मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली को हर
मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी मतदाताओं/कर्मचारियों को शपथ दिलाकर दिल्ली से लाइव प्रसारण कार्यक्रम को देखा व सुना गया
उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक बूथ लेवल अधिकारी तथा एक बी0एल0ओ0 सुपरवाइजर को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 कार्यक्रम में किया गया सम्मानित
सुलतानपुर। 25 जनवरी/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया । इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम द्वारा उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी, उपजिलाधिकारी शिव प्रसाद सहित अन्य की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों व छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलायी गयी।
तत्पश्चात मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व राजकीय इण्टर कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया।
तत्पश्चात राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त का 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिल्ली से लाइव प्रसारण कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी के माध्यम से देखा व सुना गया। इस अवसर पर नये मतदाताओं- कुमारी फातिमा ,मनीष, अमितांश, मनीषा, संध्या सिंह, वानी छावड़ा, गुरमीत कौर, बृजेश, अभय सहित अन्य को मतदाता सूची में शामिल होने पर बधाई देते हुए मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया गया। इसके साथ ही विधान सभा- 188 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0- कांति देवी, अमरावती देवी, रेशमा बेगम, नीशा देवी, भीमवती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य राजस्व अधिकारी व उपजिलाधिकारी सदर द्वारा कार्यक्रम के अन्त में समस्त उपस्थित सम्मानित मतदाताओं एवं बुद्धजीवियों से मतदान के अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं साथ ही साथ अपने आस-पड़ोस के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु उत्साहित करने का अनुरोध करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी। इस अवसर समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण, सम्मानित पत्रकार बन्धु, बुद्धजीवियों सहित अन्य उपस्थित रहे।
तत्पश्चात् केश कुमार राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शिव प्रसाद, बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज प्राचार्य पल्लवी सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/ कर्मचारीगण व शिक्षक/शिक्षिकाएं व छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 के अवसर पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक बूथ लेवल अधिकारी व एक बी0एल0ओ0 सुपरवाइजर को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले बूथ लेवल अधिकारी 191-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कादीपुर से सुषमा सिंह(आंगनवाड़ी कार्यकत्री) हैं। इन्हांेने विधानसभा कादीपुर में सबसे पहले सभी मतदाताओं के मैपिंग का कार्य पूर्ण किया तथा इनका कार्य व्यवहार मतदाताओं के प्रति बहुत अच्छा रहा है। इसी प्रकार दूसरे सम्मानित होने वाले बी0एल0ओ0 सुपरवाइजर 191-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कादीपुर से राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश उपाध्याय हैं। इनके द्वारा एस.आई.आर. कार्य के दौरान बी0एल0ओ0 को प्रशिक्षण प्रदान करने में विशेष भूमिका निभायी गयी। इसी प्रकार समस्त तहसीलों, कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.5k