जंगल में दफन हुई छात्रा की मिली लाश.फैली सनसनी

पहचान:जी जी आई सी कटरा की छात्रा.जाच में जुटी पुलिस

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।गंगापार मे थरवई थाना क्षेत्र अन्तर्गत लखरावां गांव में जमीन के अन्दर दफन की गई लाश की हुई पहचान।लाश राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कटरा की 11वी की छात्रा साक्षी यादव उम्र लगभग 17 वर्ष के रुप में पहचान हुई।साक्षी यादव शहर के कैन्ट इलाके में अपने फूफा के यहां रहकर पढ़ाई करती थी।10 नवम्बर को भी वह बैग लेकर स्कूल के लिए निकली थी लेकिन लौटकर नही आई।पांच दिन बाद उसकी लाश थरवई के जंगल मे जमीन के अन्दर दबी हुई पाई गई।

थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव में सूनसान जंगल में शनिवार को जमीन में दफन मिली लाश की पहचान किया गया।राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कटरा प्रयागराज की 11वी की छात्रा थी।वह मूल रूप से सोरांव थाना क्षेत्र के बनकट गांव की रहने वाली थी। वह शहर के कैन्ट इलाके में अपने फूफा श्यामलाल यादव के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी।परिवार वालो ने बताया की घटना से पांच दिन पहले वह स्कूल के लिए निकली थी लेकिन लौटकर घर नही आई।

परिजनो ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई थी।शनिवार को उसकी लाश लखरावां के सूनसान जंगल में मिली।पुलिस ने इस मामले की छानबीन में जुट गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोरांव थाना क्षेत्र के बनकट गांव के निवासी ज्ञानेन्द्र कुमार यादव की पुत्री साक्षी उम्र लगभग 17अपने फूफा श्यामलाल यादव निवासी कैन्ट प्रयागराज के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी।वह राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कटरा में 11वी की छात्रा थी।रोज की तरह वह 10 नवम्बर को भी बैग लेकर स्कूल के निकली थी लेकिन लौटकर घर नही आई।

छात्रा के फूफा श्यामलाल ने बहुत खोजबीन की लेकिन छात्रा का कही पता नही चला फिर उसके पैतृक घर सोरांव मे भी पता लगवाया गया लेकिन साक्षी का वहां से भी कुछ पता नही लगा।इसके बाद उन्होने कैन्ट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया।साक्षी का शव शनिवार को थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव के बाहर सूनसान जंगल में पाया गया।शव को जमीन के अन्दर दबा दिया गया था। सुबह उधर से गुजर रहे कुछ बच्चो ने कुत्तो को मट्टी खोदते हुए देखा उसके बाद जमीन के अन्दर से एक हाथ निकला।यह देख बच्चे डर गए।इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणो की भीड़ जुट गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खोदवाकर बाहर निकलवाया।

छात्रा के शरीर पर लैगिंग और टीशर्ट थी।उसके दोनो पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे।घटनास्थल से कुछ दूर पर स्पोर्ट शूज भी मिला।पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से छानबीन शुरू की तो घटना स्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर युवती का स्कूल बैग भी पड़ा मिला था। जिसमें कॉपी-किताब और पेन के अलावा छात्रा का आधार कार्ड मिला शीशा और सिन्दूर की डिबिया मिली।सोशल मीडिया पर शव मिलने की सूचना पर थाने पहुंचे छात्रा के फूफा श्यामलाल यादव ने शव की पहचान किया।सुचना पर परिजनो ने रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे।स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल में जुटी हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल के सपनो को साकार कर रहे- रमाशंकर सिंह पटेल

जसरा से गौहनिया तक भव्य एकता यात्रा पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत

संजय द्विवेदी, प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत बारा विधान सभा क्षेत्र के जसरा से गौहनिया तक रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भव्य एकता यात्रा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।यात्रा का शुभारम्भ जसरा ब्लॉक परिसर से हुआ तथा गौहनिया बाजार होते हुए एमवी कान्वेंट गौहनिया में गोष्ठी के साथ सम्पन्न हुई।पूरे मार्ग में जगह-जगह यात्रा पर पुष्पवर्षा कर नागरिको ने स्वागत किया।

तिरंगा हाथ में लिए डीजे पर बजते देशभक्ति गीतो ने वातावरण को उत्साह से भर दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट राज्य मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल देश के सच्चे नायक थे।एक भारत-विकसित भारत का जो सपना उन्होंने देखा था उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे है।उन्होने जम्मू–कश्मीर से धारा 370 हटाकर वह ऐतिहासिक कार्य किया जो आज़ादी के बाद पूरा नही हो सका था।यह लौहपुरुष सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है।उन्होने आगे कहा-सैकड़ो रियासतो को एक सूत्र में पिरोकर सरदार पटेल ने अग्रेजो तक को लोहे का चना चबवा दिया था।

कांग्रेस ने कभी सरदार पटेल का सम्मान नही किया। उनकी अंतिम यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओ को शामिल होने तक से रोका गया था।आज पीएम मोदी उनके हर सपने को साकार कर रहे है।चाहे दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनवाना हो या आत्मनिर्भर भारत का विजन पहले सांसद 150 गैस कनेक्शन बांटते थे तब देश का गरीब कभी रसोई गैस का सपना नही देख सकता था। लेकिन आज प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी करोड़ो गरीब परिवारो को मुफ्त गैस कनेक्शन देकर सरदार पटेल के सपनो को साकार कर रहे है।

भारत में रहना है तो वन्देमातरम् कहना होगा-यह हमारी राष्ट्रीय पहचान है।पूर्व मंत्री एवं इलाहाबाद लोकसभा की पूर्व सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा

सरदार पटेल का स्वतंत्रता आन्दोलन में योगदान अतुलनीय है।उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति और त्याग से ही भारत की एकता की नीव मजबूत हुई। आज की एकता यात्रा देश को एक सूत्र में बांधे रखने की प्रेरणा देती है।बारा विधायक डॉ.वाचस्पति ने व्यवस्था एवं प्रशासनिक क्षमताओ पर प्रकाश डालते हुए कहा सरदार पटेल आधुनिक भारत के निर्माताओं में थे।उनकी प्रशासनिक क्षमता दूरदर्शिता और कठोर निर्णय लेने की क्षमता ने भारत को स्थायी रूप से एकता के सूत्र में बांधा।हम सबको उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।

यात्रा का नेतृत्व कर रहे भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा बारा विधान सभा के नागरिको और कार्यकर्ताओ ने जिस उत्साह से इस यात्रा को सफल बनाया है वह सराहनीय है।सरदार पटेल के आदर्श आज भी देश को मजबूती और एकता का मार्ग दिखाते है।जिला प्रवासी अमरनाथ यादव जिला सह-प्रवासी कविता पटेल ने भी सरदार पटेल के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि एकता यात्रा ब्लॉक परिसर जसरा से प्रारम्भ होकर सरदार पटेल को पुष्पार्चन करने के बाद गौहनिया बाजार होते हुए एमवी कान्वेन्ट में गोष्ठी के साथ सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री आकांक्षा सोनकर ब्लॉक प्रमुख निर्मला देवी जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष अशोक पांडेय सन्तोष त्रिपाठी जय सिंह पटेल ज्ञान सिंह पटेल जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी प्रकाश शुक्ल प्रचंड शिवराम सिंह परिहार जिला आईटी प्रमुख सतीश विश्वकर्मा सोशल मीडिया प्रभारी मिथिलेश पाण्डेय मण्डल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ल दिनेश प्रजापति आशीष पाल बंदना सिंह अखिलेश सिंह पटेल फूलचंद पटेल श्यामू निषाद रामानंद त्रिपाठी अम्बुज त्रिपाठी राजमणि पासवान सुधाकर पाण्डेय सुभाष सिंह पटेल कुशल जैन नीरज केसरवानी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।वही इस कार्यक्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे के नारो से एकता यात्रा गुंजायमान रहा।

नर्सिग शिक्षा मानव सेवा का आधार है- डॉ.वाचस्पति

नर्सिंग विद्यार्थियो ने भावपूर्ण लैंप लाइटिंग से जगाई सेवा की लौ-डॉ.वाचस्पति।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड कौधियारा क्षेत्र के जारी सड़वा खुर्द स्थित सृजन एकेडमी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस कॉलेज में शनिवार को भव्य लैंप लाइटिंग समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से मुख्य अतिथि बारा विधायक डॉ.वाचस्पति द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई।इसके साथ ही नर्सिंग के पवित्र दायित्व का प्रतीक लैंप लाइटिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें छात्र-छात्राओ ने एक-दूसरे को ग्रोथ देकर समारोह को भावपूर्ण और यादगार बना दिया।कार्यक्रम के दौरान छात्र- छात्राओ द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिनमें देशभक्ति नृत्य एवं समूह गीत शामिल रहे।इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि डॉ.वाचस्पति ने लैंप लाइटिंग की परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि नर्सिंग समाज सेवा का सर्वोच्च रूप है।उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और निष्ठा समर्पण एवं मानवता को अपने कार्य की मूल भावना बनाए रखने की प्रेरणा दी।समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए जिससे छात्रो में उत्साह देखने को मिला।कॉलेज प्रबन्धन ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियो में आत्मविश्वास और पेशेवर दक्षता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ.बी.बी. अग्रवाल कनिका अग्रवाल शरणजीत कौर उदयकांत मिश्रा नेहा प्रजापति डॉ.बिहारी यादव सहित दर्जनो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज में 21–22 नवम्बर को कृषक मेला।

किसानो को मिलेगी नवीन तकनीक व योजनाओ की जानकारी।

प्रगतिशील कृषक कर सकेंगे उत्पादों का रजिस्ट्रेशन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज के कुलभास्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 21 व 22 नवम्बर 2025 को दो दिवसीय किसान मेला आयोजित किया जाएगा।मेले में किसानो के हितो को ध्यान में रखते हुए राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।इसके साथ ही नवीन एवं उन्नत कृषि तकनीकों के बारे में भी किसानों को अवगत कराया जाएगा।मेले में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे जहां कृषक अपनी जरूरत से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। प्रगतिशील किसान अपने कृषि उत्पादो का रजिस्ट्रेशन एवं संवर्धन भी इस मेला के माध्यम से कर सकते है।नीति आयोग में कृषि के नामित सलाहकार सदस्य डॉ.राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि यह कृषक मेला भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य किसानो को नई तकनीक योजनाओं और संसाधनो से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि सुनिश्चित करना है।

प्रयागराज-कानपुर खण्ड में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रशासन द्वारा सभी यात्रियो को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियो में टिकट चेकिंग अभियान निरन्तर चलाये जा रहे है।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबन्धक सामान्य दिनेश कुमार ने प्रयागराज-कानपुर के मध्य गाड़ी संख्या 12505 एवं 12506 में टीम के साथ गाड़ी संख्या 12505 एवं 12506 को चेक किया इस चेकिंग अभियान में बिना टिकट वाले 128 यात्रियो को प्रभारितकर 76,900/-रुपए वसूल किये। इसमें 50 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियो को प्रभारित कर 38,700/-रूपए एवं 78 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियो को प्रभारित कर 38,200 जुर्माना वसूल किया गया।इस जांच अभियान के दौरान यात्रियों को स्वच्छता और नियमित टिकट के साथ यात्रा करने के साथ गाड़ी कोच में साफ़-सफाई बनाये रखने के लिए भी जागरूक किया गया।

सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी थोड़ी सी जिम्मेदारी बचा सकती है कई जिन्दगियां-पवन कुमार पाण्डेय

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।इंस्टीट्यूट ऑफ़ लॉ एंड सोशल साइंस छतनाग उपहार झूंसी प्रयागराज में यातायात माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक पूर्व आईजी कविन्द्र प्रताप सिंह एवं अकादमिक डायरेक्टर ओ.पी.तिवारी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पवन कुमार पाण्डेय ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रयागराज, तथा नितीश शुक्ला चाइल्ड लाइन रेलवे प्रयागराज उपस्थित रहे। दोनों वक्ताओं ने छात्र-छात्राओ को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों एवं बाल सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।

विशेष रूप से सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग यातायात संकेतों तथा बाल सुरक्षा हेल्पलाइन 1098 के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई।इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य अजीत सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम छात्रो को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते है। कार्यक्रम में संस्थान के सभी सहायक आचार्यगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

एडीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील कोरांव में सुनी जन समस्याएं


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एडीएम विजय शर्मा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कोरांव तहसील पहुंचे।उन्होने तहसील परिसर में उपस्थित अधिकारियो और कर्मचारियो का निरीक्षण कर फरियादियो से उनकी समस्याएं सुनी।जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद आवास विद्युत आपूर्ति राशन कार्ड सड़क मरम्मत और राजस्व सम्बन्धी शिकायते प्राप्त हुई।एडीएम नागरिक आपूर्ति ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

राजस्व कर्मचारियो को ईमानदारी से काम करने और फरियादियो की शिकायतो का शीघ्र निस्तारण करने की हिदायत दी।साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओ के साथ पहुंचे। एडीएम ने विशेष रूप से बच्चो के विकास और पोषण पर ध्यान देते हुए गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम में भाग लिया।एडीएम ने अधिकारियो को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओ का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी.जिला विकास अधिकारी उपजिलाधिकारी कोरांव संदीप तिवारी.खण्ड विकास अधिकारी कोरांव मनोज कुमार सिंह.खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित सिंह.तहसीलदार विनय कुमार बरनवाल समेत कई विभागीय अधिकारी एवं जिले के समस्त विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहे।

सरदार पटेल जयन्ती पर बारा विधान सभा की एकता यात्रा आज

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयन्ती के उपलक्ष्य में यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा बारा की विशाल एकता पदयात्रा का आयोजन रविवार को किया जा रहा है।एकता यात्रा के मीडिया प्रमुख दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यात्रा सुबह11बजे जसरा ब्लॉक सभागार से शुभारम्भ होकर गौहनिया बाजार होते हुए एमवी कांवेंट स्कूल गौहनिया में आयोजित संगोष्ठी के साथ संपन्न होगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमा शंकर सिंह पटेल पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल होगे। उनके नेतृत्व में कार्यकर्ता सामाजिक संगठन व्यापारी एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में तिरंगा लेकर यात्रा में शामिल होंगे।एकता यात्रा के मार्ग में जगह-जगह नागरिको एवं व्यापारियों द्वारा पुष्पवर्षा भारत माता की जय तथा सरदार पटेल अमर रहे के जयघोष से वातावरण गूंजायमान होगा।

आयोजन का उद्देश्य जन-जन में सरदार पटेल के व्यक्तित्व कृतित्व व राष्ट्रीय एकता के संदेश को पहुंचाना है।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे ने आईआरटीएमटीसी और केन्द्रीय आवधिक ओवरहालिंग वर्कशॉप का किया निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने भारतीय रेल ट्रैक मशीन प्रशिक्षण केन्द्र केंद्रीय आवधिक ओवरहालिंग वर्कशॉप सीपीओएच प्रयागराज का व्यापक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने केन्द्र की प्रशिक्षण गुणवत्ता और संसाधनो की सराहना की।ध्यातव्य है कि यह संस्थान 1984 में स्थापित किया गया था और यह पूरे भारत में एकमात्र ऐसा संस्थान है जो ट्रैक मशीन उपकरणो के संचालन और रखरखाव में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करता है।सिंह ने विभिन्न ट्रैक मशीन उपकरणो के कट-आउट मॉडल और पारदर्शी मॉडल उन्नत सिम्युलेटर के साथ-साथ अध्ययन कक्षो स्टडी रूम और प्रयोगशालाओ(लैब्स)का गहन निरीक्षण किया।उन्होंने संस्थान में बनाए गए उच्च मानको और टीम के समर्पण की सराहना की।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का भी जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिया कि शेष कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाए।उन्होने सीपीओएच वर्कशॉप का भी दौरा किया।प्रयागराज स्थित यह वर्कशॉप भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनो की ट्रैक मशीनो का रखरखाव करती है।उन्होने वहाँ सभी मशीनो को देखा और वहाँ अपनाई जाने वाली रखरखाव प्रक्रियाओं की प्रशंसा की।उन्होने स्वच्छता के महत्व पर भी ज़ोर दिया और कहा कि वर्कशॉप के फर्श और परिसर में सफाई के स्तर को और बेहतर करते हुए उत्कृष्टता का स्तर हासिल किया जाना चाहिए।

यह दौरा अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं के माध्यम से अपने कार्यबल की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है जिससे सुरक्षित और अधिक कुशल रेल परिचालन सुनिश्चित होता है।इस अवसर पर महाप्रबन्धक के साथ प्रमुख मुख्य इंजीनियर/उत्तर मध्य रेलवे जे.सी. चौरसिया तथा उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय और प्रशिक्षण केन्द्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सड़क गड्ढो में तब्दील.सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा तहसील समाधान दिवस में आज एक ज्ञापन सौप कर मांग कि गई कि तहसील बारा क्षेत्र में बनी रोड ओवर लोड परिवहन से पूर्णतय गड्ढे में तब्दील हो गयी है तथा जल-निगम की पाइप फटने के कारण रोड़ में जलभराव लगातार बना हुआ है।जिससे आम जनमानस को आने-जाने में काफी समस्या हो रही है।तथा बड़ी अनहोनी होने के आशंका बनी हुई है।

जिसको अविलम्ब ठीक कराया जाए।उक्त सड़क को गड्ढा मुक्त कराते हुए किये जा रहे ओवर लोड़ परिवहन को मार्ग से अवरुद्ध कराने की मांग।किसान यूनियन आन्दोलन करने को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।