/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png StreetBuzz जहानाबाद को राष्ट्रीय स्तर पर पर पहचान दिलाने वाले चित्रकार कुमार राजू के याद में बनेगा आर्ट गैलरी, उनकी दूसरी पूण्य-तिथि पर लिया गया शपथ Jehanabad
जहानाबाद को राष्ट्रीय स्तर पर पर पहचान दिलाने वाले चित्रकार कुमार राजू के याद में बनेगा आर्ट गैलरी, उनकी दूसरी पूण्य-तिथि पर लिया गया शपथ

जहानाबाद : कलाश्री जहानाबाद के संस्थापक,चित्रकला के ख्यातिप्राप्त चित्रकार एवं चित्रकला में जहानाबाद को राज्य के स्तर पर पहचान दिलाने वाले चित्रकार राजू कुमार को द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गई। 

कड़ौना, जहानाबाद स्थित राजू के आवास परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजू चित्रकार को चाहने वाले,चित्रकारगण और उनके परिजनों ने भाग लिया। दिवंगत चित्रकार राजू के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। 

श्रद्धांजलि सभा को सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर शर्मा पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, चित्रकार अजय समेत दर्जनों लोगों ने राजू को श्रद्धा से याद करते हुए कहा कि जहानाबाद में राजू चित्रकला के पर्यायवाची थे।राजू के असमय निधन ने चित्रकला का भारी नुकसान किया। चित्रकला की कुछ ऐसी कलाएं जो राजू के साथ ही चली गई।

भगवान बुद्ध के चित्र बनाने की राजू की कला सिर्फ राजू की कला थी।वह प्रयोगधर्मी चित्रकार था। मृत्यु के पहले मगध आर्ट से चित्रकला को ऊंचाई देने की कोशिश उनकी अधूरी रह गई।साथ ही राजू यहां पर एक आर्ट गैलरी बनाना चाहते थे। उपस्थित चित्रकारों ने राजू के अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

राशन कार्ड बनाने का प्रलोभन देकर महिला के साथ छेड़खानी, पीड़िता ने थाने मे दर्ज कराई शिकायत

जहानाबाद : जिले में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने की बात सामने आई है। 

मिली जानकारी के अनुसार घोषी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भारथु के चिरी निवासी महिला शालनी देवी (काल्पनिक)नाम ने महिला थाना में छेड़खानी का मामला दर्ज कराई है। 

अपने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि ग्राम चिरी थाना घोषी निवासी ब॑टी कुमार पिता सुरेश चौधरी ने मुझे यह कहकर अपने साथ ले गया कि मेरे ऑफिस में राशनकार्ड का फॉर्म है। वही हस्ताक्षर कर दिजियेगा। 

उसके बाद वह मुझे लेकर एक रेस्टहाउस में गया तथा मेरे साथ गलत हरकत करने लगा। मै किसी तरह भाग कर महिला थाना आकर लिखित आवेदन दे रही हूं। 

वही महिला थानाध्यक्ष सत्या स्वरुप ने बताया कि घोषी थाना क्षेत्र के चिरी निवासी महिला ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराई है। मामले की छानबीन किया जा रहा है। आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कारवाई किया जा रहा है। अभियूक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

गजट में लोहार जाति का नाम और कोड नहीं से लोहार समाज में रोष, अरवल मोड़ पर पर्चा जलाकर सरकार के खिलाफ जताया विरोध


जहानाबाद : बिहार सरकार के निर्देशानुसार पुरे बिहार में जाति जनगणना का दूसरे फेज के गणना दिनांक 15/4/ से प्रार॑भ किया जायेगा। वही जाती जनगणना में बिहार सरकार द्वारा गजट में लोहार जाति को नाम तथा कोड नम्बर नहीं रहने से ,लोहार समाज में काफी नाराजगी व्याप्त है।

आज लोहार जाति के लोगो ने जहानाबाद के अरवल मोड़ पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी तथा छपी गजट को जलाकर विरोध जताया है। 

वही प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे धन॑जय विश्वकर्मा ने बताया कि बिहार सरकार ने जाती जनगणना में लोहार जाति को गजट में शामिल न करके हमारे समाज को बिहार से बाहर कर दिया गया है। हमलोग जाती जनगणना के विरोध करने का फैसला लिया है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

शराब धंधेबाज को पाँच वर्ष की सश्रम कारावास, डेढ़ लाख जुर्माना

जहानाबाद : विशेष उत्पाद न्यायालय प्रथम सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुष्पम कुमार झा की अदालत ने शराब कारोबारी को दोषी पाते हुए पाँच वर्ष सश्रम कारावास की सजा एवं डेढ़ लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। वही जुर्माना न देने पर नौ महीने के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। दोषी व्यक्ति ग्राम देवढ़ा मठ घोषी थाना क्षेत्र निवासी गुड्डू कुमार बताया जाता है। 

इस संबंध में विशेष उत्पाद न्यायालय के विशेष लोक अभियोजक प्रमोद कुमार ने बताया कि, घोषी ओकरी थाना पुलिस सहायक अवर निरीक्षक मुमताज़ अहमद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की देवरामठ पर अवैध देसी शराब निर्माण किया जाता है। 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस सहायक अवर निरीक्षक मुमताज अहमद अन्य पुलिस बल के साथ 18 दिसंबर 2021रात्रि लगभग 8:30 बजे मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर आरोपी व्यक्ति गुड्डू कुमार भागने लगा। जिसे खदेरकर पुलिस बल के द्वारा पकड़ा गया। 

बताते चलें कि छापेमारी के दौरान गुड्डू कुमार के पास से भिन्न-भिन्न साइज के डिब्बों में कुल 60 लीटर देशी शराब चुलाई महुआ बरामद करके जब्त किया और आरोपी के विरुद्ध घोसी थाना कांड संख्या 541/ 21 प्राथमिकी दर्ज किया गया था। 

मामला न्यायालय पहुंचा, जहां विशेष उत्पाद न्यायाधीश प्रथम पुष्पम कुमार झा की अदालत ने अभियुक्त को बिहार उत्पाद अधिनियम में दोषी करार करते हुए 5 वर्ष सश्रम कारावास और डेढ़ लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई अर्थदंड न देने पर आरोपी को 9 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जीत पर बधाई देने वालों का लगा तांता।

जहानाबाद बिहार विधान परिषद् शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गया 02 से हर दिल अजीज उम्मीदवार जीवन कुमार को अपार बहुमत से जीत पर पूर्व प्रमुख काको जितेश कुमार ने शुभकामना दिया है व खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा की जीवन कुमार शिक्षको के संघर्ष के साथी बनते हुए शिक्षक की आवाज़ को बुलंद करेंगे।

उन्होंने जीवन कुमार का साथ देने के लिए सभी शिक्षक मतदाताओ को भी धन्यवाद दिया हैं। शुभकामना देने वाले अन्य लोगों में काको उपप्रमुख मिर्त्युनजय शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार दाँगी, रीना देवी, सुबोध कुमार आदि शामिल है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

पीएनबी के सौजन्य से राजकीयकृत मध्य विधालय, रामपुर मे सी.एस.आर. के तहत वाटर कूलर और आर.ओ. लगाया गया

जहानाबाद : भारत के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) नें अपने दत्तक गाँव रामपुर स्थित राजकीयकृत मध्य विधालय में छात्र- छात्राओं तथा शिक्षकों के शुद्ध एवं शीतल पेयजल के लिए वाटर कूलर और आर.ओ. स्थापित किया गया। 

इस अवसर पर पीएनबी मंडल कार्यलय गया के मंडल प्रमुख विवेक कुमार सिंह ने कहा कि समय-समय पर पीएनबी के सौजन्य से इस स्कूल में पंखे, कंप्यूटर, इत्यादि पहले भी दिए जा चुके हैं साथ ही साथ यहाँ शौचालय की व्यवस्था और पौधारोपण का कार्य भी पूर्व में किया जा चुका है। 

इस बार की गर्मी के मौसम को देखते हुए तथा छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वाटर कूलर तथा आर ओ अधिस्थापित किया गया है।  

मंडल प्रमुख ने पीएनबी के इतिहास और वर्तमान को बताते हुए पीएनबी के द्वारा दिए जाने वाले सीएसआर मद में समस्त सुविधाओं के बारे में उपस्थित समस्त लोगों को अवगत करवाया।

 वही यह भी कहा की पीएनबी के द्वारा समय समय पर इस तरह के सी.एस.आर. कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है। 

मौके पर राजकीयकृत मध्य विधालय के प्रधानाचार्य कमलेश प्रसाद सिंह, वर्तमान मुखिया संजय कुमार चौधरी, विधालय समिति के सदस्य शक्ति पासवान तथा उमता ओपी प्रभारी श्री उदय शंकर की गरिमामयी उपस्थिति रही | 

सी.एस.आर. कार्यक्रम का सफल आयोजन जहानाबाद जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार, पीएनबी शाखा प्रमुख- उमता प्रभाष चन्द्र झा तथा जहानाबाद एफएलसी उदय कुमार सिंह के द्वारा किया गया |

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद के गांधी मैदान में आचार्य गुप्तेश्वर पा॑डेय जी महाराज के रामकथा सुनने हेतु भक्तों की लगी अपार भीड़।

जहानाबाद (गांधी मैदान)

बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय (आचार्य श्री गुप्तेश्वर जी महाराज) ने रामकथा महोत्सव के पांचवें दिन रामकथा को ऐसी जीवंतता प्रदान की कि कथा स्थल पर उपस्थित नर-नारी शांत भाव से कथा का आनंद लेते दिखे।परात्पर ब्रह्म श्री राम का अयोध्या में दशरथ पुत्र के रूप में प्रकट होना, प्रकटीकरण का उद्देश्य,बाल लीला, विश्वामित्र जी का ऋषियों, तपस्वियों के रक्षार्थ दशरथ से राम,लक्ष्मण को मांगना, पुत्र मोह में दशरथ का संकल्प -विकल्प में पड़ना, गुरु वशिष्ठ के द्वारा राजधर्म पालन का ज्ञान पाकर विश्वामित्र जी की बात मानना,राम, लक्ष्मण द्वारा बक्सर की तपोभूमि में आतंक मचा रहे राक्षसों का बंध करना, विश्वामित्र जी के साथ राम, लक्ष्मण का राजा जनक जी के यहां जाना, जनक की नगरी जनकपुर में नगर भ्रमण के दौरान नगर के नर, नारियों को अपने अलौकिक रूप का दर्शन कराना आदि कथाओं का आचार्य श्री ने अद्भुत वर्णन किया।इसी क्रम में आचार्य जी ने कहा कि निर्गुण,निराकार ब्रह्म सगुण, साकार रूप में जब जगत में आता है, तो उसे लीलाएं करनी पड़ती है। ब्रह्म के सगुण,साकार रूप का उद्देश्य लोक कल्याण होता है।परात्पर ब्रह्म श्री राम का शरीर निजेच्छा निर्मित, त्रिगुणा तीत और चिदानन्दमय था। अवतार के समय राम घनश्याम वर्ण के,माला पहने हुए और शंख,चक्र,गदा तथा पद्म धारण किये हुए थे। भगवान् का अवतार ही अन्याय, अनाचार,गौ, ब्राह्मण, ऋषि,देव आदि की रक्षा और भक्त को प्रसन्न करने के लिए होता है। कथा-क्रम को आगे बढ़ाते हुए आचार्य जी ने कहा कि हम सब प्रेय मार्ग के पथिक हैं।

सांसारिक सुख अर्थात सुखवाद को ही सत्य मानकर ज्ञानी से अज्ञानी,सुखी से दुखी और अभिमानी हो ग्रे हैं। यद्यपि की जीव ईश्वर का अंश है। गीता में लिखा है,ममैवांशो जीवलोके। तुलसीदास जी भी कहते हैं। ईश्वर अंस जीव अविनाशी,चेतन अमल सहज सुख रासी।पर संकल्प -विकल्प में पड़कर, माया के प्रभाव में आकर इस प्रकार कलुषित हो गया कि अपना सच्चा सुख को दिया है।

जीव को श्रेय मार्गी बनना होगा।जीव को प्रेय मार्ग से श्रेय मार्ग की ओर ले जाने का विज्ञान है -रामचरितमानस। रामचरितमानस का नित्य अध्ययन, भगवान राम के प्रति भक्ति ही जीव को उत्तमता प्रदान करेगा। आचार्य जी ने आगे कहा कि कंचन कामिनी और सांसारिक यश की कामना के वशीभूत हो हम अपनी निर्मलता और धवलता को देते हैं।अन्त:करण को मैला कर देते हैं। चित् शुद्धि की प्रवृत्ति हमारी समाप्त हो जाती है। तमोगुणी, रजोगुणी और सतोगुणी अहंकार में फंसकर त्रिताप पीड़ित हो जाते हैं।इस पीड़ा से मुक्ति के विज्ञान का ही नाम है-रामचरितमानस। रामचरितमानस में राम तत्व का ऐसा संधान है। जो जगत कल्याणार्थ शाश्वत स्वरूप लिए। आचार्य श्री ने अंतिम पंक्ति कहकर समापन किया कि भगवान् श्री राम की भक्ति ही मुक्ति कि मार्ग है और इसका प्रकाशन रामचरितमानस में हुआ है। कथा स्थल का माहौल श्रद्धा,विश्वास से भरा दिखा।

आचार्य श्री गुप्तेश्वर जी महाराज की संगीतमय शैली उपस्थित नर-नारी को भक्ति की भाव धारा में बहा रहा था। अन्य दिनों की तर ही मंच पुजन स्वामी राकेश जी महाराज के आरती से हुआ ,पूजन पंडीत अशोक जी महाराज ने किया ।आज रामकथा में डा गिरिजेश कुमार संतोष श्रीवास्तव , डा वीरेन्द्र कुमार सिंह,अजीत शर्मा ,मार्कण्ये कुमार आजाद , शिक्षाविद राज किशोर शर्मा पत्रकार शैलेश कुमार ,अपर लोक अभियोजक सुधीर कुमार , ।सत्येंद्र सिह ,सुबोध कुमार ,

जहानाबाद से बरुण

मगही भाषा को अनुसूची अष्टम में शामिल करने हेतु बोध गया से पटना राजभवन तक का पद यात्रा 6/4 को।

मगही भाषा को अनुसूची अष्टम शामिल के लिए पदयात्रा सरहानीय--शिवनारायण

जहानाबाद-- से - काफी समृद्ध भाषा होने के वाबजूद भी मगही भाषा को अबतक अष्टम अनुसूची में शामिल नहीं कर पाना दुर्भाग्य की बात है। लंबे अर्से बाद इस मामले को धरातल पर लाने हेतु समाजवादी लोक परिषद की भूमिका निहायत ही सराहनीय है। जो गया विष्णुपद से राजभवन पटना तक पदयात्रा करने जा रही है।निर्धारित रुपरेखा के मुताबिक मगही पदयात्रा दिनांक 06 अप्रैल को गया से प्रस्थान चलकर 12 अप्रैल को राज्यपाल पहुंचेगा।

ऐसे में इस पूरे कार्यक्रम के मद्देनजर शिवभजन सिंह स्मृति विचार मंच जहानाबाद के अध्यक्ष शिवनारायण कुशवाहा ने बताया कि मगही मेरी जननी के समान है।

जिसका सम्मान करना हम सभी मगहिया का दायित्व बनता है।पूरे श्रद्धापूर्वक शिवभजन सिंह स्मृति विचार मंच के लोग महा पदयात्रा को सकारात्मक कदम के रूप में देखते हुए वैचारिक साथ देने का मन बनाया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान परिदृश्य में मगही भाषा के प्रति युवा वर्ग का रूझान कम होना एक चिंतनीय विषय है। जबकि हम सबों को समझना जरूरी है। कि यदि मगही भाषा को अष्टम अनुसूची में शामिल होने पर मगही एक रोजी रोजगार की भाषा बन जायेगी। और हजारों की संख्या में नौकरी का रास्ता खुल सकता है। ऐसे में तमाम मगही समाज का कर्तव्य बनता है कि अपने घर की भाषा का मान मर्यादा बढ़ाने हेतु संकल्पित रहें।

जहानाबाद से बरुण कुमार

सिकरीया में श्री श्री 1008 शियाराम दास के मार्गदर्शन में शतचंडी महायज्ञ का किया जायेगा आयोजन

जहानाबाद : जिले के नगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भेवड़ सिकरीया में आगामी 7 अप्रैल से 9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन होने की खबर प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के नगर प्रखंड के भेवड़ सिकरीया में अयोध्या वासी श्री श्री 1008 बाबा सियाराम दास के मार्गदर्शन में शतचंडी महायज्ञ सह प्रवचन का आयोजन किया गया है। तथा अयोध्या के कलाकारों द्वारा भब्य रामलीला का आयोजन भी किया जाएगा।

पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि दिनांक 7/4 से दिनांक 15/4 तक प्रतिदिन स॑ध्या 4 बजें से चित्रकूट वासी (म प्र)मानस चातिकी वैदेही (सुरभी) जी के द्वारा प्रवचन एवं रात्रि 9 बजे से रामलीला प्रारंभ किया जायेगा।

वही उनलोगो ने बताया कि यज्ञ म॑डप सिकरीया के काली मंदिर के प्रांगण कलश यात्रा दिनांक 7/4 को निकाली जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया है। जिन्हें भी कलश यात्रा मे शामिल होना है,वे यज्ञ समिति में अपनी उपस्थिति हेतु नाम दर्ज कराने का प्रयास करें। वही उन्होंने बताया कि दिनांक 15/4 को भ॑डारा के साथ यज्ञ की समाप्ति किया जायेगा।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जिला पदाधिकारी द्वारा आज घोषी प्रखंड के परावन पंचायत का किया औचक निरीक्षण

जहानाबाद जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा आज घोषी प्रखंड के परावन पंचायत का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अपराह्न 01:00 बजे तक प्रखंड विकास पदाधिकारी, घोषी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, घोषी अनुपस्थित पाये गये,

जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण करते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगाया गया। निरीक्षण में जिला पदाधिकारी द्वारा उ0वि0, परावन का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति काफी कम पाया गया तथा कुछ छात्र पोशाक में नहीं थे, उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि छात्रों की उपस्थिति बढाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें तथा छात्रों का पोशाक में शत

प्रतिशत आना सुनिश्चित करायें विद्यालय के शौचालय में ताला बंद पाया गया, जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विद्यालय अवधि में सभी विद्यालयों में शौचालय खुला रहे तथा स्वच्छ रहे, ताकि छात्र उसका उपयोग कर सके। निरीक्षण में परावन स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता निरंजन कुमार का दुकान बंद पाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

 निरीक्षण में परावन के वार्ड नंबर 14 नल जल योजना का निरीक्षण में कुछ घरों में पानी की आपूर्ति में समस्या पाया गया। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निदेश दिया गया कि उक्त वार्ड में सर्वे करा कर जिन घरों में समस्या है। उसका निदान कर जल की समस्या को दूर करेंगे। साथ ही जहांं-जहां पानी का लिकेज है। उसको ठीक करायें तथा जो व्यक्ति नल जल के पानी को पटवन में उपयोग कर रहे हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। 

किसी भी परिस्थिति में पानी की बर्बादी न हो सुनिश्चित करेगे। पंचायत में जितने भी विखंडित चापाकल है। उसे ठीक कराया जाए। सभी खराब चापाकलों को अविलंब मरम्मति कराने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र, परावन का निरीक्षण किया गया, ए एन एम सुनीला कुमारी अनुपस्थित पायी गई, कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। 

साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र का रख-रखाव काफी खराब पाया गया, स्वास्थ्य केन्द्र पर ओ.आर. एस उपलब्ध नहीं था, जिसके लिए सिविल सर्जन एवं सभी एम.ओ.आई.एस. को निदेश दिया गया कि गर्मी/लू के दृष्टिगत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओ.आर.एस. निश्चित रुप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जहानाबाद से बरुण कुमार