डीएम का बड़ा एक्शन ! दो कर्मियों को किया बर्खास्त, पांच का काटा वेतन
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने बुधवार को विकास खण्ड हरगांव के प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र मलिहाबाद का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने वीएचएसएनडी के तहत सचांलित सत्र का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बच्चों से वार्ता करते हुये शिक्षण कार्य, भोजन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ने शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली। रसोई घर के निरीक्षण के दौरान बच्चों को मिड-डे-मील में दिये जाने वाले चावल की गुणवत्ता को चेक किया। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सहायक अध्यापक अशोक कुमार के शिक्षण कार्य में अनियमितता पाये जाने पर एक दिन का वेतन काटनें एवं प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिये।
आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुये बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश संबंधित को दिये। आशा कार्यकत्री की अनुपस्थिति पर अग्रिम कार्यवाही एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन काटने के साथ अग्रिम कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निरीक्षण के दौरान उपकेन्द्र खुला मिला, परन्तु कोई भी संम्बंधित कर्मचारी वहाँ मौजूद नहीं था, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट की गई। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा को नौकरी से बर्खास्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने आरआई सेन्टर सुपरवाइजर का वेतन काटने तथा नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये। डीएचएस में प्रस्ताव लाते हुये संम्बंधित बैम शीला देवी का वेतन काटने के निर्देश दिये। संबंधित विकास खण्ड के सीएचओ बलजिंदर कौर का वार्षिक वेतन वृद्धि एवं पीबीआई बिल काटनें के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि चेकलिस्ट बनाते हुये आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने वीएचएसएनडी की चेक लिस्ट तैयार कर सीएचओ, एएनएम, बैम, एमओआईसी तथा संबंधित ब्लॉक के नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराते हुये जांचोपरान्त प्रमाण-पत्र भी प्राप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी सत्रों का सफलतापूर्वक संचालन किया जाये। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



























Nov 12 2025, 18:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
42.0k