/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz देवीपाटन वार्ड नंबर एक से निर्विरोध हुई मीना किन्नर Balrampur
देवीपाटन वार्ड नंबर एक से निर्विरोध हुई मीना किन्नर


तुलसीपुर/ बलरामपुर । नागरीय निर्वाचन में आदर्श नगर पंचायत देवीपाटन वाई नंबर एक से निर्विरोध हुआ चुनाव। चूंकि विरोध में किसी ने भी पर्चा ही नहीं भरा । जिसकी वजह से मीना किन्नर ने मारी बाजी। ऐसे में खुशी से आंखें छलकी अभी कुछ दिन पहले मीना किन्नर से वार्ता में मीणा ने कहा कि हम थर्ड जेंडर वाले को कैसे टिकट मिलेगा जबकि या तो पुरुष या महिला के नाम का पर्चा भरा जा रहा हैं।

आजादी के बाद किसी किन्नर ने पहली बार भरा पर्चा

मीना किन्नर ने कहा कि हम भी भारत की नागरिक हैं पर्चा भरा गया और पाटन वार्ड नंबर एक से और निर्विरोध हुआ बताया जाता हैं कि आजादी के बाद से पहली बार तुलसीपुर नगर पंचायत से किसी भी किन्नर का पर्चा पहली बार भरा गया हैं।नव निर्वाचित मीना किन्नर ने कहा कि मुझे लोगों ने विश्वास कर जिताया हैं मैं कुछ ऐसा कर जाउंगी जो आज तक किसी सभासद ने नहीं किया होगा। विश्वास किया हैं विकास करेंगे।

दानवीर धीरेन्द्र प्रतापसिंह ने भाजपा से पर्चा भरा
बलरामपुर। नगर पालिका परिषद बलरामपुर (सदर) के अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपने अभिभावक महंत मिथिलेश नाथ योगी , पलटू राम विधायक बलरामपुर सदर ने नामांकन किया। दद्दन मिश्रा ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती, प्रदीप सिंह ज़िलाध्यक्ष भाजपा बलरामपुर, संजय शर्मा , जयप्रकाश सिंह , कृष्ण गोपाल गुप्ता, कृष्ण कुमार शुक्ला, डी पी सिंह , रामकृष्ण शुक्ल, मनोज आर्य, गौरव पांडे, सर्वेश सिंह , विनोद गिरी, सुभाष पाठक, राघवेंद्र कांत सिंह , संदीप मिश्रा सहित अन्य वार्डों के सभासद प्रत्याशी एवं पार्टी के सम्मानित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बलरामपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन का पर्चा दाखिल किया ।
आजमगढ़ : अब होगा नगरीये चुनाव का महाभारत, जानिए कैसे


बलरामपुर -तुलसीपुर । नगरीये निर्वाचन चुनाव का महाभारत बलरामपुर नगर पालिका परिसद चुनाव में कई नये व पुराने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत किया है। वहीं पूर्व नगर पालिका परिसद के अध्यक्ष स्व.जावेद की पत्नी फिरसे मैदान में है वहीं निवर्तमान अध्यक्ष शाबान अली मैदान में अपना भाग्य आजमाने के लिए जी जान से जुट गये है। वहीं भाजपा ने दानवीर धीरू सिंह को मैदान में उतारकर ट्रम्पकार्ड लगा दिया है दानवीर धीरू ने करोना काल में आश्चर्यजनक मेहनत निःस्वार्थ करके प्रदेश में नाम पैदा किया है।उनका कद बहुत बड़ा हो चुका है।

वहीं किसान मजदूर संघर्ष पार्टी ने प. करुण कुमार मिश्रा को खड़ा क़र ब्राह्मण दाव खेला है ।इनके साथ किशान मजदूर संघर्ष पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान प्रसाद ने हाथ रखा हुआ है। वहीं उतरौला नगर पालिका से पूर्व अध्यक्ष अनूप गुप्ता पर फिर से दाव लगाया है तथा नगर पंचायत तुलसीपुर से भाजपा जिला महामंत्री के कर्मठता को देखते हुए उनके पुत्रबधु श्रीमती रंजना गुप्ता को टिकट दिया है। 20वर्षो से दूसरे पार्टियों का दंस झेल रही भाजपा इनके सहारे बैतरनी पार करना चाहता है।

वहीं निवर्तमान अध्यक्ष कहकशाफिरोज एक तरफ अपने काम के बल पर साथ ही पूर्व चेयरमेन मैन पप्पू फिरोज की हत्या के बाद संवेदनाओं का भी लाभ की आशा करती है साथ ही अदनान फ़िरोज की मिलन सार होने का भी लाभ मिलने की आशा मै है। सपा से शायाम दीप मिश्रा के मिलन सार होने के साथ साथ नौजवानों में अच्छी पकड़ होने से चुनाव रोचक होने की पूरी सम्भवना है निर्दलीय प्रत्यासी राहुल सोनी, कक्कू ने भी वर्षो से नगर में लोगों की सेवा का प्रयास

जारी रखा है ।

निर्दलीय पहली बार चुनाव में उतरे इब्राहिम मंसूरी को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है उनकी भी बिरादारी पकड़ को नकारा नहीं जा सकता है बा. स. पा से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आमिर शाह मीरुने वर्षो से समाज सेवा गौसेवा, रक्तदान सहित करोना काल में लोगों की जबरदस्त सेवा करते रहें हैं । इसी क्रम में निर्दलीय बनारसी लाल मोदन वाल पूर्व में व्यापार मंडल अध्यक्ष रहें वर्तमान में मोदन वाल समाज के अध्यक्ष वर्षो से भी. ज. पा. के सेवा में समर्पित रहें। गैसड़ी से अध्यक्ष पद के दावेदार मदनलाल जैसवाल भी वर्षो से पत्रकारिता माध्यम से सेवा करते रहें है इनकी भी बाजार पर अच्छी पकड़ है । पचपेड़वा से रवि वर्मा समाज सेवा के साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारी होने के कारण इनकी भी बाजार पर अच्छी पकड़ माना जा रहा है.इसबार के चुनाव में परिसिमन का अच्छा रोल रहेगा जो हारी हुई बाजी जिता हरा सकता है।

*राजकीय विश्वविद्यालय बलरामपुर में बनाने के लिए आरबीएस फाउंडेशन के चेयरमैन ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को लिखा पत्र*


बलरामपुर- बलरामपुर के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए जिले में विश्वविद्यालय बनाने की मुहिम चल रही है। इसी क्रम में आरबीएस के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखा है।

राधेश्याम वर्मा ने पत्र में संपूर्ण भारत के विकास के लिए संकल्पित भारत सरकार की सराहना करते हुए कहा है कि नई इबारत लिखी जा रही है। इसी के क्रम में आपके द्वारा देवीपाटन मंडल में राजकीय विश्वविद्यालय की घोषणा सराहनीय कदम है। वही बलरामपुर को कर्मभूमि बनाने वाले भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई तथा राष्ट्र के प्रति समर्पित नानाजी देशमुख के कर्म भूमि भी रही है। इसे देखते हुए आरबीएस फाउंडेशन के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा ने विश्व विद्यालय बनाने के लिए आवश्यक भूमि देने की पेशकश की है। इसी विषय में उन्होंने भारत सरकार को पत्र लिखा है।

अध्यक्ष पद की दावेदार मुन्नू तिवारी ने वार्डो में जाकर जनसंपर्क की शुरुवात की


तुलसीपुर (बलरामपुर )भा. ज. पा. नेत्री समासेविका मुन्नू तिवारी ने वार्डो में जनसंपर्क करना शुरू क़र दिया है ।

भा. ज. पा. से अध्यक्ष पद की दावेदार मुन्नू तिवारी ने विभिन्न वार्डो में जाकर अपने लिए वोट मांगना शुरू क़र सैकड़ो नागरिकों से मिली. उन्होंने लोगों से कहा कि यदि आपने एक मौका दिया तो सभी वार्डो के लोगों को बिचोलियो के विना सीधे लाभ दिलाया जायेगा ।

नगर का चौहमुखी विकास विना भेदभाव बिना जात पात के सभी को लाभ पहुंचाया जायेगा।

बाल विवाह पर रोक लगाए जाने के लिए किया प्रेरित


गैसड़ी(तुलसीपुर )। स्थानीय विकास खण्ड गैसड़ी के ग्राम पंचायत जैतापुर के पंचायत भवन में आवश्यक बैठक की गई ग्रामीणों की उपस्थिति में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन , दिव्यांग पेंशन , पात्र गृहस्थी राशन कार्ड , जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी दी गई एवं बाल विवाह पर रोक लगाए जाने के लिए प्रेरित किया। शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में वृहद जानकारी देते हुए ग्राम विकास अधिकारी मुकेश ने मौजूद लोगों को बताया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लोगों को प्राथमिकता के आधार पर दिलाई जा रही है एवं अवशेष पात्र लाभार्थियों से अपनी मूल अभिलेखों की छाया प्रति कार्यालय में जमा करके योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत भवन में संचालित कंप्यूटर में तकनीकी खराबी के चलते गौशाला केयर टेकर व सामुदायिक शौचालय केयर टेकर व कुछ विकास कार्य कराए गए हैं तकनीकी खराबी के चलते भुगतान लंबित है जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है तकनीकी खराबी की समस्या दूर होते ही समस्याओं का निस्तारण करा दिया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए मुकेश ने बताया कि बैठक करके महत्वपूर्ण जानकारी दी जा चुकी है । वहीं क्षेत्र के टेंगनहवा , पिपरा , कोईलखार ग्राम पंचायत में देवेंद्र कुमार चौधरी ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा आवश्यक बैठक करके संचालित योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं स्थानीय समस्याओं का निस्तारण भी किया गया है ।

बलरामपुर में धूमधाम से मनाया गया डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती


बलरामपुर (तुलसीपुर )। जनपद बलरामपुर में आज 14 अप्रैल को डा. भीम राव अम्बेडकर जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों में डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा माल्र्यापण/पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। डा0 भीम राव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को ब्रिटिश भारत के मध्य भारत प्रांत में स्थित महू नगर सैन्य छावनी में हुआ था, जो वर्तमान महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में आंबडवे गाँव के निवासी थे।

डा0 भीम राव अम्बेडकर जयन्ती कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात् कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा उनके चित्र पर माल्र्यापण/पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके अतिरिक्त विकास भवन प्रांगण, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जनपद न्यायाधीश प्रांगण, बीएसए, डीआईओएस कार्यालय व समस्त तहसीलों एवं कार्यालयों में डा. भी राव अम्बेडकर जयन्ती धूमधाम से मनाया गया।

असहायों, कमजोरों व निर्बलों की मदद कर निःस्वार्थ सेवा करें: डीएम

जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील की गयी कि बाबा साहेब के जीवन संघर्ष एवं किये गये अतुलनीय कार्यों का अपने जीवन में लाए तथा जितना हो सके, जो जिस पद पर है, दलितों, असहायों, कमजोरों व निर्बलों की मदद कर निःस्वार्थ सेवा करें तथा उन्हें शासन की लाभपरक योजनाओं से आच्छादित करें।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि डा0 भीम राव अम्बेडकर साहेब समाज में फैली भ्रान्तियों को दूर करने के लिए बचपन से ही समाज को एकता के सूत्र में बांधना चाहते थे, लेकिन उस समय वह काफी छोटे थे। जैसे-जैसे वह बड़े होते गये उनका चरित्र भी उतना गम्भीर और ओजस्वी होता गया। उन्हें पढ़ाई का शौक था। वे देश-विदेश के दार्शनिकों द्वारा लिखी पुस्तकें पढ़ें। वे विदेश में दो बार पीएचडी की डिग्री हासिल की, वे प्रखर वक्ता के साथ ही साथ देश एवं समाज के लिए एक दार्शनिक थे। उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किये।

इस अवसर पर भू-लेख अधिकारी/नायब तहसीलदार स्वाति सिंह, डा. कपिल मदान नाजिर कलेक्ट्रेट द्वारा बाबा साहब के जीवन चरित्र एवं किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान नायब नाजिर पवन कुमार, बाबू राम पाण्डेय, रवि शुक्ला, प्रतीक नरेश, कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी/कर्मचारीगण, सूचना अधिकारी आशुतोष कुमार, कृष्ण कुमार गिरि, पवन कुमार व होमगार्ड जवान मौजूद रहे।

*निकाय चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल नंबर जारी*


तुलसीपुर -बलरामपुर ।

अपर जिलाधिकार प्रदीप कुमार ने बताया की नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निर्विघ्न, सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) बलरामपुर के निर्देशानुसार तहसील बलरामपुर में स्थित पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालय बलरामपुर में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाय है ।

कन्ट्रोल रूम का नंबर - 8009531669,9511436040 है। निकाय चुनाव संबंधी कोई भी जानकारी एवं समस्या हेतु आम जनमानस कंट्रोल रूम के नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

*तहसील तुलसीपुर के ग्राम बेलीकला ने अग्निकांड पीड़ितों से मिले डीएम , क्षति का लिया जायजा*


बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा तहसील तुलसीपुर के ग्राम बेलीकला पहुचकर रात्रि के समय आग लगने से हुए क्षति का जायजा लिया गया । अग्निकांड में कोई जनहानि या पशुहानी नही हुई।

उन्होंने अग्निकांड पीड़ित परिवारों से मिलकर हर एक संभव मदद उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया । अग्निकांड पीड़ित परिवारों को 24 घंटे के भीतर 08 हजार की आर्थिक सहायता राजस्व विभाग से एवं 01 हजार की आर्थिक सहायता ग्राम पंचायत निधि से प्रदान किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने पात्रता के अनुसार मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने के लिए प्रस्ताव शासन में भेजे जाने का निर्देश दिया। पीड़ित परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न दिए जाने, पात्रों का राशन कार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया। सचिव एवं लेखपाल को अग्निकांड पीड़ितों के पुनर्वास तक ग्राम में कैंप किये जाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर एडीएम प्रदीप कुमार,डीडीओ गिरीश चंद पाठक,पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव , डीएसओ कुंवर दिनेश प्रताप सिंह,नायब तहसीलदार तुलसीपुर उपस्थित रहे।

बलरामपुर में विश्वविद्यालय बनवाया जाना सर्वाधिक उपयुक्त, सौंपा ज्ञापन


तुलसीपुर -बलरामपुर के महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने भी "हमें चाहिए विश्वविद्यालय" अभियान को अपना समर्थन देते हुए इस बात पर बल दिया है कि बलरामपुर में विश्वविद्यालय बनवाया जाना सर्वाधिक उपयुक्त है।

महाराजा बलरामपुर में कहा कि बलरामपुर में ही विश्वविद्यालय की स्थापना हो इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सर्वेश सिंह ने महाराजा साहब से मुलाकात कर उन्हें विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर चलाई जा रही मुहिम से अवगत कराया और इस सम्बंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।

महराजा साहब को इस बात से भी अवगत कराया कि विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर बलरामपुर की जनता काफी आंदोलित है। महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया और इस बात पर बल दिया कि बलरामपुर के सर्वांगीण विकास के लिए भी यह जरूरी है कि विश्वविद्यालय बलरामपुर में ही स्थापित हो।

उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टिकोण से बलरामपुर देवीपाटन मण्डल के केन्द्र में है जिसका लाभ मण्डल के चारो जिले के लोगों को समान रुप से मिल सकेगा। इस अवसर पर राज परिवार के निजी सचिव बृजेश सिंह जी व सुजीत शर्मा भी मौजूद थे।