एलन मस्क का बड़ा ऐलान, आज से हटा दिए जाएंगे ब्लू टिक
#elon_musk_big_announcement_over_blue_tick
एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है, तब से ये लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में है। ट्विटर को लेकर मस्क ने शुरुआत से ही कई बड़े बदलाव कर चुके हैं।जिसमें से सबसे प्रमुख इसका ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन है।एलन मस्क ने हाल ही में एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी कि कब से आपका ट्विटर ब्लू टिक हट जाएगा।ट्विटर आज से यानी 20 अप्रैल से पुराने वेरिफिकेशन सिस्टम से मिले ब्लू टिक को हटाने की प्रोसेस शुरू कर रहा है।
इससे पहले कंपनी ने 1 अप्रैल से लीगेसी ब्लू टिक हटाने का ऐलान किया था। हालांकि, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने चुनिंदा अकाउंट से ही वेरिफाइड चेकमार्क हटाया। लेकिन ट्विटर के मालिक एलन मस्क अपने फैसले पर कायम नजर आते हैं, क्योंकि कंपनी ने ट्वीट करते हुए 20 अप्रैल से नीला निशान हटाने की जानकारी दी है।
एलॉन मस्क ने ब्लू टिक को लेकर 12 अप्रैल को ट्वीट किया था। मस्क ने बताया था कि 20 अप्रैल से ट्विटर से लेगेसी ब्लू टिक मार्क यानी वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा। उन्होंने अपने ट्विट में कहा कि "लेगेसी ब्लू चेकमार्क 20 अप्रैल से हटा दिए जाएंगे।" साथ ही अगर ब्लू टिक चाहिए तो मंथली चार्ज देना पड़ेगा, जिसके बाद ही अकाउंट पर ब्लू टिक मार्क एक्टिव किया जाएगा।
बता दें कि ट्विटर पर ब्लू टिक देने का सिलसिला 2009 में शुरू किया गया। हालांकि ये टिक मार्क सभी यूजर्स को नहीं दिया जाता था। इससे पहले कंपनी सेलिब्रिटीज, जर्नलिस्ट, राजनेताओं आदि का वेरिफिकेशन फ्री में करती थी। वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बात ब्लू टिक मिलता था। ये बैज बताता है कि यूजर ट्विटर द्वारा वेरिफाइड है और फेक अकाउंट नहीं है। अक्सर देखा जाता है कि मशहूर हस्तियों के नकली अकाउंट्स बने होते हैं। ऐसे में ब्लू चेकमार्क से असली अकाउंट की पहचान होती है।हालांकि एलन मस्क के आने के बाद कई बदलाव किए गए हैं। इसमें ब्लू टिक के लिए चार्ज लेना भी शामिल है।
Apr 20 2023, 14:39