डुमरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंगिया के 3 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में मारी बाजी, विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन किया
गया। जिले के डुमरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंगिया के छात्र रूपम कुमार, पिता सेम्पुल कुमार यादव 445 अंक, प्रवीण कुमार, पिता सत्येंद्र प्रजापति 443 अंक एवं छात्रा कुमारी लक्की, पिता धनंजय प्रजापति ग्राम भंगिया निवासी ने मैट्रिक परीक्षा 2023 में 442 अंक प्राप्त कर क्षेत्र विद्यालय एवं माता पिता का नाम रौशन की है।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ अध्यक्ष धनंजय प्रजापति, सचिव संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुजय कुमार एवं कार्यकारिणी सदस्यगण शिक्षक सुधीर कुमार, चन्द्रकात प्रसाद वर्मा, संतन प्रजापति, दिवाकर मिश्र, सभा कुमारी, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार, रिंकू रविदास, सुनील, विक्रांत, विनोद कुमार आदि कई शिक्षकों ने अच्छे अंक प्राप्त करने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
..
..
..


गया। जिले के डुमरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंगिया के छात्र रूपम कुमार, पिता सेम्पुल कुमार यादव 445 अंक, प्रवीण कुमार, पिता सत्येंद्र प्रजापति 443 अंक एवं छात्रा कुमारी लक्की, पिता धनंजय प्रजापति ग्राम भंगिया निवासी ने मैट्रिक परीक्षा 2023 में 442 अंक प्राप्त कर क्षेत्र विद्यालय एवं माता पिता का नाम रौशन की है।

गया/फतेहपुर। गया-रजौली-फतेहपुर वजीरगंज सड़क (दोमुहान) के पास रविवार की दोपहर तेज रफ्तार की आटो ने बाइक सवार में जबरदस्त धक्का मार दिया। धक्का लगने से बाइक पर सवार एक महिला की मौत चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल ले जाते वक्त हो गया।


गया। शहर के बिसार तालाब में सर्वोदय आईएएस संस्थान का आईआरएस अधिकारी प्रभात रंजन पाठक ने फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया।
गया/आमस। शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी दसवीं की परिणाम में आमस प्रखंड के जशपुर गांव में संचालित अनमोल कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने परचम लहराया है। संस्थान के संचालक एनाम हुसैन ने बताया की प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी संस्थान के विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर संस्थान के साथ-साथ अपने माता पिता और गांव के नाम रौशन किया है।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी में रामनवमी के अवसर पर प्रस्तावित शोभा यात्रा धूम-धाम से निकाली गई। जिसमे आध दर्जन से अधिक अखाड़े के अलावा बड़ी तादात में पुरूष एवं महिला श्रद्धालु शामिल हुए।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड के चांपी पंचायत के विभिन्न वार्डो में चलाई जा रही विकास कार्यो में बडे पैमाने पर अनियमितता बरती जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों ने संयुक्त तौर पर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर कारवाई करने की मांग की है। अनियमितता चालू वर्ष के दरमियान कथित कार्यकारिणी की बैठक में चयनित योजनाओं में की गई।
Apr 02 2023, 21:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
42.4k