तीन दिवसीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मीरजापुर के खिलाड़ियों का दिखा दबदबा
शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड एक सिल्वर और एक ब्राउंस मेडल पर जमाया कब्जा
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन 5, 6 एवं 7 दिसंबर को लखनऊ की चौक स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें मीरजापुर टीम ने कोच एवं सचिव कमलापति त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड एक सिल्वर और एक ब्राउंस मेडल पर कब्जा जमाया। जमुई की महाराज सर्वेश कुमार सिंह जी की पत्नी रूबी सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया। रूबी सिंह महिला के लिए प्रेरणा बनी हुई है। क्योंकि 30 साल की उम्र में भी शादी के बाद भी एक 7 वर्ष की छोटी बेबी होने के बावजूद जो इनमें खेलने का जज्बा है वह हर किसी में नहीं होता है।
रूबी का कहना है कि गृहस्थ कार्य को देखते हुए खेल में अपना दमखम दिखाकर राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। रूबी सिंह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधी सिंह पटेल से प्रेरित होकर इस गेम को चुनी है। पुरुष वर्ग 59kg जूनियर में पुष्कर बिंद ने 105 किलो भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 93kg जूनियर भार वर्ग में गोपाल बिंद ने 140 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल मिर्जापुर की झोली में डाला। 74 केजी भार वर्ग में देवेश तिवारी ने ब्रोंज मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं 93 केजी भार वर्ग सीनियर में सत्येंद्र तिवारी, शिवाकांत द्विवेदी एवं पीयूष मिश्रा ने अंतिम समय तक मेडल लेने के लिए संघर्ष करते रहे। लेकिन मेडल लेने में समर्थ रहे।
टीम मैनेजर श्रवण कुमार सिंह रहे। सभी खिलाड़ियों की उपलब्धि पर पावरलिफ्टिंग संघ की संरक्षिका श्रीमती रत्नावली सिंह अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर सिंह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल, विरेन्द्र सिंह मरकाम, ब्रह्मांड राज, सुधा सिंह विपुल दुबे, नितेश सिंह, विवेक कुमार, मनोज सेठ आदि लोगों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।




2 hours and 16 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k