मुंबई के बाद दिल्ली में खुला एपल का दूसरा ऑफिशियल स्टोर, कंपनी के सीईओ टिम कुक ने की ग्रैंड ओपनिंग
#apple_saket_store_grand_opening_by_ceo_tim_cook
भारत में एपल का दूसरा ऑफिशियल स्टोर साउथ दिल्ली के साकेत में ओपन हो गया है।एपल के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर टिम कुक ने दिल्ली के साकेत में एपल स्टोर की ओपनिंग की। इससे पहले भारत में पहला एप्पल स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलैक्स में ओपेन किया गया था।जिसकी ओपनिंग 18 अप्रैल को हुई है।
दिल्ली के सलेक्ट सिटी वाक मॉल साकेत में एप्पल के दूसरे स्टोर की सीईओ टिम कुक ने ग्रैंड ओपनिंग की।एप्पल का साकेत स्टोर की ओपनिंग सिटी वॉक मॉल में की गई है। ओपनिंग के बाद एप्पल के सीईओ टिम कुक ने लोगों से मुलाकात की।
बता दें कि साकेत में खुला एप्पल स्टोर का साइज मुंबई के स्टोर से काफी कम है। ये 8,417.83 स्क्वायर फीट है, जबकि मुंबई का 20 हजार स्क्वायर फीट है। हालांकि दोनो स्टोर का किराया लगभग सेम है। दिल्ली के एप्पल स्टोर का किराया 40 लाख हर महीने और मुंबई वाले स्टोर का किराया 42 लाख रुपये है।
दिल्ली का एपल स्टोर खासतौर पर डिजाइन किए गए घुमावदार स्टोरफ्रंट के जरिए कस्टमर्स का वेलकम करता है। एपल के प्रोडक्ट्स और एसेसरीज डिस्प्ले को डिस्प्ले करने के लिए सफेद ओक टेबल का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, स्टोर फीचर वॉल इंडिया में तैयार हुई है। एपल के सभी फैसिलिटी की तरह एपल साकेत भी 100 फीसदी रीन्यूएबल एनर्जी पर चलता है और कार्बन न्यूट्रल है।एप्पल के दिल्ली वाले स्टोर पर 70 कर्मचारी हैं, जिसमें आधे से ज्यादा संख्या में महिलाएं भी हैं।
साकेत में एपल स्टोर को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ ऐसा ही नजारा मुंबई के एपल स्टोर की ओपनिंग के दौरान देखने को मिला था। एक साथ दो स्टोर खोलकर एपल इंडियन कस्टमर्स के साथ बेहतर तरीके से कनेक्ट हो सकेगी। वहीं, कस्टमर्स को भी एक ही छत के नीचे एपल के अलग-अलग प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मिलेगा।
Apr 20 2023, 11:18