गया के संग्रहालय में विश्व विरासत सप्ताह के अवसर पर मगध क्षेत्र के पुरातात्विक धरोहर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित
![]()
गया: कला संस्कृति एवं युवा विभाग के बिहार विरासत विकास समिति एवं गयाजी संग्रहालय गया के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को विश्व विरासत सप्ताह के अवसर पर मगध क्षेत्र के पुरातात्विक धरोहर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी गया संग्रहालय के सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रजिस्ट्रार मगध विश्वविद्यालय बोधगया के डॉक्टर विनोद कुमार मंगलम रहे. मुख्य विशेषज्ञ के रूप में इतिहास विभाग मगध विश्वविद्यालय प्रोफेसर मनीष सिंह एवं कन्वीनर इंटक डॉक्टर अलका मिश्रा, विभाग अध्यक्ष प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन विभाग मगध विश्वविद्यालय डॉक्टर कुणाल किशोर, विभाग अध्यक्ष प्राचीन भारतीय इतिहास एवं एशियाई अध्ययन विभाग गया कॉलेज डॉक्टर चंद्र प्रकाश, प्राध्यापक प्राचीन भारतीय एशिया एवं अध्ययन विभाग मगध विश्वविद्यालय रहे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विरासत के महत्व एवं गया क्षेत्र के मगध क्षेत्र के पुरातात्विक इतिहास पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को इसके प्रति जागरूक किया. उन्होंने बच्चों को कहा कि धरोहर को संजना ही इतिहास के प्रति देश के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी.
प्रोफेसर मनीष सिंह ने बोधगया परिक्षेत्र के पुरातात्विक इतिहास की यात्रा को विस्तार से विद्यार्थियों को बताया डॉक्टर अलका मिश्रा ने संग्रहालय के महत्व एवं मगध के विविध संग्रहालय में स्थित पूरा वस्तुओं का इतिहास व्याख्याित किया डॉ चंद्र प्रकाश ने प्रशासनिक एवं सामाजिक दोनों स्तर पर विरासत को सहेजने के प्रयासों को रेखांकित किया डॉक्टर कुणाल किशोर ने इस तरह के विविध आयोजनों की माध्यम से किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं मगध के क्षेत्र पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा कई पूरा स्थलों के उत्खनन एवं अन्वेषण की अनुरोध किया और उसकी जरूरत पर प्रकाश डाला अतिथियों का स्वागत संग्रहालय के संग्रहालय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव ने किया मंच संचालन एवं कार्यक्रम समन्वय बिहार विरासत विकास समिति के समन्वयक डॉक्टर अमित रंजन कार्यक्रम का समन्वय एवं मंच संचालन किया।




गया: विश्व बाल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में सदर अस्पताल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवजात शिशुओं एवं उनकी माताओं के बीच बेबी किट वितरण किया गया। यह कार्यक्रम बाल स्वास्थ्य, मातृत्व सुरक्षा और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक तथा महिला एवं बाल विकास निगम के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
1 hour and 18 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k