/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz s:bharat_instead_of_india_dattatreya_hosabale
‘देश को इंडिया नहीं, भारत कहना चाहिए’, आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने फिर छेड़ी बहस


#bharat_instead_of_india_dattatreya_hosabale 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने एक बार फिर भारत बनाम इंडिया की बहस एक बार फिर छेड़ दी है। एक पुस्तक विमोचन के दौरान दत्तात्रेय होसबोले ने देश को दो नामों, भारत और इंडिया कहने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अपने देश को इंडिया नहीं भारत कहना चाहिए।

दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि जी20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति आवास पर भोज के लिए भेजे गए निमंत्रण के दौरान ‘रिपब्लिक ऑफ भारत’ लिखा गया था। होसबोले ने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में जी-20 डिनर के दौरान देश को ‘भारत गणराज्य’ कहा था, तो फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जैसी संस्थाओं को अभी भी अंग्रेजी नाम क्यों रखना चाहिए। होसबोले ने जोर देकर कहा कि भारत सिर्फ एक भौगोलिक इकाई या संवैधानिक ढांचे से कहीं अधिक है। यह एक गहन दर्शन और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है।

पंचशील बालक इंटर कॉलेज के सभागार में सुरुचि प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक विमर्श भारत का के विमोचन के अवसर पर बोलते हुए होसबोले ने कहा, देश को इंडिया नहीं बल्कि भारत कहकर बुलाना चाहिए क्योंकि इंग्लिश में इंडिया है और भारतवासियों के लिए यह भारत। क्या ऐसा दुनिया में कहीं हो सकता है? 

होसबोले ने कहा यह उपनिवेशवाद की पहचान है। होसबाले ने इंडिया बनाम भारत के मुद्दे पर कहा कि ब्रिटिश शासन ने हमपर एक गहरी छाप छोड़ी है, जो अभी भी भारतीय चेतना को आकार दे रही है। उन्होंने मुगलों द्वारा आक्रमण के दौरान मंदिरों और गुरुकुलों के विनाश से लेकर अंग्रेजी को एक प्रमुख भाषा के रूप में लागू करने तक सांस्कृतिक उन्मूलन के ऐतिहासिक उदाहरणों का हवाला दिया।

होसबोले ने कहा कि मुगलों ने भारत पर आक्रमण किया, हमारे मंदिरों, गुरुकुलों, प्राचीन संस्कृति को नष्ट कर दिया, हम पर हावी हो गए, लेकिन इसने हमें अंग्रेजों की तरह हीन महसूस नहीं कराया। ब्रिटिश शासन ने हमें महसूस कराया कि वे हमसे बेहतर हैं। ‘अंग्रेजियत’ का विचार अभी भी कायम है। यही कारण है कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों का कारोबार यहां फल-फूल रहा है,” उन्होंने औपनिवेशिक युग की मानसिकता से बदलाव का आह्वान किया।

जियो का बड़ा हमला! फोनपे और पेटीएम को पटखनी देने के लिए मुकेश अंबानी ने शुरू की ये फ्री सर्विस!

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी अब फोनपे और पेटीएम जैसी बड़ी पेमेंट कंपनियों को पटखनी देने का प्लान बना चुके हैं. उनकी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने बजट फोन Jio Bharat पर एक नई फ्री सर्विस शुरू कर दी है. ये सर्विस जियो भारत फोन डिवाइस इस्तेमाल करने वाले लाखों ग्राहकों की बड़ी बचत करेगी.

रिलायंस जियो ने जियो भारत डिवाइस पर शुक्रवार को ‘Jio Sound Pay’ सर्विस शुरू कर दी है. इस नए फीचर की वजह से अब छोटे दुकानदारों को हर यूपीआई पेमेंट रिसीव करने पर एक साउंड मेसेज सुनाई देगा. इस सर्विस के लिए उन्हें कोई पैसा भी नहीं चुकाना होगा.

PhonePe, Paytm का क्या होगा?

जियो भारत डिवाइस पर ये सर्विस शुरू करके मुकेश अंबानी ने फोनपे और पेटीएम जैसी कंपनियों के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है. अभी पेमेंट सर्विस देने के मामले में ये कंपनियां मार्केट लीडर हैं और इनके साउंड बॉक्स आम लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. लेकिन इनके साउंड बॉक्स इस्तेमाल करने के लिए दुकानदारों को हर महीने करीब 125 रुपए का भुगतान करना होता है.

अब जियो भारत डिवाइस पर ये सर्विस फ्री होने से छोटे दुकानदारों के सालाना 1,500 रुपए बचेंगे. कंपनी के बयान में कहा गया है कि रिलायंस जियो भारत साउंड पे सर्विस का फायदा छोटे दुकानदारों से लेकर सब्जी वालों और फेरी वालों तक को होगा.

कई भाषाओं में पता चलेगा पेमेंट का कंफर्मेशन

जियो भारत डिवाइस पर मिलने वाली Jio Sound Pay सर्विस कई भाषाओं में उपलब्ध होगी. इस पर ग्राहकों को इंस्टेंट पेमेंट कंफर्मेशन सुनाई देगा. रिलायंस जियो ने इस फ्री सर्विस का ऐलान ऐसे वक्त में किया है जब लगातार 4 महीने उसका सब्सक्राइबर बेस कम होता रहा. हालांकि नवंबर में कंपनी के सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ी है. इस दौरान सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. बीएसएनएल ने इस दौरान बेहद कम कीमत पर 4G प्लान पेश किए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ऑटो एक्सपो का उद्घाटन, 100 से ज्यादा मॉडल पेश होंगे

#pmmodiinauguratesbharatmobilityglobalexpo_2025

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी के बीच आयोजित होने जा रहा है। इसका आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जाएगा। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।इसमें ऑटोमोबाइल, कंपोनेंट और तकनीकों से संबंधित 100 से अधिक नए उत्पाद लॉन्च होने की उम्मीद इस एक्सपो में आम लोगों को एक ही छत के नीचे अलग-अलग तरह के वाहन और गाड़ियों से जुड़ी हर चीज देखने को मिलेगी। नी इसमें वाहन विनिर्माताओं के साथ-साथ कलपुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टायर और ऊर्जा भंडारण बनाने वालों से लेकर वाहन सॉफ्टवेयर कंपनियों के उत्पाद देखने को मिलेंगे।इस बार एक्सपो की थीम सीमाओं से परे भविष्य के लिए ऑटो वैल्यू चेन में सहयोग को बढ़ाना है। या

दुनिया भर की कंपनियां होंगी शामिल

दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो सज गया है। करीब दो लाख वर्ग मीटर के दायरे में फैले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दुनिया भर की नामचीन ऑटोमोटिव और मोबिलिटी कंपनियां शिरकत कर रही हैं।

100 से ज्यादा नई गाड़ियां होंगी लॉन्च

ऑटो एक्सपो में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVitara लॉन्च होने जा रही है। वहीं हुंडई मोटर इंडिया की क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा मोटर्स की सिएरा ईवी, सफारी ईवी और हैरियर ईवी की भी झलक दिखने वाली है। इसके अलावा सुजुकी मोटरसाइकिल से लेकर हीरो मोटोकॉर्प, एमजी मोटर, मर्सडीज बेंज और ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक जैसी बस कंपनी तक अपनी गाड़ियां यहां पेश करने वाली हैं।

100 से ज्यादा नए मॉडल होंगे पेश

इस बार का भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो काफी खास है क्योंकि इस बार यहां पर 100 से ज्यादा नए वाहनों को लॉन्च किया जाने वाला है। वहीं ऑटो कंपोनेंट्स से लेकर कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, साइकिल और फ्यूचर मोबिलिटी टेक्नोलॉजी से जुड़े टोटल 9 एक्सपो एक साथ आयोजित हो रहे हैं।

When Alumni Became Chief Guests: RV, Harmeet, and Inderjit Return to Nazrana 2025

Guru Nanak Khalsa College hosted the grand spectacle of Nazrana 2025, an evening brimming with creativity, glamour, and cultural pride. The much-anticipated fashion show was the centerpiece of the event, captivating the audience with its stunning sequences and impeccable execution.

The judging panel evoked waves of nostalgia as Rajveer Singh (RV), Harmeet Singh Gupta, and Inderjit Singh, all proud alumni of the college, returned to grace the occasion. Rajveer, a celebrated influencer, branding expert, and winner of 13 prestigious awards, inspired the audience with his charisma and expertise. Joining him in the judging panel was Tamanna Bharat, an international beauty queen, crowned Miss Asia Global 2024, Miss Queen of India Runner-Up 2024, and Miss Navi Mumbai 2024. Their insightful commentary and radiant presence added a touch of stardom to the evening.

The judges, alongside chief guests Harmeet and Inderjit, brought an emotional and lively vibe to the celebration, reliving fond college memories while applauding the creativity and talent of the current generation. Trustee Chairman S. Gurinder Singh Bawa, Dr. Jasbir Kaur Makkar, and Dr. Kiran Mangaonkar provided steadfast support, ensuring every aspect of the event was executed seamlessly.

The Fashion Show: A Creative Extravaganza

The fashion show, meticulously planned under the leadership of Principal Dr. Ratna Sharma, was a testament to the teamwork and dedication of hundreds of students and non-teaching staff. Dr Jasmeet Kaur Ghai & Latit Bhodare were the head of Nazrana 2025.

The event, choreographed by Rohan, was managed by a dynamic committee comprising Dr. Gaganjyot Kaur, Dr. Gursimran Kaur Uppal, Dr. Charanjit Kaur, Dr. Sharad Tripathi, Mohd Shahid Qureshi, Sheetal, Komal Kaur, and Jagdeep Kaur. Together, they delivered an evening of unmatched artistry and elegance.

The sequences included:

Non-Teaching Staff Walk: A tribute to the unsung heroes of the college.

Kapoor Group: A vibrant Bollywood-inspired showcase, crowned the winner.

Dream Sequence: An ethereal and imaginative performance.

Chemistry: A creative depiction of bonds and unity.

Cabaret: A dazzling high-energy presentation.

Kishore Kumar Group: A nostalgic musical tribute, winning third place.

Sikh Group: A rich cultural celebration, securing second place.

The evening reached its peak when the Giddha and Bhangra performances ignited the stage, compelling even the judges and chief guests to join the teachers in dancing, much to the crowd's delight.

A Collective Effort Behind the Success

The collaborative efforts of students, teachers, and non-teaching staff transformed Nazrana 2025 into an unforgettable celebration. Weeks of meticulous planning, rigorous rehearsals, and unwavering dedication were evident in every performance. Beyond a showcase of fashion, the event became a symbol of unity, creativity, and cultural pride.

For alumni Rajveer, Harmeet, and Inderjit, the evening was an emotional reunion, celebrating not just the talent of today but also the cherished memories of their college years.

With over 7,000 attendees, Nazrana 2025 was a resounding success, setting a new benchmark for future celebrations and leaving everyone eagerly awaiting the next chapter of this remarkable tradition.

जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी ने पूजा है', ग्रामीण भारत महोत्सव में बोले पीएम मोदी

#pmnarendramodiinauguratesgrameenbharatmahotsav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजधानी में स्थित भारत मंडपम में 'ग्रामीण भारत महोत्सव 2025' का उद्घाटन किया। ये कार्यक्रम 9 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान उन्होंने इस महोत्सव में शामिल कलाकारों और कारीगरों से बातचीत की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए गांवों का समृद्ध होना जरूरी है। गांव आत्मनिर्भर होगा तभी देश आत्मनिर्भर होगा। साल 2014 से ही केंद्र सरकार लगातार, हर पल ग्रामीण भारत की सेवा में लगी हुई है। इसके परिणाम भी नजर आ रहे हैं, क्‍योंकि जब इरादे नेक होते हैं तो नतीजे भी संतोष देने वाले होते हैं।

गांव के लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देना सरकार की प्राथमिकता-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, गांव के लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देना मेरी सरकार की प्राथमिकता है। हमारा विजन है, भारत के गांव के लोग सशक्त बनें, उन्हें गांव में ही आगे बढ़ने के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले, उन्हें पलायन न करना पड़े, गांव के लोगों का जीवन आसान हो, इसलिए हमने गांव-गांव में मूलभूत सुविधाओं की गारंटी का अभियान चलाया। पीएम मोदी ने कहा कि जो गांव में जिया है वो गांव को जीना जानता है। मैने गांव में भी जिया है और गांव के संभावनाओं को भी देखा है। गांव में विविधताओं से भरा सामर्थ्य होता है।

ग्रामीणों की क्रय शक्ति करीब तीन गुना बढ़ी-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में एक अहम सर्वे हुआ है, जिसमें पता चला कि साल 2011 की तुलना में अब ग्रामीणों की क्रय शक्ति करीब तीन गुना बढ़ गई है। अब गांव के लोग पहले की तुलना में ज्यादा खर्च कर रहे हैं। आजादी के बाद देश के ग्रामीण खाने पर 50 प्रतिशत आमदनी खर्च कर रहे थे। यह पहली बार है कि यह दर 50 फीसदी तक घट गई है।

पूर्व की सरकारों पर बोला हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने दलितों, जनजातियों और पिछड़े वर्ग के लोगों की परेशानियों पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते गांवों से पलायन हुआ और गरीबी बढ़ी। गांवों और शहरों में लगातार अंतर बढ़ रहा है। 'जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी ने पूजा है'। जिन इलाकों को विकास से वंचित रखा गया, अब वहां समान अधिकार मिल रहे हैं। कल ही स्टेट बैंक ने रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार, साल 2012 में भारत में ग्रामीण इलाकों में गरीबी 26 प्रतिशत थी, लेकिन 2024 में यह घटकर पांच प्रतिशत से भी कम रह गई है।'

ग्रामीणों के लिए बनाई गई योजनाओं की दी जानकारी

पीएम मोदी ने केंद्र की ग्रामीणों के लिए बनाई गई योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा, 'हमारी सरकार ने गांव के हर वर्ग के लिए विशेष नीतियां बनाई हैं। दो-तीन दिन पहले ही कैबिनेट ने 'पीएम फसल बीमा योजना' को एक वर्ष अधिक तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है। दुनिया में डीएपी का दाम बढ़ रहा है, आसमान छू रहा है, लेकिन हमने निर्णय किया कि हम किसान के सिर पर बोझ नहीं आने देंगे और सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का दाम स्थिर रखा है। हमारी सरकार की नीयत, नीति और निर्णय ग्रामीण भारत को नई ऊर्जा से भर रहे हैं।

विचार गोष्ठी का आयोजन

एमजीएम कॉलेज संभल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा माई भारत आउटरीच प्रोग्राम My Bharat Outreach Programme पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम के आरंभ में कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेमपाल सिंह ने माई भारत पोर्टल के उद्देश्य एवं महत्व को बताया | डॉ मीनाक्षी गोयनका ने बताया कि माई भारत पोर्टल युवाओ के लिए भारत सरकार एवं खेल मंत्रालय का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसमे युवाओ की भागीदारी हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है डॉ रोहित अग्रवाल ने भारत सरकार की अमृत भारत योजनाओं के बारे में समझाया। स्वयं सेविका आकांक्षा सिंह, रिया गौतम ,मुस्कान फातिमा ,शाजिया अहमद ने सरकारी योजनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में डा जोहरा जबी डॉ आनंद कुमार एवं समस्त स्वयंसेवक सेविका उपस्थित रहें।

Save on Every Category, Every Day: ProLooterz Keeps India’s Middle Class Shopping Smarter

For millions of Indian families, smart shopping isn’t just a choice—it’s a necessity. The rising cost of living, coupled with the ever-increasing demands of daily life, means finding the best deals can make all the difference. Enter ProLooterz, a game-changing platform that’s helping India’s middle class save big on everything from gadgets to groceries, every single day.

 

Revolutionizing Savings for Everyday Needs

ProLooterz was built to solve a common problem: the hassle of hunting for reliable deals. By focusing on quality discounts across trusted platforms like Amazon, Flipkart, and Myntra, ProLooterz ensures that users don’t have to wait for seasonal sales to get value for their money.

 With over 1.8 million subscribers across WhatsApp and Telegram, the platform has created a thriving community of bargain hunters who rely on ProLooterz for real-time updates on the best discounts available.

 

Savings Beyond Seasons

What sets ProLooterz apart is its commitment to year-round savings. Whether it’s a new smartphone, a trendy kitchen appliance, or your daily grocery haul, the platform brings you exclusive deals every day. ProLooterz makes it easier to shop smarter, ensuring that middle-class families don’t have to compromise on quality while staying within budget.

 Their strategy is simple but effective: by providing real-time alerts through WhatsApp and Telegram channels, ProLooterz ensures you never miss a deal. And because they only share links from trusted sources, shoppers can feel confident in every purchase.

 

Supporting Local and Building Trust

ProLooterz isn’t just a boon for shoppers; it’s also a platform for boosting Indian businesses. By promoting products from local sellers and smaller brands, ProLooterz aligns itself with India’s vision of Atmanirbhar Bharat.

Unlike many startups chasing funding, ProLooterz is completely bootstrapped. The founders’ dedication to building trust and transparency has earned them a loyal following and a verified Instagram page that keeps users connected to the latest deals.

 

Smarter Shopping, Made Simple

As ProLooterz gears up for the launch of its dedicated e-commerce platform, the brand is poised to make shopping even more seamless. With the promise of daily discounts across categories, ProLooterz is redefining how India’s middle class shops online.

So why wait for the next sale? Join ProLooterz’s growing community on WhatsApp and Telegram, and discover the smarter way to save—every single day.

 

Join here: https://dukaan.store/

2025 में पेश हो सकते हैं कई स्‍कूटर और बाइक्‍स, TVS से लेकर Yamaha तक लाएंगे ये वाहन

डेस्क:–जनवरी 2025 में Bharat Mobility Global Expo 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कई निर्माताओं की ओर से अपने वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जाएगा। कार्यक्रम में किन दो पहिया वाहन निर्माताओं की ओर से किस तरह के स्‍कूटर और बाइक्‍स को पेश और लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

टीवीएस की ओर से Bharat Mobility 2025 के दौरान कुछ नए वाहनों को पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें सबसे खास TVS Jupiter का CNG वर्जन हो सकता है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से Flex Fuel से चलने वाली बाइक को भी शोकेस किया जा सकता है।

ओला की ओर से मौजूदा समय में जेनरेशन-2 पर बनाए गए स्‍कूटर्स को ऑफर किया जाता है। लेकिन कंपनी ने 15 अगस्‍त 2024 को ही इस बात की जानकारी दी थी कि वह जल्‍द ही जेनरेशन-3 पर बनाए गए स्‍कूटर्स को ऑफर कर सकती है। ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि कंपनी की ओर से भारत मो‍िबिलिटी में नई जेनरेशन स्‍कूटर्स को दिखाया जा सकता है। साथ ही कंपनी खुद के बनाए बैटरी सेल को भी यहां शोकेस कर सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजुकी की ओर से भी Bharat Mobility 2025 के दौरान कई वाहनों को पेश किया जा सकता है। इनमें सबसे खास कंपनी का पहला Electric Scooter हो सकता है। इसे Suzuki Access के प्‍लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है।

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भी भारत मोबिलिटी में कई बेहतरीन दो पहिया वाहनों को दिखाया जा सकता है। इनमें उन बाइक्‍स को भी शामिल किया जाएगा जिनको इटली के मिलान में शोकेस किया गया है। इनमें नई Karizma, Xpulse के साथ ही Vida के दो नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर भी शामिल हैं।

यामाहा की ओर से भी भारत मोबिलिटी के दौरान कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर को लाया जा सकता है। कंपनी की ओर से यहां पर 700 सीसी सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्‍च भी किया जा सकता है।

होंडा की ओर से नवंबर में ही पहले Electric Scooter के तौर पर Activa Electric को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। लेकिन जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी के दौरान कंपनी की ओर से कुछ और वाहनों के इलेक्ट्रिक वर्जन को लाया जा सकता है, जिनमें Honda Dio और Honda Shine जैसी बाइक्‍स भी शामिल हो सकती हैं।

जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक दो पहिया निर्माता Ather की ओर से भी भारत मोबिलिटी के दौरान मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ ही कुछ और वाहनों को पेश किया जा सकता है।

किसी भी कंपनी की ओर से अभी भारत मोबिलिटी में अपने वाहनों के लॉन्‍च को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी कंपनियों की ओर से इन वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जा सकता है।
दिवाली ऑफर: मुकेश अंबानी ने जियो यूजर्स को दिया धमाकेदार तोहफा, जियो भारत फोन 30% डिस्काउंट पर"

दिवाली पर मुकेश अंबानी ने धमाकेदार तोहफा दिया है. इस तोहफे का फायदा जियो के सभी 4G यूजर्स उठा सकते हैं. रिलायंस ने जियो भारत फोन को अभी कुछ महीने पहले ही भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने सभी के हाथ तक 4G टेक्नोलॉजी पहुंचाने के लिए इस दिवाली पर ये तोहफा दिया है.

दिवाली ऑफर में आपको जियो भारत फोन 30 फीसदी के डिस्काउंट पर मिलेगा और इस फोन को यूज करने के लिए आपको हर महीने 123 रुपए का रिचार्ज कराना होगा. जिसमें आपको अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल के साथ 14GB डेटा मिलेगा.

एयटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान से सस्ता

जियो भारत फोन में यूज किया जाने वाला मासिक प्लान केवल 123 रुपए का है जो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान के मुकाबले 40 फीसदी तक सस्ता है. इस फोन में आपको 455 से ज्यादा लाइव चैनल, मूवी प्रीमियर और QR कोड स्कैन करने जैसी सुविधा मिलेगी. जियोपे और जियोचैट जैसे प्रीलोडेड ऐप भी आपको फोन में मिलेंगे. फोन को आप स्टोर के अलावा जियोमार्ट या अमेजन से खरीद सकते हैं.

15 अक्टूबर को दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च किये

इससे पहले रिलायंस जियो की तरफ से इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 15 अक्टूबर को दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च किए थे. फीचर फोन V3 और V4 को 4जी फीचर फोन जियोभारत सीरीज (Jio Bharat Series) के तहत लॉन्च किया गया था. नए मॉडल्स को कंपनी ने 1099 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा था. पिछले साल कंपनी ने जियोभारत V2 (Jio Bharat V2) मॉडल को लॉन्च किया था. कंपनी ने उस समय यह भी दावा किया था कि लाखों 2जी ग्राहक जियोभारत फीचर फोन के माध्यम से 4जी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं.

नेक्सट जेनरेशन वाले नए 4जी फीचर फोन को लेटेस्ट डिजाइन, 1000 mAh की दमदार बैटरी, 128 GB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था. यह फीचर फोन 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. जियोभारत फोन का महज 123 रुपये का मंथली रिचार्ज कराया जा सकता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 GB डाटा की सुविधा मिलेगी.

Uniting Bharat: The Grannus Organization Revolutionizes Volunteering Across India

 

Imagine a world where every woman feels protected, every child is safe, the hungry are fed, and citizens unite in times of natural disasters or emergencies to support local authorities. People in India have long desired to contribute to the greater good through volunteering, but a major challenge has been how to unite these efforts on a large scale. Across the country, small social groups form to take on local tasks, but scaling these groups to a national level has been difficult—until now.

A groundbreaking solution has emerged from Ahmedabad, where the Grannus organization, a technology-driven organisation, has designed the Grannus PHPN App to bring people across Bharat together for a common purpose: helping others in need. PHPN, or "People Helping People Network," is exactly what the name suggests—a platform connecting citizens from all parts of India through cutting-edge technology. This app, powered by Grannus’ unique DGBSI SRPP/RTPP model, is particularly effective in mobilizing volunteers during emergencies.

Leadership and Vision

The Grannus PHPN project operates under the guidance of a highly respected figure in Gujarat, Geetha Johri, the former Director General of Police (DGP) of Gujarat, who now serves as the President of Grannus Organization. Alongside her, Mayank Shah, a social entrepreneur and the CEO of Grannus Organization, envisioned this platform as a means to unite people through social-interest-based integration through his unique idea of making DGBSI SRPP/RTPP model for emergency management. The brilliant coding to make this technology live was done by Chirag Patel.

“We are leveraging digitalization to tackle India's most pressing social issues,” says Mayank Shah. “Grannus connects citizens who are committed to societal betterment by organizing them based on their location and social interests. Our app facilitates everything from ensuring women’s safety, locating missing persons, and managing medical emergencies, to responding to national crises and natural disasters. We also support food donation drives and environmental initiatives. Users can register for free, select their areas of interest, and receive real-time alerts when their assistance is needed. Together, we can create a safer, more connected community.”

 A Rising Success in Gujarat

Since its launch, the Grannus PHPN app has gained viral popularity in Gujarat, even trending at number one on the Google Play Store for several days. It is now the highest-rated Indian app focused on social issues. The app has drawn praise from prominent figures, including Gujarat’s Chief Minister, Bhupendra Bhai Patel, and various IAS and IPS officers, who have commended Grannus for its successful projects, particularly during the COVID-19 pandemic.

How It Works

Joining the movement is simple. Volunteers can download the Grannus PHPN app from the Google Play Store, select their social interests—ranging from women's safety and disaster response to environmental work—and receive notifications when their help is needed. Users can choose one or more interests, and the app connects them with nearby volunteering opportunities, whether with local NGOs or during emergencies in their vicinity.

A Vision for National Impact

“Our population, often seen as a challenge, can become our greatest asset,” explains Shah. “The government is working tirelessly to address social issues, but by connecting people and empowering them with volunteering opportunities, we can solve many of our country's problems together.”

Under the administrative leadership of Geetha Johri, the project is poised to expand beyond Gujarat and make a significant impact across the nation. The Grannus PHPN app has the potential to transform India’s social landscape, bringing together communities and creating a brighter, safer future for all.


‘देश को इंडिया नहीं, भारत कहना चाहिए’, आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने फिर छेड़ी बहस


#bharat_instead_of_india_dattatreya_hosabale 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने एक बार फिर भारत बनाम इंडिया की बहस एक बार फिर छेड़ दी है। एक पुस्तक विमोचन के दौरान दत्तात्रेय होसबोले ने देश को दो नामों, भारत और इंडिया कहने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अपने देश को इंडिया नहीं भारत कहना चाहिए।

दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि जी20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति आवास पर भोज के लिए भेजे गए निमंत्रण के दौरान ‘रिपब्लिक ऑफ भारत’ लिखा गया था। होसबोले ने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में जी-20 डिनर के दौरान देश को ‘भारत गणराज्य’ कहा था, तो फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जैसी संस्थाओं को अभी भी अंग्रेजी नाम क्यों रखना चाहिए। होसबोले ने जोर देकर कहा कि भारत सिर्फ एक भौगोलिक इकाई या संवैधानिक ढांचे से कहीं अधिक है। यह एक गहन दर्शन और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है।

पंचशील बालक इंटर कॉलेज के सभागार में सुरुचि प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक विमर्श भारत का के विमोचन के अवसर पर बोलते हुए होसबोले ने कहा, देश को इंडिया नहीं बल्कि भारत कहकर बुलाना चाहिए क्योंकि इंग्लिश में इंडिया है और भारतवासियों के लिए यह भारत। क्या ऐसा दुनिया में कहीं हो सकता है? 

होसबोले ने कहा यह उपनिवेशवाद की पहचान है। होसबाले ने इंडिया बनाम भारत के मुद्दे पर कहा कि ब्रिटिश शासन ने हमपर एक गहरी छाप छोड़ी है, जो अभी भी भारतीय चेतना को आकार दे रही है। उन्होंने मुगलों द्वारा आक्रमण के दौरान मंदिरों और गुरुकुलों के विनाश से लेकर अंग्रेजी को एक प्रमुख भाषा के रूप में लागू करने तक सांस्कृतिक उन्मूलन के ऐतिहासिक उदाहरणों का हवाला दिया।

होसबोले ने कहा कि मुगलों ने भारत पर आक्रमण किया, हमारे मंदिरों, गुरुकुलों, प्राचीन संस्कृति को नष्ट कर दिया, हम पर हावी हो गए, लेकिन इसने हमें अंग्रेजों की तरह हीन महसूस नहीं कराया। ब्रिटिश शासन ने हमें महसूस कराया कि वे हमसे बेहतर हैं। ‘अंग्रेजियत’ का विचार अभी भी कायम है। यही कारण है कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों का कारोबार यहां फल-फूल रहा है,” उन्होंने औपनिवेशिक युग की मानसिकता से बदलाव का आह्वान किया।

जियो का बड़ा हमला! फोनपे और पेटीएम को पटखनी देने के लिए मुकेश अंबानी ने शुरू की ये फ्री सर्विस!

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी अब फोनपे और पेटीएम जैसी बड़ी पेमेंट कंपनियों को पटखनी देने का प्लान बना चुके हैं. उनकी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने बजट फोन Jio Bharat पर एक नई फ्री सर्विस शुरू कर दी है. ये सर्विस जियो भारत फोन डिवाइस इस्तेमाल करने वाले लाखों ग्राहकों की बड़ी बचत करेगी.

रिलायंस जियो ने जियो भारत डिवाइस पर शुक्रवार को ‘Jio Sound Pay’ सर्विस शुरू कर दी है. इस नए फीचर की वजह से अब छोटे दुकानदारों को हर यूपीआई पेमेंट रिसीव करने पर एक साउंड मेसेज सुनाई देगा. इस सर्विस के लिए उन्हें कोई पैसा भी नहीं चुकाना होगा.

PhonePe, Paytm का क्या होगा?

जियो भारत डिवाइस पर ये सर्विस शुरू करके मुकेश अंबानी ने फोनपे और पेटीएम जैसी कंपनियों के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है. अभी पेमेंट सर्विस देने के मामले में ये कंपनियां मार्केट लीडर हैं और इनके साउंड बॉक्स आम लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. लेकिन इनके साउंड बॉक्स इस्तेमाल करने के लिए दुकानदारों को हर महीने करीब 125 रुपए का भुगतान करना होता है.

अब जियो भारत डिवाइस पर ये सर्विस फ्री होने से छोटे दुकानदारों के सालाना 1,500 रुपए बचेंगे. कंपनी के बयान में कहा गया है कि रिलायंस जियो भारत साउंड पे सर्विस का फायदा छोटे दुकानदारों से लेकर सब्जी वालों और फेरी वालों तक को होगा.

कई भाषाओं में पता चलेगा पेमेंट का कंफर्मेशन

जियो भारत डिवाइस पर मिलने वाली Jio Sound Pay सर्विस कई भाषाओं में उपलब्ध होगी. इस पर ग्राहकों को इंस्टेंट पेमेंट कंफर्मेशन सुनाई देगा. रिलायंस जियो ने इस फ्री सर्विस का ऐलान ऐसे वक्त में किया है जब लगातार 4 महीने उसका सब्सक्राइबर बेस कम होता रहा. हालांकि नवंबर में कंपनी के सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ी है. इस दौरान सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. बीएसएनएल ने इस दौरान बेहद कम कीमत पर 4G प्लान पेश किए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ऑटो एक्सपो का उद्घाटन, 100 से ज्यादा मॉडल पेश होंगे

#pmmodiinauguratesbharatmobilityglobalexpo_2025

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी के बीच आयोजित होने जा रहा है। इसका आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जाएगा। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।इसमें ऑटोमोबाइल, कंपोनेंट और तकनीकों से संबंधित 100 से अधिक नए उत्पाद लॉन्च होने की उम्मीद इस एक्सपो में आम लोगों को एक ही छत के नीचे अलग-अलग तरह के वाहन और गाड़ियों से जुड़ी हर चीज देखने को मिलेगी। नी इसमें वाहन विनिर्माताओं के साथ-साथ कलपुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टायर और ऊर्जा भंडारण बनाने वालों से लेकर वाहन सॉफ्टवेयर कंपनियों के उत्पाद देखने को मिलेंगे।इस बार एक्सपो की थीम सीमाओं से परे भविष्य के लिए ऑटो वैल्यू चेन में सहयोग को बढ़ाना है। या

दुनिया भर की कंपनियां होंगी शामिल

दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो सज गया है। करीब दो लाख वर्ग मीटर के दायरे में फैले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दुनिया भर की नामचीन ऑटोमोटिव और मोबिलिटी कंपनियां शिरकत कर रही हैं।

100 से ज्यादा नई गाड़ियां होंगी लॉन्च

ऑटो एक्सपो में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVitara लॉन्च होने जा रही है। वहीं हुंडई मोटर इंडिया की क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा मोटर्स की सिएरा ईवी, सफारी ईवी और हैरियर ईवी की भी झलक दिखने वाली है। इसके अलावा सुजुकी मोटरसाइकिल से लेकर हीरो मोटोकॉर्प, एमजी मोटर, मर्सडीज बेंज और ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक जैसी बस कंपनी तक अपनी गाड़ियां यहां पेश करने वाली हैं।

100 से ज्यादा नए मॉडल होंगे पेश

इस बार का भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो काफी खास है क्योंकि इस बार यहां पर 100 से ज्यादा नए वाहनों को लॉन्च किया जाने वाला है। वहीं ऑटो कंपोनेंट्स से लेकर कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, साइकिल और फ्यूचर मोबिलिटी टेक्नोलॉजी से जुड़े टोटल 9 एक्सपो एक साथ आयोजित हो रहे हैं।

When Alumni Became Chief Guests: RV, Harmeet, and Inderjit Return to Nazrana 2025

Guru Nanak Khalsa College hosted the grand spectacle of Nazrana 2025, an evening brimming with creativity, glamour, and cultural pride. The much-anticipated fashion show was the centerpiece of the event, captivating the audience with its stunning sequences and impeccable execution.

The judging panel evoked waves of nostalgia as Rajveer Singh (RV), Harmeet Singh Gupta, and Inderjit Singh, all proud alumni of the college, returned to grace the occasion. Rajveer, a celebrated influencer, branding expert, and winner of 13 prestigious awards, inspired the audience with his charisma and expertise. Joining him in the judging panel was Tamanna Bharat, an international beauty queen, crowned Miss Asia Global 2024, Miss Queen of India Runner-Up 2024, and Miss Navi Mumbai 2024. Their insightful commentary and radiant presence added a touch of stardom to the evening.

The judges, alongside chief guests Harmeet and Inderjit, brought an emotional and lively vibe to the celebration, reliving fond college memories while applauding the creativity and talent of the current generation. Trustee Chairman S. Gurinder Singh Bawa, Dr. Jasbir Kaur Makkar, and Dr. Kiran Mangaonkar provided steadfast support, ensuring every aspect of the event was executed seamlessly.

The Fashion Show: A Creative Extravaganza

The fashion show, meticulously planned under the leadership of Principal Dr. Ratna Sharma, was a testament to the teamwork and dedication of hundreds of students and non-teaching staff. Dr Jasmeet Kaur Ghai & Latit Bhodare were the head of Nazrana 2025.

The event, choreographed by Rohan, was managed by a dynamic committee comprising Dr. Gaganjyot Kaur, Dr. Gursimran Kaur Uppal, Dr. Charanjit Kaur, Dr. Sharad Tripathi, Mohd Shahid Qureshi, Sheetal, Komal Kaur, and Jagdeep Kaur. Together, they delivered an evening of unmatched artistry and elegance.

The sequences included:

Non-Teaching Staff Walk: A tribute to the unsung heroes of the college.

Kapoor Group: A vibrant Bollywood-inspired showcase, crowned the winner.

Dream Sequence: An ethereal and imaginative performance.

Chemistry: A creative depiction of bonds and unity.

Cabaret: A dazzling high-energy presentation.

Kishore Kumar Group: A nostalgic musical tribute, winning third place.

Sikh Group: A rich cultural celebration, securing second place.

The evening reached its peak when the Giddha and Bhangra performances ignited the stage, compelling even the judges and chief guests to join the teachers in dancing, much to the crowd's delight.

A Collective Effort Behind the Success

The collaborative efforts of students, teachers, and non-teaching staff transformed Nazrana 2025 into an unforgettable celebration. Weeks of meticulous planning, rigorous rehearsals, and unwavering dedication were evident in every performance. Beyond a showcase of fashion, the event became a symbol of unity, creativity, and cultural pride.

For alumni Rajveer, Harmeet, and Inderjit, the evening was an emotional reunion, celebrating not just the talent of today but also the cherished memories of their college years.

With over 7,000 attendees, Nazrana 2025 was a resounding success, setting a new benchmark for future celebrations and leaving everyone eagerly awaiting the next chapter of this remarkable tradition.

जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी ने पूजा है', ग्रामीण भारत महोत्सव में बोले पीएम मोदी

#pmnarendramodiinauguratesgrameenbharatmahotsav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजधानी में स्थित भारत मंडपम में 'ग्रामीण भारत महोत्सव 2025' का उद्घाटन किया। ये कार्यक्रम 9 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान उन्होंने इस महोत्सव में शामिल कलाकारों और कारीगरों से बातचीत की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए गांवों का समृद्ध होना जरूरी है। गांव आत्मनिर्भर होगा तभी देश आत्मनिर्भर होगा। साल 2014 से ही केंद्र सरकार लगातार, हर पल ग्रामीण भारत की सेवा में लगी हुई है। इसके परिणाम भी नजर आ रहे हैं, क्‍योंकि जब इरादे नेक होते हैं तो नतीजे भी संतोष देने वाले होते हैं।

गांव के लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देना सरकार की प्राथमिकता-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, गांव के लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देना मेरी सरकार की प्राथमिकता है। हमारा विजन है, भारत के गांव के लोग सशक्त बनें, उन्हें गांव में ही आगे बढ़ने के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले, उन्हें पलायन न करना पड़े, गांव के लोगों का जीवन आसान हो, इसलिए हमने गांव-गांव में मूलभूत सुविधाओं की गारंटी का अभियान चलाया। पीएम मोदी ने कहा कि जो गांव में जिया है वो गांव को जीना जानता है। मैने गांव में भी जिया है और गांव के संभावनाओं को भी देखा है। गांव में विविधताओं से भरा सामर्थ्य होता है।

ग्रामीणों की क्रय शक्ति करीब तीन गुना बढ़ी-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में एक अहम सर्वे हुआ है, जिसमें पता चला कि साल 2011 की तुलना में अब ग्रामीणों की क्रय शक्ति करीब तीन गुना बढ़ गई है। अब गांव के लोग पहले की तुलना में ज्यादा खर्च कर रहे हैं। आजादी के बाद देश के ग्रामीण खाने पर 50 प्रतिशत आमदनी खर्च कर रहे थे। यह पहली बार है कि यह दर 50 फीसदी तक घट गई है।

पूर्व की सरकारों पर बोला हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने दलितों, जनजातियों और पिछड़े वर्ग के लोगों की परेशानियों पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते गांवों से पलायन हुआ और गरीबी बढ़ी। गांवों और शहरों में लगातार अंतर बढ़ रहा है। 'जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी ने पूजा है'। जिन इलाकों को विकास से वंचित रखा गया, अब वहां समान अधिकार मिल रहे हैं। कल ही स्टेट बैंक ने रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार, साल 2012 में भारत में ग्रामीण इलाकों में गरीबी 26 प्रतिशत थी, लेकिन 2024 में यह घटकर पांच प्रतिशत से भी कम रह गई है।'

ग्रामीणों के लिए बनाई गई योजनाओं की दी जानकारी

पीएम मोदी ने केंद्र की ग्रामीणों के लिए बनाई गई योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा, 'हमारी सरकार ने गांव के हर वर्ग के लिए विशेष नीतियां बनाई हैं। दो-तीन दिन पहले ही कैबिनेट ने 'पीएम फसल बीमा योजना' को एक वर्ष अधिक तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है। दुनिया में डीएपी का दाम बढ़ रहा है, आसमान छू रहा है, लेकिन हमने निर्णय किया कि हम किसान के सिर पर बोझ नहीं आने देंगे और सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का दाम स्थिर रखा है। हमारी सरकार की नीयत, नीति और निर्णय ग्रामीण भारत को नई ऊर्जा से भर रहे हैं।

विचार गोष्ठी का आयोजन

एमजीएम कॉलेज संभल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा माई भारत आउटरीच प्रोग्राम My Bharat Outreach Programme पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम के आरंभ में कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेमपाल सिंह ने माई भारत पोर्टल के उद्देश्य एवं महत्व को बताया | डॉ मीनाक्षी गोयनका ने बताया कि माई भारत पोर्टल युवाओ के लिए भारत सरकार एवं खेल मंत्रालय का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसमे युवाओ की भागीदारी हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है डॉ रोहित अग्रवाल ने भारत सरकार की अमृत भारत योजनाओं के बारे में समझाया। स्वयं सेविका आकांक्षा सिंह, रिया गौतम ,मुस्कान फातिमा ,शाजिया अहमद ने सरकारी योजनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में डा जोहरा जबी डॉ आनंद कुमार एवं समस्त स्वयंसेवक सेविका उपस्थित रहें।

Save on Every Category, Every Day: ProLooterz Keeps India’s Middle Class Shopping Smarter

For millions of Indian families, smart shopping isn’t just a choice—it’s a necessity. The rising cost of living, coupled with the ever-increasing demands of daily life, means finding the best deals can make all the difference. Enter ProLooterz, a game-changing platform that’s helping India’s middle class save big on everything from gadgets to groceries, every single day.

 

Revolutionizing Savings for Everyday Needs

ProLooterz was built to solve a common problem: the hassle of hunting for reliable deals. By focusing on quality discounts across trusted platforms like Amazon, Flipkart, and Myntra, ProLooterz ensures that users don’t have to wait for seasonal sales to get value for their money.

 With over 1.8 million subscribers across WhatsApp and Telegram, the platform has created a thriving community of bargain hunters who rely on ProLooterz for real-time updates on the best discounts available.

 

Savings Beyond Seasons

What sets ProLooterz apart is its commitment to year-round savings. Whether it’s a new smartphone, a trendy kitchen appliance, or your daily grocery haul, the platform brings you exclusive deals every day. ProLooterz makes it easier to shop smarter, ensuring that middle-class families don’t have to compromise on quality while staying within budget.

 Their strategy is simple but effective: by providing real-time alerts through WhatsApp and Telegram channels, ProLooterz ensures you never miss a deal. And because they only share links from trusted sources, shoppers can feel confident in every purchase.

 

Supporting Local and Building Trust

ProLooterz isn’t just a boon for shoppers; it’s also a platform for boosting Indian businesses. By promoting products from local sellers and smaller brands, ProLooterz aligns itself with India’s vision of Atmanirbhar Bharat.

Unlike many startups chasing funding, ProLooterz is completely bootstrapped. The founders’ dedication to building trust and transparency has earned them a loyal following and a verified Instagram page that keeps users connected to the latest deals.

 

Smarter Shopping, Made Simple

As ProLooterz gears up for the launch of its dedicated e-commerce platform, the brand is poised to make shopping even more seamless. With the promise of daily discounts across categories, ProLooterz is redefining how India’s middle class shops online.

So why wait for the next sale? Join ProLooterz’s growing community on WhatsApp and Telegram, and discover the smarter way to save—every single day.

 

Join here: https://dukaan.store/

2025 में पेश हो सकते हैं कई स्‍कूटर और बाइक्‍स, TVS से लेकर Yamaha तक लाएंगे ये वाहन

डेस्क:–जनवरी 2025 में Bharat Mobility Global Expo 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कई निर्माताओं की ओर से अपने वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जाएगा। कार्यक्रम में किन दो पहिया वाहन निर्माताओं की ओर से किस तरह के स्‍कूटर और बाइक्‍स को पेश और लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

टीवीएस की ओर से Bharat Mobility 2025 के दौरान कुछ नए वाहनों को पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें सबसे खास TVS Jupiter का CNG वर्जन हो सकता है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से Flex Fuel से चलने वाली बाइक को भी शोकेस किया जा सकता है।

ओला की ओर से मौजूदा समय में जेनरेशन-2 पर बनाए गए स्‍कूटर्स को ऑफर किया जाता है। लेकिन कंपनी ने 15 अगस्‍त 2024 को ही इस बात की जानकारी दी थी कि वह जल्‍द ही जेनरेशन-3 पर बनाए गए स्‍कूटर्स को ऑफर कर सकती है। ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि कंपनी की ओर से भारत मो‍िबिलिटी में नई जेनरेशन स्‍कूटर्स को दिखाया जा सकता है। साथ ही कंपनी खुद के बनाए बैटरी सेल को भी यहां शोकेस कर सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजुकी की ओर से भी Bharat Mobility 2025 के दौरान कई वाहनों को पेश किया जा सकता है। इनमें सबसे खास कंपनी का पहला Electric Scooter हो सकता है। इसे Suzuki Access के प्‍लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है।

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भी भारत मोबिलिटी में कई बेहतरीन दो पहिया वाहनों को दिखाया जा सकता है। इनमें उन बाइक्‍स को भी शामिल किया जाएगा जिनको इटली के मिलान में शोकेस किया गया है। इनमें नई Karizma, Xpulse के साथ ही Vida के दो नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर भी शामिल हैं।

यामाहा की ओर से भी भारत मोबिलिटी के दौरान कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर को लाया जा सकता है। कंपनी की ओर से यहां पर 700 सीसी सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्‍च भी किया जा सकता है।

होंडा की ओर से नवंबर में ही पहले Electric Scooter के तौर पर Activa Electric को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। लेकिन जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी के दौरान कंपनी की ओर से कुछ और वाहनों के इलेक्ट्रिक वर्जन को लाया जा सकता है, जिनमें Honda Dio और Honda Shine जैसी बाइक्‍स भी शामिल हो सकती हैं।

जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक दो पहिया निर्माता Ather की ओर से भी भारत मोबिलिटी के दौरान मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ ही कुछ और वाहनों को पेश किया जा सकता है।

किसी भी कंपनी की ओर से अभी भारत मोबिलिटी में अपने वाहनों के लॉन्‍च को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी कंपनियों की ओर से इन वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जा सकता है।
दिवाली ऑफर: मुकेश अंबानी ने जियो यूजर्स को दिया धमाकेदार तोहफा, जियो भारत फोन 30% डिस्काउंट पर"

दिवाली पर मुकेश अंबानी ने धमाकेदार तोहफा दिया है. इस तोहफे का फायदा जियो के सभी 4G यूजर्स उठा सकते हैं. रिलायंस ने जियो भारत फोन को अभी कुछ महीने पहले ही भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने सभी के हाथ तक 4G टेक्नोलॉजी पहुंचाने के लिए इस दिवाली पर ये तोहफा दिया है.

दिवाली ऑफर में आपको जियो भारत फोन 30 फीसदी के डिस्काउंट पर मिलेगा और इस फोन को यूज करने के लिए आपको हर महीने 123 रुपए का रिचार्ज कराना होगा. जिसमें आपको अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल के साथ 14GB डेटा मिलेगा.

एयटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान से सस्ता

जियो भारत फोन में यूज किया जाने वाला मासिक प्लान केवल 123 रुपए का है जो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान के मुकाबले 40 फीसदी तक सस्ता है. इस फोन में आपको 455 से ज्यादा लाइव चैनल, मूवी प्रीमियर और QR कोड स्कैन करने जैसी सुविधा मिलेगी. जियोपे और जियोचैट जैसे प्रीलोडेड ऐप भी आपको फोन में मिलेंगे. फोन को आप स्टोर के अलावा जियोमार्ट या अमेजन से खरीद सकते हैं.

15 अक्टूबर को दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च किये

इससे पहले रिलायंस जियो की तरफ से इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 15 अक्टूबर को दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च किए थे. फीचर फोन V3 और V4 को 4जी फीचर फोन जियोभारत सीरीज (Jio Bharat Series) के तहत लॉन्च किया गया था. नए मॉडल्स को कंपनी ने 1099 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा था. पिछले साल कंपनी ने जियोभारत V2 (Jio Bharat V2) मॉडल को लॉन्च किया था. कंपनी ने उस समय यह भी दावा किया था कि लाखों 2जी ग्राहक जियोभारत फीचर फोन के माध्यम से 4जी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं.

नेक्सट जेनरेशन वाले नए 4जी फीचर फोन को लेटेस्ट डिजाइन, 1000 mAh की दमदार बैटरी, 128 GB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था. यह फीचर फोन 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. जियोभारत फोन का महज 123 रुपये का मंथली रिचार्ज कराया जा सकता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 GB डाटा की सुविधा मिलेगी.

Uniting Bharat: The Grannus Organization Revolutionizes Volunteering Across India

 

Imagine a world where every woman feels protected, every child is safe, the hungry are fed, and citizens unite in times of natural disasters or emergencies to support local authorities. People in India have long desired to contribute to the greater good through volunteering, but a major challenge has been how to unite these efforts on a large scale. Across the country, small social groups form to take on local tasks, but scaling these groups to a national level has been difficult—until now.

A groundbreaking solution has emerged from Ahmedabad, where the Grannus organization, a technology-driven organisation, has designed the Grannus PHPN App to bring people across Bharat together for a common purpose: helping others in need. PHPN, or "People Helping People Network," is exactly what the name suggests—a platform connecting citizens from all parts of India through cutting-edge technology. This app, powered by Grannus’ unique DGBSI SRPP/RTPP model, is particularly effective in mobilizing volunteers during emergencies.

Leadership and Vision

The Grannus PHPN project operates under the guidance of a highly respected figure in Gujarat, Geetha Johri, the former Director General of Police (DGP) of Gujarat, who now serves as the President of Grannus Organization. Alongside her, Mayank Shah, a social entrepreneur and the CEO of Grannus Organization, envisioned this platform as a means to unite people through social-interest-based integration through his unique idea of making DGBSI SRPP/RTPP model for emergency management. The brilliant coding to make this technology live was done by Chirag Patel.

“We are leveraging digitalization to tackle India's most pressing social issues,” says Mayank Shah. “Grannus connects citizens who are committed to societal betterment by organizing them based on their location and social interests. Our app facilitates everything from ensuring women’s safety, locating missing persons, and managing medical emergencies, to responding to national crises and natural disasters. We also support food donation drives and environmental initiatives. Users can register for free, select their areas of interest, and receive real-time alerts when their assistance is needed. Together, we can create a safer, more connected community.”

 A Rising Success in Gujarat

Since its launch, the Grannus PHPN app has gained viral popularity in Gujarat, even trending at number one on the Google Play Store for several days. It is now the highest-rated Indian app focused on social issues. The app has drawn praise from prominent figures, including Gujarat’s Chief Minister, Bhupendra Bhai Patel, and various IAS and IPS officers, who have commended Grannus for its successful projects, particularly during the COVID-19 pandemic.

How It Works

Joining the movement is simple. Volunteers can download the Grannus PHPN app from the Google Play Store, select their social interests—ranging from women's safety and disaster response to environmental work—and receive notifications when their help is needed. Users can choose one or more interests, and the app connects them with nearby volunteering opportunities, whether with local NGOs or during emergencies in their vicinity.

A Vision for National Impact

“Our population, often seen as a challenge, can become our greatest asset,” explains Shah. “The government is working tirelessly to address social issues, but by connecting people and empowering them with volunteering opportunities, we can solve many of our country's problems together.”

Under the administrative leadership of Geetha Johri, the project is poised to expand beyond Gujarat and make a significant impact across the nation. The Grannus PHPN app has the potential to transform India’s social landscape, bringing together communities and creating a brighter, safer future for all.