Mirzapur : भेड़ चोरों के गैंग का ग्रामीणों से हुआ सामना, ग्रामीणों ने वाहन सहित 11 चोरों को बनाया बंधक
संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में मड़िहान थाना क्षेत्र के सुखनई गांव में ग्रामीणों ने पीकअप गाड़ी से भेड़ चोरी करने पहुंचे चोरों को मौके से पकड़कर बंधक बना लिया, जबकि ग्रामीणों की भीड़ देख दो बाइक सवार चोर फरार हो लिए। दूसरी ओर
सूचना होने पर पहुंची पुलिस से ख़फ़ा हुए ग्रामीणों का बिगड़ा मिजाज और चोरों को बचाने की आशंका से आक्रोशित हुए ग्रामीणों को समझाने के लिए आस-पास की पुलिस फोर्स को बुला लिया गया। बताते चलें कि
मड़िहान थाना क्षेत्र के दाढ़ीराम गांव में बुद्धवार की देर रात चरवाहों के साथ ग्रामीणों ने घेरा बंदी कर भेड़ चोरी कर रहे एक दर्जन चोरों को वाहन सहित पकड़ा। गुरुवार की सुबह सात बजे मौके पर मड़िहान पुलिस पहुंची। परंतु उच्च अधिकारियों के आने की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे हैं। गांव में भेड़ चोरी करने पहुंचे गैंग को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ा, जबकि कई बदमाश जो दो बाइक पर सवार होकर आए थे फरार हो जाने में सफल बताएं जा रहें हैं।
ग़ौरतलब हो कि, बीते 24 घंटे पहले मिर्ज़ापुर लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तेंदुवा कला गांव में गिरोह ने 47 भेड़ें चोरी कर ली थीं, जिससे गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गरीब पशुपालन भेड़-बकरी से लेकर अन्य मवेशियों की सुरक्षा की खातिर रतजगा करने को विवश हैं। जिले के विभिन्न इलाकों में लगातार पशु चोरी की बढ़ती जा रही वारदातों से परेशान ग्रामीणों ने रात पहरा बढ़ा दिया था। इसी बीच मड़िहान थाना क्षेत्र के सुखनई गांव में देर रात गांव के बाहर संदिग्ध आवाजें और हरकतें देख ग्रामीणों ने तुरंत एक-दूसरे को सूचना दी। फिर क्या था देखते ही देखते ग्रामीणों ने कई दिशाओं से घेराबंदी कर दी और जैसे ही चोरों ने भेड़ें लादनी शुरू कीं, ग्रामीणों ने उनपर धावा बोल दिया। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक कुछ चोरों को मौके पर ही हो पकड़ लिया गया, जबकि बाकी के साथी बाइक से जंगल की तरफ भागने में सफल रहे।
ग्रामीणों ने मौके से 11 भेड़ चोरों के साथ ही UP 65 GT 7747 नंबर की पिकअप गाड़ी को भी पकड़ लिया, जिसे भेड़ें लादने के लिए तैयार किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए लोगों से पूछताछ शुरू की।
ग्रामीणों का आरोप रहा है कि इलाके में पिछली बार भी कई बार भेड़ चोरी हुई, पर चोरों पर लगाम नहीं लग पाया। ग्रामीणों ने हाल में पकड़े गए आरोपियों का गैंग कनेक्शन उजागर करने की मांग की है।
--ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार हुआ सिपाही--
बार-बार हो रही भेंड़ चोरी का खुलासा न होने पर पुलिस की निष्क्रियता से अजीज आकर ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथ में ले लिया। भीड़ ने चोरों की पिटाई करते समय बिना वर्दी मौके पर पहुंची पुलिस के एक जवान जितेंद्र यादव की भी कुटाई कर दिए। मौके पर अधिकारियों के साथ मड़िहान, पड़री, चुनार तथा अन्य थानों की पुलिस पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में ले ली है वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी सहित भारी संख्या में फ़ोर्स तैनात किया गया है।
-जिले में सक्रिय है पशु चोरों का गैंग, लग्ज़री वाहनों से करते हैं चोरी-
बता दें कि लालगंज, हलिया से लगाय मड़िहान थाना क्षेत्र में बकरी और भेड़ चोरी की पूर्व में कई वारदात हो चुकी है, ज़्यादातर मामलों का आज तक खुलासा नहीं हो सका है। लग्ज़री वाहनों से भेड़-बकरी चोरी की वारदात को चोर अंजाम देते हुए आएं हैं, जिले में सक्रिय है भेड़-बकरी चोरों का गिरोह चिकन दुकानों से अन्य उपयोग में लेने की जताई जाती रही है आशंका। कहा जा रहा है कि चोर गैंग के लोग दिन में रेकी रात में वारदात को अंजाम देते हैं।
Dec 11 2025, 17:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k