संवैधानिक संस्थाओ की भूमिका संदिग्ध देश तानाशाही की ओर-कुंवर रेवती रमण सिंह।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्व मंत्री पूर्व सांसद वरिष्ठतम राजनेता कुंवर रेवती रमण सिंह ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर अपने विचार रखते हुए कहा कि देश आज नाजुक दौर से गुजर रहा है जल्द इस पर लगाम नही कसा गया तो देश में तानाशाही शासन हो जायेगा।उक्त बाते मेजा करछना के लगातार दौरे से जनता से मिल रहे इनपुट्स और बिहार चुनाव के नतीजो से यह निष्कर्ष निकल कर आया है कि वर्तमान सरकार ने न्याय पालिका कार्यपालिका विधायिका और मीडिया पर जिस तरह से अपनी पकड़ मजबूत कर मनचाहा निर्णय कराने में सफल हो रहे है ओ आने वाले समय के लिए शुभ संकेत नहीं है।उन्होंने कहा कि भाजपा आज हर चुनाव जितना चाहती हैं केन्द्र के साथ हर विधान सभा में अपना कब्जा जमाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है चाहे विपक्षी वोटरो को चिंहित कर वोटर लिस्ट से नाम गायब करना ईबीएम का मुद्दा या हार्स राईडिंग विधायको की खरीद फरोख्त यह सब विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है।सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि बिहार चुनाव नतीजो के बाद जिस तरह से जनता मे आक्रोश व्याप्त हुआ है और जनता सड़को पर उतरी उससे लगता है कि चुनाव निष्पक्ष न हो कर प्रभावित किया गया है।संगम नगरी प्रयागराज के पूर्व मंत्री/पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने यमुनानगर क्षेत्र के मेजा व करछना में दौरा कर जनमानस व कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर उनकी समस्याओ को सुनकर सम्बंधित विभागो के अधिकारियो को दिए निर्देश।इस मौके पर मेजा विधायक संदीप पटेल ने मेजा क्षेत्र में दौरा कर जनता की समस्या को सुनकर निस्तारण हेतु दिए आश्वासन और जाना कुशलक्षेम।इस अवसर पर इण्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।











10 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k