रांची रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए उमड़ रही भीड़, ट्रेनों में अफरा-तफरी, ट्रेन छूटने का लोगों में दुख, रेलवे प्रशासन भी अलर्ट
रांची : माघी पूर्णिमा के बाद भी प्रयागराज स्थित संगम में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज सोमवार हटिया से खुलने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में कुछ इस तरह का ही नजारा देखने को मिला। यह ट्रेन रांची स्टेशन आते ही श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रेन के आते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हालांकि प्रशासन भी इसके लिए पूरी तरह से मुस्तैद थी। स्टेशन के बाहर उन्हीं यात्रियों को अंदर जाने की इजाजत दी जा रही थी जिनके पास टिकट था। और ट्रेन की बात करें तो रिजर्वेशन और AC बोगी के बाहर RPF के जवान खड़े थे। ट्रेन के अंदर उन्हीं यात्रियों को जाने की इजाजत दी जा रही थी जिनका रिजर्वेशन उस गाड़ी में था। वही जनरल डब्बे की बात करें तो उसमें श्रद्धालुओं और आम यात्रियों का भीड़ काफी था लोग ट्रेन के अंदर घुसने के लिए ऑफर तफरी मचा रखे थे।
रेलवे प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में लगा हुआ है, लेकिन यात्रियों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही। संगम में अमृत स्नान की आस्था के चलते श्रद्धालु हर हाल में प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं। आज इसी क्रम में कुछ यात्री ट्रेन में चढ़ गए और कुछ की ट्रेन छूट गई।
जिस तरह से प्रचार प्रसार किया गया यह महाकुंभ 144 वर्ष के बाद आया है ऐसे में हर माध्यम से भक्तजन प्रयागराज जाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अत्यधिक भीड़ और ट्रेनों में सीटों की कमी की वजह से उनकी परेशानी बढ़ गयी है। रेलवे प्रशासन अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के बावजूद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रहा है।
दिल्ली में भगदड़ की घटना होने के बाद रेलवे प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। रेलवे के उच्चाधिकारियों हेमराज मीना ने कहा कि आरपीएफ और रेलवे अधिकारी लगातार मुआयना कर रहे है। जिन यात्रियों को जी बोगी में रिजर्वेशन है उसी में जाने की इजाजत दी जा रही है।
Feb 18 2025, 11:31