*तिसरी में महाराजा अहिवरन पूजन सह बरनवाल समाज मिलन समारोह हुई आयोजित*,
*
शिक्षा और राजनीतिक पर जौर देने की है जरूरत*
तिसरी, गिरीडीह तिसरी – तिसरी प्रखंड स्थित बरनवाल धर्मशाला में बरनवाल समाज अध्यक्ष मोहन बरनवाल की नेतृत्व में महाराजा अहिवरन पूजन सह बरनवाल सभा मिलन समारोह आयोजन की गई, जिसमें मुख्य अतिथि रूप से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल, प्रदेश महिला अध्यक्ष श्री मति सुषमा सुमन, विहार प्रदेश अध्यक्ष राजू बरनवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजन शशि वर्णवाल, ओंकार प्रसाद बरनवाल, रिंकु बरनवाल, दीपा बरनवाल उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा महाराजा अहिवरन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि कर की गई ,
साथ ही बरनवाल नवयुवक द्वारा मुख्य अतिथियों को सॉल ओढ़ाकर गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने अपने अपने संबोधन किया वही रिंकू बरनवाल ने मंच पर सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि किसी बरनवाल परिवार के लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो मेरे तरफ से पूरा सहयोग करने की प्रयास करेंगे, अब बरनवाल समाज को कोई गलती से कमजोर समझने की कोशिश नही करें, अब हमारे समाज को और एकत्रित होकर लड़ने की जरूरत है, वही झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने कहा हमारे समाज से कई ऐसे प्रतिनिधी है जो कई भाजपा का है तो कई जे एम एम का तो कई अन्य पार्टी है, लेकिन मैं सभी प्रतिनिधी से कहना चाहता हूं की आप जिस किसी भी पार्टी में हो लेकिन जब किसी बरनवाल परिवार समाज का कोई समस्या होती है, तो आप जरूर मदद करे , आपका मन में ये विचार नही होना चाहिए की ये दूसरी पार्टी में है तो मदद नही करेंगे।साथ ही उन्होने कहा कोई भी बच्चा हमारे समाज में ऐसे है जो पढ़ने का इच्छुक रखें है लेकिन आर्थिक कमजोरी होने के कारण नही पढ़ पा रहे हैं तो ऐसे परिवार तिसरी समाज की और से मेरे तक बात पहुंचाए उससे समाज की और से निश्चित रूप से मदद की जायेगी। जिला सचिव अंबिका प्रसाद ने कहा अब बरनवाल को अपने हक पाने के लिए लड़ाई लड़ने पड़ेगी, कोई भी राजनीतिक पार्टी का अब बरनवाल समाज बंधुआ मजदूर बनकर काम नही करेंगे , तिसरी प्रखंड निवासी अंशु चंदन का हत्या 4 वर्ष पूर्व हुवा हैं जिसमें कई राजनीतिक दल के पार्टी लोग उनके परिवार को ढांढस बंधाया था, आर्थिक सहायता की गई थीं, लेकिन उनके हत्यारे को अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, जो सबसे बड़ी बात बनकर रह गई है, इसलिए सभी बरनवाल परिवार को एकजुटता की जरूरत है।
1 hour and 22 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k