प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
संजीव सिंह बलिया!रघुनाथपुर : ग्राम सभा रघुनाथपुर के प्राथमिक विद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। प्रधान शिल्पी सिंह, प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह तथा देश की सीमा पर तैनात आर्मी जवान मनतोष यादव ने संयुक्त रूप से राष्ट्र ध्वज फहराया।इस अवसर पर स्कूल के सभी अतिथियों और गणमान्यजनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों, अभिभावकों और बच्चों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने राष्ट्रभक्ति पूर्ण गीत गाए तथा देश की एकता व अखंडता के संकल्प को दोहराया।प्रधान प्रतिनिधि अवनीश कुमार सिंह 'मिट्ठू' ने बच्चों के लिए मिष्ठान्न और विशेष उपहार का प्रबंध किया। वहीं, प्रधान पद के प्रत्याशी मनीष कुमार (सोनू यादव) ने बच्चों को कॉपी, कलम, रबर और इरेजर वितरित कर विशेष पुरस्कार दिए। इसके बाद बच्चे 'वीर तुम बढ़े चलो' का नारा लगाते हुए प्रभात फेरी निकाले, जो पूरे गांव में घूमी।यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ। मौके पर विद्यालय परिवार के संजीव सिंह, किरण यादव, सुनीता सिंह, आंगनबाड़ी किरण सिंह, रीता सिंह, रसोइया मीरा, रेखा, मालती तथा गांव के सम्मानित जन मनीष सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामप्रभाव यादव, विनोद कुमार, श्रवण कुमार, दया सिंह, चंदन यादव, पारस यादव, कमलेश खरवार, कामेश्वर राम और सफाईकर्मी ललन राम उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल रसड़ा में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, बच्चों का संगीत उत्सव चहेता
संजीव सिंह बलिया!रसड़ा: सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, रसड़ा में गणतंत्र दिवस एवं अलंकरण समारोह अत्यंत उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित मनमोहक नृत्य, गीत और बच्चों के संगीत उत्सव प्रस्तुत कर राष्ट्र के प्रति अपने अटूट प्रेम व सम्मान का भाव प्रकट किया। संगीत उत्सव ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्राचार्य संजीव सिंह चौहान ने उपस्थित विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की थीम 'कर्तव्य और जिम्मेदारी' पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान का सम्मान केवल शब्दों तक सीमित न रखकर दैनिक जीवन के आचरण में उतारने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर प्राचार्य जी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की कि विद्यालय में शीघ्र ही एआई आधारित स्मार्ट बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इससे डिजिटल लर्निंग को और अधिक प्रभावी एवं उन्नत बनाया जा सकेगा, जो विद्यार्थियों के भविष्य को सशक्त करेगा।
27वें शिवकुमार सिंह राज्य स्तरीय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टर फाइनल में चन्दौली ने पटना को 16.2 ओवर में धूल चटाई
संजीव सिंह बलिया! नगरा : ताड़ीबड़ा गांव के श्री सुभाष इंटर कॉलेज मैदान पर 27वें शिवकुमार सिंह राज्य स्तरीय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टर फाइनल में चन्दौली ने पटना को रोमांचक मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।पटना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 197 रन बनाए। पटना की ओर से कृष्णा ने 36 गेंदों पर 5 चौके और 8 छक्के लगाते हुए 81 रनों की चमकदार पारी खेली। वहीं, नंदकिशोर ने 25 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 रन जोड़े। चन्दौली की ओर से कृष्ण मुरारी ने 2 विकेट लिए, जबकि अमन को 1 सफलता मिली।197 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी चन्दौली ने 16.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कृष्ण मुरारी ने 31 गेंदों पर 47 रन, शिवांश ने 20 गेंदों पर 50 रन और अमन ने मात्र 10 गेंदों पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कृष्ण मुरारी को सीबीएस गैस एजेंसी, रसड़ा के प्रोपराइटर संजीव सिंह (सब्लू) ने प्रदान किया। हैट्रिक चौके-छक्के का 501 रुपये का पुरस्कार पटना के नंदकिशोर और कृष्णा तथा चन्दौली के शिवांश को मिला।मैच में अंपायर रघुधन प्रसाद और हिरालाल सिंह ने भूमिका निभाई। स्कोरिंग का कार्य राजीव सिंह जुगनू और सुनिल सिंह गोलू ने किया, जबकि कमेंट्री राजेश सिंह और चंद्रशेखर सिंह ने संभाली। आयोजक मंडल के प्रमुख प्रदीप सिंह मुकेश ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। पंडाल में संजीव सिंह (सब्लू), अरुण पांडेय (प्रा. शिक्षक संघ चिलकहर अध्यक्ष), राजशेखर सिंह, संजीव सिंह पत्रकार, अनुज सिंह, अनिल सिंह सेंगर, आलोक सिंह, राकेश सिंह, विवेक सिंह और सभी कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।
सभी गांवों में रामोत्सव कार्यक्रम करेगा विश्व हिंदू परिषद: मंगल देव चौबे
संजीव सिंह बलिया! रसड़ा: 25 जनवरी 2026: संपूर्ण विश्व में सनातन संस्कृति की धरोहर को आगे बढ़ाने वाले विश्व के सबसे बड़े हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद की रसड़ा जिला बैठक आज रविवार को नगर के एक निजी विद्यालय में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने कहा कि इस वर्ष भी पूर्व वर्षों की भांति आराध्य प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव अर्थात रामोत्सव का कार्यक्रम प्रखंड एवं ग्राम स्तर पर सभी गांवों में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके साथ ही देश का गौरव और राष्ट्र का बल कहे जाने वाले बजरंग दल का एक दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग भी आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण से युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाकर राष्ट्र रक्षा और कल्याण के लिए प्रेरित किया जाएगा।प्रांत सह मंत्री ने आगामी कार्यक्रमों एवं धर्म रक्षा निधि के बारे में बताते हुए कहा कि इस बार जिला पिछले वर्ष से तीन गुना अधिक धर्म रक्षा निधि संग्रह का लक्ष्य लेकर चलेगा। यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों एवं खंड स्तर पर विस्तार से चलाया जाएगा।बैठक में प्रांत सह मीडिया प्रमुख अजय श्रीवास्तव, रसड़ा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल, विभाग संयोजक दीपक गुप्ता, जिला मंत्री अरविंद मिश्रा, जिला संयोजक प्रतीक राय, जिला सह मंत्री अभिनंदन सिंह, विपिन गुप्ता सोनू, आलोक मिश्रा, मार्कंडेय सोनी, विजय शर्मा, रिंकू सिंह, रमेश चौरसिया, संदीप श्रीवास्तव, प्रिंस गुप्ता, आशीष मौर्य, अंशु सोनी, नगरा प्रखंड अध्यक्ष प्यारेलाल पाण्डेय, आलोक जी एवं सभी प्रखंडों के पालक उपस्थित रहे।
बलिया में उत्साह का दौर: शिवानंद तिवारी बने प्रदेश संगठन मंत्री, जनपदीय कार्यालय में भव्य सम्मान
संजीव सिंह बलिया, 25 जनवरी 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रांतीय संगठन में जनपद बलिया के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी जी को संगठन मंत्री पद पर मनोनीत किए जाने से जिले के शिक्षणेत्तर साथियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।चुनाव समिति के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए बलिया के शिक्षणेत्तर साथियों ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा जी, प्रांतीय मंत्री संजय कुमार पुंढीर जी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनूप कुमार द्विवेदी जी सहित समस्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।जनपदीय कार्यालय श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज, बलिया में आयोजित समारोह में प्रदेश संगठन मंत्री श्री शिवानंद तिवारी जी का जनपदीय पदाधिकारियों ने अंगवस्त्राम और माल्यार्पण कर भव्य सम्मान किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रशांत कुमार राय, जिला मंत्री राजीव रंजन सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता, संयोजक अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, आय-व्यय निरीक्षक अमित कुमार सिंह, संगठन मंत्री विजय शंकर तिवारी, शिवजी सिंह, रामबहादुर सिंह, अभिमन्यु जी एवं हरिनारायण सिंह उपस्थित रहे।यह सम्मान संगठन की मजबूती और बलिया के शिक्षणेत्तर कर्मियों की एकजुटता का प्रतीक है।
उत्तर प्रदेश दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग नगरा द्वारा ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों की एकदिवसीय उन्मुखीकरण भव्य कार्यशाला संपन्न
संजीव सिंह बलिया!ग्राम प्रधानों-शिक्षकों ने लिया निपुण शिक्षा का संकल्प: 24 जनवरी 2026: उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आमंत्रण मैरिज हाल में पंचायत प्रतिनिधियों और शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग नगरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप जिलाधिकारी बेल्थरा रोड शरद चौधरी और खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। कंपोजिट विद्यालय कसेसर के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, उसके बाद मुख्य अतिथि को माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि शरद चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास और प्राथमिक शिक्षा की प्रगति में ग्राम प्रधान व नगर पंचायत सभासद महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इससे नामांकन, ठहराव और शैक्षणिक कौशल विकसित होंगे। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षण रचनात्मक ढंग से हो, ताकि 2047 तक उत्तर प्रदेश 'उत्तम प्रदेश' बने और भारत के विकास में योगदान दे।कार्यक्रम में परिषदीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में नगरा ब्लॉक को जनपद स्तर पर ओवरऑल चैंपियनशिप मिलने पर ब्लाक व्यायाम शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने ट्रॉफी खंड शिक्षा अधिकारी को समर्पित की। जनपद स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रिंकी सिंह, नेहा शर्मा, काजल वर्मा सहित 10 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार दिए गए। मुख्य अतिथि ने खंड शिक्षा अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय स्तर पर योजना बनाकर 'निपुण बच्चा-निपुण विद्यालय' का लक्ष्य हासिल करें। ग्राम प्रधानों का सहयोग लें और समन्वय स्थापित कर विद्यालय विकास करें। डॉ. विद्यासागर उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश के इतिहास व सांस्कृतिक विरासत की प्रेरणा पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ शिक्षक संकुल दयाशंकर, रामप्रवेश वर्मा, रमिता यादव, डॉ. बृजेश यादव सहित वक्ताओं ने विचार व्यक्त कर संकल्प लिया कि शिक्षित-समृद्ध भारत के लिए उत्तर प्रदेश को उत्तम बनाएंगे।कार्यक्रम में डॉ. विद्यासागर उपाध्याय, जितेंद्र सिंह, शिवसहाय तिवारी, ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा', ओम प्रकाश, कृष्ण कुमार सिंह, हेमंत यादव, अवधेश सिंह, राघवेन्द्र प्रताप राही, राजीव नयन पांडेय, मनोज गुप्ता, बच्चा लाल, गिरीश कुमार, सोनू सिंह, बृजेश कुमार, सतीश कुमार, निर्मल वर्मा, पूनम आदि ने सहयोग दिया। उप जिलाधिकारी ने शिक्षकों को शपथ दिलाई, जबकि दयाशंकर ने निपुण शपथ कराई। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भीमपुरा नं.1 व कंपोजिट विद्यालय इंदासो के बच्चों ने सांस्कृतिक-स्वागत गीत प्रस्तुत किए।रमिता यादव ने अतिथियों-प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। महबूब आलम ने 'भारत माता की जय' व 'वंदे मातरम' के उद्घोष से राष्ट्रप्रेम जगाया। रामकृष्ण मौर्य द्वारा संचालित कार्यक्रम राष्ट्रगान से समापन हुआ।
उच्च प्राथमिक विद्यालय खारी की  दिवंगत रसोईया भगवती देवी के परिवार को मिली सहयोग राशि, शिक्षकों ने दिखाई एकजुटता
संजीव सिंह बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा  में पड़ने  वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय खारी में लंबे समय से कार्यरत दिवंगत रसोईया भगवती देवी के निधन के बाद उनके परिवार को आज आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक दल उनके घर पहुंचा और उनकी बहू को 32900 की  सहयोग राशि सौंपी।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री ओमप्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत यादव, रामप्रवेश वर्मा, शिक्षामित्र संघ के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह, संतोष यादव, जयप्रकाश यादव, दयानंद, अशोक सिंह चौहान तथा ग्राम प्रधान बच्चालाल आदि लोग उपस्थित रहे। सहयोग राशि मिलने से परिवार को कुछ राहत मिली और सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।शिक्षक संगठनों ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास सामुदायिक एकजुटता को मजबूत करते हैं।
प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी में माँ सरस्वती की हवन पूजा बच्चों के बीच उत्साह से संपन्न
संजीव सिंह बलिया, 24 जनवरी 2026: प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी में माँ सरस्वती की हवन पूजा का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव नयन के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस पवित्र अवसर पर बच्चों के लिए विशेष भोजन का भी प्रबंध किया गया था।कार्यक्रम में कई विद्यालयों से पुष्पेन्द्र सिंह, बृजेश कुमार सिंह 'तेगा', रामप्रवेश राम, यशवंत सिंह, सोनू सिंह, सुनील कुमार, राहुल तिवारी, मंजू सिंह, इंदु पांडेय


समेत अनेक प्रधानाध्यापक और शिक्षक उपस्थित रहे। बीईओ रामप्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने का संदेश दिया तथा विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति की सराहना की।प्रधानाध्यापक राजीव नयन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन विद्यालय परिवार को एकजुट करते हैं तथा शिक्षा के उत्कृष्ट लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायक होते हैं।
अपायल गांव में एमएसडब्ल्यू छात्रों ने लगाया निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैंप, बाल विवाह मुक्त अभियान भी चलाया
संजीव सिंह बलिया!अपायल:अपायल गांव में यूनिवर्सिटी के समाज कार्य (MSW) पाठ्यक्रम के छात्रों द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए निःशुल्क आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें सरकार की स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा गया। कैंप में सुदामा प्रसाद, नन्हे लाल, शकुंतला गुप्ता, ढूंढा तुरहा, शिवानंद वर्मा, लक्ष्मी देवी, तेतरी देवी, सोमारी देवी, आशिफ अंसारी, रेशमी देवी, विश्वनाथ, भागीरथी देवी, अली हुसैन सहित कई पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। ग्रामीणों ने निःशुल्क कार्ड बनने पर छात्रों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा बाल विवाह मुक्त अभियान भी चलाया गया। अभियान के तहत ग्रामीणों को बाल विवाह के सामाजिक, शैक्षणिक एवं कानूनी दुष्परिणामों की जानकारी दी गई तथा लोगों को बाल विवाह न करने के लिए जागरूक किया गया। ग्रामीणों से बच्चों की शिक्षा एवं सुरक्षित भविष्य के लिए संकल्प भी दिलाया गया। इस सामाजिक पहल में एमएसडब्ल्यू छात्र अमर बहादुर सिंह, अविनाश मिश्रा एवं सुशील वर्मा ने प्रमुख भूमिका निभाई। छात्रों ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया तथा आयुष्मान कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया में सहयोग किया। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे जनकल्याणकारी शिविरों से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सीधा लाभ मिलता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन से गांव में स्वास्थ्य एवं सामाजिक जागरूकता का सकारात्मक संदेश फैलाया गया।
मकर संक्रांति उपरांत सामाजिक समरसता सहभोज का आयोजन संपन्न
संजीव सिंह बलिया!नगरा:मकर संक्रांति के उपरांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नगरा की ओर से सामाजिक समरसता, समन्वय एवं सामंजस्य के उद्देश्य से खिचड़ी सहभोज का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार को स्थानीय पाण्डेय मैरेज हाल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें हिंदू समाज के प्रत्येक वर्ग के सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृपाशंकर बरनवाल जी ने की। इस अवसर पर विभाग प्रचारक श्री अम्बेश जी ने समसामयिक विषयों पर ओजपूर्ण एवं प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। उन्होंने मकर संक्रांति के सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज में एकता, सद्भाव और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने का आह्वान किया। सहभोज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खण्ड संघचालक  बजरंग बली सिंह,  प्रेम प्रकाश , बबलू सागर, आलोक शुक्ला,  अंकित सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, देवनारायण प्रजापति, अरविंद नारायण सिंह, निर्भय प्रकाश, कृष्ण वर्मा, राजू चौहान, राजू सिंह चंदेल, धर्मराज सिंह विक्की, सूर्य प्रताप सिंह, अशोक गुप्ता, समरजीत सिंह, फतेह बहादुर सिंह, क्रांति यादव, संतोष पांडे सुधीर पासवान, गुड्डू पांडे, दीपक मद्धेशिया, कंचन वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने आपसी भाईचारे के साथ सहभोज कर सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया गया। यह आयोजन समाज में सौहार्द, सहयोग और एकता को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।