गया शहरी विधानसभा से डॉक्टर प्रेम कुमार की नवमी जीत, जाम की समस्या को प्राथमिकता में रखने का वादा
![]()
गया: गया शहरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर प्रेम कुमार ने लगातार नवमी बार जीत दर्ज कर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि शहर की जनता का भरोसा उन पर कायम है। जीत के बाद उत्साह और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि गया की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उनके लिए अत्यंत सम्मान और प्रेरणा का विषय है। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की है जो शहर के विकास और बेहतरी की चाह रखता है।
डॉ. प्रेम कुमार ने चुनाव परिणाम आने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि लोगों ने उन्हें जो आशीर्वाद दिया है, अब उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए निरंतर काम करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से शहर की सबसे गंभीर समस्या—जाम—को प्राथमिकता में रखने की बात कही। उनके अनुसार, रोजाना घंटों तक लगने वाला ट्रैफिक जाम न सिर्फ आम लोगों की परेशानी बढ़ाता है, बल्कि शहर की अर्थव्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं को भी प्रभावित करता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शहर की सड़कों में सुधार, यातायात प्रबंधन को आधुनिक बनाने और वैकल्पिक मार्ग विकसित करने जैसे कदमों के माध्यम से इस समस्या को जड़ से खत्म किया जाएगा।
मुख्यमंत्री बनने को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने संतुलित जवाब देते हुए कहा कि वे संगठन के अनुशासित कार्यकर्ता हैं और पार्टी जिस भी भूमिका में उन्हें देखना चाहेगी, उसे वे विनम्रता से स्वीकार करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य केवल और केवल अपने क्षेत्र की सेवा करना और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है।
चुनाव परिणामों के बाद समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा गया। पार्टी कार्यालय से लेकर शहर की गलियों तक जश्न का दौर चलता रहा। वहीं, स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि अनुभवी नेता होने के नाते डॉ. प्रेम कुमार शहर के विकास के लिए सार्थक और ठोस कदम उठाएंगे।





9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k