/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png StreetBuzz पटना के अशोक नगर में मेदांता हॉस्पिटल के लैब सह कनेक्शन सेंटर का हुआ शुभारंभ, पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने किया उद्घाटन Patna
पटना के अशोक नगर में मेदांता हॉस्पिटल के लैब सह कनेक्शन सेंटर का हुआ शुभारंभ, पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने किया उद्घाटन

पटना : राजधानी पटना के कंकड़बाग कॉलनी के अशोक नगर रोड नंबर 8 में मेदांता हॉस्पिटल के लैब सह कनेक्शन सेंटर का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री सह बांकीपुर के बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

श्री नितिन नवीन नारियल फोड़कर और केक काटकर अपनी शुभकामनायें भी दीं। वहीं डॉ. संगीता तथा अशोक नगर स्थित इस लैब की ऑनर खुशबू ने उन्हें बुके, शॉल तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  

इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही असली धन है। इस सेंटर के खुलने से मेदांता हॉस्पिटल से संबद्ध और आस-पास के रोगियों को जांच कराने में सहुलियत होगी। आने वाले समय में यह लैब लोगों के इलाज में मील का पत्थर साबित होगा। 

मौके पर शकुंतला देवी, राजनेति राय, डॉ संगीता, डॉ संजय,डॉ रिशु, खुशबू, पंकज, नीरज, मुकेश कुमार, रंजीत, विजय शंकर राय मेदांता हॉस्पिटल के स्टेट हेड मार्केटिंग सहित अन्य प्रबुद्ध जन भी उपस्थित थे।

बिहार गोंड आदिवासी सरहुल पूजा समिति बिहार पटना के तत्वाधान में सरहुल महोत्सव हुआ संपन्न

पटना : बिहार गोंड आदिवासी सरहुल पूजा समिति बिहार पटना के तत्वाधान में चैत्र शुक्ल पक्ष में पूनलसावरी की शुरुआत के अवसर पर सचिवालय के समीप पारंपरिक सरना स्थल परिसर में हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में आज सरहुल महोत्सव संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम गोंडियन गोंगो पूजा की गई उसके बाद सरहुल गोंगो की आराधना की गई। उक्त अवसर पर बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से पारंपरिक वेशभूषा,लोक नृत्य के साथ सैकड़ों आदिवासियों ने सामूहिक गोंडी नृत्य गान में उत्साह पूर्ण भागीदारी निभाई।  

इस मौके पर श्री अरविंद साह मंडारी, धुमका गुरु एवं श्री राज कुमार ने पूजा कराया इस अवसर पर उपस्थित सभी आदिवासी समुदाय के लोगों ने प्रकृति पर्यावरण एवं मानव जीवन की रक्षा करने के लिए संकल्प लिया। साथ ही अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाए।

इस अवसर पर शामिल अतिथियों में उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार सिंह,जनजातीय मामलों के विशेषज्ञ रविंद्र कुमार कुंजाम उप निदेशक कृषि राजीव भूषण प्रसाद निदेशक नारियल विकास बोर्ड भारत सरकार डॉ भुनेश्वर प्रसाद, दंत चिकित्सक रमाकांत प्रसाद, बिहार गोंड महासभा के सचिव अर्जुन प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष अखिल गोंड आदिवासी संघ बिहार शैलेंद्र कुमार साह, बिहार सचिवालय सेवा रविंद्र कुमार भंडारी,सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार साह,प्रदेश प्रभारी, जदयू के अन्य लोगों ने भाग लिया

विशेष रुप से पटना नगर निगम के कर्मियों ने सहयोग प्रदान किया। साथ ही गोंड जनजातियों के समुदाय के महिलाओं ने प्रकृति को नृत्य कर रिझाया।

रिवाह बाय तनिष्क ने मनाया 'द रियल ब्राइड्स ऑफ़ बिहार' का जश्न, 'द रिवाह ब्राइड्स ऑफ़ बिहार' के ग्रैंड फिनाले का किया आयोजन

पटना : भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा समूह का एक हिस्सा तनिष्क का वेडिंग ज्वेलरी सब ब्रांड रिवाह बाय तनिष्क ने प्रस्तुत की है विशेष पहल - 'द रियल ब्राइड्स ऑफ़ बिहार'। 

कंपनी ने बताया कि उपभोक्ताओं के साथ अपने जुड़ाव को और भी गहरा, ज्यादा खास बनाने के लिए इस पहल का आयोजन किया जाता है, एक शानदार समारोह में विजेताओं को चुना जाता है। इस पहल की भाग्यशाली विजेता यानी 'रियल ब्राइड्स' अपने-अपने क्षेत्रों में रिवाह बाय तनिष्क का चेहरा बनकर ब्रांड का प्रतिनिधित्व करती हैं।

रिवाह बाय तनिष्क में बिहारी दुल्हन के सभी आभूषणों की पूरी श्रेणी को बहुत ही कलात्मकता से और विशेष निपुणताओं के साथ डिज़ाइन किया गया है। यह आभूषण बिहारी दुल्हन से जुड़ी समृद्ध, कालातीत परंपराओं का प्रतिबिंब हैं। यह आभूषण शादी के खास दिन पर न केवल दुल्हन को सजाते हैं बल्कि उनके सपनों को पूरा करते हैं, उनके जीवन के सबसे अहम पलों को हमेशा के लिए यादगार बनाते हैं।

बिहारी दुल्हन के लिए खास तौर पर बनाए गए आभूषणों से सजी हुई सचमुच की बिहारी दुल्हनों का जश्न 'द रिवाह ब्राइड्स ऑफ़ बिहार' में मनाया जा रहा है। इस पहल के पहले चरण में तनिष्क ने अपने सभी पटना स्टोर्स में 23 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक इन-स्टोर गतिविधियों का आयोजन किया था।

20-40 वर्ष की आयु के बीच की दुल्हनों को इस पहले चरण में भाग लेने के लिए तनिष्क द्वारा आमंत्रित किया गया था, ताकि उन सभी को अपनी शादी के आभूषणों और रिवाह बाय तनिष्क से उनके पसंदीदा आभूषणों से सजी रिवाह दुल्हन होने का अवसर प्रदान किया जा सकें। दुल्हन के पहनावे और शादी के सभी आभूषणों की हर महिला के दिल में एक बहुत ही खास जगह होती है और तनिष्क उन्हें ‘रिवाह दुल्हन’ बनने का अवसर देकर उनके लिए बहुत ही खास यादें बनाना चाहते हैं।

बीते 27 मार्च को होटल मौर्या में 'द रिवाह ब्राइड्स ऑफ़ बिहार' के ग्रैंड फिनाले का आयोजन तनिष्क द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी चुनी गयी प्रतिभागियों ने रैंप वॉक किया। पारंपरिक चुरी, नथ, टिका, ढोलना, मंगलसूत्र, गले के हार में सजी ये सभी दुल्हनें बहुत ही अद्भुत, मानों किसी खूबसूरत सपने की तरह दिख रही थी। 

इस प्रतियोगिता में 'द रिवाह ब्राइड्स ऑफ़ बिहार' की भाग्यशाली विजेताओं के नाम नारायणी, सेजल, सोनिया, अकांक्षा एवं पंखुरी विजेता रहीं। 

इस अवसर पर, टाइटन कंपनी लिमिटेड - तनिष्क के रिटेल हेड श्री विजेश राजन ने कहा, “तनिष्क में, हम केवल आभूषण बेचते नहीं हैं, बल्कि हम जो कुछ भी करते हैं उसमें ग्राहकों के साथ हमारे जुड़ाव को सबसे अधिक अहमियत दी जाती है। 

कहा कि द रिवाह ब्राइड्स ऑफ़ बिहार एक विशेष पहल है जिसमें हमारे ग्राहकों के साथ हमारे संबंधों को और आगे बढ़ाकर उन्हें सर्वोत्तम प्रदान करने की दिशा में हम अगला कदम उठा रहे हैं, साथ ही उनके सफर में उनका साथ दे रहे है। यह हमारी ओर से सभी दुल्हनों के लिए शादी की सुनहरी यादें बनाने का अवसर देने का एक छोटा सा प्रयास है। हम मानते हैं कि हमारे ग्राहक हमारे असली ब्रांड एंबेसडर हैं और इस पहल के ज़रिए उनके ख़ुशी के पलों में शामिल होना हमारे लिए बहुत ही ख़ुशी और गर्व की बात है।"

राजधानी पटना के कंकड़बाग में आकाश बायजूस के नए सेंटर की हुई शुरुआत, छात्रों को मिलेगी कई सुविधायें

पटना : मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाली प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आकाश बायजूस पटना ने 27 मार्च को कंकड़बाग मेंनरोड पर सावित्री मॉल स्थित तृतीय और चतुर्थ स्थल पर अपना नया केंद्र स्थानांतरित किया है। इस अवसर पर डॉक्टर सुभाष सिंह, वरिष्ठ विपणन प्रबंधक अभिनव प्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोगों और बड़ी संख्या में कंकड़बाग के अभिभावकों एवं बच्चों में नए केंद्र के खुल जाने की खुशी है। 

आकाश बायजूस जिसका कंकड़बाग में अब दूसरा और पटना का पांचवा केंद्र है। आबादी की दृष्टि से कंकड़बाग महत्वपूर्ण स्थान है और यहां के छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने में विशेष रूप से उत्साहित हैं। उन्हें स्थानीय तौर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा यहां मिल सकेगी और उन्हें अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। इस केंद्र पर मेडिकल विंग को प्रतिष्ठित शिक्षकों द्वारा उच्च गुणवत्तापूर्ण रूप से पढ़ाई जाती है। इंजीनियरिंग में पढ़ाने वाले शिक्षकों की टीम पहले से ही पढ़ाने में दक्ष है। उनके द्वारा पढ़ाए हुए हजारों बच्चों ने प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज और आईआईटी में दाखिला पाया है। अक्षत रंजन 64 वां रैंक, निश्चय निष्कर्ष 250 वां रैंक, आदिति 372 वां रैंक, पाखी 365 वां रैंक, अंशुमन कुमार 486 वां रैंक, आदित्य प्रियदर्शी 888 वां रैंक, अनुभव ओझा 9०3 वां रैंक ने नीट यूजी 2022 में अपना परचम लहराया है।

इसी तरह जी(मेन) 2023 में आर्यन लोहिया, हर्षित कुमार, अतुल्य राज, अभिजात, कौशिकी कश्यप, दिवाकर सिन्हा, रंजन, अनस खान और निखिल कुमार पासवान राज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर वे छात्रवृत्ति भी पा सकेंगे। 

अभिनव प्रकाश ने कहा कि संस्थान 35 साल से मेडिकल की तैयारी करा रही है और संस्थान के छात्रों का प्रदर्शन हमेशा उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने कहा की बिना मानसिक दबाव के वैज्ञानिक तरीके से यहां छात्र अध्ययन करते हैं। आगामी 4 अप्रैल को संस्थान की तरफ से बच्चों एवं अभिभावकों के लिए पैरंट ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फेमस बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी होंगे। आकाश बायजूस संस्थान में बच्चों का नामांकन प्रारंभ है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष 88 00013 15 2 पर संपर्क किया जा सकता है।

मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी द्वारा संचालित अस्पताल को मिली सरकारी मान्यता

पटना : राजधानी पटना के राजेंद्रनगर रोड न. 7 में मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी द्वारा संचालित अस्पताल को बिहार सरकार द्वारा 10 बेड अस्पताल की मान्यता मिल गई है। 

यह जानकारी देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि सिविल सर्जन - सह - मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पटना ने इस आशय का पत्र भेजकर सूचना दी है। 

अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी अस्पताल की स्थापना वर्ष 2014 में सैदपुर में किराए के मकान में की गई थी। बाद में वर्ष 2019 में मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी ने राजेंद्रनगर रोड न. 7 में अपना भवन बनाकर यहां से अस्पताल का संचालन प्रारम्भ किया। 

यहां पर मरीज सिर्फ 50 रुपये में निबंधन कराकर निःशुल्क अपना इलाज करा सकते हैं। गरीब मरीजों के मोतियाबिंद का निःशुल्क फेको विधि से आपरेशन करवाया जाता है। यहां से अबतक तीन हजार से अधिक गरीब लोगों के मोतियाबिंद का फेको विधि से निःशुल्क आपरेशन श्री बालाजी नेत्रालय में डॉ शशि मोहनका द्वारा करवाया जा चुका है। 

समय समय पर निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में हजारों लोगों के विभिन्न रोगों का इलाज किया जा चुका है।

अध्यक्ष गुप्ता ने बताया कि अभी इस अस्पाल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशि मोहनका, जेनेरल फिजिशियन पूनम नंदन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्रवण कुमार, एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ गौतम मोदी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चारु मोदी, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार बंका, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ साक्षी कुमारी, श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ अमिताभ बंका, शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रजत कालरा कांटेक्ट लेंस विशेषज्ञ डॉ प्रवीण कुमार आदि अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

गुप्ता ने बताया कि यहां अल्ट्रा साउंड, एक्सरे, सभी तरह के खून की जांच आदि भी बाजार से काफी कम दरों पर की जाती है।

इस अस्पताल को सरकारी अस्पताल की मान्यता मिलने पर संस्थापक अध्यक्ष महावीर अग्रवाल, संस्थापक सचिव हनुमान गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष विजय किशोरपुरिया, उपाध्यक्ष अरुण रुंगटा, राधेश्याम बंसल, सुबोध गोयल, प्रशांत बंका, सचिव पुरषोत्तम अग्रवाल सहित दिनेश अग्रवाल, बिमोड अग्रवाल, बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन अध्यक्ष अमर अग्रवाल तथा अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त किया।

बिहार भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कल करेंगे पदभार ग्रहण

पटना आगमण पर होगा भव्य स्वागत, पार्टी कार्यालय में किया जाएगा अभिनंदन

पटना 26 मार्च। भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी कल (सोमवार) को प्रातः 10.30 बजे सेवा विमान से पटना पहूॅंचेगे। पटना हवाई अड्डा पर पार्टी के हजारों कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। 

पटना हवाई अड्डा से जुलुस के शक्ल में भाजपा कार्यकर्ता पटना हवाई अड्डा, अरण्य भवन, शेखपुरा मोड़, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, पुनाईचक, हड़ताली मोड़, हाईकोर्ट पेट्रोल पंप, वोमेन्स काॅलेज, विद्युत भवन, नियोजन भवन, आयकर भवन होते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी को लेकर प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे।

 इन सभी जगहों पर पार्टी के मोर्चा एवं मंच तथा पटना महानगर के कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में पटना शहर में बड़े पैमाने पर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगाये गये हैं। बिहार के सभी जिलों से कार्यकर्ता पटना पहुंचकर अपने नये अध्यक्ष का जोरदार स्वागत करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी पार्टी कार्यालय में पहॅंुचकर सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय के प्रागंण में भव्य पंडाल बनाया गया है।

 कार्यालय के प्रागंण में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा अभिनंदन किया जायेगा। केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय, आर. के. सिंह, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 संजय जायसवाल समेत सभी नेताओं का सम्बोधन होगा। बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राधा मोहन सिंह, सी0 पी0 ठाकुर, नंद किशोर यादव, मंगल पाण्डेय का सम्बोधन होगा। 

पार्टी कार्यालय में अभिनंदन समारोह के बाद प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को अधिकारिक कक्ष में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल पदभार ग्रहण करायेंगे।

निर्वाचित जनप्रतिनिधि की उपेक्षा से ग्रामीण क्षेत्रों के 80% आबादी का न्यायिक एवं विकासात्मक कार्य हो रहा बाधित : जय सिंह राठौड़

पटना, 24 मार्च 2023 : बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ ने आज अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर एकदिवसीय धरना दिया। इस अवसर पर संघ के संरक्षक जय सिंह राठौड़ ने कहा कि सूबे के ग्राम कचहरी एवं इसके निर्वाचित जनप्रतिनिधि उप सरपंच, पंच, सरपंच, प्रहरी सहित नियोजित कर्मी वर्ष 2006 से घोर उपेक्षित हैं। इससे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना साकार करने में प्रतिनिधियों एवं कर्मियों को काफी असुविधाएं हो रही हैं तथा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले लगभग 80% आबादी का न्यायिक एवं विकासात्मक कार्य बाधित हो रहा है। 

धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के सभी ग्राम कचहरी को अभिलंब निम्नांकित सभी सेवाएं सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि सुबे के सभी 123044 सरपंच, पंच, उप सरपंच, जनप्रतिनिधि, 8387 सचिव, 8387 न्याय मित्र एवं 16774 ग्राम कचहरी प्रहरी, कुल 156592 ग्राम कचहरी प्रतिनिधि तथा कर्मी संयुक्त रूप से माननीय अनुमंडल व्यवहार उच्च न्यायालय आदि का बोझ कम करते हुए बिहार पंचायती राज को देश ही नहीं विश्व स्तर पर न्याय के साथ विकास, विश्वास की अवधारणा को प्रमाणित कर अग्रणी भूमिका स्थापित कर सकेगी।

वहीं, संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि हम संघ के माँग के समर्थन में ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु, संघ के संघर्ष में अपना स्वर को मिलाता हूँ, साथ ही यह घोषणा करता हूँ, कि आपके समर्थन में सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष में पूरी तन्मयता से आपके साथ मौजूद रहूंगा। 

ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 13 दिसंबर 2013 को बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों एवं 22 जुलाई 2016 को वेबकास्टिंग के माध्यम से दिए गए वक्तव्य तथा डीजीपी श्री अभयानंद जी द्वारा निर्गत आदेश ज्ञापांक 3/अभियान दिनांक 2 जनवरी 2012 एवं संघ शिष्टमंडल से तत्कालीन पंचायती मंत्री डॉ भीम सिंह जी सहित निदेशक महोदय के उपस्थिति में हुई। 19 अगस्त 2013 की वार्ता व निर्गत आदेश निर्देशों का आज 9 वर्ष बाद भी अनुपालन नहीं हो सका है। 

उक्त आदेश निर्देशों का अनुपालन प्रखंड, पंचायत, थाना, जिला स्तर के अधिकारी, पदाधिकारी, कर्मचारी, सिपाही यहां तक कि चौकीदार भी करने से इनकार करते हैं तथा गलत टिप्पणी करते हैं। मौके पर पर मनोज सिंह, पुष्पेंद्र ठाकुर, सुनील तिवारी, वशिष्ठ निशाद, मोहन मिश्र समेत सभी ज़िलों के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और हज़ारों की संख्या में पंच सरपंच मौजूद थे।

संघ का मांग पत्र 

1. माननीय सरपंच को मजिस्ट्रेट का पावर निर्गत कर ग्राम कचहरियों में अविलंब पुलिस चौकीदार एवं प्रभारी की स्थाई नियुक्ति कर हथकड़ी सहित सर्व सुविधा संपन्न बनाए।

2. सभी सरपंच, उप सरपंच, पंच जनों को जनसंख्या के आधार पर वेतन, भत्ता, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पूर्ण बीमा सहित वर्ष 2006 से निर्वाचित ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन प्रदान किया जाए साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले को अन्य प्रतिनिधियों की तरह सभी स्तर पर सम्मानित कराया जाए।

3. सभी ग्राम कचहरी में चौकीदार, ग्राम कचहरी प्रहरी, आदेशपाल, भू मापक, अमीन, कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति कराई जाए।

4. स्थानीय निकाय बिहार विधान परिषद एमएलसी चुनाव में अन्य प्रतिनिधियों की तरह सरपंच उपसरपंच एवं पंच गणों को भी मतदाता बनाया जाए।

5. वर्ष 2006 से निर्वाचित प्रतिनिधि कर्मियों का बकाया मानदेय विशेष नियत एवं यात्रा भत्ता contigency भवन किराया, पंचम राज्य वित्त आयोग अनुसूचित फर्नीचर मद की राशि आदि को प्रखंड वार जांच करा कर अविलंब भुगतान कराया जाए।

6. रिक्त ग्राम कचहरियों में अविलंब सचिव एवं न्याय मित्रों तथा प्रहरी की नियुक्ति पूर्व नियोजन के आधार पर कराई जाए तथा स्थान तरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो।

7. ग्राम कचहरी संचालन नियमावली 2007 का सत प्रतिशत अनुपालन हो तथा धारा 90 से 122 का अनुपालन एवं पुलिस प्रशासन का हस्तक्षेप बंद कराने तथा माननीय न्यायालय का पूर्ण सहयोग सुनिश्चित कराया जाए।

8. ग्राम कचहरी न्याय पीठ को वार्ड /पंचायत स्तर के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा एवं एनओसी निर्गत करने का अधिकार दिया जाए।

9. नित्य हो रहे ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों की हत्या, मारपीट पर अंकुश लगाते हुए स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अपराधियों को सजा दिया जाए तथा सभी झूठे मुकदमे वापस हो।

10. ग्राम कचहरी सरपंच, उप सरपंच एवं पंचगणों की मांग पर सुरक्षा प्रदान हो तथा इच्छुक प्रतिनिधियों को आग्नेय शास्त्र का लाइसेंस प्रदान कराया जाए।

11. बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ को सरकारी मान्यता प्रदान कर प्रखंड/ जिला/ राज्य स्तर पर अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी द्वारा पूर्ण सहयोग सुनिश्चित कराई जाए।

पटना:- शक्तिधाम में महिलाओं ने की गणगौर पूजा

 आज बैंक रोड शक्तिधाम दादीजी मंदिर में प्रातः से हीं गणगोर पूजन के लिए महिलाओं का तांता लगा रहा । सैकड़ों की संख्या में महिलायें राजस्थानी वेशभूषा में सुबह छह बजे से ही पूजा अर्चना के लिए सज धज कर प्रसाद की थाली में खीर, पूरी, गुड़ , गेहूं , जौ ,दूब , रोली आदि पूजन सामग्री लेकर भक्ति भाव से गणगौर माता की पूजा अर्चना किया । नजारा ऐसा मानो पूरी राजस्थानी संस्कृति शक्तिधाम में उतर आयी हो . आज ही संध्या में हीं गणगोर माता का विसर्जन किया जाएगा. 

मौके पर मुख्य संस्थापक अमर कुमार अग्रवाल ने गणगौर पूजा के सम्बन्ध में बताया कि नवरात्री के तीसरे दिन यानी की चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तीज को गणगौर माता याने की माँ पार्वती की पूजा की जाती है |

 पार्वती के अवतार के रूप में गणगौर माता व भगवान शंकर के अवतार के रूप में ईशर जी की पूजा की जाती है।प्राचीन समय में पार्वती ने शंकर भगवान को पति ( वर) रूप में पाने के लिए व्रत और तपस्या की | शंकर भगवान तपस्या से प्रसन्न हो गए और वरदान माँगने के लिए कहा |

 पार्वती ने उन्हें वर रूप में पाने की इच्छा जाहिर की | पार्वती की मनोकामना पूरी हुई और उनकी शादी शंकर भगवान से हो गयी । बस उसी दिन से कुंवारी लड़कियां मन इच्छित वर पाने के लिए ईशर और गणगौर की पूजा करती है | सुहागिन स्त्री पति की लम्बी आयु के लिए पूजा करती है |गणगौर की पूजा चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि से आरम्भ की जाती है | 

 सोलह दिन तक सुबह जल्दी उठ कर बाड़ी बगीचे में जाती है तथा दूब एवं फूल लेकर घर आती है उस दूब से दूध के छींटे मिट्टी की बनी हुई गणगौर माता को देती है | थाली में दही पानी सुपारी और चांदी का छल्ला आदि सामग्री से गणगौर माता की पूजा की जाती है |

   

 आठवे दिन ईशरजी पत्नी (गणगौर ) के साथ अपनी ससुराल पधारते है | उस दिन सभी लड़कियां कुम्हार के यहाँ जाती है और वहा से मिट्टी की झाँवली ( बरतन) और गणगौर की मूर्ति बनाने के लिए मिट्टी लेकर आती है | 

उस मिट्टी से ईशर जी ,गणगौर माता, मालन,आदि की छोटी छोटी मूर्तिया बनाती है | 

जहा पूजा की जाती उस स्थान को गणगौर का पीहर व जहाँ विसर्जित की जाती है वह स्थान ससुराल माना जाता है |

आज की पूजा में शकुंतला अग्रवाल, रेखा मोदी, सरिता बंका, प्रेमलता गोयल, सरिता चौधरी, रिमझिम सर्राफ सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने गणगौर माता की पूजा की।

एम पी जैन ने बताया कि इस पूजन समारोह को सफल बनाने में मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल, ओम पोद्दार, रमेश मोदी, अक्षय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल आदि सक्रिय थे।

            

शक्तिधाम मंदिर में धूम-धाम से मनाई गई श्री दादीजी का सिंधारा महोत्सव

पटना :- शक्तिधाम सेवा न्यास द्वारा आज बैंक रोड स्थित शक्तिधाम मंदिर में श्री राणीसती दादीजी का सिंधारा महोत्सव बड़े हीं धूम-धाम से मनाई गई। मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया कि दादीजी की सेवा में विशेष श्रृंगार किया गया, मेहँदी लगाई गयी, चूड़ा पहनाया गया तथा पूरे मन्दिर को बहुत हीं आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया तथा छप्पन भोग लगाया गया जो सभी के मन को मोह रहा था।  

इस अवसर सैंकड़ों की संख्याएँ में महिलायें राजस्थानी वेश भूषा में सजधजकर लाल पीली साड़ी , पहने दादीजी का आह्वान भी कर रही थी। 

"धोये - धोये आँगना में , आवो म्हारी दादीजी। बालकिया बुलावे बेगा , आवो म्हारी दादीजी।।""देखो प्यारी चम - चम करती दादीजी की चुनड़ी झिलमिल-झिलमिल तारा चमके दादीजी की चुनड़ी " शक्तिधाम महिला मंडल के शकुंतला अग्रवाल चंदा पोद्दार, डॉ गीता जैन, रेखा मोदी सरोज बंका, सरिता बंका, सरिता चौधरी, प्रेमलता गोयल, रिमझिम सर्राफ, द्वारा किये जा रहे इस भजन कीर्तन में भक्ति रस की धारा बह रही थी तथा सभी उपस्थित समुदाय भक्ति रस में डूबे जा रहे थे। 

भजन कीर्तन की समाप्ति के बाद सभी भक्तों के बीच फल एवं मिठाई का प्रसाद वितरित किया गया। रात्रि में शयन आरती के समय श्री दादीजी की विशेष शयन आरती हुई। इस रात्रि आरती में काफी बड़ी संख्या में भक्तगणो ने भाग लिया तथा माता से आशीर्वाद लिया।

       

भजन कीर्तन एवं रात्रि आरती में शक्तिधाम महिला मंडल की सदस्यायों ने मुख्य रूप से भाग लिया. मौके पर अमर अग्रवाल ने बताया कि कल शुक्रवार 24 ता. को प्रातः से सैकड़ों महिलाएं गणगौर की पूजा करेंगी।

    

एम पी जैन ने बताया कि इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में मुख्य संस्थापक अमर कुमार अग्रवाल , ओम पोद्दार , रमेश मोदी, नरेंद्र शर्मा, संतोष अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, संतोष खीरवाल, सूर्यनारायण, सहित न्यास के अन्य लोगों ने मुख्य भूमिका निभाई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार की उपस्थिति में हम पार्टी की हुई बैठक, संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा

पटना :- हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल प्रफुल्ल मांझी की अध्यक्षता में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक पार्टी के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्वी मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना आवास पर हुई।

इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में अनुसूचित जाति /जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय, बिहार संगठन प्रभारी राजन सिद्दीकी की गरिमामय उपस्थिति में रही। बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। जिसमें कहा गया कि पार्टी नेतृत्व का स्पष्ट मानना है कि संगठन में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संगठन की मजबूती से पार्टी का विकास होगा। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री जी ने कहा पार्टी के पद पर जितने भी पदाधिकारी है अपने पद पर सच्चे और ईमानदारी से काम करेंगरीब सम्पर्क यात्रा का दुसरा चरण उत्तर बिहार का दौर 14 अप्रैल 2023 से मुंगेर प्रमण्डल से किया जायेगा। अभी पूरे बिहार में 30 दिसम्बर तक किया जायेगा। इसके लिए सभी जिला अध्यक्षों, प्रभारियों एवं प्रदेश पदाधिकारियों को क्षेत्र में दौड़ा कर कार्यक्रम करने का निर्देशीत किया गया।

डॉ. शशी कुमार, नन्द लाल मांझी, श्याम सुन्दर शरण, मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता, पुजा सिंह, अमरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, राजेश्वर मांझी, रंजन सिंह, धरम सिंह, राधेश्याम प्रसाद, गीता पासवान, वरूणेश विजय, शंकर मांझी, नीतीश दांगी, राज गौतम, अजय राय, आर.के. रत्नेश पटेल, संजर आलम, विजय यादव, मुख्य प्रवक्ता, रामबिलास प्रसाद, अविनाश कुमार, रघुवीर मोची सुरेश प्रसाद, असद परवेज, हरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, ई0 शैफुद्दिन, संजय यादव, महेन्द्र पासवान, इरफानुल हक, श्रवण कुमार, कमलेश पासवान, आशुतोष राणा, अनिल यादव, शिव टहल माॅंझी, श्याम कुमार सिंह सुमन, रेखा देवी, मुकेश कुमार पाण्डेय, रामनिवास प्रसाद, रविन्द्र कुमार शास्त्री राजेश निराला, सुनीता अशोक, तनवीर उर रहमान, धु्रवलाल मांझी, चन्दन ठाकुर, श्रीकान्त प्रसाद, संतोष कुमार शर्मा, किशुन महतो, सुनील शर्मा, सरोज कुमार सदा, अशोक कुमार रजक, भुनेश्वर मांझी, राजेन्द्र यादव, नारायण प्रसाद मांझी, अशोक कुमार मांझी, रणविजय बहादुर उर्फ बड़क कुशवाहा, शरीफुल हक, मुकेश कुमार पासवान, मनीष कुमार, रामविलास मांझी, राहुल कुमार, अनिल कुमार रजक, अरविन्द पासवान, रामरतन ऋषिदेव, मो0 इब्राहिम, रामानन्द दास ऋषिदेव, अभिजीत कुमार, बलिराम सिंह कुशवाहा, मनोज सदा इत्यादि नेता उपस्थित थें।