दो बाइको की टक्कर में तीन गम्भीर घायल.अस्पताल में भर्ती।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौधियारा थाना क्षेत्र में बारी बजहिया गांव के सामने नहर पटरी पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनो बाइक पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उन पर सवार लोग गम्भीर चोटो के कारण सड़क पर गिर पड़े।स्थानीय ग्रामीणो ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कौंधियारा थाने के हल्का उपनिरीक्षक नरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कौधियारा भिजवाया।घायलो की पहचान अमित कुमार गुलाब उर्फ बद्दू और बलिंदर कुमार के रूप में हुई है। अमित कुमार हथीगन थाना घूरपुर के निवासी है जबकि गुलाब उर्फ बहू नौगवा बहापार थाना कौंधियारा क्षेत्र के रहने वाले हैं। बलिंदर कुमार रवनिया गांव के निवासी बताए जा रहे है।






8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k