/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560738387629953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560738387629953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560738387629953.png StreetBuzz s:agniveers_family_has_been_paid_rs_98_lakh_indian_army_rebuts_rahul_gandhi_claim
India

Jul 04 2024, 10:26

झूठा निकला राहुल गांधी का दावा, सेना ने बताया अग्निवीर बलिदानी के परिजनों को दिए गए कितने मुआवजे

#agniveers_family_has_been_paid_rs_98_lakh_indian_army_rebuts_rahul_gandhi_claim

भारतीय सेना ने राहुल गाँधी के उस दावे झूठा साबित कर दिया है, , जिसमें कांग्रेस सांसद ने कहा था कि वीरगति को प्राप्त होने वाले अग्निवीरों के परिवारों को किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं दी गई। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में शहीद अग्निवीरों के परिवारों को मुआवजे के मुद्द पर झूठ बोला था। राहुल गांधी ने कहा ता कि इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इस मामले में अब भारतीय सेना का बयान सामने आया है।सेना ने बताया है कि पंजाब के बलिदानी अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को 98 लाख रुपए दिए जा चुके हैं। वहीं, 67 लाख रुपए की धनराशि उनके परिवार को देने की प्रक्रिया अभी जारी है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से लगाए गए इन आरोपों के बाद भारतीय सेना के एडीजी पीआई का बयान सामने आया है।एडीजी पीआई ने एक्स पर पर पोस्ट किया, “कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि ड्यूटी के दौरान वीरगति प्राप्त करने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है। ऐसे दावे बिल्कुल निराधार हैं। भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अग्निवीर अजय के परिवार को कुल देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है।” 

एडीजी पीआई ने कहा कि अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लगभग 67 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और अन्य लाभ पुलिस सत्यापन के बाद भुगतान किए जाएंगे।कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी।

इससे पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया। इसमें वह भगवान शिव की फोटो के साथ अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संसद में अपने भाषण में मैंने कहा था कि सत्य की रक्षा हर धर्म का फाउंडेशन है। जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान शिव के फोटो के सामने पूरे हिंदुस्तान को, देश की सेना को और अग्निनवीरों को क्षतिपूर्ति को लेकर झूठ बोला है।

राहुल ने कहा कि अजय सिंह के पिता ने मेरे और रक्षा मंत्री के भाषण सुनने के बाद कहा कि राजनाथ सिंह ने सदन में जो कहा, उसके अनुसार हमें न कोई पैसा नहीं मिला और न ही कोई मैसेज आया। राहुल गाँधी ने आगे कहा कि रक्षा मंत्री ने संसद में शहीद अजय सिंह के परिवार से, सेना से और देश के युवाओं से झूठ बोला है। रक्षा मंत्री को इन सबसे माफी माँगनी चाहिए।

पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना के रहने वाले अग्निवीर अजय सिंह 23 जनवरी, 2024 को जम्मू-कश्मीर में बलिदान हो गए थे, उनकी उम्र महज 23 साल थी। केंद्रशासित प्रदेश के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एक बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट की चपेट में आने से वो वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनके परिवार में माता-पिता और 4 बहनें हैं। लोकसभा चुनाव से पहले दाखा की दाना मंडी में रैली को संबोधित करने के बाद राहुल गाँधी खन्ना आए और फिर अचानक गाँव रामगढ़ सरदारा में अग्निवीर बलिदानी अजय कुमार के घर पहुँचे थे।

India

Jul 04 2024, 10:26

झूठा निकला राहुल गांधी का दावा, सेना ने बताया अग्निवीर बलिदानी के परिजनों को दिए गए कितने मुआवजे

#agniveers_family_has_been_paid_rs_98_lakh_indian_army_rebuts_rahul_gandhi_claim

भारतीय सेना ने राहुल गाँधी के उस दावे झूठा साबित कर दिया है, , जिसमें कांग्रेस सांसद ने कहा था कि वीरगति को प्राप्त होने वाले अग्निवीरों के परिवारों को किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं दी गई। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में शहीद अग्निवीरों के परिवारों को मुआवजे के मुद्द पर झूठ बोला था। राहुल गांधी ने कहा ता कि इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इस मामले में अब भारतीय सेना का बयान सामने आया है।सेना ने बताया है कि पंजाब के बलिदानी अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को 98 लाख रुपए दिए जा चुके हैं। वहीं, 67 लाख रुपए की धनराशि उनके परिवार को देने की प्रक्रिया अभी जारी है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से लगाए गए इन आरोपों के बाद भारतीय सेना के एडीजी पीआई का बयान सामने आया है।एडीजी पीआई ने एक्स पर पर पोस्ट किया, “कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि ड्यूटी के दौरान वीरगति प्राप्त करने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है। ऐसे दावे बिल्कुल निराधार हैं। भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अग्निवीर अजय के परिवार को कुल देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है।” 

एडीजी पीआई ने कहा कि अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लगभग 67 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और अन्य लाभ पुलिस सत्यापन के बाद भुगतान किए जाएंगे।कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी।

इससे पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया। इसमें वह भगवान शिव की फोटो के साथ अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संसद में अपने भाषण में मैंने कहा था कि सत्य की रक्षा हर धर्म का फाउंडेशन है। जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान शिव के फोटो के सामने पूरे हिंदुस्तान को, देश की सेना को और अग्निनवीरों को क्षतिपूर्ति को लेकर झूठ बोला है।

राहुल ने कहा कि अजय सिंह के पिता ने मेरे और रक्षा मंत्री के भाषण सुनने के बाद कहा कि राजनाथ सिंह ने सदन में जो कहा, उसके अनुसार हमें न कोई पैसा नहीं मिला और न ही कोई मैसेज आया। राहुल गाँधी ने आगे कहा कि रक्षा मंत्री ने संसद में शहीद अजय सिंह के परिवार से, सेना से और देश के युवाओं से झूठ बोला है। रक्षा मंत्री को इन सबसे माफी माँगनी चाहिए।

पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना के रहने वाले अग्निवीर अजय सिंह 23 जनवरी, 2024 को जम्मू-कश्मीर में बलिदान हो गए थे, उनकी उम्र महज 23 साल थी। केंद्रशासित प्रदेश के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एक बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट की चपेट में आने से वो वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनके परिवार में माता-पिता और 4 बहनें हैं। लोकसभा चुनाव से पहले दाखा की दाना मंडी में रैली को संबोधित करने के बाद राहुल गाँधी खन्ना आए और फिर अचानक गाँव रामगढ़ सरदारा में अग्निवीर बलिदानी अजय कुमार के घर पहुँचे थे।

India

Mar 20 2023, 14:34

”राहुल गांधी को हीरो बनाने में जुटी बीजेपी”, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बयान पर कांग्रेस का पलटवार

#mamta_banerjee_taunts_rahul।_gandhi 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। बंगाल की सीएम ने बीजेपी और कांग्रेस पर एक साथ हमला बोला है। कांग्रेस के साथ बढ़ती दूरियों के बीच ममता बनर्जी ने कहा है कि बीजेपी राहुल गांधी को ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है ताकि ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके।साथ ही ममता बनर्जी ने ये भी कहा है कि राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तो पीएम मोदी को काई टारगेट नहीं कर सकता है।

ममता रविवार को मुर्शिदाबाद जिले में टीएमसी कार्यकर्ताओं को फोन पर संबोधित कर रही थीं। ममता ने राहुल गांधी के बहाने बीजेपी पर भी निशाना साधा।तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में पार्टी की आंतरिक बैठक में कार्यकर्ताओं को फोन पर संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी से लड़ने में नाकाम रही है और पश्चिम बंगाल में भाजपा के साथ उसकी मौन सहमति है, जो बहुत कुछ इशारा करती है।

तृणमूल कांग्रेस के मुर्शिदाबाद जिला प्रमुख और सांसद अबू ताहिर ने मीडिया से बातचीत में कहा, हमारी पार्टी की अध्यक्ष ने फोन पर हमारी आंतरिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जानबूझकर राहुल गांधी को ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है और उनकी टिप्पणी पर संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है।

अधीर रजंन का ममता बनर्जी पर तंज

ममता के इसी बयान पर सोमवार को कांग्रेस सांसद अधीर रजंन चौधरी ने कहा कि ममता सीबीआई-ईडी की रेड से बचना चाहती हैं, उनकी कोशिश पीएम मोदी को खुश करना है। चौधरी ने कहा कि ममता ये मोदी जी के आदेश पर कह रही हैं। ममता और पीएम मोदी में एक करार हुआ है। उनका मकसद कांग्रेस और राहुल गांधी को तबाह करना और इनकी छवि धूमिल करना है। उनका नारा बदल चुका है।

Job_info

Mar 17 2023, 08:43

Airforce Agniveer Vayu Intake 02/2023 Recruitment 2023

Important Dates :

  • Application Starts : 17/03/2023
  • Last Date : 31/03/2023 upto 5 PM Only
  • Pay Exam Fee Last Date : 31/03/2023
  • Exam Date : 20 May 2023

Educational Qualifications :

Age Limit :

  • Min Age : 17.5 Yrs.
  • Max Age : 21 Yrs.
  • Age Between : 26/12/2002 to 26/06/2006

Application Fee :

  • General / OBC / EWS : ₹250/-
  • SC / ST : ₹250/-

Indian Airforce Benefits of Agniveer :

  • Indian young people whose age is between 17.5 to 21 years can apply in this Agneepath scheme.
  • Agneepath will allow youth to serve in the armed forces for a period of four years.
  • LIC (LIfe Insurance) : Agniveers will be provided life insurance cover of Rs. 48 Lakhs for the duration of their engagement period as Agniveers in the Indian Airforce.
  • Agniveer’ Skill Certificate : A skill-set certificate will be given to Aginveer by the Indian Air Force after the completion of the time period.
  • Leave : Annual : 30 Days, Sick Leave. Medical advice based.
  • Every year there will be some kind of benefit in this Agneepath scheme.

Salary Details :

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Link Activate 17/03/2023

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here

India

Jul 04 2024, 10:26

झूठा निकला राहुल गांधी का दावा, सेना ने बताया अग्निवीर बलिदानी के परिजनों को दिए गए कितने मुआवजे

#agniveers_family_has_been_paid_rs_98_lakh_indian_army_rebuts_rahul_gandhi_claim

भारतीय सेना ने राहुल गाँधी के उस दावे झूठा साबित कर दिया है, , जिसमें कांग्रेस सांसद ने कहा था कि वीरगति को प्राप्त होने वाले अग्निवीरों के परिवारों को किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं दी गई। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में शहीद अग्निवीरों के परिवारों को मुआवजे के मुद्द पर झूठ बोला था। राहुल गांधी ने कहा ता कि इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इस मामले में अब भारतीय सेना का बयान सामने आया है।सेना ने बताया है कि पंजाब के बलिदानी अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को 98 लाख रुपए दिए जा चुके हैं। वहीं, 67 लाख रुपए की धनराशि उनके परिवार को देने की प्रक्रिया अभी जारी है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से लगाए गए इन आरोपों के बाद भारतीय सेना के एडीजी पीआई का बयान सामने आया है।एडीजी पीआई ने एक्स पर पर पोस्ट किया, “कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि ड्यूटी के दौरान वीरगति प्राप्त करने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है। ऐसे दावे बिल्कुल निराधार हैं। भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अग्निवीर अजय के परिवार को कुल देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है।” 

एडीजी पीआई ने कहा कि अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लगभग 67 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और अन्य लाभ पुलिस सत्यापन के बाद भुगतान किए जाएंगे।कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी।

इससे पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया। इसमें वह भगवान शिव की फोटो के साथ अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संसद में अपने भाषण में मैंने कहा था कि सत्य की रक्षा हर धर्म का फाउंडेशन है। जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान शिव के फोटो के सामने पूरे हिंदुस्तान को, देश की सेना को और अग्निनवीरों को क्षतिपूर्ति को लेकर झूठ बोला है।

राहुल ने कहा कि अजय सिंह के पिता ने मेरे और रक्षा मंत्री के भाषण सुनने के बाद कहा कि राजनाथ सिंह ने सदन में जो कहा, उसके अनुसार हमें न कोई पैसा नहीं मिला और न ही कोई मैसेज आया। राहुल गाँधी ने आगे कहा कि रक्षा मंत्री ने संसद में शहीद अजय सिंह के परिवार से, सेना से और देश के युवाओं से झूठ बोला है। रक्षा मंत्री को इन सबसे माफी माँगनी चाहिए।

पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना के रहने वाले अग्निवीर अजय सिंह 23 जनवरी, 2024 को जम्मू-कश्मीर में बलिदान हो गए थे, उनकी उम्र महज 23 साल थी। केंद्रशासित प्रदेश के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एक बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट की चपेट में आने से वो वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनके परिवार में माता-पिता और 4 बहनें हैं। लोकसभा चुनाव से पहले दाखा की दाना मंडी में रैली को संबोधित करने के बाद राहुल गाँधी खन्ना आए और फिर अचानक गाँव रामगढ़ सरदारा में अग्निवीर बलिदानी अजय कुमार के घर पहुँचे थे।

India

Jul 04 2024, 10:26

झूठा निकला राहुल गांधी का दावा, सेना ने बताया अग्निवीर बलिदानी के परिजनों को दिए गए कितने मुआवजे

#agniveers_family_has_been_paid_rs_98_lakh_indian_army_rebuts_rahul_gandhi_claim

भारतीय सेना ने राहुल गाँधी के उस दावे झूठा साबित कर दिया है, , जिसमें कांग्रेस सांसद ने कहा था कि वीरगति को प्राप्त होने वाले अग्निवीरों के परिवारों को किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं दी गई। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में शहीद अग्निवीरों के परिवारों को मुआवजे के मुद्द पर झूठ बोला था। राहुल गांधी ने कहा ता कि इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इस मामले में अब भारतीय सेना का बयान सामने आया है।सेना ने बताया है कि पंजाब के बलिदानी अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को 98 लाख रुपए दिए जा चुके हैं। वहीं, 67 लाख रुपए की धनराशि उनके परिवार को देने की प्रक्रिया अभी जारी है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से लगाए गए इन आरोपों के बाद भारतीय सेना के एडीजी पीआई का बयान सामने आया है।एडीजी पीआई ने एक्स पर पर पोस्ट किया, “कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि ड्यूटी के दौरान वीरगति प्राप्त करने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है। ऐसे दावे बिल्कुल निराधार हैं। भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अग्निवीर अजय के परिवार को कुल देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है।” 

एडीजी पीआई ने कहा कि अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लगभग 67 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और अन्य लाभ पुलिस सत्यापन के बाद भुगतान किए जाएंगे।कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी।

इससे पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया। इसमें वह भगवान शिव की फोटो के साथ अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संसद में अपने भाषण में मैंने कहा था कि सत्य की रक्षा हर धर्म का फाउंडेशन है। जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान शिव के फोटो के सामने पूरे हिंदुस्तान को, देश की सेना को और अग्निनवीरों को क्षतिपूर्ति को लेकर झूठ बोला है।

राहुल ने कहा कि अजय सिंह के पिता ने मेरे और रक्षा मंत्री के भाषण सुनने के बाद कहा कि राजनाथ सिंह ने सदन में जो कहा, उसके अनुसार हमें न कोई पैसा नहीं मिला और न ही कोई मैसेज आया। राहुल गाँधी ने आगे कहा कि रक्षा मंत्री ने संसद में शहीद अजय सिंह के परिवार से, सेना से और देश के युवाओं से झूठ बोला है। रक्षा मंत्री को इन सबसे माफी माँगनी चाहिए।

पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना के रहने वाले अग्निवीर अजय सिंह 23 जनवरी, 2024 को जम्मू-कश्मीर में बलिदान हो गए थे, उनकी उम्र महज 23 साल थी। केंद्रशासित प्रदेश के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एक बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट की चपेट में आने से वो वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनके परिवार में माता-पिता और 4 बहनें हैं। लोकसभा चुनाव से पहले दाखा की दाना मंडी में रैली को संबोधित करने के बाद राहुल गाँधी खन्ना आए और फिर अचानक गाँव रामगढ़ सरदारा में अग्निवीर बलिदानी अजय कुमार के घर पहुँचे थे।

India

Mar 20 2023, 14:34

”राहुल गांधी को हीरो बनाने में जुटी बीजेपी”, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बयान पर कांग्रेस का पलटवार

#mamta_banerjee_taunts_rahul।_gandhi 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। बंगाल की सीएम ने बीजेपी और कांग्रेस पर एक साथ हमला बोला है। कांग्रेस के साथ बढ़ती दूरियों के बीच ममता बनर्जी ने कहा है कि बीजेपी राहुल गांधी को ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है ताकि ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके।साथ ही ममता बनर्जी ने ये भी कहा है कि राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तो पीएम मोदी को काई टारगेट नहीं कर सकता है।

ममता रविवार को मुर्शिदाबाद जिले में टीएमसी कार्यकर्ताओं को फोन पर संबोधित कर रही थीं। ममता ने राहुल गांधी के बहाने बीजेपी पर भी निशाना साधा।तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में पार्टी की आंतरिक बैठक में कार्यकर्ताओं को फोन पर संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी से लड़ने में नाकाम रही है और पश्चिम बंगाल में भाजपा के साथ उसकी मौन सहमति है, जो बहुत कुछ इशारा करती है।

तृणमूल कांग्रेस के मुर्शिदाबाद जिला प्रमुख और सांसद अबू ताहिर ने मीडिया से बातचीत में कहा, हमारी पार्टी की अध्यक्ष ने फोन पर हमारी आंतरिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जानबूझकर राहुल गांधी को ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है और उनकी टिप्पणी पर संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है।

अधीर रजंन का ममता बनर्जी पर तंज

ममता के इसी बयान पर सोमवार को कांग्रेस सांसद अधीर रजंन चौधरी ने कहा कि ममता सीबीआई-ईडी की रेड से बचना चाहती हैं, उनकी कोशिश पीएम मोदी को खुश करना है। चौधरी ने कहा कि ममता ये मोदी जी के आदेश पर कह रही हैं। ममता और पीएम मोदी में एक करार हुआ है। उनका मकसद कांग्रेस और राहुल गांधी को तबाह करना और इनकी छवि धूमिल करना है। उनका नारा बदल चुका है।

Job_info

Mar 17 2023, 08:43

Airforce Agniveer Vayu Intake 02/2023 Recruitment 2023

Important Dates :

  • Application Starts : 17/03/2023
  • Last Date : 31/03/2023 upto 5 PM Only
  • Pay Exam Fee Last Date : 31/03/2023
  • Exam Date : 20 May 2023

Educational Qualifications :

Age Limit :

  • Min Age : 17.5 Yrs.
  • Max Age : 21 Yrs.
  • Age Between : 26/12/2002 to 26/06/2006

Application Fee :

  • General / OBC / EWS : ₹250/-
  • SC / ST : ₹250/-

Indian Airforce Benefits of Agniveer :

  • Indian young people whose age is between 17.5 to 21 years can apply in this Agneepath scheme.
  • Agneepath will allow youth to serve in the armed forces for a period of four years.
  • LIC (LIfe Insurance) : Agniveers will be provided life insurance cover of Rs. 48 Lakhs for the duration of their engagement period as Agniveers in the Indian Airforce.
  • Agniveer’ Skill Certificate : A skill-set certificate will be given to Aginveer by the Indian Air Force after the completion of the time period.
  • Leave : Annual : 30 Days, Sick Leave. Medical advice based.
  • Every year there will be some kind of benefit in this Agneepath scheme.

Salary Details :

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Link Activate 17/03/2023

Download Notification : Click Here

Official Website : Click Here