ग्राम पंचायत मानपुर का खंड विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मानपुर का खंड विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण और दिए आवश्यक दिशा निर्देश। बुधवार को खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामकिशोर वर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत मानपुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन खुला पाया गया व पंचायत सहायक किरन देवी मौके पर उपस्थित मिलीं। इस मौके पर उन्होंने सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया शौचालय क्रियाशील पाया गया सामुदायिक शौचालय की केयरटेकर कमला देवी मौके पर मौजूद पाई गई लेकिन अभिलेख अधूरे पाए गए व शौचालय में गंदगी पाई गई जिस पर विशेष साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए।
खंड विकास अधिकारी ने गांव में बने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का भी निरीक्षण किया जो की संचालित नहीं था जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधान व सचिव को तुरंत संचालित करने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी के द्वारा गांव में बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया दोनों केंद्र मौके पर बंद पाए गए, आंगनबाड़ी केंद्र में गंदगी को देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और दोनों केंद्रो के बंद पाए जाने पर नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया, उन्होंने पंचायत भवन में वृद्धा पेंशन के लिए आई महिला से संवाद कर पंचायत सहायक किरण देवी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामकिशोर वर्मा, पंचायत सचिव विष्णु गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि रामपाल, पंचायत सहायक किरणदेवी, व ग्रामीण उपस्थित थे।
















Nov 19 2025, 16:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
39.6k