बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हजारीबाग में अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई, 12000 किलो जावा महुआ नष्ट – 450 लीटर चुलाई शराब जब्त
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हजारीबाग में अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई, 12000 किलो जावा महुआ नष्ट – 450 लीटर चुलाई शराब जब्त

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हजारीबाग में अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई, 12000 किलो जावा महुआ नष्ट – 450 लीटर चुलाई शराब जब्त

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हजारीबाग में अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई, 12000 किलो जावा महुआ नष्ट – 450 लीटर चुलाई शराब जब्त

आसन्न बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के मद्देनजर उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह (आईएएस) के निर्देश पर हजारीबाग जिले में अवैध शराब के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के नेतृत्व में चोरदाहा चेक पोस्ट में पदस्थापित उत्पाद कर्मियों द्वारा बिहार सीमा से सटे क्षेत्रों में अभियान चलाया गया।

इस दौरान भगहर पंचायत के ग्राम भगहर झरना ठाकुरटोला में संचालित अवैध महुआ शराब की भट्ठियों पर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान करीब 12000 किलोग्राम किन्वित जावा महुआ और शराब बनाने की अन्य सामग्रियों को नष्ट किया गया, जबकि लगभग 450 लीटर तैयार महुआ चुलाई शराब जब्त की गई।

अभियान के दौरान संलिप्त अभियुक्तों की पहचान कर सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

इस छापेमारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सैयद बशीरुद्दीन, एंटोनी बागे, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह एवं सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।

रघुवर दास का स्वप्न, पीएम मोदी के सहयोग से हुआ साकार, पीवीयूएनएल यूनिट-1 से झारखंड को मिलेगी 85% बिजली - सांसद मनीष जायसवाल
पीवीयूएनएल यूनिट-1 के सीओडी पर सांसद मनीष जायसवाल ने टीम को सराहा, बताया पीएम मोदी और रघुवर दास की दूरदर्शिता का फल, क्रेडिट लेने की होड़ पर साध
सांसद मनीष जायसवाल ने बड़कागांव विधायक सहित अन्य गणमान्य लोगों संग किया पतरातु स्थित पीवीयूएनएल का दौरा, पीवीयूएनएल की यूनिट नंबर 1 के वाणिज्यि
एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट परियोजना के अधिकारियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा
आज की 5 प्रमुख सुर्खियां


  1. फिलीपींस में तूफान 'फंग-वोंग' का कहर: सुपर टाइफून फंग-वोंग ने उत्तरी फिलीपींस में भारी तबाही मचाई है। तूफान आने से पहले 10 लाख से अधिक निवासियों को निकाला गया था। अब तक कम से कम दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
  2. अमेरिकी सरकार का शटडाउन खत्म होने के करीब: अमेरिकी सीनेट ने 40 से अधिक दिनों से चल रहे लंबे सरकारी शटडाउन को समाप्त करने की दिशा में पहला कदम उठाया है और संघीय फंडिंग बिल को आगे बढ़ाया है।
  3. दिल्ली के पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कथित तौर पर दिल्ली के पास एक अस्पताल से भारी मात्रा में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बनाने की सामग्री, जिसमें 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट शामिल है, बरामद की है और इस सिलसिले में एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।
  4. दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता संकट जारी: दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बड़ी चिंता बनी हुई है, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। इंडिया गेट पर स्वच्छ हवा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन की खबरें आई हैं।
  5. बिहार में घर गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत: बिहार के सारण जिले में एक पुराने मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं, की दुखद मृत्यु हो गई है।