कोतवाली थाना क्षेत्र में होटल मैनेजर पर महिला ने दुर्व्यवहार का लगाया आरोप, नेशनल ह्यूमन राइट्स ट्रस्ट ने उठाई आवाज
![]()
गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल दरबार इंटरनेशनल में काम करने गई मानपुर निवासी एक महिला के साथ होटल के मैनेजर रवि कुमार द्वारा कथित रूप से दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है।
पीड़िता के अनुसार, मैनेजर उसके व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजता था और फिर कुछ देर बाद उन्हें डिलीट कर देता था, ताकि उसके खिलाफ कोई सबूत न बच पाए। महिला ने बताया कि शुरुआत में वह इन हरकतों को अनदेखा कर काम करती रही, लेकिन मैनेजर की हरकतों में बढ़ोतरी होने लगी तो उसने इस बारे में आवाज उठाने का फैसला किया।
पीड़िता ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो मैनेजर ने धमकाने की भी कोशिश की। परेशान होकर उसने मामला नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के पास ले जाकर सहायता की गुहार लगाई। संस्था ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी और पीड़िता को हर संभव कानूनी सहायता उपलब्ध कराई। नेशनल ह्यूमन राइट्स ट्रस्ट संस्था के सचिव गणेश सिंह ने बताया कि महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संस्था ने कोतवाली पुलिस से मामले की गंभीर जांच की मांग की है, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। संस्था के सचिव गणेश सिंह ने कहा कि अगर आवश्यक हुआ तो वे इस मामले को राज्य स्तर तक भी ले जाएंगे।
उधर, पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और प्रारंभिक पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं
और डिजिटल सबूतों की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जांच निष्पक्ष और तथ्यों के आधार पर की जाएगी। इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में होटल और कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है। मामले की आगे की कार्रवाई पुलिस जांच रिपोर्ट पर निर्भर करेगी.



2 hours and 23 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k