/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png StreetBuzz पंचांग- 27 मार्च 2023,आज के पंचांग के अनुसार जानिये आज का शुभ- अशुभ मुहूर्त,और ग्रह योग Sanatan Dharm
पंचांग- 27 मार्च 2023,आज के पंचांग के अनुसार जानिये आज का शुभ- अशुभ मुहूर्त,और ग्रह योग

विक्रम संवत - 2080, नल

शक सम्वत - 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत - चैत्र

अमांत - चैत्र

तिथि

शुक्ल पक्ष षष्ठी- मार्च 26 04:33 PM – मार्च 27 05:28 PM

शुक्ल पक्ष सप्तमी - मार्च 27 05:28 PM - मार्च 28 07:02 PM

नक्षत्र

रोहिणी - मार्च 26 02:01 PM – मार्च 27 03:27 PM

मृगशिरा - मार्च 27 03:27 PM - मार्च 28 05:32 PM

योग

आयुष्मान - मार्च 26 11:32 PM – मार्च 27 11:19 PM

सौभाग्य - मार्च 27 11:19 PM - मार्च 28 11:36 PM

अशुभ काल

राहू - 07:50 AM – 09:22 AM

यम गण्ड - 10:54 AM – 12:27 PM

गुलिक - 01:59 PM – 03:31 PM

दुर्मुहूर्त - 12:51 PM – 01:41 PM

वर्ज्यम् - 06:59 AM – 08:40 AM, 09:32 PM - 11:17 PM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:02 PM – 12:51 PM

अमृत काल - 11:32 AM – 01:11 PM

ब्रह्म मुहूर्त - 04:46 AM – 05:34 AM

योग

सर्वार्थ सिद्धि योग- पूरे दिन

आज का राशिफल,26 मार्च 2023:आज राशिफल के अनुसार कुछ राशियों के लिए अच्छा तो कुछ राशियों के तनावपूर्ण रहेगा जानिए कैसा रहेगा आप का दिन...?

ज्योतिष शास्त्र में राशिफल का विशेष महत्व है। इनका आंकलन ग्रह एवं नक्षत्रों के चाल से निर्धारित किया जाता है। राशिफल के अनुसार आज यानि 26 मार्च 2023, रविवार का दिन कुछ राशियों के लिए अच्छा तो कुछ राशियों के तनावपूर्ण हो रहा है। बता दें कि आज चैत्र नवरात्रि का पांचवां दिन है, साथ ही स्कंद षष्ठी व्रत भी रखा जाएगा। आज के दिन देवी स्कंदमाता की उपासना की जाती है। आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है, जिसका समापन आज 26 मार्च, रविवार को दोपहर 03 बजकर 02 पर हो जाएगा और इसी समय से षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी।

आज कृत्तिका नक्षत्र दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तक और प्रीति योग रात्रि 10 बजकर 03 मिनट तक रहेगा। आज रवि योग दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से 27 मार्च सुबह 06 बजकर 07 मिनट तक रहेगा। आज राहुकाल शाम 04 बजकर 46 मिनट से शाम 06 बजकर 16 मिनट तक और गुलिक काल दोपहर 03 बजकर 16 मिनट से संध्या 04बजकर 46 मिनट तक रहेगा। साथ ही आज दिशाशूल पश्चिम है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा सभी जातकों के लिए रविवार का दिन।

मेष दैनिक राशिफल 

बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा। दूसरे से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा।

वृषभ दैनिक राशिफल 

आर्थिक मामलों में प्रगति होगी। बहुप्रतीक्षित कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल 

रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा।

कर्क दैनिक राशिफल 

स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। संतान या शिक्षा के कारण चिंतित रहेंगे। व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी।

सिंह दैनिक राशिफल 

रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। संबंधों में निकटता आएगी। व्यावसायिक प्रयास सार्थक होगा।

कन्या दैनिक राशिफल 

पिता या संबंधित अधिकारी से तनाव मिल सकता है। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा।

तुला दैनिक राशिफल 

स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। व्यक्ति विशेष के कारण तनाव मिल सकता है। आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल 

दांपत्य जीवन सुखमय होगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक प्रयास फलीभूत होगा। जीविका के क्षेत्र में चल रहा प्रयास सार्थक होगा।

धनु दैनिक राशिफल 

व्यर्थ की उलझनें रहेंगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा।

मकर दैनिक राशिफल 

बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा। किसी रिश्तेदार या व्यक्ति विशेष के कारण तनाव मिलेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल 

स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। पारिवारिक कार्य में व्यस्त रहेंगे। आर्थिक मामलों में प्रगति होगी।

मीन दैनिक राशिफल 

किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। भाई-बहन का सहयोग मिलेगा। रचनात्मक कार्यों में प्रगति होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा।

आज का पंचांग, 26 मार्च 2023: जानिए आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त,और ग्रहयोग

26 मार्च 2023 का पंचांग

विक्रम संवत - 2080, अनला

शक सम्वत - 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत - चैत्र

अमांत - चैत्र

तिथि

शुक्ल पक्ष पंचमी- मार्च 25 04:23 PM – मार्च 26 04:33 PM

शुक्ल पक्ष षष्ठी- मार्च 26 04:33 PM – मार्च 27 05:28 PM

नक्षत्र

कृत्तिका - मार्च 25 01:19 PM – मार्च 26 02:01 PM

रोहिणी - मार्च 26 02:01 PM – मार्च 27 03:27 PM

योग

प्रीति - मार्च 26 12:19 AM – मार्च 26 11:32 PM

आयुष्मान - मार्च 26 11:32 PM – मार्च 27 11:19 PM

अशुभ काल

राहू - 5:00 PM – 6:31 PM

यम गण्ड - 12:27 PM – 1:58 PM

गुलिक - 3:29 PM – 5:00 PM

दुर्मुहूर्त - 04:54 PM – 05:42 PM

वर्ज्यम् - 06:58 AM – 08:40 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:02 PM – 12:51 PM

अमृत काल - 11:32 AM – 01:11 PM

ब्रह्म मुहूर्त - 04:46 AM – 05:34 AM

आज का पंचांग,- 25 मार्च 2023:पंचांग के अनुसार जानिये आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2080, अनला

शक सम्वत - 1944, शुभकृत्

पूर्णिमांत - चैत्र

चैत्र - अमान्त

तिथि

चतुर्थी - 04:23 पी एम तक

नक्षत्र

भरणी - 01:19 पी एम तक

योग

विष्कम्भ - 12:20 ए एम, मार्च 26 तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 6:21 AM

सूर्यास्त - 6:34 PM

चंद्रोदय - 08:31 ए एम

चन्द्रास्त - 10:30 पी एम

अशुभ काल

राहुकाल- 09:54 ए एम से 10:55 ए एम

यमगण्ड - 01:59 पी एम से 03:31 पी एम

गुलिक काल- 06:20 ए एम से 07:52 ए एम

दुर्मुहूर्त - 06:20 ए एम से 07:09 ए एम, 07:09 ए एम से 07:58 ए एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:03 पी एम से 12:52 पी एम

अमृत काल - 08:32 ए एम से 10:07 ए एम

ब्रह्म मुहूर्त - 04:46 ए एम से 05:33 ए एम

रवि योग- 06:21 ए एम से 01:22 पी एम

आज का राशिफल, 25 मार्च 2023: राशि के अनुसार आज कैसा होगा आप का भाग्यफल, जानने के लिए पढिये आज का राशिफल:

 

ज्योतिष के अनुसार 25 मार्च 2023, शनिवार चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन महत्वपूर्ण है. आज दोपहर 04:33 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी.

आज दोपहर 02:01 तक कृतिका नक्षत्र फिर रोहिणी नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, प्रीति योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेगे.

आज का शुभ समय दो है. सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल 

मेष राशि

चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा. ऑनलाइन बिज़नेस में आपके हाथ कई नए रास्ते लगेंगे. लेकिन उन रास्तों में कई बाधाएं खड़ी करने और आपको असफल करने के लिए आगे आएंगे. वासी, सुनफा, बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से किसी एमएनसी कंपनी से जोइनिंग लेटर मिल सकता है. सेहत में सुधार आएगा. रिलेटिव के साथ हो रहे मतभेद दूर होंगे. संडे को देखते हुए लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे. पोलिटिकल एंड सोशल लेवल पर आपकी पोस्ट आपको काफी फेमस करेगी. केमिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट को एग्जाम में हार्ड वर्क से सफलता प्राप्त होगी.

वृषभ राशि 

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक विकास. वासी, सुनफा, बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से बिज़नेस मे हो रहे घाटे की भरपाई हो सकती है. कार्यस्थल पर आप अपने तरिके से अपने कार्य को करें साथ ही टेंशन फ्री मंद होकर वर्क करें. सक्सेस हाथ लगेगी. पूर्व में किए गए इन्वेस्टमेंट से आपको बेटर आउटपुट प्राप्त होगा. फॅमिली मेंबर के साथ आप जैसा व्यवहार करेंगे वैसा ही आपको रिजल्ट प्राप्त होगा. सेहत के मामले में टाइम आपके लिये अनुकूल रहेगा. लव और शादी-शुदा लाइफ में रोमांस भरपूर रहेगा. एमबीए और मैनेजमेंट स्टूडेंट्स उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करते हुए आगे बढ़ेंगे.

मिथुन राशि 

चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ. रिक्रूटमेंट एजेंसी बिज़नेस में आपको उचित मैन पावर न मिलने के कारण समस्या से झूझंना पड़ेगा. संडे होने के कारण गवर्नमेंट ऑफिस में कॉन्ट्रैक्ट रिलेटेड बिल को पास करवाने में असमर्थ रहेंगे. जॉब पर आपकी समस्या बढ़ सकती है, क्योंकि आप अपने कार्य को छोड़कर किसी और अन्य कार्य में लग जाएंगे. लव और शादी-शुदा लाइफ में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. फैमिली में सभी के सम्मान करें. स्टूडेंट्स अपने हर असाइनमेंट को समय नहीं दें पाएंगे. हार्ट और श्वास संबंधी समस्याओं को देखते हुए आप ट्रेवल रिलेटेड कोई प्लान हो तो उसे ज्यादा जरूरी नहीं हो तो कैंसल कर दें क्योंकि अभी कोरोना के नए वेरियेंट H3N2 फैल रहा है.

कर्क राशि 

चन्द्रमा 11वें वे हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से किसी काम को लेकर सहयोग मिलेगा. वासी, सुनफा, बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से स्क्रैप गोल्ड बिजनेस में आपके हाथ पुराने के साथ कुछ नए ऑर्डर भी लग सकते है. कॉन्फिडेंस लेवल हाई होने से वर्कस्पेस पर आपका ही नाम होगा. सेहत को लेकर अलर्ट रहें. हल्का फीवर आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ पुरानी यादे ताजा करेंगे. फैमिली में आपको अपने पेरेंट्स की हर सलाह को मानना चाहिए. तब ही आप अपने जीवन में सफल हो सकते क्योंकि उन्होंने आप से ज्याद दुनियां देखी है. सामाजिक स्तर पर आपके रिलेशन बेहतर होंगे. बिजनेस रिलेटेड ट्रेवलिंग हो सकती है.

सिंह राशि 

चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे आज आपके अन्दर काम करने का नशा रहेगा. लॉजिस्टिक, ट्रैवल और टूरिज्म बिजनेस में हो रहे घाटे की भरपाई के लिए अपने बिजनेस से ही अन्य तरिके से पैसा कमाने की तरफ झुकाव रहेगा और उचित तरिके से पैसा कमाने में सफल भी होंगे. वासी, सुनफा, बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से वर्कशाप्स पर प्रमोशन की गुड न्यूज मिल सकती है. बैक पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. ज्यादा भार वाले काम से बचें. लव और लाइफ पार्टनर के साथ पुरानी बातें याद करते हुए बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे. फैमिली में हो रहे टकराव दूर होंगे. रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. सोशल लेवल पर आप पॉलिटिकल लेवल की तरफ बढ़ सकते है. खिलाड़ियों को फिटनेस को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है लेकिन आप हार नहीं मानें.

कन्या राशि 

चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे आध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा. केमिकल और आयल बिज़नेस में प्रॉपर प्लानिंग से आप हर वर्क को कर पाएंगे. वर्कशाप्स पर आपके प्रमोशन या ट्रांसफर होने की खबर से सहकर्मियों की जलन दिख सकती है. लव और शादी-शुदा लाइफ में सुकून भरे पल बितेंगे. फैमिली में शेयर की गई प्रॉब्लम आसानी सोल्व होगी. संडे पर फ्रेंड्स के साथ शार्ट ट्रिप की प्लानिंग बन सकती है. इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स नई टेक्नोलॉजी को समझने में जल्दबाजी कर गलती कर सकते है. सेहत के मामले दिन नार्मल रहेगा. फिर भी सेहत को लेकर लापरवाही न करें.

तुला राशि 

चन्द्रमा 8 वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे. बिज़नेस में ट्रेंड को देखते हुए कुछ चेंज करने से आपके एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी हो सकती है जिससे आपको कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा जो आपको हताश भी कर सकता है. वर्कस्पेस पर विरोधियों से सतर्क रहें. आप अपने क्रोध पर कण्ट्रोल रखें. कॉमन कोल्ड और फीवर आपकी टेंशन को बढ़ा सकता है. संडे के दिन फैमिली में किसी तीसरे पर्सन की एंट्री घर में कलह का वातावरण बना सकता है. पर्सनल ट्रेवलिंग में आपकों सतर्क रहना होगा, आपकी कोई कीमती वस्तु चोरी हो सकती हे. लव और शादी-शुदा लाइफ में मतभेद हो सकते है. बदले हुए व्यवहार पर ध्यान देना होगा. स्टूडेंट्स को कठिन मेहनत करनी पड़ेगी.

वृश्चिक राशि 

चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिज़नेस में तेजी आऐगी. हैंड प्रिंटेड गारमेंट बिज़नेस में पुराने और नए स्टॉक की बिक्री ऑनलाइन, ऑफलाइन होने से बिज़नेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. वर्कशाप्स पर आपकी किसी एक्टिविटी पर सीनियर की नज़र रहेगी. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर बड़े काम के लिए छोटे काम को इग्नोर करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा आप अपने विश्वास को टूटने नहीं दें उसे बनाएं रखें. प्रॉपर्टी सेल और परचेस रिलेटेड ट्रेवलिंग हो सकती है. संडे पर लाइफ पार्टनर और बच्चों के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे. सेहत को लेकर सर्तक रहें हेअल्थी और पौष्टिक डाइट को अपने डाइट चार्ट में ऐड करें. मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स अपनी रुचि के हिसाब से दिन की शुरूआत करेंगे.

धनु राशि 

चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा. वासी, सुनफा, बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस की मार्किट वैल्यू बढ़ने से आपके रेवेन्यू में इजाफा होगा. वर्कशाप्स पर आपके वर्क से इम्प्रेस होकर बॉस आपकी सैलरी बढ़ा सकते है. पेरेंट्स की सेहत को लेकर अलर्ट रहें. कम बोलना और खर्चों में कटोती करना आपके लिए बेहतर रहेगा. स्टूडेंट्स के किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता मिलेगी. लव और शादी-शुदा लाइफ के लिए समय अनुकूल रहेगा. ड्राइविंग करते समय ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना आपके और आपकी फैमिली के लिए बेहतर रहेगा.

मकर राशि 

चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार. सोशल मीडिया पर आपके बिज़नेस और प्रोडक्ट को कम लागत पर प्रमोट करने के लिए आपको ऑफर मिल सकता है. किसी बड़े प्रोजेक्ट्स की प्रेजेंटेशन के लिए लिए आपको मीटिंग में सीनियर्स और बॉस द्वारा आगे किया जा सकता है. जॉब चेंज करने की प्लानिंग में आप सक्सीड हो सकते है. लव और शादी-शुदा लाइफ में रिलेशन बेहतर होंगे. तनाव को दूर करने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल में ध्यान व योग क्रियाओं को ऐड करें. होटल मैनेजमेंट स्टूडेंट्स अपने प्रयासों में सफल होंगे. स्वास्थ संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने से बचे.

कुंभ राशि 

चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे मां की सेहत खराब हो सकती है. होटल, मोटेल, इवेंट और रेस्टोरेंट बिज़नेस में नए आर्डर हाथ से निकल जाने के कारण आप तनाव में रहेंगे. ऑफिस में सहकर्मी से डिबेट हो सकती है, वो आपके आगे बढ़ने के रास्ते में रूकावटें डाल सकते है. पूर्व में की गई गलती पर अब आप पछताएंगे. लव और शादी-शुदा लाइफ में ट्रिप की प्लानिंग फैमिली प्रॉब्लम को लेकर कैंसिल करनी पड़ सकती है. संतान का कोई डिसिशन आपकी चिंता बढ़ा सकता है. चेस्ट पैन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. खिलाड़ियों के लिए दिन कठिनाईयों से भरा रहेगा.

मीन राशि 

चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. टू और ट्रांसपोर्ट बिज़नेस में दूसरों की देखा-देखी करना आपके लिए नुकसानदाय साबित हो सकता है. वर्कस्पेस आपके विरूद्ध की गई साजिश का पर्दाफाश होगा. साथ ही कड़ी मेहनत का फल आपको मिलने वाला है. अध्यात्मिक प्रोग्राम की तरफ आपका झुकाव बढ़ सकता है. संडे पर लव और लाइफ पार्टनर के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है. प्रैक्टिस के दौरान प्लेयर को क्रोध को सही जगह पर डाइवर्ट करना होगा. बीबीए और एमबीए स्टूडेंट्स के आ रही परेशानियों में कमी आएगी. सेहत के मामले में खान-पान पर ध्यान दें और डाइट चार्ट बनाएं और उसे फॉलो करें.

आज का राशिफल 24 मार्च 2023: आज चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है, तो आइए जानते हैं कैसा रहेगा सभी जातकों के लिए शुक्रवार का दिन...?

ज्योतिष शास्त्र में राशिफल का विशेष महत्व है। राशिफल के अनुसार आज का दिन आज 24 मार्च 2023, गुरुवार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। साथ ही आज चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है। आज के दिन मां चंद्रघंटा की उपासना विधान है। आज चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। तो आइए जानते हैं कैसा रहेगा सभी जातकों के लिए शुक्रवार का दिन।

मेष दैनिक राशिफल 

पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। व्यक्ति विशेष का सहयोग रहेगा। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी।

वृषभ दैनिक राशिफल 

स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। अधीनस्थ कर्मचारी या भाई-बहन से मतभेद हो सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल 

संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक मामलों में तनाव मिल सकता है। भाग्यवश सुखद समाचार मिलेगा।

कर्क दैनिक राशिफल 

शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग रहेगा। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। रिश्तों में मजबूती आएगी।

सिंह दैनिक राशिफल 

महिला अधिकारी का सहयोग मिलेगा। रचनात्मक कार्यों में प्रगति होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी।

कन्या दैनिक राशिफल 

व्यर्थ के झगड़ा विवाद में न पड़ें। तन और मन खिन्न रहेगा। चली आ रही समस्या का समाधान होगा।

तुला दैनिक राशिफल 

आर्थिक मामलों में सुधार होगा। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल 

रोग या विरेाधी सक्रिय रहेगा। तन और मन को दुर्बल बना सकता है। दांपत्य जीवन में तनाव की स्थित बन सकती है।

धनु दैनिक राशिफल 

रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा। बुद्धि कौशल से किया गया कार्य सम्पन्न होगा। रिश्तों में निकटता आएगी।

मकर दैनिक राशिफल 

पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। व्यावसायिक मामलों में जोखिम न उठाएं। स्वास्थ्य एवं प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहें।

कुंभ दैनिक राशिफल 

रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा। व्यर्थ की उलझनें रहेंगी। मैत्री संबंध प्रगाढ़ होंगे। रिश्तों में निकटता आएगी।

मीन दैनिक राशिफल 

वाणी पर संयम रखें। व्यक्ति विशेष का तनाव मिल सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।

आज का पंचांग- 24 मार्च 2023:जानिए पंचांग के अनुसार आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2080, अनला

शक सम्वत - 1944, शुभकृत्

पूर्णिमांत - चैत्र

चैत्र - अमान्त

तिथि

तृतीया - 04:59 पी एम तक

नक्षत्र

अश्विनी - 01:22 पी एम तक

योग

वैधृति - 01:43 ए एम, मार्च 25 तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 6:21 AM

सूर्यास्त - 6:34 PM

चंद्रोदय - 07:55 ए एम

चन्द्रास्त - 09:27 पी एम

अशुभ काल

राहुकाल- 10:56 ए एम से 12:27 पी एम

यमगण्ड  - 03:31 पी एम से 05:02 पी एम

गुलिक काल- 07:52 ए एम से 09:24 ए एम

दुर्मुहूर्त - 08:47 ए एम से 09:36 ए एम, 12:52 पी एम से 01:41 पी एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:03 पी एम से 12:52 पी एम

अमृत काल - 06:24 ए एम से 07:57 ए एम

ब्रह्म मुहूर्त - 04:46 ए एम से 05:33 ए एम

सर्वार्थ सिद्धि योग- 06:21 ए एम से 01:22 पी एम

नवरात्र के दूसरे दिन हो रही मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, देवी का ये रूप है ज्योतिर्मय और अत्यंत भव्य

#navratri_maa_brahmacharini_ki_puja

आज नवरात्रि की पूजा का दूसरा दिन है। यह दिन देवी दुर्गा के दूसरे स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा के लिए समर्पित है। मां ब्रह्मचारिणी की पूजा तप, शक्ति, त्याग ,सदाचार, संयम और वैराग्य में वृद्धि करती है और शत्रुओं का नाश करती है।

नवरात्रि की पूजा में मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। मां दुर्गा की 9 शक्तियों के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन पूजन का विधान है। देवी ब्रह्मचारिणी का स्वरूप पूर्ण ज्योतिर्मय और अत्यंत भव्य रूप में होता है। देवी के दाहिने हाथ में जप की माला और बाएं हाथ में कमंडल लिए श्वेत वस्त्र में देवी विराजमान होती हैं।

मां ब्रह्मचारिणी की कथा

पौराणिक कथा के अनुसार पूर्वजन्म में मां ब्रह्मचारिणी ने हिमालय के घर पुत्री रूप में जन्म लिया था। भगवान शंकर को पति रूप में प्राप्त करने के लिए बहुत कठिन तपस्या की। इसीलिए इन्हें ब्रह्मचारिणी कहा गया। मां ब्रह्मचारिणी ने एक हजार वर्ष तक फल-फूल खाकर बिताए और सौ वर्षों तक केवल जमीन पर रहकर शाक पर निर्वाह किया। इसके बाद मां ने कठिन उपवास रखे और खुले आकाश के नीचे वर्षा और धूप को सहन करती रहीं. टूटे हुए बिल्व पत्र खाए और भगवान शंकर की आराधना करती रहीं।

इससे भी जब भोले प्रसन्न नहीं हुए तो उन्होने सूखे बिल्व पत्र खाना भी छोड़ दिए और कई हजार वर्षों तक निर्जल और निराहार रह कर तपस्या करती रहीं। पत्तों को खाना छोड़ देने के कारण ही इनका नाम अपर्णा नाम पड़ गया। मां ब्रह्मचारणी कठिन तपस्या के कारण बहुत कमजोर हो हो गई। इस तपस्या को देख सभी देवता, ऋषि, सिद्धगण, मुनि सभी ने सरहाना की और मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद दिया।

मंगल ग्रह की अशुभता को दूर होती है

मां ब्रह्मचारणी की पूजा से मंगल ग्रह की अशुभता को दूर करने में मदद मिलती है। ऐसी मान्यता है कि मां ब्रह्मचारिणी मंगल ग्रह को नियंत्रित करती हैं। जिन लोगों की जन्म कुंडली में मंगल अशुभ है उन्हें मां ब्रह्मचारणी की पूजा करनी चाहिए।

आज का राशिफल: 23 मार्च 2023 : आज चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा सभी जातकों के लिए गुरुवार का दिन

ज्योतिष शास्त्र में राशिफल का विशेष महत्व है। राशिफल के अनुसार आज का दिन आज 23 मार्च 2023, गुरुवार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है। साथ ही आज चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन है। आज के दिन माता ब्रह्माचारिणी की उपासना विधान है। आज चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है। तो आइए जानते हैं कैसा रहेगा सभी जातकों के लिए गुरुवार का दिन।

मेष दैनिक राशिफल 

राहु, शुक्र व चंद्र की युति 

भावुकता में वृद्धि करेगी। परिवार के साथ रहें। धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन व कार्य आपके लिए सुखद होगा।

वृषभ दैनिक राशिफल 

राहु, शुक्र व चंद्र की युति भाई-बहन या किसी प्रियजन से पीड़ा दे सकता है। व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी। आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं।

मिथुन दैनिक राशिफल

व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी।

कर्क दैनिक राशिफल

व्यावसायिक और पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भागदौड़ रहेगी। उपहार या सम्मान भी संभव है। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी।

सिंह दैनिक राशिफल

दांपत्य जीवन सुखमय होगा। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी।फ़

कन्या दैनिक राशिफल

स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। व्यर्थ की उलझनें रहेंगी। भागदौड़ रहेगी। किसी तरह का जोखिम न उठाएं।

तुला दैनिक राशिफल

 पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। विरोधी परास्त होगा। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल

स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। कोई ऐसी घटना हो सकती है, जो आपके हित में न हो। व्यावसायिक व्यस्तता बढ़ेगी।

धनु दैनिक राशिफल

संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास सार्थक होगा। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी।

मकर दैनिक राशिफल

रचनात्मक कार्यों में प्रगति होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। चल या अचल संपत्ति के मामले में सफलता मिलेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल

दूसरे से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।

मीन दैनिक राशिफल 

जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। रिश्तों में निकटता आएगी। धार्मिक या सांस्कृतिक कार्य में रुचि लेंगे।

आज का पंचांग- 23 मार्च 2023: पंचांग के अनुसार जानिए आज का शुभ- अशुभ मुहूर्त

विक्रम संवत - 2080, अनला

शक सम्वत - 1944, शुभकृत्

पूर्णिमांत - चैत्र

अमांत - फाल्गुन

तिथि

कृष्ण पक्ष द्वितीया - मार्च 22 08:20 PM - मार्च 23 06:20 PM

कृष्ण पक्ष तृतीया - मार्च 23 06:20 PM - मार्च 24 04:59 PM

नक्षत्र

रेवती - मार्च 22 03:32 PM - मार्च 23 02:08 PM

अश्विनी - मार्च 23 02:08 PM - मार्च 24 01:22 PM

योग

इन्द्र - मार्च 23 06:16 AM - मार्च 24 03:43 AM

वैधृति - मार्च 24 03:43 AM - मार्च 25 01:43 AM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 6:31 AM

सूर्यास्त - 6:26 PM

चंद्रोदय - 06:49 AM

चन्द्रास्त - 06:49 PM

अशुभ काल

राहू - 01:59 PM - 03:31 PM

यम गण्ड - 06:22 AM - 07:54 AM

गुलिक - 09:25 AM - 10:56 AM

दुर्मुहूर्त - 10:26 AM - 11:15 AM, 03:19 PM - 04:07 PM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:04 PM - 12:53 PM

अमृत काल - 11:53 AM - 01:23 PM

ब्रह्म मुहूर्त - 04:55 AM - 05:43 AM