जइपुरइन पईन की मरम्मती एवं जीर्णोद्धार के लिए किसान किया बैठक, लिया कई निर्णय
गया/फतेहपुर। फतेहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय डुमरी चट्टी के प्रांगण में रविवार को जइपुरइन पईन की जीर्णोद्धार एवं मरम्मती के लिए किसानों ने बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता किसान मुन्नी सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित किसानों ने पईन की जर्जर आवस्था से उबारने पर विचार विमर्श करते हुए संघर्ष हेतु किसानों की एक केंद्रीय कमेटी बनाया गया।
जिसमे किसान अशोक कुमार मतासो, कोमल यादव पहाड़पुर, बुलंद अख्तर मोरहे, कृष्णा यादव फतेहपुर, बद्री नारायण सिंह डुमरी चट्टी को शामिल किया गया है। इसके अलावे ग्रामीण स्तर कमेटी बनाया गया। जिसमें सभी गांव के तीन किसान को शामिल किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
पईन की मरम्मती एवं जीर्णोद्धार के लिए तत्काल बोधगया विधायक सह कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत से शिष्टमंडल मिलकर ज्ञापन सौंपकर मांग करेंगे। बैठक में बताया गया पईन का निर्माण आजादी से पूर्व जमींदारी के वक्त हुआ था। उस वक्त जमींदार द्वारा सफाई एवं मरम्मती का काम कराया जाता था। जमींदारी खत्म होने के बाद किसान श्रमदान देकर सफाई करते थे।
उसके बाद सफाई एवं जीर्णोद्धार का कार्य ठप पड़ते चला गया। जो आज मृत होने की कगार पर आ गया है। इस मौके पर पटना से आए समाजसेवी राजीव कुमार, रुद्रदेव कुमार, वीरेंद्र सन्याल, जागेश्वर यादव, योगेंद्र सिंह, उदय सिंह, सतेंद्र सिंह, राकेश कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।




गया। शहर के बिसार तालाब में सर्वोदय आईएएस संस्थान का आईआरएस अधिकारी प्रभात रंजन पाठक ने फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया।
गया/आमस। शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी दसवीं की परिणाम में आमस प्रखंड के जशपुर गांव में संचालित अनमोल कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने परचम लहराया है। संस्थान के संचालक एनाम हुसैन ने बताया की प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी संस्थान के विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर संस्थान के साथ-साथ अपने माता पिता और गांव के नाम रौशन किया है।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी में रामनवमी के अवसर पर प्रस्तावित शोभा यात्रा धूम-धाम से निकाली गई। जिसमे आध दर्जन से अधिक अखाड़े के अलावा बड़ी तादात में पुरूष एवं महिला श्रद्धालु शामिल हुए।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड के चांपी पंचायत के विभिन्न वार्डो में चलाई जा रही विकास कार्यो में बडे पैमाने पर अनियमितता बरती जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों ने संयुक्त तौर पर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर कारवाई करने की मांग की है। अनियमितता चालू वर्ष के दरमियान कथित कार्यकारिणी की बैठक में चयनित योजनाओं में की गई।
गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित एक निजी भवन में गया जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव डॉ गगन कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता एक सोची-समझी साजिश के तहत रद्द की गई है। न्यायपालिका की आड़ में सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
गया। गया जिले से एक बड़ी वारदात सामने आई है. जहां आंती थाना क्षेत्र में मां और बेटी की हत्या कर दी गई है. हत्या के पश्चात अपराधियों ने शव को खेत में फेंका और फरार हो गए. धारदार हथियार से हत्या प्रतीत हो रही है. वहीं, पुलिस ने शव को बरामद किया है, लेकिन शिनाख्त करने में पुलिस अब तक विफल है. शनिवार की सुबह को आंती थाना अंतर्गत तिनेरी गांव के पास ग्रामीणों ने शव देखा. एक महिला और एक बच्ची का शव खेत में पड़ा हुआ था.
Apr 02 2023, 18:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
80.3k