*पायलट को लेकर कांग्रेस में मची उठापटक पर पीएम मोदी का तंज, कहा- गहलोत हमारे मित्र, संकट के वक्त भी विकास कार्यों के लिए समय निकाला
#pm_modi_said_gehlot_is_our_friend_took_time_even_in_political_crisis
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जयपुर-दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की धरती को आज पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है। दिल्ली कैंट अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस से जयपुर से दिल्ली आना जाना और आसान हो जाएगा। ये राजस्थान के पर्यटन में भी बहुत सहायक होगी।
वहीं इस दौरान पीएम ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत द्वारा केंद्र सरकार के कामों पर हर बार भरोसा जताने के लिए आभार प्रकट करते हुए सचिन पायलट के चलते कांग्रेस में मची उठापटक पर भी तंज कसा। मुझे गहलोत जी का विशेष रूप से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। संकटों से गुजर रहे हैं। इसके बाद भी विकास के काम के लिए समय निकालकर आए हैं। रेलवे के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मैं उनका स्वागत, अभिनंदन करता हूं। गहलोत जी, आपके तो दो-दो हाथ में लड्डू है। आपके रेलमंत्री राजस्थान के हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं। जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था, अब तक नहीं हो पाया। आपका मुझ पर इतना भरोसा है कि आपने वह काम भी मेरे सामने रखे हैं। एक मित्र के नाते जो भरोसा रखते हैं, उसका मैं आभार व्यक्त करता हूं।
वहीं पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले ट्रेनों को राजनीति का अखाड़ा बनाया गया। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा। पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ को देखकर ही तय किया जाता था कि कौन रेल मंत्री बनेगा, राजनीतिक स्वार्थ ने ही ऐसी-ऐसी ट्रेनों की घोषणा करवाई, जो कभी चली ही नहीं। हालत यह थी कि गरीब की जमीन छीन कर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया।
पीएम मोदी ने कहा, साल 2014 से पहले रेलवे को केवल राजस्थान में 700 करोड़ रुपये का बजट मिलता था, लेकिन साल 2014 के बाद बीजेपी की सरकार आई तो इसमें लगातार बढ़ोतरी की गई। अब राजस्थान में रेलवे विकास का यह बजट बढ़कर 9500 करोड़ रुपये हो गया है। केंद्र सरकार लगातार रेलवे का विकास कर रही है।
Apr 12 2023, 14:18