/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz *कोटेदारों को नहीं मिल रहा है पूरा राशन, रोष व्याप्त* Kannuaj
*कोटेदारों को नहीं मिल रहा है पूरा राशन, रोष व्याप्त*


जयपाल सिंह सेंगर

कन्नौज। तिर्वा तहसील के अन्तर्गत जब से विपड़न केन्द्र से राशन उठना बंद हुआ है । तब से कोटेदारों से ठेकेदार द्वारा 2 व 3पैकेट राशन कम दिया जा रहा है। जिससे कोटेदारों में रोष व्याप्त है। कुछ कोटेदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि हर महीने एक से डेढ़ कुंतल तक की कटौती हो रही है। अधिकारी भी मौन बने हुए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि कोटेदार राशनकार्ड धारकों को एक किलो कम मिल रहा है। जिसकी शिकायत सुनने को कोई अधिकारी तैयार नहीं है। जिससे कार्डधारकों को घट तौली का शिकार होना पड़ता है, देखते हैं, खबर पर क्या जांच होती है। ऐसे में इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भी उठानी पड़ रही है। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस तरफ तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।