जीप स्टैंड नगरा पर दर्दनाक हादसा: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की छात्रा बबिता यादव की अज्ञात डंपर से टक्कर में मौत
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर! नगरा:30 जनवरी 2026: जिला बलिया के नगरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम व पोस्ट कमरौली निवासी अरविंद यादव की पुत्री बबिता यादव, जो बीए चौथे सेमेस्टर की छात्रा थीं और जयप्रकाश महिला महाविद्यालय नगरा में पढ़ाई करती थीं, का आज स्कूल से घर लौटते समय दर्दनाक सड़क हादसे में निधन हो गया।घटना नगरा-बेल्थरमार्ग पर नगरा जिप स्टेंड के पास घटित हुई, जहां तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने बबिता को तेज धक्का मार दिया। हादसे के तुरंत बाद बबिता गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने शव को जिप स्टेंड के पास देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही नगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।बबिता के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, जबकि पूरे कमरौली गांव और नगरा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।परिवार की प्रतिक्रिया: पिता अरविंद यादव ने बताया कि बेटी रोज की तरह स्कूल से लौट रही थी, अचानक यह हादसा हो गया। उन्होंने दोषी चालक को कड़ी सजा की मांग की है।स्थानीय लोगों ने सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और डंपरों की लापरवाही पर चिंता जताई है। प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
बलिया ने भदोही को 21 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार जीता 27वां शिवकुमार सिंह राज्य स्तरीय क्रिकेट खिताब
संजीव सिंह बलिया! नगरा:आज ताड़ीबड़ा गांव के श्री सुभाष इंटर कॉलेज मैदान पर खेला गया 27वें शिवकुमार सिंह राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बलिया और भदोही के बीच रोमांचक रहा। भदोही ने टॉस जीतकर बलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।टॉस हारने के बावजूद बलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बलिया की ओर से अभय ने 28 गेंदों पर 1 छक्का व 5 चौकों की मदद से 36 रन और ऋतुराज ने 21 गेंदों पर 3 छक्के व 3 चौकों से 35 रनों का योगदान दिया। भदोही की ओर अनुज ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि अनुराग और यश को 2-2 सफलताएं मिलीं।जवाब में 139 रनों का लक्ष्य को पीछा करने उतरी भदोही 20 ओवरों में 109 रन ही बना सकी। भदोही की ओर वेदप्रकाश ने 34 गेंदों पर 5 छक्के व 1 चौका जड़कर 57 रन ठोके, अनुज ने 17 गेंदों पर 19 और यश ने 14 गेंदों पर 15 रन बनाए। बलिया की ओर मंदु यादव ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि दीपक पांडेय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन खर्च कर 2 विकेट लिए। इस तरह बलिया ने भदोही को 21 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।मैच का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह 'सियर' व भाजपा कार्यकारिणी सदस्य शक्ति सिंह ने फीता काटकर किया। समापन समारोह में छात्र शक्ति कांस्ट्रक्शन के डायरेक्टर व रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज रमेश सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। आयोजन समिति ने रमेश सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया।मैच के दौरान पंडाल में मुख्य अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष मैनुद्दीन अंसारी, आयोजक मुकेश सिंह, शैलेश्वर सिंह, राजीव सिंह मुकेश, मनोज सिंह, हैप्पी सिंह, आलोक सिंह, अभिषेक सिंह, सोनू सिंह, प्रणव सिंह, विनय सिंह आदि ने किया।
मुख्यमंत्री कैबिनेट से बेसिक शिक्षा शिक्षकों को बड़ा तोहफा: 5 लाख तक कैशलेस इलाज की सौगात
संजीव सिंह बलिया! लखनऊ, 29 जनवरी 2026: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को बड़ी राहत प्रदान करने वाला ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रसोइयों और उनके परिवारों को आयुष्मान योजना की तर्ज पर 5 लाख रुपये तक का कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने का प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया।इस निर्णय से प्रदेश के लगभग 8-10 लाख शिक्षक, कर्मचारी और उनके परिजन लाभान्वित होंगे। यह सुविधा कैशलेस होगी, जिससे इलाज के दौरान किसी आर्थिक बोझ का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह फैसला 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी द्वारा की गई घोषणा को साकार करने वाला है।बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े हजारों शिक्षक और कर्मचारी लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग कर रहे थे। इस निर्णय से न केवल उनका चिकित्सा खर्च कम होगा, बल्कि वे निश्चिंत होकर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे सकेंगे। कैबिनेट बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों पर भी चर्चा हुई, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के लिए यह सबसे बड़ा उपहार साबित होगा।
रसड़ा के सेंट मेरीज़ विद्यालय में धूमधाम से चला सड़क सुरक्षा अभियान, नुक्कड़ नाटक ने बांध ली सभी की नजरें
संजीव सिंह बलिया!मरियमपुर, 29 जनवरी 2026: सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रसड़ा के मरियमपुर राघोपूर स्थित सेंट मेरीज़ विद्यालय में आज एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कक्षा नौवीं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, भावपूर्ण भाषण और कविता पाठ के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण संदेश घर-घर पहुंचाए।विद्यार्थियों के जीवंत अभिनय और प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने तेज गति से वाहन चलाने, बिना हेलमेट के दोपहिया चलाने तथा पैदल चलते समय लापरवाही बरतने जैसे घातक खतरों की गंभीरता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मरसी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा, "ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य की मजबूत नींव प्रदान करेंगे।" इस अवसर पर नोडल अधिकारी पीयूष त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।संचालन वेदिका सिंह और प्रिंसी यादव ने बखूबी निभाया, जबकि नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व दिव्यांसी सिंह ने किया। कार्यक्रम को यादगार बनाने में सिस्टर विनीडिट,  कृपा शंकर सिंह,शशिकला, शशि सिंह, संजय सिंह, सर्वेश्वर पांडे और लखन सिंह का विशेष योगदान रहा।विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यह अभियान जिले भर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का हिस्सा है, जो बेसिक शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों पर आधारित है।
रसड़ा में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न, रामोत्सव और बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण की घोषणा
संजीव सिंह बलिया!रसड़ा, 28 जनवरी 2026: विश्व की सबसे बड़ी संगठन सनातन संस्कृति की धरोहर को आगे बढ़ाने वाले विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल रसड़ा जिला की जिला बैठक बुधवार को नगर की एक निजी विद्यालय में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने कहा कि इस वर्ष भी प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव (रामोत्सव) का कार्यक्रम प्रखंड एवं ग्राम स्तर पर मनाया जाएगा। इसके साथ ही बजरंग दल का एक दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाएगा, जिससे युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाकर राष्ट्र रक्षा एवं कल्याण के लिए प्रेरित किया जा सके।जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में नवीन दायित्वों का 'ॐ' की ध्वनि से संकल्पित मनोनयन किया गया। जिला मंत्री अरविंद मिश्रा ने सीयर प्रखंड अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, गड़वार प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंह, चिलकहर प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता, मंत्री अंकुर तिवारी, रसड़ा नगर सह संयोजक अंशु सोनी को नए पदाधिकारी घोषित किया। सभी को अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया।बैठक में प्रांत सह मीडिया प्रमुख अजय श्रीवास्तव, रसड़ा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल, बलिया विभाग संयोजक दीपक गुप्ता, जिला संयोजक प्रतीक राय, जिला सह मंत्री अभिनंदन सिंह, जिला सह संयोजक विपिन गुप्ता सोनू, आलोक मिश्रा, मार्कंडेय सोनी, विजय शर्मा, रिंकू सिंह, रमेश चौरसिया, नगरा प्रखंड अध्यक्ष प्यारेलाल पाण्डेय एवं सभी प्रखंडों के पालक उपस्थित रहे।
27वें शिवकुमार सिंह राज्य स्तरीय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में बलिया ने सिवान को 64 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई
संजीव सिंह बलिया! नगरा: ताड़ीबड़ा गांव के श्री सुभाष इंटर कॉलेज ग्राउंड पर खेला गया 27वें शिवकुमार सिंह राज्य स्तरीय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच बलिया और सिवान के बीच रोमांचक रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया 17.5 ओवरों में 235 रनों पर आलआउट हो गई। बलिया की ओर से ऋतुराज ने 11 गेंदों पर 50 रन (6 छक्के, 3 चौके) की विस्फोटक पारी खेली, जबकि गुर्मान ने 24 गेंदों पर 50 रनों का योगदान दिया (4 छक्के, 5 चौके)। सिवान की ओर से जफर इमाम ने 4 विकेट लिए, वहीं फैजल और मितिश को क्रमशः 1-2 विकेट मिले।निर्धारित 236 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सिवान 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। सिवान की ओर से आशीब ने 23 गेंदों पर 33 रन और फरान ने 19 गेंदों पर 27 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। बलिया की ओर से दीपक पांडेय ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि मंदार ने 2 विकेट लिए।64 रनों से जीत दर्ज कर बलिया ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सर्वसम्मति से दीपक पांडेय (25 रन + 5 विकेट) को दिया गया, जिसे इंटर कॉलेज प्रबंधक मनीष सिंह ने प्रदान किया। हिटिक चौके के लिए विशाल सिंह को 501 रुपये समेत अन्य पुरस्कार मिले।मैच के आज उम्पायर हीरालाल और राजीव सिंह रहे। कमेंटेटर राजेश सिंह, विपिन और चंद्रशेखर सिंह ने जिम्मेदारी निभाई, जबकि स्कोरिंग सुनील और सत्यम ने संभाली। पांडाल में मनोज सिंह, उमाशंकर राम (नगरा चेयरमैन प्रतिनिधि), सभासद लाल बहादुर सिंह( चचया )प्रदीप सिंह (मुकेश), मुकेश सिंह, आलोक सिंह, टीपू सिंह,नवतेज सिंह समेत कमेटी के सभी सदस्य व अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
लोहरईया के प्राथमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस
संजीव सिंह बलिया! शिक्षा क्षेत्र नगरा के ग्राम सभा लोहरईया के प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण समारोह बड़े धूमधाम से आयोजितबलिया। ग्राम सभा लोहरईया के प्राथमिक विद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक राघवेंद्र प्रताप राही ने राष्ट्र ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अतिथियों और गणमान्यजनों का पुष्पमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।कार्यक्रम में ग्रामीणों, अभिभावकों और बच्चों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने राष्ट्रभक्ति पूर्ण गीत गाए तथा देश की एकता व अखंडता के संकल्प को दोहराया। राही जी ने बच्चों के लिए मिष्ठान व विशेष उपहार का प्रबंध किया। बच्चों को कॉपी, कलम, रबर व इरेजर वितरित कर विशेष पुरस्कार दिए गए।इसके बाद बच्चों ने 'वीर तुम बढ़े चलो' का नारा लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली, जो पूरे गांव में घूमी। बच्चों के मनमोहक देशभक्ति गीतों ने ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने वाला रहा। गांव के कई सम्मानित लोग उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।इनमें विद्यालय परिवार के प्रदीप कुमार, अजय कुमार, रिंकी, तारा चौहान, सुधा चौहान, पूजा, रंजू चौहान, अर्चना श्रीवास्तव आदि प्रमुख थे।
नगरा पावर हाउस पर जेई अनुराग सिंह ने ध्वजारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस
अमर बहादुर सिंह नगरा (बलिया)।नगरा पावर हाउस परिसर में गणतंत्र/स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जेई अनुराग सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस समारोह में बड़े बाबू सर्वेश सिंह सहित पावर हाउस के लाइनमैन एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान सभी ने राष्ट्रगान गाया और देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। जेई अनुराग सिंह ने कर्मचारियों को ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करने का प्रेरणादायक संदेश दिया।
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस ग्राम सभा कोदई के प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण समारोह आयोजित
संजीव सिंह बलिया!ग्राम सभा कोदई के प्राथमिक विद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। प्रधान प्रतिनिधि शिवलाल राम, प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष कुमार श्रीवास्तव तथा सपा के जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार भारती ने संयुक्त रूप से राष्ट्र ध्वज फहराया।इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों और गणमान्यजनों का पुष्पमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों, अभिभावकों और बच्चों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने राष्ट्रभक्ति पूर्ण गीत गाए तथा देश की एकता व अखंडता के संकल्प को दोहराया।सपा के जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार भारती ने बच्चों के लिए मिष्ठान व विशेष उपहार का प्रबंध किया। बच्चों को कॉपी, कलम, रबर व इरेजर वितरित कर विशेष पुरस्कार दिए गए। इसके बाद बच्चों ने 'वीर तुम बढ़े चलो' का नारा लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली, जो पूरे गांव में घूमी।बच्चों के मनमोहक देशभक्ति गीतों ने ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने वाला रहा। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र कन्नौजिया, विद्यालय परिवार के संजीव गुप्ता, रंजना शाहनी, भवानी प्रसाद गुप्त, रूपा तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुसुम सिंह, शशिबाला सिंह, रसोइया देवनती देवी, दसिया, कैलाश, वीरेश राम, सफाईकर्मी विजय राम, तेज बहादुर सिंह सहित गांव के कई सम्मानित लोग उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
संजीव सिंह बलिया!रघुनाथपुर : ग्राम सभा रघुनाथपुर के प्राथमिक विद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। प्रधान शिल्पी सिंह, प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह तथा देश की सीमा पर तैनात आर्मी जवान मनतोष यादव ने संयुक्त रूप से राष्ट्र ध्वज फहराया।इस अवसर पर स्कूल के सभी अतिथियों और गणमान्यजनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों, अभिभावकों और बच्चों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने राष्ट्रभक्ति पूर्ण गीत गाए तथा देश की एकता व अखंडता के संकल्प को दोहराया।प्रधान प्रतिनिधि अवनीश कुमार सिंह 'मिट्ठू' ने बच्चों के लिए मिष्ठान्न और विशेष उपहार का प्रबंध किया। वहीं, प्रधान पद के प्रत्याशी मनीष कुमार (सोनू यादव) ने बच्चों को कॉपी, कलम, रबर और इरेजर वितरित कर विशेष पुरस्कार दिए। इसके बाद बच्चे 'वीर तुम बढ़े चलो' का नारा लगाते हुए प्रभात फेरी निकाले, जो पूरे गांव में घूमी।यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ। मौके पर विद्यालय परिवार के संजीव सिंह, किरण यादव, सुनीता सिंह, आंगनबाड़ी किरण सिंह, रीता सिंह, रसोइया मीरा, रेखा, मालती तथा गांव के सम्मानित जन मनीष सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामप्रभाव यादव, विनोद कुमार, श्रवण कुमार, दया सिंह, चंदन यादव, पारस यादव, कमलेश खरवार, कामेश्वर राम और सफाईकर्मी ललन राम उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।