/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png StreetBuzz उद्योग विभाग द्वारा बिहार स्टार्ट-अप के लिए पहली बार पटना के ज्ञान भवन में बिहार कनेक्ट-2023 इन्वेस्टर्स मीट का किया गया आयोजन। Jehanabad
उद्योग विभाग द्वारा बिहार स्टार्ट-अप के लिए पहली बार पटना के ज्ञान भवन में बिहार कनेक्ट-2023 इन्वेस्टर्स मीट का किया गया आयोजन।

जहानाबाद -से -स्टार्ट-अप के क्षेत्र में निवेश करने वाले कई निवेशकों जैसे - वेनकैप बिजनेस वेन्चर्स के डाॅ कैलाश पिन्जाणी, एन्लाईटेन वेन्चर्स कैपिटल के कौशिक शेखर, रूट मोबाइल के आपरेशन हेड राहुल पाण्डे और चीफ बिजनेस मिलिन्ड पाठक, वेन्चर्स कैटालिस्ट के कुमार सौरव, आई.टी.आई. ग्रोथ अपोरचुनिटी फंड के आयुषी साह,

वेन्चर कैपिटल के अनिरूद्ध जयगोपाल, आर्यमान कागजी एक्सीलौर के आदित्य पाण्डे तथा हैण्ड्रैड एक्स वेन्चर्स की प्रेरणा संगोई, अल्फा वैल्यू कन्सलटींग के मनीष श्रीवास्तव, ट्रांजीसन वेन्चर के विनीत भसीन, लीड एन्जेल के जस राणावत, इंडियन एन्जेल नेटवर्क के सनत मंडल और अर्थ वेन्चर फंड की गौरी कुछल ने भाग लिया।

बिहार कनेक्ट-23 में उपस्थित स्टार्ट-अप उद्यमियों को संबोधित करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि सभी अपने स्टार्ट अप और नए आइडियाज के माध्यम से न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के भविष्य को संवार रहे है।

बिहार औद्योगीकरण के नए युग की ओर तेजी से बढ़ रहा है। बिहार में निवेश की अपार संभावनाएं है। बिहार के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने तथा निवेशकों के विश्वास को जीतने के लिए हमलोग पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ काम कर रहें हैं। बिहार के औद्योगिकीकरण के संकल्प को पूरा करने के लिए हमने कई लक्ष्यों का निर्धारण किया है। जैसे स्टार्ट-अप और इनोवेशन को बढ़ावा देना, बड़े उद्योगों की स्थापना, एम0एस 0एम0ई0 को व्यापक प्रसार देना, बिहार के पारंपरिक उद्योग जैसे-हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, खादी, ग्रामोद्योग

को मजबूती प्रदान करना। बिहार में स्टार्टअप्स के ग्रोथ के लिए शानदार ईको सिस्टम तैयार हो रहा है जिसमें स्टार्ट-अप को-ट्रेनिंग, वित्तीय सहायता, को-वर्किंग-सह- को-लर्निंग स्पेस, मार्केटिंग, तकनीकी विकास जैसे सहयोग मिल रहे हैं। ताकि न सिर्फ स्टार्ट-अप उद्यमियों की सफलता सुनिश्चित हो बल्कि देश और दुनिया के बड़े स्टार्ट अप्स की कतार में बिहार के स्टार्ट अप्स भी खड़े हो सकें।

बिहार में स्टार्ट-अप को नई ऊर्जा और गति प्रदान करने के लिए 2017 के बाद नये प्रावधानों के साथ बिहार स्टार्ट-अप नीति, 2022 लागू की गई ताकि स्टार्ट-अप को सरल और त्वरित गति से सहायता दी जा सके।

स्टार्ट अप और नवाचार को बढ़ावा देना आर्थिक विकास और मजबूती के लिए आवश्यक है। बिहार सबसे बेहतर इमर्जिंग स्टार्ट-अप इको सिस्टम वाला राज्य है। दुनिया में भारत स्टार्ट-अप इको सिस्टम तीसरे स्थान पर है।उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक ने कहा कि बिहार में स्टार्ट-अप 32.70 करोड़ रुपये सीड फंड के रूप में स्वीकृत किये जा चुके हैं। अब तक 327 स्टार्ट-अप रजिस्टर्ड हो चुके हैं और इन्हें 16 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि बिहार में 50 से अधिक स्टाट-अप को महिलाएँ लीड कर रही हैं जो विशेष बात है। स्टार्ट-अप उद्यमियों की मदद के लिए उद्योग विभाग ने इंडियन इंस्टीच्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, पटना तथा चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना के साथ टाईअप किया है।

उन्होंने कहा कि बिहार में उद्यमिता और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हमें अपना इको सिस्टम मजबूत करना है। बिहार के स्टार्ट-अप कृषि और हैण्डलूम हस्तकरघा के साथ-साथ रोबोटिक्स और ड्रोन बनाने के काम में भी लगे हुए हैं। भविष्य में ये स्टार्ट-अप पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाएँगे। बिहार कनेक्ट 2023 का संयोजन उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित ने किया।  

कार्यक्रम में चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के डाॅ॰ राणा सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमोद कुमार सहित स्टार्ट-अप कम्पनियों के लगभग 200 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार ने किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

हि॑दुस्तान ओल॑पियाड एग्जाम का प्रज्ञा भारती स्कूल के प्रांगण में किया गया आयोजन

जहानाबाद : जिले के प्रज्ञा भारती स्कूल के प्रांगण में हिंदुस्तान ओलंपियाड एग्जाम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 

परीक्षा शिक्षकों के कड़ी निगरानी मे लिया गया। जहां परीक्षा 1 घंटे का चला और छात्र छात्राओं ने ध्यान से अपना पेपर दीया।  

विद्यालय के रेखा कुमारी एवं डायरेक्टर बीके राय और राकेश कुमार की निगरानी में पेपर को फाइल में सील किया गया।

जहां जहानाबाद के विद्यालय प्रज्ञा भारती स्कूल में फाइनल रिजल्ट प्रकाशित किया गया। जिसमें अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं मौजूद रहे छात्रों में रिजल्ट जानने की उत्सुकता रही एवं विद्यालय के प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य और अगले साल इससे अच्छे करने की कामना की तथा बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। 

विद्यालय में मौजूद सभी शिक्षक गण ने भी छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया। विद्यालय के प्राचार्य रेखा कुमारी एवं डायरेक्टर बीके राय और राकेश कुमार एवं अन्य शिक्षक आलोक कुमार, प्रिंस कुमार, शत्रुघन सिंह, उमाशंकर सिंह, पवन कुमार, सुशील कुमार सिंह, उमेश पांडे, अभिषेक पाठक ,संतोष कुमार राजीव कुमार, मुकर्रम हाशमी, अभय कुमार एवं शिक्षिकाएं रिंकू कुमारी और निभा कुमारी अनुराधा कुमारी लक्ष्मीनारायण प्रियंका मौजूद रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद सदर अस्पताल का स्थिति बद से बद्तर, मशीन खराब रहने से खासकर महिलाओं को काफी हो रही कठिनाई

जहानाबाद : महागठब॑धन की सरकार में स्वास्थ्य विभाग का जहानाबाद का सदर अस्पताल पोल खोल रहा है।

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद के पास स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारी है। तेजस्वी प्रसाद सभी जगहो पर स्वास्थ्य सेवा को मजबूत स्थिति की बात कहते नहीं थकते।पर॑तु जहानाबाद के सदर अस्पताल की स्थिति बद से बद्तर है।

सरकार द्वारा लाखो रुपए की मशीन अस्पताल के सौंप दिया ताकी मरीजो को इलाज बेहतर ढंग से हो। लेकिन इसके बावजूद मरीजों को कोई लाभ नही मिल रहा।

बताया जाता है कि सदर अस्पताल जहानाबाद में अल्ट्रासाउंड की मशीन महिनों से खराब पड़ी है। खासकर मशीन खराब रहने के कारण गर्भवती महिलाओं को काफी कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है। वही अस्पताल प्रशासन कुछ भी बताने में परहेज़ करते हैं।

जहानाबाद से बरुण कुमार

पूर्व मुखिया के पिता का निधन, पंचायत में शोक की दौड़ी लहर

जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड क्षेत्र के रतनी पंचायत के पूर्व मुखिया की पिता के निधन की खबर प्राप्त होते ही पंचायत में शोक की लहर दौड़ पड़ी। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के रतनी पंचायत के पूर्व मुखिया अजय कुमार ‌के पिता आज गुरुवार के सुबह करीब साढ़े पांच बजे आखरी सांस ली।

बताया जाता है कि पूर्व मुखिया अजय कुमार के पिता स्व ललन शर्मा एक समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते थे।गरीबो को हरसंभव मदद करते रहना,तथा ज्यादा तर गरीबों की बच्ची की शादी में मदद करना तथा शामिल रहना उनकी आदत थी। 

पूर्व मुखिया अजय कुमार ने बताया कि पिता जी करीब दो वर्षों से बिमार चल रहे थे, अचानक आज गुरुवार के सुबह करीब साढ़े पांच बजे आखरी सांस ली। पूर्व मुखिया के पिता के निधन सुनते ही पूर्व मुखिया नरेश सिंह यादव, मुखिया पति पंचदेव कुमार, पूर्व प्रमुख पति योगेन्द्र प्रसाद यादव, रमेश यादव, बिमलेश यादव, पूर्व मुखिया राजदेव प्रसाद यादव, कामता प्रसाद यादव, सहित दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

बिजली की चोरी करते पकड़े गए 32 लोग, विभाग ने दर्ज कराई थाने में प्राथमिकी

जहानाबाद : बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है। इस कड़ी में मीटर बाइपास एवं बिना बैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए तेतिस लोगो को पकड़ा है।

 

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के रुस्तमपुर,बरावा,गड़ेरिया बिगहा,नगवा,खरका,हरिहरपुर, मिसरोलीया,धनगावां आदि जगहों में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए 32 लोगो को पकड़ा गया है। 

पकडे गये लोगो में रामप्रवेश साव पर 13281अमित कुमार पर 35769 अवधेश शुक्ला पर 30688 मनीष कुमार पर 13281 उपेंद्र प्रसाद पर 78696 मदन साव पर 17249 श्रवण साव पर 1953 सुषमा देवी पर 1953 सरिता देवी पर 16894 योगेंद्र प्रसाद पर 22008 अशोक यादव पर 12922 चन्दन कुमार पर 12609 सुधीर यादव पर 13306 रमाकांत बिन्द पर 7142 सुनीता देवी पर 28054 सुरति देवी पर 31899 मंजू देवी पर 27338 ओमकार दुबे पर 829 रसूली देवी पर 6297 अवधेश दास पर 6297 असलाल यादव पर 13220 राजा यादव पर 13220 कारू यादव पर 13220 बच्चू यादव पर 17196 कमलेश यादव पर 12418 यमुना सिंह पर 14022 मिथिलेश यादव पर 13220 राहुल कुमार पर 28143 रंजीत यादव पर 12418 महेश कुमार पर 15983 कमलेश यादव पर 14557 सुरेंद्र प्रसाद पर 15039 एवं गायत्री देवी पर 88910 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।

जहानाबाद से बरुण कुमार

शकूराबाद के रकसिया में आग ने मचाया तांडव, लाखो की स॑म्पती जलकर हुआ राख

जहानाबाद : जिले के रतनी में गर्मी आई नही कि आग ने अपना उत्पाद मचाना प्रारंभ कर दिया है। इसी कड़ी में बीते बुधवार की रात्रि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रकसिया में आग लगने से करीब लाखों रुपए सम्पत्ति जलकर राख हो जाने की बात सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रकसिया निवासी मोहन यादव के घर में बीते बुधवार की रात्रि करीब दस बजे अचानक घर में रखा आग लग गई। आग कैसे लगी घर वालों की भी जानकारी नहीं है।

आग की लपट तथा घर से धुआं निकलते ही घर में कोहराम मच गया।शोर सुनकर ग्रामीण दौड़कर आये तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पर॑तु आग पर काबू पाना सफल नहीं होते देख शकूराबाद थाना को सूचना दिया गया। सुचना पर तत्काल थाना से अग्नि शामक पहूंच आग पर काबू पाया। 

पीड़ित मोहन यादव ने बताया कि आग कैसे लगी हमलोग नहीं जान पाये। अग्नी शामक के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया।पर॑तु आग पर काबू पाया जाता,तबतक घर में चावल, गेहूं, कपड़ा,पल॑ग , तथा चौकी सहित लाखो रुपए की सम्पत्ति जलकर बर्बाद हो चुका था। 

वही मुखिया पति सह समाजिक कार्यकर्ता प॑चदेव कुमार ने बताया कि मोहन जी के यहां आग लगने से लाखों रुपए की सम्पत्ति जलकर बर्बाद हो चुका है। उन्होंने बताया कि अंचल अधिकारी रतनी फरीदपुर के पास आवेदन दिया गया है तथा उनसे आग्रह किया है कि यथा शीघ्र सरकारी मुआवजा अविलंब उपलब्ध कराया जाय। क्योंकी मोहन यादव के पास खाने का सारा अनाज भी बर्बाद हो चुका है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

पूर्व विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार के चार घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

जहानाबाद : जिले के मलहचक के पानी ट॑की के पास आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दुसरे पक्ष को धारदार हथियार से प्रहार कर चार लोगो को घायल कर बुरी तरह जख्मी करने की बात सामने आई है। 

मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को शाम में जिले के मलहचक पानी ट॑की के पास रहने वाले रामजी साव के महिलाओं तथा पुरुषों ने मिथलेश साव के परिजनों पर अचानक धावा बोलकर धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर देने की बात कही गई है। सभी घायलों को सदर अस्पताल जहानाबाद में इलाज चल रहा है। 

जख्मी हालत में मिथलेश साव ने बताया कि शाम में बाजार से लौटकर घर आ रहा था। उसी वक़्त रामजी साव की पत्नी गाली गलौज कर रही थी। मना करने पर रामजी साव की तीन पुत्री तथा एक पुत्र सहित घर के सभी सदस्य अचानक पसुली बगैरह लेकर हमलोगो पर वार कर दिया। जिसमें मै,मेरा पुत्र बृजु कुमार सहित चार घायल हो गए। 

कुछ लोग बीच बचाव किया। तो जानबचाकर अस्पताल में इलाज हेतु आया, जहां सभी का ईलाज किया जा रहा है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई, 19 लोगो पर बिजली चोरी की दर्ज कराई प्राथमिकी

जहानाबाद : बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है। 

इस कड़ी में मीटर बाइपास एवं बिना बैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए उनीस लोगो को पकड़ा है। 

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के परशुरामपुर, मखदुमपुर, काजीसराय, बंडा मोड़ हुलासगंज, अनतपुर, प्रीतम बिगहा, मिल्की डहरपुर आदि जगहों में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए उनीस लोगो को पकड़ा गया है। 

पकडे गये लोगो में लीला देवी पर 39717 सुखदेव पासवान पर 32758 अभियंतल देवी पर 31293 बृहस्पति देवी पर 42831 पुष्पा देवी पर 31847 रवि राज पर 27260 संजय पासवान पर 22268 मालती देवी पर 15102 अब्दुल जमील कुरैशी पर 45662 सुबोध कुमार पर 43170 प्रमोद कुमार पर 109854 राजू शर्मा पर 14177 मुकेश शर्मा पर 38464 फोनू बिन्द पर 12400 लालबहादुर कुमार पर 17812 बैजू प्रसाद पर 18242 हीरालाल प्रसाद पर 235490 संतोष कुमार पर 52704 एवं जयनन्दन सिंह पर 143368 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।

जहानाबाद से बरुण कुमार

बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यलय परिसर में यूनिट लिडर के साथ स॑गठन आयुक्त ने किया बैठक

जहानाबाद : बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में हरिशंकर कुमार, (जिला संगठन आयुक्त) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें इन्होंने यूनिट लीडर एवं स्काउट- गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर 22 से 24 मार्च तक कार्यालय परिसर में बिहार गीत के साथ निम्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  

जिसमें बिहार सरकार के द्वारा सात निश्चय भाग- 2 'युवा बिहार की प्रगति' एवं अन्य कुरीतियों से संबंधित जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह पर भाषण प्रतियोगिता, पर्यावरण से संबंधित एकल यूज प्लास्टिक का प्रयोग हानिकारक है। जिस पर निबंध प्रतियोगिता, नशा उन्मूलन पर चित्रकला प्रतियोगिता, पर्यावरण संरक्षण पर गीत- संगीत होगा एवं स्काउट- गाइड से पंजीकृत विद्यालयों में बिहार प्रार्थना गीत के साथ स्वच्छता अभियान किया जाएगा, इसके लिए विद्यालय के स्काउट मास्टर /गाइड कैप्टन को जिम्मेवारी दी गई है। 

मौके पर मौजूद अरुण कुमार श्रीवास्तव, गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय के संगीत सह स्काउट प्रभारी शिक्षक ने कहा कि स्काउटिंग शिक्षाप्रद खेल है, जिससे विद्यार्थियों में अनुशासन के साथ नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार प्लास्टिक वॉरियर्स टीम के जिला समन्वयक ने किया। 

बैठक में कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको, पीपीएमए स्कूल जहानाबाद, गौतम बुध इंटर विद्यालय जहानाबाद, मुरलीधर इंटर विद्यालय जहानाबाद, प्लस टू उच्च विद्यालय टेहटा के सैकड़ों स्काउट और गाइड ने भाग लिया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र का थानाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

जहानाबाद : जिले के रतनी ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेट जय बैंक ऑफ इंडिया की किसी तरह की सुविधा लोगो को उपलब्ध नहीं हो रहा था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शकूराबाद की शाखा प्रबंधक ने ग्रामीण क्षेत्र में किसान ग्राहक सेवा केंद्र स॑चालित करने का प्रयास कर एक मिशाल कायम किया है। 

इसी कड़ी में शकूराबाद थाना क्षेत्र के धर्मपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन थाना अध्यक्ष ने शकूराबाद दीपक कुमार तथा बै॑क लेखापाल मिथिलेश कुमार ने स॑यूक्त रुप से फीता काट कर उद्घाटन किया।

वही थाना अध्यक्ष ने उद्घाटन के उपरांत कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का किसी तरह की सुविधा लोगो को नहीं मिल रहा था।पर॑तु शाखा प्रबंधक के प्रयास से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का किसान सेवा केन्द्र को स॑चालित होने से किसानों तथा सभी लोगो को लाभ मिलेगा।

वही किसान सेवा केन्द्र स॑चालक नितीश कुमार ने थाना अध्यक्ष दीपक कुमार तथा बै॑क लेखापाल को अ॑ग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शकूराबाद शाखा प्रबंधक श्रीमती पुष्पा कुमारी की प्रयास से किसान सेवा केन्द्र आज ग्रामीण क्षेत्र के धर्मपुर में स॑चालीत हो गया। तथा स्टेट बैंक का खाता भी केंद्र में खोला जाएगा अब लोगों को शकूराबाद तथा मखदुमपुर जाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगा।

जहानाबाद से बरुण कुमार