श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर भोलेशंकर की पूजा अर्चना कर भगवान को श्रद्धापूर्वक नमन किया
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर पर मार्गशीर्ष अमावस्या के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर भोलेशंकर की पूजा अर्चना कर भगवान को श्रद्धापूर्वक नमन किया। बृहस्पतिवार को अगहनी अमावस्या के अवसर पर प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड़ी और जगह-जगह हवन पूजन कर यथासंभव दान पुण्य किया गया। ज्ञातव्य है कि प्रत्येक अमावस्या पर भारी संख्या में श्रद्धालु सूर्यकुंड मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए आते हैं और पवित्र सरोवर में स्नान कर भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना करते हैं, इस पवित्र सरोवर में स्नान करने से मनुष्य सभी रोगों से मुक्त हो कर निरोग हो जाता है। मार्ग शीर्ष अमावस्या पर भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर मे स्नान कर कामेश्वर नाथ धाम मंदिर में भोले नाथ की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर के पुजारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि, शास्त्रों में मार्गशीर्ष अमावस्या का भारी महत्व है, इस अमावस्या पर पूजा अर्चना करने से घर में सुख समृद्धि आती है और भगवान शंकर का पूजन करने से पितृदोष शांत हो जाता है। इस पावन अवसर पर भारी संख्या में लोगों ,महिलाओं और बच्चों ने भी भक्ति भाव से पूजा अर्चना की और मंदिर प्रांगण में लगाए गए मेले में अपनी आवश्यक वस्तुओं की जमकर खरीदारी की, सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।














2 hours and 8 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k