ब्लेडबाज़ की त्वरित हो गिरफ़्तारी, पीड़ित परिवार को मिले सुरक्षा: शैलेन्द्र अग्रहरि
![]()
मीरजापुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक डंकीनगंज स्थित अतिन गुप्ता के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने एक स्वर में पिछले दिनों शहर के गणेशगंज मोहल्ले में हुई ब्लेडबाज़ी की घटना की निंदा की। जिसमें मोहल्ले के सर्राफा व्यवसायी की पुत्री पर एक सिरफिरे युवक द्वारा घर में घुस कर ब्लेड से जानलेवा हमला करने की घटना अंजाम दी गयी थी।
इस घटना से आक्रोशित वैश्य समाज के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए प्रशासन को आरोपी को गिरफ्तार कर जल्दी से जल्दी कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए। आरोपी का अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहना पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। इस प्राणघातक हमले में बुरी तरीके से घायल युवती व परिवार की सुरक्षा के साथ ही समाज में अमन चैन का वातावरण स्थापित हो इसके लिए मुख्य आरोपी को शीघ्र ही सलाखों के पीछे होना चाहिए। प्रशासन को ऐसी दुस्साहसिक घटना करने वाले और उसे संरक्षण देने वालों पर कड़े कानूनों के माध्यम से सजा दिला कर समाज में एक सन्देश देने का काम करना है। जिससे कोई कभी ऐसी घटना के बारे में सोच भी ना सके।
वैश्य समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाक़ात कर इस विषय पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग करेगा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोयल, ज्ञान चंद गुप्ता, राजकुमार सोनी, राहुल बरनवाल, अतिन गुप्ता, मुकेश साहू, रवि गुप्ता, अनुज उमर, अमित सिन्हा, आनन्द अग्रवाल, विशाल केशरी, मयंक गुप्ता, शैलेन्द्र रस्तोगी, रुपेश वर्मा, कृपाशंकर जायसवाल, प्रशांत गुप्ता, गोविंदा गुप्ता आदि रहे।



2 hours and 34 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k