*दिल्ली एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के लिए चुनाव जारी, मतदान से पहले बड़ा “खेला”, आप पार्षद बीजेपी में शामिल*
#mcddelhiaapcouncillorpawansehrawatjoins_bjp
दिल्ली एमसीडी में स्थाई समिति के सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है। इससे ठीक पहले हो गया बड़ा खेला हो गया है।दिल्ली नगर निगम में बवाना से पार्षद पवन सेहरासत आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हो गए हैं।उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने का एलान किया।
आप पर पवन सहरावत ने लगाए बड़े आरोप
आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए पार्षद पवन सहरावत ने बड़ा आरोप लगाया है। सहरावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी में हो रहे भ्रष्टाचार की वजह से मैंने पार्टी छोड़ी है।उन्होंने, कहा कि आम आदमी पार्टी में सदन में हंगामा करने को दबाव बनाया जाता रहा है। मेयर डिप्टी और मेयर चुनाव के बाद उनके इशारे पर पार्षदों को हंगामा करने को कहा गया था, जिसकी वजह से मैंने पार्टी छोड़ी है और भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है।उन्होंने कहा कि कल सदन में हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है।
केजरीवाल सरकार में भ्रष्टाचार देखकर दम घुटने लगा है- सहरावत
पवन सहरावत ने कहा, अरविंद केजरीवाल की सरकार में जो भ्रष्टाचार होते रहे हैं उन्हें देखकर हमारा इस पार्टी में दम घुटने लगा है। चुनाव होने के बाद हमारे ऊपर पूरा दबाव बना रहा कि आप पूरे हाउस में हंगामा मचा कर रखो ताकि अभी चुनाव नहीं हों। मेयर तो हमारा ही बनना है आप पूरा हल्ला मचा कर रखो।
बीजेपी ने किया सहरावत का स्वागत
इधर बीजेपी दिल्ली ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, आप की गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार से परेशान, बवाना वार्ड-30 से आम आदमी पार्टी के पार्षद श्री पवन सहरावत ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, बवाना के पूर्व आप पार्षद पवन सहरावत ने कहा कि वह आप की गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं।
Feb 24 2023, 14:08