दो दिनों से कोरोना मामलों की संख्या में गिरावट, 24 घंटे में मिले 7 हजार केस, 11 लोगों ने तोड़ा दम
#corona_virus_cases_in_india
देशभर में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, पिछले तीन दिनों से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,633 नए केस दर्ज किए गए हैं। इससे पहले सोमवार को कोरोना के 9 हजार 111 नए केस दर्ज हुए थे।वहीं, रविवार को देश में कोरोना के 9111 नए मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7633 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6702 लोग ठीक हो चुके है। इसी के साथ एक्टिव केसों की संख्या 61233 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई है जिसके अब बाद कुल मौतों की संख्या 531152 पहुंच गई है।
11 में से अकेले 4 मौतें दिल्ली में
कई राज्यों में कोरोना की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जहां संक्रमण के नए मामले घटे हैं तो वहीं मौत के मामले बढ़ गए हैं। देशभर में हुई 11 में से अकेले 4 मौतें दिल्ली में हुई हैं और केरल में भी 4 लोगों ने जान गवांई है। हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब में भी एक-एक व्यक्ति की जान गई है।
इन राज्यों में ज्यादा मामले
कोरोना देश के जिन बड़े राज्यों पर सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है, उनमें केरल, दिल्ली एनसीआर, महाराष्ट्र हरियाणा शामिल है। केरल में कोरोना के मामले पिछले हफ्ते 18 हजार के पार पहुंच गे थे। वहीं दिल्ली में भी पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई थी। इस बीच कुल मामलों में आ रही कमी के लिए टेस्टिंग में कमी आना भी बड़ी वजह माना जा रहा है।
रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत
आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 61,233 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4 करोड़ 42 लाख 42 हजार 474 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,27,271 खुराक लगाई जा चुकी हैं।
Apr 18 2023, 12:24