मिर्जापुर : युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले मुख्य आरोपी का गंगा नदी में मिला शव
![]()
मिर्जापुर ।उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में लोगों को बुरी तरह से झकझोर कर रख देने वाले बहुचर्चित ब्लेडवार मामले में नया मोड़ आ गया है।युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले मुख्य आरोपी का मंगलवार को घटना के पांचवें दिन गंगा नदी में उतराया हुआ शव मिला है। युवती के घर में घुसकर ब्लेड से गला रेत आरोपी फरार हो गया था। चार दिन बाद गंगा नदी में उतराया हुआ अब्दुल सैफ का शव मिला। सैफ का शव शहर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि दयानंद स्कूल के पास उतराया हुआ मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। दूसरी ओर घायल लड़की का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना के बाद भारी जनाक्रोश और विभिन्न संगठनों के सड़क पर लगातार उतरकर विरोध प्रदर्शन करने से पुलिस की मुश्किलें जहां बढ़ती जा रही थी वहीं मामले में चार दिन से पुलिस आरोपी का तस्वीर दिखाकर कर उसकी तलाश करती रही है। घटना के विरोध में लगातार हिंदू संगठन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे। लड़की के भाई ने आरोप लगाया था धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था।
इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार सभी आरोपी मृतक के है रिश्तेदार और परिवार के हैं। सोमवार को प्रदर्शन कर हिंदू संगठनों ने आरोपी सैफ़ के 72 घंटे का गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया था। पुलिस ने तनाव को देखते हुए संवेदनशील इलाके में जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया था। ब्लेड कांड के मुख्य आरोपी का गंगा नदी में उतराया हुआ शव बरामद होने के बाद सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सैफ़ मरा, मारा गया या किसी साथियों की साज़िश का शिकार हुआ
मिर्ज़ापुर नगर के बहुचर्चित ब्लेड गांड के मुख्य आरोपी अब्दुल सैफ का घटना के पांचवें दिन गंगा नदी में उतराया हुआ शव बरामद होने के बाद भले ही इस घटनाक्रम का पटाक्षेप हो गया हो सबसे बड़ा सवाल यह है कि सैफ़ मरा, मारा गया या अपने ही किसी साथियों की साज़िश का शिकार हुआ? लाश मिलने के बाद सैफ के चेहरे पर मसलन मुंख पर जख्म के निशान अनायास ही कई सवालों को जन्म दे रहे हैं। बताते चलें कि घटना में अब्दुल सैफ के साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आशंका जताई जा रही इस मामले में उसके कुछ और भी उसके साथी उसके राजदार रहें हों, जिन्हें पुलिस की सख़्त कार्रवाई से सैफ़ के पकड़े जाने के बाद अपनी भी गर्दन फंसने की आशंका बढ़ गई हो सो खुद को बचाने की गरज से सैफ़ को ही ठिकाने लगाने की गरज से आनन-फानन में गंगा नदी में मार कर बहा दिया। सैफ़ की गंगा नदी में जहां लाश मिली है वहां से उसके घर की दूरी तकरीबन एक किमी से भी कम है ऐसे में घर के करीब लाश का मिलना तरह-तरह की आशंकाओं को भी बल प्रदान कर रहा है। बहरहाल मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा।




53 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k