/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634277798132835.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634277798132835.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634277798132835.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1728120807932935.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1728120807932935.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1728120807932935.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1728120807932935.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1728120807932935.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1728120807932935.png StreetBuzz s:%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%A8
रतन टाटा का जानवरों के प्रति प्रेम: जानें कैसे उन्होंने अपने डॉगी के लिए शाही परिवार का न्यौता ठुकराया

दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन से हर कोई दुख में है. अपनी सादगी के लिए फेमस रतन टाटा को जानवरों से बहुत ज्यादा प्यार था. वो खुद को डॉग लवर मानते थे. उनके दो बेहद अजीज पालतु कुत्ते थे टीटो (जर्मन शेफर्ड) और टैंगो (गोल्डन रिट्रीवर). वो हमेशा उनके साथ ही रहते थे. रतन टाटा ने तो एक बार अपने डॉगी के बीमार पड़ने पर ब्रिटिश का शाही न्यौता तक ठुकरा दिया था. यही नहीं, रतन टाटा ने आवारा जानवरों के लिए वो सब किया है, जिसे जानकर आपका भी यही कहेंगे कि इनके जैसा महान इंसान शायद ही कोई हो.

रतन टाटा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि डॉग्स के लिए उनका प्यार हमेशा गहरा रहा है और जब तक वह जीवित हैं तब तक ये सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने कहा था- मैं कुत्तों से बहुत प्यार करता हूं. जब तक जिंदा हूं उनके लिए मेरा प्यार हमेशा ऐसे ही रहेगा.

ठुकराया था शाही परिवार का सम्मान

मशहूर बिजनेसमैन और अभिनेता सुहेल सेठ ने एक इंटरव्यू में बताया- रतन टाटा ने मुझे बताया था कि उनके पालतु डॉगी टैंगो और टीटो में से एक बहुत बीमार पड़ गया था. उस वक्त उन्हें ब्रिटिश शाही परिवार से न्योता मिला था. रतन टाटा को तब वहां सम्मानित करने के लिए बकिंघम पैलेस बुलाया गया था. रतन टाटा वहां जाने ही वाले थे कि पता चला उनका एक डॉगी बीमार पड़ गया है. बस फिर क्या था. रतन टाटा ने ब्रिटेन जाने से साफ इनकार कर दिया. कहा था कि ऐसे समय में मैं अपने डॉगी को अकेला नहीं छोड़ सकता.

जानवरों के लिए अस्पताल खोला

टाटा समूह के जानवरों से लगाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने स्ट्रीट डॉग्स के लिए भोजन, पानी, खिलौने और खेलने का स्थान उपलब्ध कराया है. उन्होंने विभिन्न पशु कल्याण संगठनों, जैसे कि पीपल फॉर एनिमल्स, बॉम्बे एसपीसीए और एनिमल राहत को भी अपना समर्थन दिया. उनका मकसद सभी जीवित प्राणियों के प्रति करुणा को दर्शाना था. कुछ दिन पहले ही रतन टाटा ने जानवरों के इलाज के लिए एक छोटा सा अस्पताल भी खोला. इसे टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल नाम दिया गया है. टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल का निर्माण 165 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और यह पांच मंजिला है.

रतन टाटा का एनडी तिवारी को सम्मान: 25 मिनट तक हाथ थामे रहे, एक यादगार पल

किस्सा देहरादून का है. साल था 2010-11. उत्तराखंड सरकार ने मशहूर उद्योगपति रहे रतन टाटा को सम्मानित करने का निर्णय लिया. रमेश पोखरियाल निशंक राज्य के मुख्यमंत्री थे. इस प्रोग्राम का सरकारी स्तर खूब प्रचार भी किया गया और तय तिथि पर रतन टाटा देहरादून आए.

सभागार खचाखच भरा हुआ था. शहर ही नहीं राज्य के अनेक महत्वपूर्ण लोग बुलाए गए थे. नेता, अफसर, समाजसेवी, एक से एक चुने हुए लोगों को सरकार ने बुला रखा था. अगली पंक्ति में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सीएम रहे पंडित नारायण दत्त तिवारी भी बैठे थे. मंच पर सरकार ने उनके लिए जगह नहीं बनाई थी. सीएम निशंक ने रतन टाटा का स्वागत एयरपोर्ट पर किया और वे एक ही गाड़ी में बैठकर सभागार तक पहुंचे. तत्कालीन राज्यपाल मारग्रेट अल्वा ने रतन टाटा का सभागार के मुख्य द्वार पर स्वागत किया.

रतन टाटा, मारग्रेट अल्वा और निशंक एक साथ सभागार में पहुंचे. ये लोग जैसे ही सभागार में पहुंचे और धीरे-धीरे मंच की ओर आगे बढ़े, सभागार तालियों से गूंज उठा. सब लोग खड़े होकर उस महान विभूति का स्वागत कर रहे थे. इसमें नारायण दत्त तिवारी भी थे. मंच पर पहुंचने से पहले रतन टाटा की नजर अगली ही पंक्ति में बैठे तिवारी पर पड़ी तो वे रुक गए. उन्होंने तिवारी का दोनों हाथ अपने हाथों में लिया और करीब 20-25 मिनट तक दोनों ही लोग खड़े-खड़े बात करते रहे.

कैमरे तब तक उन्हीं पर फोकस किए हुए थे. सीएम निशंक, गवर्नर अल्वा भी चाहकर भी मंच पर नहीं जा पा रहे थे. दोनों ही लोग रतन टाटा के साथ ही खड़े रहे.

खड़े रह गए राज्यपाल और मुख्यमंत्री

प्रोग्राम तय समय से देर हो रहा था. आगे का शेड्यूल बिगड़ने की संभावना को देखते हुए सीएम ने टाटा से मंच की ओर बढ़ने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने लगभग अनसुना कर दिया और तिवारी से बातचीत में मशगूल रहे. चूंकि टाटा, तिवारी, निशंक और मारग्रेट अल्वा खड़े रहे तो सभागार में मौजूद ज्यादातर लोग भी खड़े ही रहे. अगली सुबह यह खबर अखबारों की सुर्खियां बनी.

प्रोटोकॉल तोड़कर रिश्तों को दी तवज्जो

एनडी तिवारी कांग्रेस सरकार में उद्योग, वित्त समेत अनेक मंत्रालयों में लंबे समय तक कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके थे. उत्तर प्रदेश के सीएम के रूप में भी उनका प्रभाव था ही. 20-25 मिनट की इस मुलाकात में दोनों ही हस्तियों के रिश्तों में गर्माहट की जानकारी साफ-साफ देखी गयी. यह तब और महत्वपूर्ण हो जाता है, जब एनडी तिवारी के पास कोई भी पद नहीं था. वे अनेक विवादों से गुजर रहे थे.

आंध्र प्रदेश के गवर्नर के रूप में उन पर आरोप लगे तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. फिर उनकी पत्नी और बेटे को लेकर भी मामला कोर्ट में चल रहा था. इसके बावजूद रतन टाटा का प्रोटोकाल तोड़कर इतना समय खड़े रहना और उनसे बातचीत में खो जाने को रिश्ते में प्रगाढ़ता का पक्का सुबूत माना जा सकता है.

विपक्ष ने भी माना योगदान

उत्तराखंड के सीएम बनने पर उन्होंने अपने पुराने रिश्तों का इस्तेमाल करके राज्य में उद्योगों की शुरुआत करवाई. आज उद्योग से जुड़ी जितनी भी बड़ी इकाइयां इस राज्य में हैं, उसमें तिवारी के योगदान को विपक्षी भी मानते हैं. उनके पहले और बाद में जितने भी सीएम हुए किसी का देश में वह प्रभाव नहीं रहा है, जो तिवारी का था. आज जब रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कहा तो बरबस यह आँखों देखी मुझे भी याद आ गई क्योंकि मैं तिवारी के साथ ही बैठा था.

इस मौके पर रतन टाटा ने अपने भाषण में भी एनडी तिवारी को भरपूर सम्मान दिया. खुले मंच से उन्होंने सरकारी लाल फ़ीताशाही को विकास में सबसे बड़ा रोड़ा कहा. करप्शन से जुड़े कुछ किस्से भी सुनाए. इस तरह मंच से लेकर मंच के नीचे तक बिना किसी पद पर रहे एनडी तिवारी ने महफ़िल लूट ली और लोग उनके बारे में कई दिन तक चर्चा करते रहे.

अगर टाटा केवल मिलते और मंच पर चले जाते तो शायद वह घटना रेखांकित नहीं हो पाती लेकिन 20-25 मिनट तक हाथ में हाथ पकड़ना रिश्तों की मजबूती का स्पष्ट उदाहरण था. और यह भी कि दोनों ही लोग एक-दूसरे का समुचित सम्मान भी करते देखे गए. आज इस तरह के रिश्तों में गिरावट देखी जा रही है. टाटा का एनडी तिवारी के प्रति उठाया गया कदम उनके बड़प्पन, सदाशयी, विनम्र होने का पक्का सुबूत था.

रतन टाटा का टाटा ग्रुप के साथ नहीं था कोई खून का रिश्ता, जानें कैसे मिला ये टाइटल?

#father_of_ratan_tata_how_he_became_the_part_of_tata_group

भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार देर रात उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। 86 वर्षीय रतन टाटा ने अपने जीवनकाल में सफलता के शिखर को छुआ। देश का हर बड़ा करोबारी उनके जैसे सफल इंसान बनने की कल्पना करता है।उद्योग के क्षेत्र में रतन टाटा का नाम बड़े ही सम्मान से लिया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है रतन टाटा का टाटा ग्रुप से खून का रिश्ता नहीं था। दरअसल, रतन टाटा के पिता नवल होर्मुसजी जब 13 साल के हुए तो एक दिन उनके नाम के साथ 'टाटा' सरनेम जुड़ गया।

रतन टाटा के पिता का नाम नवल टाटा था, जिनका जन्म 30 अगस्त 1904 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता यानी रतन टाटा के दादा होर्मुसजी, टाटा समूह की अहमदाबाद स्थित एडवांस मिल्स में स्पिनिंग मास्टर थे। नवल जब 4 साल के थे, तब उनके पिता होर्मुसजी का 1908 में निधन हो गया। पिता के गुजर जाने के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आन खड़ा हुआ।

इसके बाद नवल और उनकी मां मुंबई से गुजरात के नवासारी में आ गईं। यहां रोजगार का कोई मजबूत साधन नहीं था। उनकी मां ने कपड़े की कढ़ाई का खुद का छोटा सा काम शुरू कर दिया। इस काम से होने वाली इंकम से परिवार का सिर्फ गुजारा चल रहा था। जैसे-जैसे नवल की उम्र बढ़ती जा रही थी वैसे-वैसे मां को उनके भविष्य की चिंता सता रही थी।

उनके परिवार को जानने वालों ने नवल की पढ़ाई और मदद के लिए उन्हें जेएन पेटिट पारसी अनाथालय भिजवा दिया। वहां वह अपनी पढ़ाई-लिखाई करने लगे। शुरूआती पढाई उन्होंने यहीं से की। जब 13 साल के हुए तब 1917 में सर रतन टाटा (सुविख्यात पारसी उद्योगपति और जनसेवी जमशेदजी नासरवान जी टाटा के पुत्र) की पत्नी नवाजबाई जेएन पेटिट पारसी अनाथालय पहुंची। वहां उन्हें नवल दिखाई दिए। नवाजबाई को नवल बहुत पसंद आए और उन्हें अपना बेटा बनाकर गोद ले लिया। जिसके बाद ‘नवल’ टाटा परिवार से जुड़कर ‘नवल टाटा’ बन गए।

जब नवल को गोद लिया गया, तब उनकी उम्र केवल 13 साल थी। इसके बाद नवल को बेहतरीन शिक्षा मिली और उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद वे लंदन जाकर अकाउंटिंग से संबंधित कोर्स करने लगे।

1930 में नवल ने टाटा सन्स जॉइन किया, जहां उन्होंने क्लर्क-कम-असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में शुरुआत की. उनकी मेहनत और योग्यता के चलते उन्हें जल्दी ही तरक्की मिलती गई। 1933 में उन्हें एविएशन डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी बनाया गया, और इसके बाद उन्होंने टाटा मिल्स और अन्य यूनिट्स में अपनी भूमिका निभाई।

28 दिसंबर, 1937 को रतन टाटा ने टाटा सन्स ग्रुप के एविएशन डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी नवल टाटा के घर जन्म लिया. उनके जन्म के ठीक 2 साल बाद नवल टाटा, टाटा मिल्स के जॉइन्ट मैनेजिंग डायरेक्टर बन गए। 1941 में वे टाटा सन्स के डायरेक्टर बने, और 1961 में टाटा पावर (तब टाटा इलेक्ट्रिक कंपनीज़) के चेयरमैन के पद पर पहुंचे। 1962 में उन्हें टाटा सन्स के डिप्टी चेयरमैन का पद भी मिला। 1965 में नवल टाटा ने सर रतन टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन बने और अपने आखिरी समय तक वह इससे जुड़कर समाजसेवा का काम किया।

नवल टाटा ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी सूनी कॉमिस्सैरिएट और दूसरी सिमोन डुनोयर थीं। सूनी कॉमिस्सैरिएट से उनके दो बच्चे रतन टाटा और जिमी टाटा हुए। 1940 में नवल टाटा का सूनी कॉमिस्सैरिएट से तलाक हो गया था। 1955 में नवल टाटा ने स्विट्जरलैंड की बिजनेसवूमन सिमोन से शादी की। जिनसे नियोल टाटा का जन्म हुआ। नवल टाटा कैंसर की बीमारी से ग्रस्त हो गए। 5 मई 1989 को मुंबई (बॉम्बे) में उनका निधन हो गया।

रतन टाटा का क्रिकेट में योगदान: टाटा टीम के लिए खेलने वाले 4 भारतीय खिलाड़ियों ने जीता वर्ल्ड कप

रतन टाटा ने बुधवार की देर रात 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरा देश शोक में है. पूरा खेल जगत उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना कर रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. साथ उनके महान कामों के लिए उन्हें याद कर रहा है. आमतौर पर रतन टाटा को भारत में उद्योग के विकास के लिए जाना जाता है. लेकिन उन्हें क्रिकेट से भी काफी प्यार था. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में बहुत अहम योगदान दिया है. रतन टाटा ने क्रिकेटर्स को तैयार करने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से मजूबत किया और हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई. इसका नतीजा रहा कि युवराज सिंह जैसे कई क्रिकेटर्स देश को मिले, जिन्होंने भारत को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाई.

इन दिग्गजों ने जिताया वर्ल्ड कप

भारत जैसे देश में कई क्रिकेटर्स को आगे बढ़ने में पैसा और इंफ्रास्टक्चर एक बड़ा समस्या बनता है. इसलिए रतन टाटा के रहते हुए टाटा ग्रुप की कई कंपनियों ने भारतीय क्रिकेटर्स को आर्थिक रूप से मजबूत किया. उन्हें सपोर्ट करने के लिए नौकर दी और उनके करियर आगे बढ़ाने का माध्यम बनीं. इस वजह से देश को कई ऐसे क्रिकेटर्स मिले, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपने टैलेंट का परिचय दिया और साथ ही भारत का नाम रोशन किया. इसके अलावा उन्होंने देश को वर्ल्ड कप जीतने में भी मदद की.

इसका सबसे पहला और बड़ा उदाहरण मोहिंदर अमरनाथ हैं, जो 1983 की वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे. साथ ही वह इस टीम के उप कप्तान भी थे. टाटा ग्रुप की एयर इंडिया उन्हें सपोर्ट करती थी. वहीं फारुख इंजीनियर टाटा मोटर्स और रूसी सुरती इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के लिए खेलते थे.

इन्हें भी था टाटा का सपोर्ट, जिताया वर्ल्ड कप

संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स भी जैसे क्रिकेटर भी टाटा इकोसिस्टम का हिस्सा थे. वह एयर इंडिया में के लिए खेल चुके हैं. वहीं इंडियन एयरलाइंस ने जवागल श्रीनाथ, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ को सपोर्ट करके उन्हें आगे बढ़ने में मदद की, जबकि अजीत अगरकर को टाटा स्टील ने मदद की.

बाद में अगरकर, युवराज और हरभजन ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाई. वहीं 2011 के वनडे वर्ल्ड कप युवराज और हरभजन ने शानदार प्रदर्शन किया था. मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेल चुके शार्दुल ठाकुर को टाटा पावर और जयंत यादव को एयर इंडिया का सपोर्ट है.

सम्पादकीय : रतन टाटा नहीं रहे लेकिन उन्होंने सफल उधमी के रूप में अपने सामजिक सरोकार के लिए युग युग तक याद किये जायेंगें

विनोद आनंद 

मौत शास्वत सत्य है! जिसे कोई टाल नहीं सकता!इस नश्वर शरीर का भौतिक स्वरूप का नष्ट होना एक स्वभाविक प्रक्रिया है, लेकिन अगर इस शरीर और स्वरूप द्वारा कुछ अच्छा कर्म किया गया हो तो ऐसे लोगों का भौतिक शरीर भले हीं नष्ट हो जाए लेकिन उसका बजूद कभी समाप्त नहीं होता.

रतन टाटा एक ऐसे हीं व्यक्तित्व थे.कल बुधवार को देर शाम को उन्होंने अपने नश्वर शरीर का त्याग कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया यह दुःखद और मार्मिक क्षण है लेकिन रतन टाटा जैसे लोग कभी मरते नहीं. ये युग युग तक जिन्दा रहते हैं.

रतन टाटा एक प्रभावशाली उद्योग पति थे. वे 30 से अधिक कंपनियों को नियंत्रित कर रहे थे. छ महाद्वीप के 100 से अधिक देशों में इनके कंपनी संचालित हैं. लेकिन इन्होने कभी अपने जीवन में आडम्बर नहीं किया. कोई भी ऐसा काम या आयोजन नहीं किया जिसमे अरबो रूपये पानी के तरह बहाये गए हो. बिलकुल साधारण जीवन जिया. शालीनता और ईमानदारी से एक संत के तरह अपने जीवन के हर पल को विताया.

 लेकिन अपने कर्मचारी को उसके परिश्रम के अनुरूप वेतन, सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा और मानव कल्याण के लिए दिल खोल कर दान किया.इसी लिए इन्हे पंथ निरपेक्ष संत के रूप में भी लोग देखने लगे. वे विनम्र और दयालू थे. असाधारण इंसान थे. हमेशा परोपकार में लगे रहे. 

रतन टाटा के नेतृत्व में ना मात्र औधोगिक विस्तार हुआ बल्कि विकास के कई अध्याय की शुरुआत भी हुई जिसमे शिक्षा, चिकित्सा मानव कल्याण समेत कई परियोजनाए है.जिसकी एक लम्बी सूची है जिसे उन्होंने शुरू किया या अनुदान देकर उसे बढ़ावाया.

रतन टाटा ने भारत में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने मातृ स्वास्थ्य, बच्चे के स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और कैंसर, मलेरिया और क्षयरोग जैसी बीमारियों के डायग्नोसिस और इलाज के लिए भी सहयोग किया है.

उन्होंने अल्ज़ाइमर रोग पर अनुसंधान के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में न्यूरोसाइंस केंद्र को ₹750 मिलियन का अनुदान भी प्रदान किया.

रतन टाटा की कैरियर की बात करें तो 1990 से 2012 तक वे टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रहे और अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक अंतरिम अध्यक्ष. 

वे अपने करियर की शुरुआत से ही दूर दृष्टि रखने वाला व्यक्ति थे अपने असाधारण कौशल से उन्होंने विश्व भर की पीढ़ियों को प्रेरित किया .

रतन टाटा ने कहा था कि -“जिन मूल्यों और नीतियों से मैंने जीने का प्रयास किया है, उनके अलावा, जो विरासत मैं छोड़ना चाहूंगा, वह एक बहुत आसान है - मैंने हमेशा उसके लिए खड़ा रखा है जिसे मैं सही बात समझता हूं, और मैंने जैसा भी हो सकता हूं, उतना ही निष्पक्ष और न्यायपूर्ण होने की कोशिश की है."

उन्होंने उन्होंने वास्तुकला में स्नातक की डिग्री के साथ कॉर्नेल विश्वविद्यालय कालेज ऑफ आर्किटेक्चर से स्नातक किया. वह 1961 में टाटा में शामिल हुए जहां उन्होंने टाटा स्टील के दुकान के फर्श पर काम किया. बाद में उन्होंने वर्ष 1991 में टाटा सन्स के चेयरमैन के रूप में सफलता हासिल की.

रतन टाटा का जीवन यात्रा विश्व में सकारात्मक प्रभाव डालने वाला रहा.उनका पूरा जीवन दर्शन पुरे दुनिया को मूल्यवान सबक प्रदान करता है. उत्कृष्टता, नवान्वेषण और अनुकूलता पर उनका ध्यान हमेशा रहा.

 टाटा समूह की सफलता तथा नैतिक नेतृत्व तथा कारपोरेट के सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और योगदान ने पूरी दुनिया को एक नया सन्देश दिया. इसके अतिरिक्त उनकी टीमवर्क और सततता पर उनका जोर एक ऐसा उदहारण है जो हर नेतृत्व करने वालों के लिए आने वाले समय में मार्गदर्शन करता रहेगा.

उनमे एक सफल प्रबंधकीय गुण के साथ करुणा और इच्छा, सभी के लिए एक मॉडल के रूप में कार्य करेगा. ये सबक न केवल बिज़नेस लीडर के लिए प्रासंगिक हैं, बल्कि ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए जो दुनिया में सकारात्मक प्रभाव डालना चाहता है.

आज रतन टाटा चले गए लेकिन उन्होंने एक उधमी और सफल व्यक्ति के रूप में जो रास्ता बनाया उस पर चलकर युग युगन्तर तक आने वाले पीढ़ी को मार्ग दर्शन करते रहेगा.

11 साल पहले ताजमहल का दीदार करने के लिए आए थे  रतन टाटा
लखनऊ/अागरा। टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार रात निधन हो गया। आगरा में वह 11 साल पहले ताजमहल का दीदार करने के लिए आए थे और तब यहां के उद्यमियों से भी मुलाकात की थी। एक सितंबर 2013 को रतन टाटा जब ताज देखने आए तो कहा कि ताजमहल उनके दिल में है। विजिटर बुक में लिखा कि ‘इंजीनियरिंग और वास्तुकला की महानतम प्रस्तुति ताजमहल है। यह न आज और न कल इस तरह दोबारा नहीं बन सकता है।

11 साल पहले ताज के दीदार के लिए रतन टाटा ग्रुप के को-ऑपरेटिव वाइस चेयरमैन डीके बेरी और मैक्सिको के उद्योगपति के साथ आए थे। वह एक घंटे तक ताजमहल में रहे। उन्होंने ताज की वास्तुकला और पच्चीकारी की जानकारी साथ चल रहे गाइड डॉ. मुकुल पांड्या से ली थी। आगरा की टाटा मोटर्स की डीलर डॉ. रंजना बंसल, चिकित्सक डॉ. डीवी शर्मा के साथ वह ताज में रहे। डॉ. रंजना बंसल से उन्होंने काफी देर बातें की थीं। रतन टाटा के दिल में ताज था, इसी वजह से वह ताजमहल के संरक्षण से भी जुड़े रहे थे। साल 2003 में टाटा ग्रुप ने ताजमहल कन्जरवेशन कोलेबरेटिव (टीएमसीसी) के जरिए ताजमहल विजिटर सेंटर को शुरू करने के लिए फंडिंग की थी, लेकिन पूर्वी गेट पर उनका संरक्षण का सपना पूरा नहीं हो सका था।
पांच साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काशी आए थे  रतन टाटा, कैंसर मरीजों को दी थी ये सौगात
लखनऊ/वाराणसी। रतन टाटा की काशी से भी यादें जुड़ी हुईं हैं। पांच साल पहले अपनी पहली और अंतिम यात्रा पर वो काशी आए थे। 19 फरवरी, 2019 को न केवल काशी, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और बिहार के कैंसर मरीजों की जान बचाने को लेकर बहुत बड़ी सौगात दी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उन्होंने वाराणसी के सुंदरपुर स्थित होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का उद्घाटन किया था। अस्पताल के अंदर करीब एक घंटे तक उनके साथ में थे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।इसके बाद रतन टाटा बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे। स्थानीय लोगों से मुलाकात भी किए थे। पूरे यूपी में पहला कैंसर अस्पताल खुलने पर पूरे बनारसवासियों ने काफी खुशी व्यक्त की थी।
जब रतन टाटा लोगों से मिलने पहुंचे तो उनका दिल से अभिवादन किया था। लोगों ने इस प्रोजेक्ट को लेकर रतन टाटा की जमकर तारीफ की थी। वहीं, बीएचयू अस्पताल से काफी भीड़ कैंसर अस्पताल की ओर शिफ्ट हो गई थी।
सिमी ग्रेवाल ने अपने पूर्व प्रेमी रतन टाटा की मौत पर लिखा दिल दहला देने वाला नोट: 'तुम्हारे जाने का गम सहना बहुत मुश्किल है'

#simigrewalsharesaemotionaltributeonexboyfriendratantata

Simi Grewal's tribute to Ratan Tata

अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करती हैं। लेकिन गुरुवार की सुबह उन्होंने एक अपवाद किया। हालांकि, यह अवसर बहुत ही गमगीन था। सिमी ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिनका बुधवार रात मुंबई में निधन हो गया। हालांकि, बॉलीवुड की बाकी श्रद्धांजलियों से अलग, उनकी श्रद्धांजलि ज़्यादा निजी थी। बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन सिमी और रतन टाटा दशकों पहले रोमांटिक रूप से जुड़े थे और उसके बाद भी दोस्त बने रहे।

सिमी ग्रेवाल की रतन टाटा को श्रद्धांजलि

गुरुवार की सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सिमी ने अपने शो रेंडेज़वस विद सिमी ग्रेवाल में दिवंगत रतन टाटा और खुद की तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, "वे कहते हैं कि तुम चले गए। तुम्हारा जाना बहुत मुश्किल है..बहुत मुश्किल.. अलविदा मेरे दोस्त.. #रतन टाटा।"

सालों पहले, सिमी ने कुछ समय के लिए रतन टाटा को डेट करने की बात कही थी, जब वह बॉलीवुड में सक्रिय थीं। अभिनेता ने कहा कि वे अलग हो गए, लेकिन बहुत करीबी दोस्त बने रहे। 2011 में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक साक्षात्कार में, सिमी ने कहा था, "रतन और मेरा एक लंबा रिश्ता है। वह परिपूर्ण हैं, उनमें हास्य की भावना है, वह विनम्र हैं और एक आदर्श सज्जन व्यक्ति हैं। पैसा कभी भी उनकी प्रेरणा शक्ति नहीं रहा। वह भारत में उतने सहज नहीं हैं, जितने विदेश में हैं।" 

अपने टॉक शो के दौरान ली गयी उनकी तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर उन्होंने अपने ट्विटर पर साझा किया, फैंस इसे देखकर और ग़मगीन हो गए है। लोगों का कहना है की सिमी से अलग होने बाद रतन टाटा ने कभी शादी नहीं करने का फैसला लिया था। 

देखे उनके द्वारा साझा किया गया यह पोस्ट:

https://x.com/Simi_Garewal/status/1844090170897059933

लुधियाना में एक सेना अधिकारी के घर जन्मी सिमी ग्रेवाल ने 1962 में एक अंग्रेजी फिल्म से अभिनय की शुरुआत की। बाद में उन्होंने बॉलीवुड और बंगाली सिनेमा में कदम रखा और दो बदन, मेरा नाम जोकर, अरण्येर दिन रात्रि, सिद्धार्थ और कर्ज जैसी प्रमुख फिल्मों में काम किया। दर्शकों की एक नई पीढ़ी ने उन्हें 90 के दशक और 2000 के दशक की शुरुआत में सिमी ग्रेवाल के साथ उनके टॉक शो रेंडेज़वस के होस्ट के रूप में देखा।

नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाले समूह के दो दशक से भी ज़्यादा समय तक चेयरमैन रहे रतन टाटा ने बुधवार रात 11.30 बजे दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। पद्म विभूषण से सम्मानित टाटा सोमवार से ही अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष में थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर जताया शोक
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रख्यात उद्योगपति, 'पद्म विभूषण' रतन टाटा का निधन अत्यंत दुःखद है। वह भारतीय उद्योग जगत के महानायक थे। उनका जाना उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

उनका सम्पूर्ण जीवन देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास को समर्पित था। वे सच्चे अर्थों में देश के रत्न थे।सीएम ने उनके शोकाकुल परिजनों और प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की।यूपी के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
रतन टाटा के सहायक शांतनु नायडू ने उनके लिए अलविदा पोस्ट शेयर किया: 'दुख की कीमत चुकानी पड़ती है'

#shantanunaidusharesaheartfeltpostforratantata

Ratan Tata with Shantanu Naidu

रतन टाटा के भरोसेमंद सहायक शांतनु नायडू ने आज सुबह एक पोस्ट शेयर कर राष्ट्रीय आइकन के निधन पर शोक जताया। भारत के सबसे बड़े समूहों में से एक टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार देर रात संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। उद्योग और परोपकार के क्षेत्र में एक महान व्यक्ति रतन टाटा का निधन एक राष्ट्रीय क्षति है - आनंद महिंद्रा और हर्ष गोयनका जैसे व्यवसायी इस पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि, उनके सबसे करीबी लोगों के लिए यह व्यक्तिगत दुख की भावना भी लेकर आया है।

अपने लिंक्डइन पोस्ट में रतन टाटा के करीबी सहयोगी शांतनु नायडू ने अपनी कई व्यावसायिक उपलब्धियों के बारे में नहीं बल्कि अपनी घनिष्ठ मित्रता के बारे में बताया। "इस दोस्ती ने अब मेरे अंदर जो खालीपन छोड़ दिया है, मैं उसे भरने की कोशिश में अपना बाकी जीवन बिता दूंगा। प्यार की कीमत चुकाने के लिए दुख चुकाना पड़ता है। रतन टाटा के कार्यालय में 30 वर्षीय महाप्रबंधक ने लिखा, "अलविदा, मेरे प्यारे लाइटहाउस।" उन्होंने एक पुरानी तस्वीर भी साझा की, जिसमें वे दोनों साथ में दिखाई दे रहे हैं।

रतन टाटा के साथ शांतनु नायडू की अप्रत्याशित दोस्ती जानवरों के प्रति उनके साझा प्रेम के कारण पनपी। दोनों की मुलाकात 2014 में हुई थी, जब नायडू ने आवारा कुत्तों को रात में कारों की चपेट में आने से बचाने के लिए रिफ्लेक्टिव कॉलर विकसित किए थे। उनकी पहल से प्रभावित होकर, टाटा संस के मानद चेयरमैन ने नायडू को उनके लिए काम करने के लिए आमंत्रित किया। पिछले 10 वर्षों में, शांतनु नायडू रतन टाटा के करीबी और भरोसेमंद दोस्त बन गए, जिन्होंने कभी शादी नहीं की और उनके कोई बच्चे नहीं थे। अपने अंतिम कुछ वर्षों के दौरान, रतन टाटा अक्सर अपने दुर्लभ सार्वजनिक कार्यक्रमों में नायडू के साथ होते थे।

रतन टाटा का निधन

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का 86 वर्ष की आयु में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा कि कारोबारी नेता ने न केवल टाटा समूह को बल्कि राष्ट्र के ताने-बाने को आकार दिया।

नीचे उनका पूरा बयान पढ़ें:

हम श्री रतन नवल टाटा को बहुत ही दुख के साथ विदाई दे रहे हैं, जो वास्तव में एक असाधारण नेता थे, जिनके अतुल्य योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे राष्ट्र के ताने-बाने को भी आकार दिया है।”

“टाटा समूह के लिए, श्री टाटा एक अध्यक्ष से कहीं बढ़कर थे। मेरे लिए, वे एक मार्गदर्शक, और मित्र थे। उन्होंने उदाहरण देकर प्रेरणा दी। उत्कृष्टता, अखंडता और नवाचार के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के साथ, उनके नेतृत्व में टाटा समूह ने अपने नैतिक मानदंडों के प्रति हमेशा सच्चे रहते हुए अपने वैश्विक पदचिह्न का विस्तार किया।”

“परोपकार और समाज के विकास के प्रति श्री टाटा के समर्पण ने लाखों लोगों के जीवन को छुआ है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक, उनकी पहल ने एक गहरी छाप छोड़ी है जो आने वाली पीढ़ियों को लाभान्वित करेगी। इस सारे काम को पुख्ता करने वाली बात थी श्री टाटा की हर व्यक्तिगत बातचीत में उनकी सच्ची विनम्रता।"

पूरे टाटा परिवार की ओर से, मैं उनके प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।" “उनकी विरासत हमें प्रेरित करती रहेगी क्योंकि हम उन सिद्धांतों को बनाए रखने का प्रयास करते हैं जिनका उन्होंने इतने जुनून के साथ समर्थन किया।”

रतन टाटा का जानवरों के प्रति प्रेम: जानें कैसे उन्होंने अपने डॉगी के लिए शाही परिवार का न्यौता ठुकराया

दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन से हर कोई दुख में है. अपनी सादगी के लिए फेमस रतन टाटा को जानवरों से बहुत ज्यादा प्यार था. वो खुद को डॉग लवर मानते थे. उनके दो बेहद अजीज पालतु कुत्ते थे टीटो (जर्मन शेफर्ड) और टैंगो (गोल्डन रिट्रीवर). वो हमेशा उनके साथ ही रहते थे. रतन टाटा ने तो एक बार अपने डॉगी के बीमार पड़ने पर ब्रिटिश का शाही न्यौता तक ठुकरा दिया था. यही नहीं, रतन टाटा ने आवारा जानवरों के लिए वो सब किया है, जिसे जानकर आपका भी यही कहेंगे कि इनके जैसा महान इंसान शायद ही कोई हो.

रतन टाटा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि डॉग्स के लिए उनका प्यार हमेशा गहरा रहा है और जब तक वह जीवित हैं तब तक ये सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने कहा था- मैं कुत्तों से बहुत प्यार करता हूं. जब तक जिंदा हूं उनके लिए मेरा प्यार हमेशा ऐसे ही रहेगा.

ठुकराया था शाही परिवार का सम्मान

मशहूर बिजनेसमैन और अभिनेता सुहेल सेठ ने एक इंटरव्यू में बताया- रतन टाटा ने मुझे बताया था कि उनके पालतु डॉगी टैंगो और टीटो में से एक बहुत बीमार पड़ गया था. उस वक्त उन्हें ब्रिटिश शाही परिवार से न्योता मिला था. रतन टाटा को तब वहां सम्मानित करने के लिए बकिंघम पैलेस बुलाया गया था. रतन टाटा वहां जाने ही वाले थे कि पता चला उनका एक डॉगी बीमार पड़ गया है. बस फिर क्या था. रतन टाटा ने ब्रिटेन जाने से साफ इनकार कर दिया. कहा था कि ऐसे समय में मैं अपने डॉगी को अकेला नहीं छोड़ सकता.

जानवरों के लिए अस्पताल खोला

टाटा समूह के जानवरों से लगाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने स्ट्रीट डॉग्स के लिए भोजन, पानी, खिलौने और खेलने का स्थान उपलब्ध कराया है. उन्होंने विभिन्न पशु कल्याण संगठनों, जैसे कि पीपल फॉर एनिमल्स, बॉम्बे एसपीसीए और एनिमल राहत को भी अपना समर्थन दिया. उनका मकसद सभी जीवित प्राणियों के प्रति करुणा को दर्शाना था. कुछ दिन पहले ही रतन टाटा ने जानवरों के इलाज के लिए एक छोटा सा अस्पताल भी खोला. इसे टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल नाम दिया गया है. टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल का निर्माण 165 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और यह पांच मंजिला है.

रतन टाटा का एनडी तिवारी को सम्मान: 25 मिनट तक हाथ थामे रहे, एक यादगार पल

किस्सा देहरादून का है. साल था 2010-11. उत्तराखंड सरकार ने मशहूर उद्योगपति रहे रतन टाटा को सम्मानित करने का निर्णय लिया. रमेश पोखरियाल निशंक राज्य के मुख्यमंत्री थे. इस प्रोग्राम का सरकारी स्तर खूब प्रचार भी किया गया और तय तिथि पर रतन टाटा देहरादून आए.

सभागार खचाखच भरा हुआ था. शहर ही नहीं राज्य के अनेक महत्वपूर्ण लोग बुलाए गए थे. नेता, अफसर, समाजसेवी, एक से एक चुने हुए लोगों को सरकार ने बुला रखा था. अगली पंक्ति में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सीएम रहे पंडित नारायण दत्त तिवारी भी बैठे थे. मंच पर सरकार ने उनके लिए जगह नहीं बनाई थी. सीएम निशंक ने रतन टाटा का स्वागत एयरपोर्ट पर किया और वे एक ही गाड़ी में बैठकर सभागार तक पहुंचे. तत्कालीन राज्यपाल मारग्रेट अल्वा ने रतन टाटा का सभागार के मुख्य द्वार पर स्वागत किया.

रतन टाटा, मारग्रेट अल्वा और निशंक एक साथ सभागार में पहुंचे. ये लोग जैसे ही सभागार में पहुंचे और धीरे-धीरे मंच की ओर आगे बढ़े, सभागार तालियों से गूंज उठा. सब लोग खड़े होकर उस महान विभूति का स्वागत कर रहे थे. इसमें नारायण दत्त तिवारी भी थे. मंच पर पहुंचने से पहले रतन टाटा की नजर अगली ही पंक्ति में बैठे तिवारी पर पड़ी तो वे रुक गए. उन्होंने तिवारी का दोनों हाथ अपने हाथों में लिया और करीब 20-25 मिनट तक दोनों ही लोग खड़े-खड़े बात करते रहे.

कैमरे तब तक उन्हीं पर फोकस किए हुए थे. सीएम निशंक, गवर्नर अल्वा भी चाहकर भी मंच पर नहीं जा पा रहे थे. दोनों ही लोग रतन टाटा के साथ ही खड़े रहे.

खड़े रह गए राज्यपाल और मुख्यमंत्री

प्रोग्राम तय समय से देर हो रहा था. आगे का शेड्यूल बिगड़ने की संभावना को देखते हुए सीएम ने टाटा से मंच की ओर बढ़ने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने लगभग अनसुना कर दिया और तिवारी से बातचीत में मशगूल रहे. चूंकि टाटा, तिवारी, निशंक और मारग्रेट अल्वा खड़े रहे तो सभागार में मौजूद ज्यादातर लोग भी खड़े ही रहे. अगली सुबह यह खबर अखबारों की सुर्खियां बनी.

प्रोटोकॉल तोड़कर रिश्तों को दी तवज्जो

एनडी तिवारी कांग्रेस सरकार में उद्योग, वित्त समेत अनेक मंत्रालयों में लंबे समय तक कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके थे. उत्तर प्रदेश के सीएम के रूप में भी उनका प्रभाव था ही. 20-25 मिनट की इस मुलाकात में दोनों ही हस्तियों के रिश्तों में गर्माहट की जानकारी साफ-साफ देखी गयी. यह तब और महत्वपूर्ण हो जाता है, जब एनडी तिवारी के पास कोई भी पद नहीं था. वे अनेक विवादों से गुजर रहे थे.

आंध्र प्रदेश के गवर्नर के रूप में उन पर आरोप लगे तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. फिर उनकी पत्नी और बेटे को लेकर भी मामला कोर्ट में चल रहा था. इसके बावजूद रतन टाटा का प्रोटोकाल तोड़कर इतना समय खड़े रहना और उनसे बातचीत में खो जाने को रिश्ते में प्रगाढ़ता का पक्का सुबूत माना जा सकता है.

विपक्ष ने भी माना योगदान

उत्तराखंड के सीएम बनने पर उन्होंने अपने पुराने रिश्तों का इस्तेमाल करके राज्य में उद्योगों की शुरुआत करवाई. आज उद्योग से जुड़ी जितनी भी बड़ी इकाइयां इस राज्य में हैं, उसमें तिवारी के योगदान को विपक्षी भी मानते हैं. उनके पहले और बाद में जितने भी सीएम हुए किसी का देश में वह प्रभाव नहीं रहा है, जो तिवारी का था. आज जब रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कहा तो बरबस यह आँखों देखी मुझे भी याद आ गई क्योंकि मैं तिवारी के साथ ही बैठा था.

इस मौके पर रतन टाटा ने अपने भाषण में भी एनडी तिवारी को भरपूर सम्मान दिया. खुले मंच से उन्होंने सरकारी लाल फ़ीताशाही को विकास में सबसे बड़ा रोड़ा कहा. करप्शन से जुड़े कुछ किस्से भी सुनाए. इस तरह मंच से लेकर मंच के नीचे तक बिना किसी पद पर रहे एनडी तिवारी ने महफ़िल लूट ली और लोग उनके बारे में कई दिन तक चर्चा करते रहे.

अगर टाटा केवल मिलते और मंच पर चले जाते तो शायद वह घटना रेखांकित नहीं हो पाती लेकिन 20-25 मिनट तक हाथ में हाथ पकड़ना रिश्तों की मजबूती का स्पष्ट उदाहरण था. और यह भी कि दोनों ही लोग एक-दूसरे का समुचित सम्मान भी करते देखे गए. आज इस तरह के रिश्तों में गिरावट देखी जा रही है. टाटा का एनडी तिवारी के प्रति उठाया गया कदम उनके बड़प्पन, सदाशयी, विनम्र होने का पक्का सुबूत था.

रतन टाटा का टाटा ग्रुप के साथ नहीं था कोई खून का रिश्ता, जानें कैसे मिला ये टाइटल?

#father_of_ratan_tata_how_he_became_the_part_of_tata_group

भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार देर रात उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। 86 वर्षीय रतन टाटा ने अपने जीवनकाल में सफलता के शिखर को छुआ। देश का हर बड़ा करोबारी उनके जैसे सफल इंसान बनने की कल्पना करता है।उद्योग के क्षेत्र में रतन टाटा का नाम बड़े ही सम्मान से लिया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है रतन टाटा का टाटा ग्रुप से खून का रिश्ता नहीं था। दरअसल, रतन टाटा के पिता नवल होर्मुसजी जब 13 साल के हुए तो एक दिन उनके नाम के साथ 'टाटा' सरनेम जुड़ गया।

रतन टाटा के पिता का नाम नवल टाटा था, जिनका जन्म 30 अगस्त 1904 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता यानी रतन टाटा के दादा होर्मुसजी, टाटा समूह की अहमदाबाद स्थित एडवांस मिल्स में स्पिनिंग मास्टर थे। नवल जब 4 साल के थे, तब उनके पिता होर्मुसजी का 1908 में निधन हो गया। पिता के गुजर जाने के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आन खड़ा हुआ।

इसके बाद नवल और उनकी मां मुंबई से गुजरात के नवासारी में आ गईं। यहां रोजगार का कोई मजबूत साधन नहीं था। उनकी मां ने कपड़े की कढ़ाई का खुद का छोटा सा काम शुरू कर दिया। इस काम से होने वाली इंकम से परिवार का सिर्फ गुजारा चल रहा था। जैसे-जैसे नवल की उम्र बढ़ती जा रही थी वैसे-वैसे मां को उनके भविष्य की चिंता सता रही थी।

उनके परिवार को जानने वालों ने नवल की पढ़ाई और मदद के लिए उन्हें जेएन पेटिट पारसी अनाथालय भिजवा दिया। वहां वह अपनी पढ़ाई-लिखाई करने लगे। शुरूआती पढाई उन्होंने यहीं से की। जब 13 साल के हुए तब 1917 में सर रतन टाटा (सुविख्यात पारसी उद्योगपति और जनसेवी जमशेदजी नासरवान जी टाटा के पुत्र) की पत्नी नवाजबाई जेएन पेटिट पारसी अनाथालय पहुंची। वहां उन्हें नवल दिखाई दिए। नवाजबाई को नवल बहुत पसंद आए और उन्हें अपना बेटा बनाकर गोद ले लिया। जिसके बाद ‘नवल’ टाटा परिवार से जुड़कर ‘नवल टाटा’ बन गए।

जब नवल को गोद लिया गया, तब उनकी उम्र केवल 13 साल थी। इसके बाद नवल को बेहतरीन शिक्षा मिली और उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद वे लंदन जाकर अकाउंटिंग से संबंधित कोर्स करने लगे।

1930 में नवल ने टाटा सन्स जॉइन किया, जहां उन्होंने क्लर्क-कम-असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में शुरुआत की. उनकी मेहनत और योग्यता के चलते उन्हें जल्दी ही तरक्की मिलती गई। 1933 में उन्हें एविएशन डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी बनाया गया, और इसके बाद उन्होंने टाटा मिल्स और अन्य यूनिट्स में अपनी भूमिका निभाई।

28 दिसंबर, 1937 को रतन टाटा ने टाटा सन्स ग्रुप के एविएशन डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी नवल टाटा के घर जन्म लिया. उनके जन्म के ठीक 2 साल बाद नवल टाटा, टाटा मिल्स के जॉइन्ट मैनेजिंग डायरेक्टर बन गए। 1941 में वे टाटा सन्स के डायरेक्टर बने, और 1961 में टाटा पावर (तब टाटा इलेक्ट्रिक कंपनीज़) के चेयरमैन के पद पर पहुंचे। 1962 में उन्हें टाटा सन्स के डिप्टी चेयरमैन का पद भी मिला। 1965 में नवल टाटा ने सर रतन टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन बने और अपने आखिरी समय तक वह इससे जुड़कर समाजसेवा का काम किया।

नवल टाटा ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी सूनी कॉमिस्सैरिएट और दूसरी सिमोन डुनोयर थीं। सूनी कॉमिस्सैरिएट से उनके दो बच्चे रतन टाटा और जिमी टाटा हुए। 1940 में नवल टाटा का सूनी कॉमिस्सैरिएट से तलाक हो गया था। 1955 में नवल टाटा ने स्विट्जरलैंड की बिजनेसवूमन सिमोन से शादी की। जिनसे नियोल टाटा का जन्म हुआ। नवल टाटा कैंसर की बीमारी से ग्रस्त हो गए। 5 मई 1989 को मुंबई (बॉम्बे) में उनका निधन हो गया।

रतन टाटा का क्रिकेट में योगदान: टाटा टीम के लिए खेलने वाले 4 भारतीय खिलाड़ियों ने जीता वर्ल्ड कप

रतन टाटा ने बुधवार की देर रात 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरा देश शोक में है. पूरा खेल जगत उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना कर रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. साथ उनके महान कामों के लिए उन्हें याद कर रहा है. आमतौर पर रतन टाटा को भारत में उद्योग के विकास के लिए जाना जाता है. लेकिन उन्हें क्रिकेट से भी काफी प्यार था. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में बहुत अहम योगदान दिया है. रतन टाटा ने क्रिकेटर्स को तैयार करने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से मजूबत किया और हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई. इसका नतीजा रहा कि युवराज सिंह जैसे कई क्रिकेटर्स देश को मिले, जिन्होंने भारत को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाई.

इन दिग्गजों ने जिताया वर्ल्ड कप

भारत जैसे देश में कई क्रिकेटर्स को आगे बढ़ने में पैसा और इंफ्रास्टक्चर एक बड़ा समस्या बनता है. इसलिए रतन टाटा के रहते हुए टाटा ग्रुप की कई कंपनियों ने भारतीय क्रिकेटर्स को आर्थिक रूप से मजबूत किया. उन्हें सपोर्ट करने के लिए नौकर दी और उनके करियर आगे बढ़ाने का माध्यम बनीं. इस वजह से देश को कई ऐसे क्रिकेटर्स मिले, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपने टैलेंट का परिचय दिया और साथ ही भारत का नाम रोशन किया. इसके अलावा उन्होंने देश को वर्ल्ड कप जीतने में भी मदद की.

इसका सबसे पहला और बड़ा उदाहरण मोहिंदर अमरनाथ हैं, जो 1983 की वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे. साथ ही वह इस टीम के उप कप्तान भी थे. टाटा ग्रुप की एयर इंडिया उन्हें सपोर्ट करती थी. वहीं फारुख इंजीनियर टाटा मोटर्स और रूसी सुरती इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के लिए खेलते थे.

इन्हें भी था टाटा का सपोर्ट, जिताया वर्ल्ड कप

संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स भी जैसे क्रिकेटर भी टाटा इकोसिस्टम का हिस्सा थे. वह एयर इंडिया में के लिए खेल चुके हैं. वहीं इंडियन एयरलाइंस ने जवागल श्रीनाथ, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ को सपोर्ट करके उन्हें आगे बढ़ने में मदद की, जबकि अजीत अगरकर को टाटा स्टील ने मदद की.

बाद में अगरकर, युवराज और हरभजन ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाई. वहीं 2011 के वनडे वर्ल्ड कप युवराज और हरभजन ने शानदार प्रदर्शन किया था. मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेल चुके शार्दुल ठाकुर को टाटा पावर और जयंत यादव को एयर इंडिया का सपोर्ट है.

सम्पादकीय : रतन टाटा नहीं रहे लेकिन उन्होंने सफल उधमी के रूप में अपने सामजिक सरोकार के लिए युग युग तक याद किये जायेंगें

विनोद आनंद 

मौत शास्वत सत्य है! जिसे कोई टाल नहीं सकता!इस नश्वर शरीर का भौतिक स्वरूप का नष्ट होना एक स्वभाविक प्रक्रिया है, लेकिन अगर इस शरीर और स्वरूप द्वारा कुछ अच्छा कर्म किया गया हो तो ऐसे लोगों का भौतिक शरीर भले हीं नष्ट हो जाए लेकिन उसका बजूद कभी समाप्त नहीं होता.

रतन टाटा एक ऐसे हीं व्यक्तित्व थे.कल बुधवार को देर शाम को उन्होंने अपने नश्वर शरीर का त्याग कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया यह दुःखद और मार्मिक क्षण है लेकिन रतन टाटा जैसे लोग कभी मरते नहीं. ये युग युग तक जिन्दा रहते हैं.

रतन टाटा एक प्रभावशाली उद्योग पति थे. वे 30 से अधिक कंपनियों को नियंत्रित कर रहे थे. छ महाद्वीप के 100 से अधिक देशों में इनके कंपनी संचालित हैं. लेकिन इन्होने कभी अपने जीवन में आडम्बर नहीं किया. कोई भी ऐसा काम या आयोजन नहीं किया जिसमे अरबो रूपये पानी के तरह बहाये गए हो. बिलकुल साधारण जीवन जिया. शालीनता और ईमानदारी से एक संत के तरह अपने जीवन के हर पल को विताया.

 लेकिन अपने कर्मचारी को उसके परिश्रम के अनुरूप वेतन, सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा और मानव कल्याण के लिए दिल खोल कर दान किया.इसी लिए इन्हे पंथ निरपेक्ष संत के रूप में भी लोग देखने लगे. वे विनम्र और दयालू थे. असाधारण इंसान थे. हमेशा परोपकार में लगे रहे. 

रतन टाटा के नेतृत्व में ना मात्र औधोगिक विस्तार हुआ बल्कि विकास के कई अध्याय की शुरुआत भी हुई जिसमे शिक्षा, चिकित्सा मानव कल्याण समेत कई परियोजनाए है.जिसकी एक लम्बी सूची है जिसे उन्होंने शुरू किया या अनुदान देकर उसे बढ़ावाया.

रतन टाटा ने भारत में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने मातृ स्वास्थ्य, बच्चे के स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और कैंसर, मलेरिया और क्षयरोग जैसी बीमारियों के डायग्नोसिस और इलाज के लिए भी सहयोग किया है.

उन्होंने अल्ज़ाइमर रोग पर अनुसंधान के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में न्यूरोसाइंस केंद्र को ₹750 मिलियन का अनुदान भी प्रदान किया.

रतन टाटा की कैरियर की बात करें तो 1990 से 2012 तक वे टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रहे और अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक अंतरिम अध्यक्ष. 

वे अपने करियर की शुरुआत से ही दूर दृष्टि रखने वाला व्यक्ति थे अपने असाधारण कौशल से उन्होंने विश्व भर की पीढ़ियों को प्रेरित किया .

रतन टाटा ने कहा था कि -“जिन मूल्यों और नीतियों से मैंने जीने का प्रयास किया है, उनके अलावा, जो विरासत मैं छोड़ना चाहूंगा, वह एक बहुत आसान है - मैंने हमेशा उसके लिए खड़ा रखा है जिसे मैं सही बात समझता हूं, और मैंने जैसा भी हो सकता हूं, उतना ही निष्पक्ष और न्यायपूर्ण होने की कोशिश की है."

उन्होंने उन्होंने वास्तुकला में स्नातक की डिग्री के साथ कॉर्नेल विश्वविद्यालय कालेज ऑफ आर्किटेक्चर से स्नातक किया. वह 1961 में टाटा में शामिल हुए जहां उन्होंने टाटा स्टील के दुकान के फर्श पर काम किया. बाद में उन्होंने वर्ष 1991 में टाटा सन्स के चेयरमैन के रूप में सफलता हासिल की.

रतन टाटा का जीवन यात्रा विश्व में सकारात्मक प्रभाव डालने वाला रहा.उनका पूरा जीवन दर्शन पुरे दुनिया को मूल्यवान सबक प्रदान करता है. उत्कृष्टता, नवान्वेषण और अनुकूलता पर उनका ध्यान हमेशा रहा.

 टाटा समूह की सफलता तथा नैतिक नेतृत्व तथा कारपोरेट के सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और योगदान ने पूरी दुनिया को एक नया सन्देश दिया. इसके अतिरिक्त उनकी टीमवर्क और सततता पर उनका जोर एक ऐसा उदहारण है जो हर नेतृत्व करने वालों के लिए आने वाले समय में मार्गदर्शन करता रहेगा.

उनमे एक सफल प्रबंधकीय गुण के साथ करुणा और इच्छा, सभी के लिए एक मॉडल के रूप में कार्य करेगा. ये सबक न केवल बिज़नेस लीडर के लिए प्रासंगिक हैं, बल्कि ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए जो दुनिया में सकारात्मक प्रभाव डालना चाहता है.

आज रतन टाटा चले गए लेकिन उन्होंने एक उधमी और सफल व्यक्ति के रूप में जो रास्ता बनाया उस पर चलकर युग युगन्तर तक आने वाले पीढ़ी को मार्ग दर्शन करते रहेगा.

11 साल पहले ताजमहल का दीदार करने के लिए आए थे  रतन टाटा
लखनऊ/अागरा। टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार रात निधन हो गया। आगरा में वह 11 साल पहले ताजमहल का दीदार करने के लिए आए थे और तब यहां के उद्यमियों से भी मुलाकात की थी। एक सितंबर 2013 को रतन टाटा जब ताज देखने आए तो कहा कि ताजमहल उनके दिल में है। विजिटर बुक में लिखा कि ‘इंजीनियरिंग और वास्तुकला की महानतम प्रस्तुति ताजमहल है। यह न आज और न कल इस तरह दोबारा नहीं बन सकता है।

11 साल पहले ताज के दीदार के लिए रतन टाटा ग्रुप के को-ऑपरेटिव वाइस चेयरमैन डीके बेरी और मैक्सिको के उद्योगपति के साथ आए थे। वह एक घंटे तक ताजमहल में रहे। उन्होंने ताज की वास्तुकला और पच्चीकारी की जानकारी साथ चल रहे गाइड डॉ. मुकुल पांड्या से ली थी। आगरा की टाटा मोटर्स की डीलर डॉ. रंजना बंसल, चिकित्सक डॉ. डीवी शर्मा के साथ वह ताज में रहे। डॉ. रंजना बंसल से उन्होंने काफी देर बातें की थीं। रतन टाटा के दिल में ताज था, इसी वजह से वह ताजमहल के संरक्षण से भी जुड़े रहे थे। साल 2003 में टाटा ग्रुप ने ताजमहल कन्जरवेशन कोलेबरेटिव (टीएमसीसी) के जरिए ताजमहल विजिटर सेंटर को शुरू करने के लिए फंडिंग की थी, लेकिन पूर्वी गेट पर उनका संरक्षण का सपना पूरा नहीं हो सका था।
पांच साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काशी आए थे  रतन टाटा, कैंसर मरीजों को दी थी ये सौगात
लखनऊ/वाराणसी। रतन टाटा की काशी से भी यादें जुड़ी हुईं हैं। पांच साल पहले अपनी पहली और अंतिम यात्रा पर वो काशी आए थे। 19 फरवरी, 2019 को न केवल काशी, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और बिहार के कैंसर मरीजों की जान बचाने को लेकर बहुत बड़ी सौगात दी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उन्होंने वाराणसी के सुंदरपुर स्थित होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का उद्घाटन किया था। अस्पताल के अंदर करीब एक घंटे तक उनके साथ में थे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।इसके बाद रतन टाटा बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे। स्थानीय लोगों से मुलाकात भी किए थे। पूरे यूपी में पहला कैंसर अस्पताल खुलने पर पूरे बनारसवासियों ने काफी खुशी व्यक्त की थी।
जब रतन टाटा लोगों से मिलने पहुंचे तो उनका दिल से अभिवादन किया था। लोगों ने इस प्रोजेक्ट को लेकर रतन टाटा की जमकर तारीफ की थी। वहीं, बीएचयू अस्पताल से काफी भीड़ कैंसर अस्पताल की ओर शिफ्ट हो गई थी।
सिमी ग्रेवाल ने अपने पूर्व प्रेमी रतन टाटा की मौत पर लिखा दिल दहला देने वाला नोट: 'तुम्हारे जाने का गम सहना बहुत मुश्किल है'

#simigrewalsharesaemotionaltributeonexboyfriendratantata

Simi Grewal's tribute to Ratan Tata

अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करती हैं। लेकिन गुरुवार की सुबह उन्होंने एक अपवाद किया। हालांकि, यह अवसर बहुत ही गमगीन था। सिमी ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिनका बुधवार रात मुंबई में निधन हो गया। हालांकि, बॉलीवुड की बाकी श्रद्धांजलियों से अलग, उनकी श्रद्धांजलि ज़्यादा निजी थी। बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन सिमी और रतन टाटा दशकों पहले रोमांटिक रूप से जुड़े थे और उसके बाद भी दोस्त बने रहे।

सिमी ग्रेवाल की रतन टाटा को श्रद्धांजलि

गुरुवार की सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सिमी ने अपने शो रेंडेज़वस विद सिमी ग्रेवाल में दिवंगत रतन टाटा और खुद की तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, "वे कहते हैं कि तुम चले गए। तुम्हारा जाना बहुत मुश्किल है..बहुत मुश्किल.. अलविदा मेरे दोस्त.. #रतन टाटा।"

सालों पहले, सिमी ने कुछ समय के लिए रतन टाटा को डेट करने की बात कही थी, जब वह बॉलीवुड में सक्रिय थीं। अभिनेता ने कहा कि वे अलग हो गए, लेकिन बहुत करीबी दोस्त बने रहे। 2011 में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक साक्षात्कार में, सिमी ने कहा था, "रतन और मेरा एक लंबा रिश्ता है। वह परिपूर्ण हैं, उनमें हास्य की भावना है, वह विनम्र हैं और एक आदर्श सज्जन व्यक्ति हैं। पैसा कभी भी उनकी प्रेरणा शक्ति नहीं रहा। वह भारत में उतने सहज नहीं हैं, जितने विदेश में हैं।" 

अपने टॉक शो के दौरान ली गयी उनकी तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर उन्होंने अपने ट्विटर पर साझा किया, फैंस इसे देखकर और ग़मगीन हो गए है। लोगों का कहना है की सिमी से अलग होने बाद रतन टाटा ने कभी शादी नहीं करने का फैसला लिया था। 

देखे उनके द्वारा साझा किया गया यह पोस्ट:

https://x.com/Simi_Garewal/status/1844090170897059933

लुधियाना में एक सेना अधिकारी के घर जन्मी सिमी ग्रेवाल ने 1962 में एक अंग्रेजी फिल्म से अभिनय की शुरुआत की। बाद में उन्होंने बॉलीवुड और बंगाली सिनेमा में कदम रखा और दो बदन, मेरा नाम जोकर, अरण्येर दिन रात्रि, सिद्धार्थ और कर्ज जैसी प्रमुख फिल्मों में काम किया। दर्शकों की एक नई पीढ़ी ने उन्हें 90 के दशक और 2000 के दशक की शुरुआत में सिमी ग्रेवाल के साथ उनके टॉक शो रेंडेज़वस के होस्ट के रूप में देखा।

नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाले समूह के दो दशक से भी ज़्यादा समय तक चेयरमैन रहे रतन टाटा ने बुधवार रात 11.30 बजे दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। पद्म विभूषण से सम्मानित टाटा सोमवार से ही अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष में थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर जताया शोक
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रख्यात उद्योगपति, 'पद्म विभूषण' रतन टाटा का निधन अत्यंत दुःखद है। वह भारतीय उद्योग जगत के महानायक थे। उनका जाना उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

उनका सम्पूर्ण जीवन देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास को समर्पित था। वे सच्चे अर्थों में देश के रत्न थे।सीएम ने उनके शोकाकुल परिजनों और प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की।यूपी के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
रतन टाटा के सहायक शांतनु नायडू ने उनके लिए अलविदा पोस्ट शेयर किया: 'दुख की कीमत चुकानी पड़ती है'

#shantanunaidusharesaheartfeltpostforratantata

Ratan Tata with Shantanu Naidu

रतन टाटा के भरोसेमंद सहायक शांतनु नायडू ने आज सुबह एक पोस्ट शेयर कर राष्ट्रीय आइकन के निधन पर शोक जताया। भारत के सबसे बड़े समूहों में से एक टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार देर रात संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। उद्योग और परोपकार के क्षेत्र में एक महान व्यक्ति रतन टाटा का निधन एक राष्ट्रीय क्षति है - आनंद महिंद्रा और हर्ष गोयनका जैसे व्यवसायी इस पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि, उनके सबसे करीबी लोगों के लिए यह व्यक्तिगत दुख की भावना भी लेकर आया है।

अपने लिंक्डइन पोस्ट में रतन टाटा के करीबी सहयोगी शांतनु नायडू ने अपनी कई व्यावसायिक उपलब्धियों के बारे में नहीं बल्कि अपनी घनिष्ठ मित्रता के बारे में बताया। "इस दोस्ती ने अब मेरे अंदर जो खालीपन छोड़ दिया है, मैं उसे भरने की कोशिश में अपना बाकी जीवन बिता दूंगा। प्यार की कीमत चुकाने के लिए दुख चुकाना पड़ता है। रतन टाटा के कार्यालय में 30 वर्षीय महाप्रबंधक ने लिखा, "अलविदा, मेरे प्यारे लाइटहाउस।" उन्होंने एक पुरानी तस्वीर भी साझा की, जिसमें वे दोनों साथ में दिखाई दे रहे हैं।

रतन टाटा के साथ शांतनु नायडू की अप्रत्याशित दोस्ती जानवरों के प्रति उनके साझा प्रेम के कारण पनपी। दोनों की मुलाकात 2014 में हुई थी, जब नायडू ने आवारा कुत्तों को रात में कारों की चपेट में आने से बचाने के लिए रिफ्लेक्टिव कॉलर विकसित किए थे। उनकी पहल से प्रभावित होकर, टाटा संस के मानद चेयरमैन ने नायडू को उनके लिए काम करने के लिए आमंत्रित किया। पिछले 10 वर्षों में, शांतनु नायडू रतन टाटा के करीबी और भरोसेमंद दोस्त बन गए, जिन्होंने कभी शादी नहीं की और उनके कोई बच्चे नहीं थे। अपने अंतिम कुछ वर्षों के दौरान, रतन टाटा अक्सर अपने दुर्लभ सार्वजनिक कार्यक्रमों में नायडू के साथ होते थे।

रतन टाटा का निधन

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का 86 वर्ष की आयु में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा कि कारोबारी नेता ने न केवल टाटा समूह को बल्कि राष्ट्र के ताने-बाने को आकार दिया।

नीचे उनका पूरा बयान पढ़ें:

हम श्री रतन नवल टाटा को बहुत ही दुख के साथ विदाई दे रहे हैं, जो वास्तव में एक असाधारण नेता थे, जिनके अतुल्य योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे राष्ट्र के ताने-बाने को भी आकार दिया है।”

“टाटा समूह के लिए, श्री टाटा एक अध्यक्ष से कहीं बढ़कर थे। मेरे लिए, वे एक मार्गदर्शक, और मित्र थे। उन्होंने उदाहरण देकर प्रेरणा दी। उत्कृष्टता, अखंडता और नवाचार के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के साथ, उनके नेतृत्व में टाटा समूह ने अपने नैतिक मानदंडों के प्रति हमेशा सच्चे रहते हुए अपने वैश्विक पदचिह्न का विस्तार किया।”

“परोपकार और समाज के विकास के प्रति श्री टाटा के समर्पण ने लाखों लोगों के जीवन को छुआ है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक, उनकी पहल ने एक गहरी छाप छोड़ी है जो आने वाली पीढ़ियों को लाभान्वित करेगी। इस सारे काम को पुख्ता करने वाली बात थी श्री टाटा की हर व्यक्तिगत बातचीत में उनकी सच्ची विनम्रता।"

पूरे टाटा परिवार की ओर से, मैं उनके प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।" “उनकी विरासत हमें प्रेरित करती रहेगी क्योंकि हम उन सिद्धांतों को बनाए रखने का प्रयास करते हैं जिनका उन्होंने इतने जुनून के साथ समर्थन किया।”