प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
संजीव सिंह बलिया!रघुनाथपुर : ग्राम सभा रघुनाथपुर के प्राथमिक विद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। प्रधान शिल्पी सिंह, प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह तथा देश की सीमा पर तैनात आर्मी जवान मनतोष यादव ने संयुक्त रूप से राष्ट्र ध्वज फहराया।इस अवसर पर स्कूल के सभी अतिथियों और गणमान्यजनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों, अभिभावकों और बच्चों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने राष्ट्रभक्ति पूर्ण गीत गाए तथा देश की एकता व अखंडता के संकल्प को दोहराया।प्रधान प्रतिनिधि अवनीश कुमार सिंह 'मिट्ठू' ने बच्चों के लिए मिष्ठान्न और विशेष उपहार का प्रबंध किया। वहीं, प्रधान पद के प्रत्याशी मनीष कुमार (सोनू यादव) ने बच्चों को कॉपी, कलम, रबर और इरेजर वितरित कर विशेष पुरस्कार दिए। इसके बाद बच्चे 'वीर तुम बढ़े चलो' का नारा लगाते हुए प्रभात फेरी निकाले, जो पूरे गांव में घूमी।यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ। मौके पर विद्यालय परिवार के संजीव सिंह, किरण यादव, सुनीता सिंह, आंगनबाड़ी किरण सिंह, रीता सिंह, रसोइया मीरा, रेखा, मालती तथा गांव के सम्मानित जन मनीष सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामप्रभाव यादव, विनोद कुमार, श्रवण कुमार, दया सिंह, चंदन यादव, पारस यादव, कमलेश खरवार, कामेश्वर राम और सफाईकर्मी ललन राम उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
1 hour and 36 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.1k