देश में कोरोना संक्रमण के मामले में बड़ा उछाल, बीते 24 घंटे में 7,830 नए केस और 11 की मौत
#record_corona_cases_were_found_within_24_hours
भारत ने बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया। बीते करीब 10 हफ्तों से कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज ये आंकड़ा 7 हजार का ऊपर निकल गया। देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 7830 नए मामले सामने आए। एक दिन पहले यानी मंगलवार को कुल 5,676 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ देश में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 40,215 पर पहुंच गई है।
देश में पॉजिटिविटी रेट 3.65 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को दो लाख 14 हजार 242 लोगों ने कोरोना का टेस्ट कराया था। इसमें 3.65 यानी 7,830 लोग संक्रमित पाए गए। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के चलते 16 लोगों की मौत भी हो गई। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में दो-दो संक्रमितों ने जान गंवाई, जबकि उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र हरियाणा और गुजरात में एक-एक मौत दर्ज की गई। केरल में पांच मौतें दर्ज हुईं। देश में संक्रमण के चलते अब तक पांच लाख 31 हजार 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत
नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल कोरोना से संक्रमित 40,215 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.9 प्रतिशत है। वहीं अब तक कुल 4,42,04,771 कोविड संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, यानी मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है।जबकि इस महामारी के चलते देशभर में अब तक कुल 5,31,016 लोगों की जान चली गई।
टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी
भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 441 टीके लगाए गए।
Apr 12 2023, 12:27