दिल्ली में बिजली सब्सिडी पर सियासी पारा चढ़ा, एलजी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा- सबूत दिखाएं वरनास की जा सकती है कानूनी कार्रवाई
#delhi_lg_writes_letter_to_cm_arvind_kejriwal
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच टकराव जगजाहिर है। सरकार और उपराज्यपाल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। इस बीच एक बार फिर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरकीवाल को पत्र लिखा है। आप नेताओं की ओर से उनपर लगातार की जा रही टिप्पणियों को लेकर उन्होंने सीएम केजरीवाल को पत्र लिखा है और दिल्ली बिजली सब्सिडी मामले में सीएम से सबूत मांगे हैं। साथ ही सबूत न देने पर लीगल एक्शन लेने की बात कही है।
एलजी का लेटर वॉर
उपराज्यपाल ने सीएम केजरीवाल को लेटर लिखकर कहा है कि पिछले कुछ दिनों से सरकार के पावर मंत्री द्वारा बिजली सब्सिडी को लेकर जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं वो आधारहीन हैं। पिछले कुछ हफ्तों से मंत्रियों और आप स्वयं मीडिया में और अन्य जगहों पर झूठे, भ्रामक, आरोप लगाने वाले, अपमानजनक और मानहानिकारक बयान दे रहे हैं कि उपराज्यपाल की ओर से बिजली क्षेत्र में दी जाने वाली सब्सिडी बंद की जा रही है। एलजी अधिकारियों के साथ मिलकर बिजली सब्सिडी रोकने की साजिश कर रहे हैं।
कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
एलजी ने चिट्ठी में आरोप लगाते हुए कहा है कि ये सबकुछ जानबूझकर ओच्छी और गंदी राजनीति के तहत किया जा रहा है। आप एक भी ऐसा कोई दस्तावेज दिखाइए जिसमें सब्सिडी बंद करने के लिए कहा गया हो। अगर सरकार के पास उपराज्यपाल द्वारा बिजली सब्सिडी रोकने का कोई सबूत है, तो उसे दिखाएं। अगर ऐसा नहीं होता है और सबूत नहीं दिखाए जाते हैं, तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
ऊर्जा मंत्री आतिशी ने क्या कहा था?
दरअसल दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने ये आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल ने बिजली सब्सिडी संबंधित कैबिनेट के फैसले की फाइल नहीं लौटाई है। आतिशी ने ये भी कहा था कि उन्हें उपराज्यपाल से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट भी नहीं दिया गया। हालांकि बाद में उपराज्यपाल के ऑफिस ने कहा था आतिशी ने ये गलत जानकारी दी है।
Apr 18 2023, 11:46