बड़ी खबर : गया में भीषण सड़क हादसा में एक चलती कार पुल से दस फीट नीचे गहराई में गिरी और कार में आग लगी, अंदर बैठी महिला जिंदा जली
गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां भीषण सड़क हादसा में एक चलती कार पुल से नीचे गड्ढे में गिर गई और कार में आग लग गई। आग लगने से कार में अंदर बैठी महिला जिंदा जल गई है जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कुर्था-टिकारी मार्ग पर कैलाश मठ गांव के पास भीषण सड़क हादसे में कार सवार बैठी महिला जिंदा जल गई। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना गुरुवार की देर रात की है। मृतिका टिकारी के मऊ गांव की राम कुमार की पत्नी संगीता देवी थी।
घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने बताया कि कार टिकारी से मऊ की ओर जा रही थी। इसी दौरान कैलाश मठ के पास हाईवे पर बनी पुलिया से कार नीचे लुढ़क गई और करीब दस फीट नीचे गहराई में जा गिरी और नीचे गिरते ही कार में आग लग गई। पलभर में कार धू-धू कर जलने लगी। उसमें सवार राम कुमार किसी तरह बाहर निकल सके। लेकिन पत्नी को कार से बाहर नहीं निकाल सके।
दुर्घटना की सूचना के बाद टिकारी से दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस संबंध में टिकारी थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग बुझने के बाद महिला की जली हुई शव को बाहर निकाला गया। शव को कब्जे में लेकर गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां भीषण सड़क हादसा में एक चलती कार पुल से नीचे गड्ढे में गिर गई और कार में आग लग गई। आग लगने से कार में अंदर बैठी महिला जिंदा जल गई है जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

गया। गया के एसएसपी आशीष भारती को गुप्त सूचना मिली की वजीरगंज रेलवे स्टेशन पर एक महिला आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है जिसे स्टेशन पर रूके यात्रियों द्वारा रोका जा रहा, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। जिसके बाद एसएसपी आशीष भारती ने तुरंत वजीरगंज थानाध्यक्ष को कॉल कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
गया/डोभी। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 के पीपरघट्टी गांव के समीप एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गया। स्थानीय लोगो ने इस घटना की सूचना डोभी पुलिस को दिया।
गया/शेरघाटी। नगर परिषद शेरघाटी के पूर्व मुख्य पार्षद रहे चेनारिक पासवान की मौत देर रात हो गई।परिवारिक सूत्रों के अनुसार वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे जिनका इलाज चल रहा था।
गया/डोभी। नगर पंचायत कार्यालय डोभी के प्रांगण में बोर्ड की बैठक संपन्न की गई। इस दौरान कई मुख्य प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मथुरा यादव की अध्यक्षता में की गई। मौके पर उप मुख्य पार्षद योगेंद्र यादव सहित वार्ड पार्षद बैठक में भाग लिए।
गया/डोभी। डोभी पुलिस छर्री लदा हाईवा को जप्त किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने गुरुवार को बताया छर्री लदा हाईवा को डोभी के स्थानीय बाजार चतरा मोड़ से पकड़ा गया है। वहीं मौके से चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। चालक की पहचान जहानाबाद जिले के टेहटा बाजार क्षेत्र अंतर्गत गाजीपुर गांव के कृष्णा यादव के रूप में किया गया है।
गया। जिला में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत दवा का सेवन कराया जायेगा. फाइलेरिया एक गंभीर रोग है. इस रोग के होने से व्यक्ति के हाथ, पैर या जननांग में सूजन आ जाती है. सूजन के कारण हाथीपांव हो जाता है. पुरुषों में हाइड्रोसील की समस्या होती है. हाथीपांव का इलाज नहीं किया जा सकता. जबकि हाइड्रोसील को सर्जरी के माध्यम से इलाज किया जाता है. हाथीपांव से प्रभावित व्यक्ति उम्रभर के लिए विकलांगता का शिकार हो जाता है. उसके प्रभावित अंगों में हमेशा दर्द रहता है और वह सामान्य व्यक्ति की तरह काम नही कर पाता है.
गया। शहर के गया कॉलेज गया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्टडी सर्कल का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार, बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष धनंजय धीरज, विभाग प्रमुख अविनाश कुमार, महानगर अध्यक्ष डॉ प्रियंका तिवारी, महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी एवं गया कॉलेज अध्यक्ष विनायक सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया।
गया। बिहार सरकार में सिपाही के पद पर कार्यरत मनोज कुमार सिंह और गुड़िया रानी का पुत्र अमनदीप कुमार जेईई मेंस में 97.56 परसेंटाइल लाकर अपने घर-परिवार का मान तो बढ़ाया ही है बिहार का भी नाम रौशन किया है। अमनदीप न तो कोई ट्यूशन और न ही कोई कोचिंग में पढ़ा है।
Feb 10 2023, 18:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
93.1k