गया में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 से अधिक मरीजों का हुआ सफल इलाज
गया। कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के तत्वावधान में एवं प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से रविवार, 25 जनवरी 2026 को गया जिले के विशुनगंज स्थित शिव मंदिर परिसर / सामुदायिक भवन में एक निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय ग्रामीण बालिका छात्राओं द्वारा सभी चिकित्सकों का तिलक लगाकर एवं गुलाब का फूल भेंट कर पारंपरिक स्वागत किया गया, तत्पश्चात रिबन काटकर शिविर का विधिवत शुभारंभ कराया गया। इस अवसर ने सामाजिक सहभागिता एवं बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी को दर्शाया।
इस शिविर में लगभग 250 से अधिक मरीजों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श किया गया। शिविर में विशेष रूप से पित्त की थैली की पथरी (Gall Bladder Stone), हर्निया, प्रोस्टेट रोग, पेट दर्द, बवासीर (Piles), स्तन संबंधी रोग, हाइड्रोसील सहित पेट एवं मूत्र रोगों से पीड़ित संभावित मरीजों की जांच की गई।
शिविर में डॉ. जे. पी. सिंह, लेज़र, लैप्रोस्कोपिक एवं एंडोस्कोपिक सर्जन तथा पेट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया। उन्होंने मरीजों को बताया कि प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, गया में इन सभी रोगों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त शिविर में डॉ. रवि रंजन सिंह (MBBS, MS – हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ. रजनी कुमारी (MBBS, MD – स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ. लाल देव (MBBS – जनरल फिजिशियन) एवं डॉ. निशा कुमारी (BPT, MPT – फिजियोथेरेपिस्ट) द्वारा भी मरीजों की जांच, परामर्श एवं उपचार किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के सक्रिय सदस्य श्री प्रमोद कुमार (शिक्षक, जिला स्कूल, गया) का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने शिविर के आयोजन हेतु अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।
शिविर में आए मरीजों एवं ग्रामीण नागरिकों ने इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया
2 hours and 16 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
92.2k