शहीद केशरी सिंह के 54वें शहादत दिवस पर थानाध्यक्ष सहित क्षेत्रीय लोगों ने दी श्रद्धांजलि


ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के पटेहरा गांव में शहीद केशरी सिंह के 54 वें शहादत दिवस पर मंगलवार को थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय शहीद केशरी सिंह की पत्नी छोटी कुंवर सिंह पूर्व सैनिक परशुराम सिंह सहित क्षेत्रीय लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय व पुलिसकर्मियों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सलामी दी। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने कहा कि वीर केशरी सिंह ने देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर मीरजापुर जिले का नाम रोशन किया था। पूर्व सैनिक परशुराम सिंह ने कहा कि देश के लिए प्राणों की कुर्बानी देने वाले वीर केशरी सिंह का बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य कर रहा है। इस दौरान शहीद केशरी सिंह हाईस्कूल में बच्चों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया।इस दौरान शहीद केशरी सिंह की पुत्रवधू योग्यता सिंह,अमन सिंह, हरिश्चंद्र सोनी,अरूण सिंह,राम मूर्ति पांडेय, प्रधान अरूण मिश्र, राकेश तिवारी, अधिवक्ता जेपी तिवारी, डॉ अमोद मिश्रा, इंद्रजीत सिंह, लवकुश सिंह, आदि मौजूद रहे।

Mirzapur : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ मारपीट कई गंभीर रूप से घायल

(अनिल कुमार) 

मड़िहान, मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपालपुर में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष को गंभीर चोट आने पर उसे जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया है। बताते चलें कि मड़िहान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर के पसिया में हरिराम पुत्र पतरू का कई सालों से जमीनी विवाद चला आ रहा था। इस संबंध में राजस्व विभाग को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था, परंतु कई माह बीत गया परंतु राजस्व निरीक्षक व लेखपाल द्वारा मामले को सुलझाने के बजाए डेट पर डेट देकर टाल मटोल किया जा रहा था। 

परिणामस्वरूप मंगलवार 9 दिसंबर 2025 को विपक्षी कैलाश, सुरेश, रामविलास, संतलाल, नंदलाल सभी पुत्रगण फागू व 8 अज्ञात लोगों ने मिलकर हरीराम पुत्र पतरु व राकेश कुमार पुत्र हरिराम, कृष्ण कुमार पुत्र सती राम, संगीता पत्नी हरिराम रमेश पुत्र हरिराम को लाठी डंडों व धारदार हथियार से मारने-पीटने लगे। शोर गुल होने पर बीच-बचाव के बाद पुलिस सहायता 112 नंबर पर फोन करके अवगत करा कर एंबुलेंस 108 को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले जाया गया जहां सभी घायलों को गंभीर चोट होने के कारण मिर्जापुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गांव में दहशत देखा जा रहा है तो वहीं पीड़ित परिवार के अन्य लोगों को जान-माल का खतरा बना हुआ है। दूसरी ओर थाना प्रभारी मड़िहान ने बताया है कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है आरोपियों पर कार्रवाई के लिए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

ब्लेडबाज़ की त्वरित हो गिरफ़्तारी, पीड़ित परिवार को मिले सुरक्षा: शैलेन्द्र अग्रहरि

मीरजापुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक डंकीनगंज स्थित अतिन गुप्ता के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने एक स्वर में पिछले दिनों शहर के गणेशगंज मोहल्ले में हुई ब्लेडबाज़ी की घटना की निंदा की। जिसमें मोहल्ले के सर्राफा व्यवसायी की पुत्री पर एक सिरफिरे युवक द्वारा घर में घुस कर ब्लेड से जानलेवा हमला करने की घटना अंजाम दी गयी थी।

इस घटना से आक्रोशित वैश्य समाज के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए प्रशासन को आरोपी को गिरफ्तार कर जल्दी से जल्दी कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए। आरोपी का अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहना पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। इस प्राणघातक हमले में बुरी तरीके से घायल युवती व परिवार की सुरक्षा के साथ ही समाज में अमन चैन का वातावरण स्थापित हो इसके लिए मुख्य आरोपी को शीघ्र ही सलाखों के पीछे होना चाहिए। प्रशासन को ऐसी दुस्साहसिक घटना करने वाले और उसे संरक्षण देने वालों पर कड़े कानूनों के माध्यम से सजा दिला कर समाज में एक सन्देश देने का काम करना है। जिससे कोई कभी ऐसी घटना के बारे में सोच भी ना सके।

वैश्य समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाक़ात कर इस विषय पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग करेगा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोयल, ज्ञान चंद गुप्ता, राजकुमार सोनी, राहुल बरनवाल, अतिन गुप्ता, मुकेश साहू, रवि गुप्ता, अनुज उमर, अमित सिन्हा, आनन्द अग्रवाल, विशाल केशरी, मयंक गुप्ता, शैलेन्द्र रस्तोगी, रुपेश वर्मा, कृपाशंकर जायसवाल, प्रशांत गुप्ता, गोविंदा गुप्ता आदि रहे।

तीन दिवसीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मीरजापुर के खिलाड़ियों का दिखा दबदबा

शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड एक सिल्वर और एक ब्राउंस मेडल पर जमाया कब्जा

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन 5, 6 एवं 7 दिसंबर को लखनऊ की चौक स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें मीरजापुर टीम ने कोच एवं सचिव कमलापति त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड एक सिल्वर और एक ब्राउंस मेडल पर कब्जा जमाया। जमुई की महाराज सर्वेश कुमार सिंह जी की पत्नी रूबी सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। रूबी सिंह महिला के लिए प्रेरणा बनी हुई है। क्योंकि 30 साल की उम्र में भी शादी के बाद भी एक 7 वर्ष की छोटी बेबी होने के बावजूद जो इनमें खेलने का जज्बा है वह हर किसी में नहीं होता है।

रूबी का कहना है कि गृहस्थ कार्य को देखते हुए खेल में अपना दमखम दिखाकर राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। रूबी सिंह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधी सिंह पटेल से प्रेरित होकर इस गेम को चुनी है। पुरुष वर्ग 59kg जूनियर में पुष्कर बिंद ने 105 किलो भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 93kg जूनियर भार वर्ग में गोपाल बिंद ने 140 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल मिर्जापुर की झोली में डाला। 74 केजी भार वर्ग में देवेश तिवारी ने ब्रोंज मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं 93 केजी भार वर्ग सीनियर में सत्येंद्र तिवारी, शिवाकांत द्विवेदी एवं पीयूष मिश्रा ने अंतिम समय तक मेडल लेने के लिए संघर्ष करते रहे। लेकिन मेडल लेने में समर्थ रहे।

टीम मैनेजर श्रवण कुमार सिंह रहे। सभी खिलाड़ियों की उपलब्धि पर पावरलिफ्टिंग संघ की संरक्षिका श्रीमती रत्नावली सिंह अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर सिंह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल, विरेन्द्र सिंह मरकाम, ब्रह्मांड राज, सुधा सिंह विपुल दुबे, नितेश सिंह, विवेक कुमार, मनोज सेठ आदि लोगों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

पुलिस लाइन में सिपाहियों का हाई-वोल्टेज ड्रामा, ईंट-पत्थर चले, दो निलंबित

मीरजापुर। पुलिस लाइन की बैरक में शनिवार शाम सवा सात बजे वह नज़ारा देखने को मिला जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते ऐसा रूप ले लिया कि दो सिपाहियों के बीच हाथापाई से लेकर ईंट-पत्थर तक चल गए। दोनों नशे में धुत थे और किसी को होश नहीं था।

सिपाही अखिलेश यादव और अरविंद कुमार के बीच बैरक में शुरू हुआ विवाद कुछ ही मिनटों में खुले मैदान तक पहुंच गया। गुस्से में तमतमाए दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़े और मारपीट करते-करते बाहर निकल आए। हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर तक फेंकने शुरू कर दिए, जिसमें दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं।

शोरगुल सुनते ही अन्य सिपाही मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से हंगामा शांत कराया। घायल दोनों सिपाहियों को तुरंत मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ लाइन मुनेंद्र पाल ने रिपोर्ट एसएसपी सोमेन बर्मा को दी।उन्होंने बताया कि करीब तीन घंटे बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

महीने भर में तीसरी बार धमकी स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम, जांच टीम पर उठ रहे सवालिया निशान।

मीरजापुर।ड्रमंडगंज क्षेत्र में बुधवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने की भनक लगते ही ड्रमंडगंज बाजार और रतेह चौराहा, गड़बड़ा पुल स्थित दर्जनों मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों पर ताला लटका कर संचालक फरार हो गए। डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के क्षेत्र में आने की भनक लगते ही मेडिकल स्टोर व क्लीनिक तथा पैथोलॉजी संचालकों में अफरातफरी मच गई। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से क्लीनिक और अस्पताल तथा पैथोलॉजी संचालित है लेकिन टीम वहां छापेमारी न कर मेडिकल स्टोरों की जांच कर रही है।टीम जांच के नाम पर दुकानदारों से सुनसान जगहों पर बुलाकर धन उगाही कर रही है। जबकि क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध क्लीनिक और अस्पतालों में झोलाछाप मरीजों का इलाज कर रहे हैं जहां सांठगांठ होने के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम कोई छापामारी नही करती है।

क्षेत्रीय लोगों ने जांच टीम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए मामले की जांच हेतु जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करवाया है। बीते सोमवार को भी स्वास्थ विभाग की टीम ने छापेमारी की थी और बगैर कार्यवाही के बैरंग लौट गई थी। ज्ञात हो कि एक माह में तीसरी बार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में छापेमारी की है और कोई कार्यवाही प्रकाश में नहीं आई है। इस संबंध में डिप्टी सीएमओ अवधेश सिंह से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा और सबसे मजे की बात यह है कि तब सीएमओ मिर्जापुर के सीयूजी नंबर पर तीन बार फोन किया गया उनका भी फोन नहीं रिसीव हो सका।

मिर्जापुर : संदिग्ध परिस्थितियों में बीएचयू के छात्र की हुईं मौत

मिर्जापुर : संदिग्ध परिस्थितियों में राजीव गांधी दक्षिणी परिसर (बीएचयू) बरकक्षा के छात्र की मौत हो जाने से छात्र और आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि रात में छात्र की तबीयत खराब हुई थी। सुबह अस्पताल पहुंचाने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

राजस्थान से आकर कर रहा था पढ़ाई

छात्र बीएससी कृषि तृतीय वर्ष का छात्र बताया गया है। राजस्थान से आकर बीएचयू साउथ कैम्पस में रहकर पढ़ाई करता था। समय से इलाज न मिलने से नाराज छात्रों ने मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग किया जाम, घंटों से सड़क जाम के चलते आवागमन हुआ बाधित दोनों तरफ लगा रहा लंबा जाम। उधर आक्रोशित कर छात्र बीएचयू प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पीछे हटने को कदापि तैयार नहीं रहे हैं।

पूरा मामला जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा बीएचयू साउथ कैंपस का है।बताते चलें कि राजस्थान के कोटा के रहने वाले अनिल मीणा पुत्र महाबीर मीणा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बीएचयू के मीरजापुर जिले के बरकक्षा में स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बीएचयू में बीएससी 3 ईयर का छात्र था। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों मौत होने की खबर से छात्र आक्रोशित हो उठे छात्रों को मनाने में प्रशासन सहित अन्य जुटे रहे हैं।

चार के विरुद्ध मारपीट व धमकी का मुकदमा दर्ज

ड्रमंडगंज। मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ऊंटी गांव निवासी शिवहरि गुप्ता ने मंगलवार शाम को थाने में तहरीर देकर गांव निवासी दो महिलाओं सहित चार के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि मंगलवार सुबह बांस काटने को लेकर हुए विवाद में गांव निवासी रामजी पांडेय, श्याम जी पांडेय व शीला पत्नी रामजी नम्रिता पत्नी श्याम जी गाली गलौज देने लगे मना करने पर लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया।

शोरगुल मचाने पर चारों लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि बांस काटने को लेकर हुए विवाद में मारपीट व धमकी देने वाले दो महिलाओं सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत

हलिया, मीरजापुर।सरकार द्वारा 1 दिसंबर से शुरू की गई बिजली एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से मंगलवार को विद्युत विभाग की ओर से हलिया, देवरी के तीता में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभाग के जेई और एसडीओ दिलीप कुमार की मौजूदगी में उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की जांच की गई तथा आवश्यक संशोधन तुरंत कर दिए गए।

पात्र उपभोक्ताओं को सुरचार्ज माफी सहित योजना का लाभ उपलब्ध कराया गया।शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की इस योजना से उन्हें काफी राहत मिलेगी। कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही अपने बकाया बिलों का निपटारा कर रसीद प्राप्त की। विभागीय कर्मचारियों नेउपभोक्ताओं को योजना से जुड़े नियम,भुगतान प्रक्रिया और बिल जमा करने की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की।

इस संबंध में एसडीओ दिलीप कुमार ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों से राहत देना और प्रक्रिया को सरल बनाना है। तीन शिविरों में कुल 53 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 8 उपभोक्ताओं ने अपना बकाया बिल जमा कर योजना का लाभ उठाया। शिविरों में कुल 2 लाख 85 हजार रुपये की राशि प्राप्त की गई। विभाग द्वारा उपस्थित सभी उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।

Mirzapur : भवन निर्माण श्रमिकों की 27 दिसम्बर को होने वाली बड़ी बैठक में उठेंगे बड़े मुद्दे

Santosh Dev Giri

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में श्रमिकों का बड़ा बैठक होने जा रहा है जिसमें श्रमिकों के विभिन्न मुद्दों पर गहनता से चर्चा परिचर्चा के साथ ही उनकी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। मिर्ज़ापुर नगर के मुॅहकुचवां तिराहे स्थित कॉन्हा श्याम मैरेज लॉन में भवन निर्माण श्रमिकों के सभा की बैठक 27 दिसम्बर 2025 को दिन के 11 बजे से दोपहर के 3 बजे तक आयोजित की गयी है। जिसमें मिर्जापुर (विंध्याचल) मंडल के तीनों जनपद मिर्ज़ापुर, सोनभद्र एवं भदोही के भवन निर्माण श्रमिक एवं अन्य असंगठित क्षेत्र के कामगार वर्कर शमिल होगें।

उक्त जानकारी मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन (माकू) के उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया कि 27 दिसम्बर 2025 को मिर्जापुर में आम सभा की बैठक बुलायी गयी है। आम सभा की इस बैठक में सभी प्रकार के निर्माण श्रमिक जिसमें भवन निर्माण कार्य करने वाले राजमिस्त्री, लेबर, गिट्टी, मिट्टी ढोने वाले मजदूर, पेन्टर, बिजली मिस्त्री, पलम्बर, टाईल्स, बढ़ई, लोहार, खिड़की-दरवाजा बेल्डिग वर्कर, पत्थर खनन, पत्थर गढ़ाई, क्रशर प्लांट मजदूर, ईंट-भट्ठा मजदूर, मनरेगा, सहित कुल श्रम विभाग में पंजीकृत होने वाले 40 प्रकार के श्रमिक सहित पीतल बर्तन मजदूर, कालिन बुनकर तथा ऐसे कामगार जिनको ईएसआई एवं पीएफ की सुविधा न मिल रही हो चाहे वह दुकानों-प्रतिष्ठानों या घरों में काम करने वाले मजदूर ही क्यों न हो बैठक में शामिल होकर अपनी-अपनी समस्या को रखते हुए श्रमिक हित में उत्तम विचार रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि, बैठक में ऐसे पात्र श्रमिकों के मुद्दे पर भी चर्चा होगी, जिनके आवेदन पर पात्रता के बावजूद भी बच्चे के जन्म का आर्थिक सहायता लाभ, तथा कन्या विवाह योजना एवं कामगार मृत्यु एवं दिव्यागंता योजना का लाभ नहीं मिल पाया है या अन्य अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के साथ सभा में अपनी बात रख सकतें हैं।

इस श्रमिक बैठक में मंडल के तीनों जनपदों से ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों की भारी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए यूनियन से जुड़े हुए साथी विभिन्न इलाकों का भ्रमण और जनसंपर्क कर श्रमिकों को एकजुट कर उन्हें जागरूक करने में जुटे हुए हैं।