पीवीयूएनएल ने एनटीपीसी के 51वें स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण एवं ध्वजारोहण समारोह का आयोजन


पतरातू, 7 नवम्बर 2025: पतरातू विद्युत उत्पादक निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) ने पूरे देश के साथ मिलकर एनटीपीसी के 51वें स्थापना दिवस को बड़े उत्साह और एकजुटता के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रीफैब और संयंत्र परिसर क्षेत्र में सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति पीवीयूएनएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व श्री अशोक कुमार सेहगल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पीवीयूएनएल तथा श्रीमती रेनू सेहगल, अध्यक्ष, स्वर्णरेखा महिला समिति ने किया। उनके साथ श्री अनुपम मुखर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री मनीष क्षेत्रपाल, महाप्रबंधक (ओ&एम), श्री विष्णु दत्ता दाश, महाप्रबंधक (परियोजना), श्री ओ.पी. सोलंकी, महाप्रबंधक (रखरखाव) तथा श्रीमती संगीता दाश, महाप्रबंधक (टीएस) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी की।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत परियोजना कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों ने एनटीपीसी के मूल्यों और मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इसके पश्चात सभी कर्मचारियों ने एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री गुरदीप सिंह के वर्चुअल संबोधन में भाग लिया। श्री सिंह ने पीवीयूएनएल टीम को यूनिट-1 के सफल वाणिज्यिक संचालन (सीओडी) की घोषणा पर हार्दिक बधाई दी और इसे एनटीपीसी की प्रगति यात्रा का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। उन्होंने देशभर के अन्य एनटीपीसी परियोजनाओं की उपलब्धियों की भी चर्चा की तथा सभी कर्मचारियों को राष्ट्र निर्माण, ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकास में अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन उत्साह और ऊर्जा के साथ हुआ, जहाँ पीवीयूएनएल परिवार ने एनटीपीसी की उत्कृष्टता एवं हरित विकास की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

दागी,अपराधी और अवैध डीजीपी अनुराग गुप्ता के हटाए जाने पर बोले प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अवैध डीजीपी अनुराग गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार कर नए कार्यकारी डीजीपी नियुक्त किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

श्री मरांडी ने कहा मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी,देर से ही सही, लेकिन अंततः उन्होंने हमारे सुझाव पर अमल किया और झारखंड के दागी, विवादास्पद एवं अपराधी क़िस्म के रिटायर्ड अवैध डीजीपी अनुराग गुप्ता का इस्तीफ़ा लेकर उन्हें हटाया। इसके लिये आपको धन्यवाद।

कहा कि भगवान का शुक्र है कि इन्हें आपने बाहर का रास्ता दिखाया वरना आगे आपको और झारखंड के लोगों को क्या-क्या देखने सुनने और झेलने पड़ते?

कहा कि विपक्ष के रूप में हमने न सिर्फ़ आपकी सरकार की अवैध नियुक्तियों और मनमानी पर सवाल उठाए, बल्कि यह भी स्पष्ट कहा था कि राज्य के डीजीपी पद पर बैठे अनुराग गुप्ता की नियुक्ति पूरी तरह असंवैधानिक और अवैध है। हमने बार-बार आपको आगाह किया कि इस पर शीघ्र कार्रवाई करें। अब जाकर आपकी नींद टूटी और आपने मजबूरन अनुराग गुप्ता से इस्तीफ़ा मांग ही लिया।

कहा कि अब आप एक और मुफ़्त सलाह मान लीजिए,आपकी सरकार की नीति तो शुरू से ही रही है — “जितना बड़ा दुराचारी, उतना बड़ा पदाधिकारी।”

तो उसी परंपरा को बनाए रखते हुए, अनुराग गुप्ता जी को किसी और “सम्मानित” पद से तुरंत नवाज़ दीजिए। इससे आप दोनों के हित भी सुरक्षित रहेंगे और आपके बीच के सारे “राज़ भी राज़” ही बने रहेंगे।

क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि आदतन ये व्यक्ति “घर का भेदी-लंका ढ़ाहे” के तर्ज़ पर आपकी लंका में आग लगाने का काम शुरू कर दे।

भ्रष्टाचार और असफलता का पर्याय बनी भाजपा कर रही है जनता को गुमराह : झामुमो

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा द्वारा हेमंत सरकार पर लगाए गए आरोपों को “झूठ, भ्रम और बौखलाहट का पुलिंदा”बताया है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा को जनता ने सत्ता से बाहर किया, तभी से वह झूठे आरोपों और दुष्प्रचार के सहारे जनभावनाओं को भटकाने में लगी है।

हेमंत सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष में हर वर्ग की जनता के हित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। चाहे वह स्थानीयता नीति, नियोजन नीति, आदिवासी-मूलवासी अधिकारों की रक्षा, किसानों के कर्ज माफी या महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण देने की बात हो। दूसरी ओर भाजपा अपने दिल्ली में बैठे आकाओं की मदद से लोकप्रिय हेमंत सरकार के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए षड़यंत्र रचने से बाज नहीं आ रही है।

झारखंड की जनता ने भाजपा के नेताओं को संसद भेजा है, लेकिन भाजपा का कोई भी सांसद केंद्र सरकार द्वारा झारखंड के साथ हो रहे पक्षपात के खिलाफ बोलने का दम नहीं रखते। प्रचंड बहुमत देकर जनता ने श्री हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया है, लेकिन उनकी राह में रोड़े अटका कर भाजपा जनादेश का लगातार अपमान करने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा जिस जेल वीडियो का हवाला दे रही है, वह न तो सरकार की नीति का हिस्सा है और न ही उसे सरकार का संरक्षण प्राप्त है। सरकार ने तत्काल संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की है। भाजपा का यह आरोप कि “जेल में अय्याशी सरकार के संरक्षण में चल रही है, पूरी तरह से राजनीतिक नौटंकी है।

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा के पास आज कोई जन मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह बेबुनियाद आरोपों के ज़रिए जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की बात भाजपा करे, यह अपने आप में हास्यास्पद है, क्योंकि केंद्रीय संस्थाओं के दुरुपयोग में भाजपा का कोई सानी नहीं।

उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सरकार ने जेल सुधार की दिशा में कई ठोस कदम उठाए हैं और राज्य की जेलों में पारदर्शिता व अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए नई मॉनिटरिंग व्यवस्था लागू की जा रही है।

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा को उसकी नीतियों के कारण जनता ने नकार दिया है। जनता ने भाजपा को नकारा है क्योंकि उसने झूठ और घोटालों के सिवा कुछ नहीं दिया। हेमंत सरकार जनता के विश्वास और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है, जबकि भाजपा निराधार आरोपों के सहारे अपनी प्रासंगिकता ढूंढ़ रही है।

हेमंत सरकार 'अबुआ सरकार नहीं, ठगुवा सरकार है': बाबूलाल मरांडी का तीखा प्रहार; स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त, घुसपैठ और भ्रष्टाचार चरम पर होने का

बाबूलाल मरांडी ने घाटशिला में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि हेमंत सरकार ने छह वर्षों में झारखंड को एक कदम आगे नहीं बढ़ाया, बल्कि 25 वर्ष पीछे धकेल दिया है।

श्री मरांडी ने हेमंत सरकार को "ठगुवा सरकार" करार दिया और कहा कि यह केवल नाम की "अबुआ सरकार" है, जिसने आदिवासियों, युवाओं और झारखंड को ठगा है।

स्वास्थ्य, सुरक्षा और आदिवासी विरोधी होने का आरोप

श्री मरांडी ने चाईबासा सदर अस्पताल की घटना को लेकर सरकार की संवेदनहीनता पर सवाल उठाए, जहाँ थैलीसीमिया पीड़ित पाँच आदिवासी बच्चों को कथित तौर पर एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाया गया था।

स्वास्थ्य व्यवस्था: उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में "इलाज के नाम पर मौत परोसी जा रही है", और सरकार ने केवल कुछ लोगों को निलंबित कर मामले को दबाने की कोशिश की है।

हत्या और भूमि लूट: मरांडी ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार की शुरुआत ही आदिवासियों की हत्या से हुई (2020 में सात आदिवासियों की हत्या), और सरकार के संरक्षण में माफिया और घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन लूट रहे हैं।

महिला असुरक्षा: उन्होंने कहा कि महिला असुरक्षा चरम पर है, जबकि पेसा कानून लागू न करके सरकार आदिवासियों के अधिकारों का गला घोंट रही है।

लूट, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था

श्री मरांडी ने राज्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि:

झारखंड में ब्लॉक और थाना स्तर पर केवल वसूली हो रही है।

जनता के हितों की जगह सरकार लूट और भ्रष्टाचार में व्यस्त है, और विकास के सारे कार्य ठप हैं।

अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हो चुकी हैं।

घुसपैठ पर गंभीर आरोप: "डेमोग्राफी बदलने की साजिश"

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर राजनीतिक लाभ के लिए राज्य की डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) बदलने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया।

उन्होंने दावा किया कि सरकार फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाकर ग्रामीण इलाकों में वोट बैंक तैयार कर रही है।

उन्होंने साक्ष्य के तौर पर घाटशिला जैसे आरक्षित क्षेत्र का उदाहरण दिया, जहाँ मुस्लिम आबादी की वृद्धि दर पाँच वर्षों में 29.4 प्रतिशत रही है, जबकि सामान्य वर्ग की केवल 3 प्रतिशत।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार घुसपैठियों को राशन कार्ड, आधार कार्ड और योजनाओं का लाभ दिला रही है, जो "झारखंड की अस्मिता और सम्मान पर हमला है।"

श्री मरांडी ने जनता से अपील की कि वे वोट से चोट देकर इस सरकार को सबक सिखाएं और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को विजयी बनाकर झारखंड को भ्रष्टाचार और माफियाओं से मुक्त कराएं।

रसूखदार कैदियों केलिए जेल में अय्याशी की पूरी व्यवस्था करा रही हेमंत सरकार.....बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने जेल से कैदियों के ऐशो आराम के वायरल वीडीओ पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

श्री मरांडी ने कहा वायरल वीडीओ कोई मयखाना या डांस बार का नहीं, रांची होटवार सेंट्रल जेल का है।

कहा कि लालू यादव और हेमंत सोरेन जैसे भ्रष्टाचार के आरोपी कैदी के रूप में इस जेल की शोभा बढ़ा चुके हैं।

कहा कि जेल में रसूखदार कैदियों के लिए अलग नियम है। क्योंकि, जेल में बंद रसूखदार कैदियों को पैसे के बल पर सभी तरह की सुविधाएँ मिलती हैं। जेल में रसूखदार कैदियों के लिए कई खास वार्ड बने हुए हैं, इन वार्डों में रहने के लिए एंट्री फीस देनी पड़ती है। प्रत्येक माह तय रकम खर्च करने पड़ते हैं।

कहा कि हेमंत सोरेन के संरक्षण में जेल में रह चुके कुछ नामचीन कैदी जेल विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से जेल में ऐशो-अय्याशी की पूरी व्यवस्था चलाते हैं। पैसे लेकर हर तरह के वैसे काम किए जाते हैं, जो जेल मैनुअल का उल्लंघन करते हों।

कहा कि इन गतिविधियों के संदर्भ में उन्होंने सरकार को कई बार आगाह भी किया था, लेकिन जेल में गैर कानूनी काम बंद नहीं हुए, बल्कि वीआईपी कैदियों” की “विशेष मेहमाननवाज़ी” से इनकार कर इन पर अंकुश लगाने की कोशिश करने वाले एक अधिकारी रॉबर्ट निशांत बेसरा का ही तबादला कर दिया गया था।

कहा कि यह वीडियो वायरल होने पर दो कर्मचारियों को निलंबित कर ख़ानापूर्ति कर ली गई है। लेकिन घोर आश्चर्य की बात यह है कि हजारीबाग जेल में बंद विनय सिंह को विशेष सुविधाएं देने के नाम पर जिस कारापाल दिनेश वर्मा को यही बीस दिन पहले संस्पेड कर वहाँ से हटाया गया था, उसे ही निलंबन मुक्त कर एक तरह से पुरस्कार देते हुए अब बिरसा मुंडा जेल का प्रभारी कारापाल बना दिया गया है। चर्चा है कि इसके लिये वर्मा का अच्छा दोहन किया गया है।

कहा कि जेल आईजी से ये पूछा जाना चाहिए कि जो हजारीबाग में गंभीर गड़बड़ी करने के लिये अभी-अभी निलंबित हुआ उसने “कौन सी जादू की छड़ी” चला दी कि उसे तुरंत निलंबन मुक्त कर बिरसा मुंडा जेल में तैनाती का इनाम दिया गया?

कहा कि जेल का ये गंदा खेल अकेले छोटे-मोटे कर्मचारियों के बस की बात नहीं। बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति, सहमति एवं हिस्सेदारी के ये कैसे हो सकता है? इसके लिये सीधे जेल आईजी ज़िम्मेदार हैं , इसलिये निलंबन की कार्रवाई तो आईजी पर होनी चाहिये।

कहा कि आईजी को ये बताना चाहिए कि किसके आदेश पर वे जेल में ये सब धंधा करवा रहे थे?

शराब घोटाले के जिस हाईप्रोफ़ाइल क़ैदी की जेल में डांस करते और वीडियो बनाते तस्वीर वायरल हुई है, इसमें एक वही व्यक्ति है जिसे चार्जशीट समय पर दाखिल न कर ज़मानत पर निकलवाने की सुविधा एसीबी सह सीआईडी के पुर्व डीजीपी ने प्रदान करवायी है और जेल आईजी सीआईडी के भी आईजी हैं।

कहा कि लगता है ये सारे लोग आपस में मिलजुलकर ये सब गोरखधंधा चला रहे हैं।

उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय झारखंड के जेलों में हो रहे गैरकानूनी कार्यों पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया।

कहा कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज के नेतृत्व में “जेल में चल रहे खेल” एवं उच्चाधिकारियों के संलिप्तता एवं उनके मनमाने कार्यों की जॉंच करायें ताकि लोगों की पता तो चले कि आख़िर ये हो क्या रहा है?

हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदेश भाजपा जारी करेगी आरोप पत्र

हेमंत सरकार पार्ट 2 के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेगी। प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस संबंध में आरोप पत्र तैयार कर ने केलिए एक सात सदस्यीय आरोप पत्र समिति का गठन किया है जिसमें झारखंड विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक विधायक श्री नवीन जायसवाल ,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ,प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व सांसद एवं प्रवक्ता गीता कोड़ा तथा अंत्योदय के संपादक रविनाथ किशोर शामिल हैं।

समिति की घोषणा करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने कहा कि जनता हेमंत सरकार की वादा खिलाफी, भ्रष्टाचार ,ध्वस्त विधि व्यवस्था से त्रस्त है। प्रदेश भाजपा आरोप पत्र के माध्यम से हेमंत सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी।

बोधगया में “आशा स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक रिहैबिलिटेशन केंद्र” का भव्य उद्घाटन, सुनने और बोलने से संबंधित विकारों से मिलेगा निजात

गया: बुधवार को बोधगया में करमापा मंदिर, जानपुर रोड स्थित होटल मारिया इंटरनेशनल के बगल में आशा स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक रिहैबिलिटेशन केंद्र का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर माता आशा देवी और बड़ी संख्या में बच्चों के हाथों से भव्य उद्घाटन किया गया. केंद्र के उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के लोगों ने इसे बोधगया और गया जिले के लिए एक नई स्वास्थ्य सुविधा के रूप में सराहा। कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इसके बाद क्लीनिक की निदेशक अभिषेक रंजन ने बताया कि इस केंद्र का उद्देश्य सुनने और बोलने से संबंधित विकारों से जूझ रहे लोगों को आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ मार्गदर्शन के माध्यम से राहत पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिन्हें समय पर सही परामर्श और उपचार नहीं मिल पाता। यह केंद्र उन सभी जरूरतमंदों के लिए एक समर्पित प्रयास है।

आशा स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक में अत्याधुनिक ऑडियोमेट्री, स्पीच थेरेपी, हियरिंग एड फिटिंग और रिहैबिलिटेशन सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। विशेषज्ञों के अनुसार, इस केंद्र के माध्यम से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्गों को वाणी और श्रवण संबंधी विकारों के लिए व्यापक समाधान मिल सकेगा।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि इस तरह के क्लीनिकों की स्थापना से गया जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को अब बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इससे स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण उपचार सुलभ होगा और समाज के वंचित वर्ग को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा उपस्थित लोगों को क्लीनिक की सुविधाओं का अवलोकन कराया गया। उद्घाटन के साथ ही केंद्र ने औपचारिक रूप से अपनी सेवाएँ प्रारंभ कर दीं। इस मौके पर परिधि कुमारी, कविता कुमारी, सोनी कुमारी, चंद्रजीत कुमार, आशुतोष कुमार सनी कुमार सुमेत कई लोग मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन 'प्रकाश उत्सव' में हुए शामिल; कहा- "गुरुनानक देव जी के आदर्शों पर चलकर ही सशक्त समाज का निर्माण होगा"

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन आज, 05 नवंबर 2025 को, रांची के पी.पी. कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल में आयोजित 556वें "प्रकाश उत्सव" में सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम गुरुनानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने इस अवसर पर गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका और समस्त झारखंड वासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने समस्त सिख समुदाय एवं राज्यवासियों को गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व और कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री का संदेश: एकता और सशक्त समाज

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 'प्रकाश उत्सव' में शामिल होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन "समाज को एक सूत्र में बंधे रहने का संदेश" देता है। उन्होंने गुरुनानक देव जी के विचारों और वचनों के महत्व को रेखांकित किया:

"गुरुनानक देव जी सिर्फ सिख समाज के लिए ही नहीं बल्कि सकल समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके दिखाए रास्ते और आदर्शों पर चलकर ही सशक्त समाज के निर्माण की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।"

उन्होंने आगे कहा कि हम सबों का सदैव "एक-दूसरे का हाथ थाम कर एकसूत्र में बंधकर आगे बढ़ते रहना ही दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है।" उन्होंने यह भी कहा कि गुरुनानक देव जी के प्रति सच्ची श्रद्धा ही लोगों को इस उत्सव में खींच लाती है।

इस अवसर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री ज्योति सिंह मथारू, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के प्रेसिडेंट श्री रणजीत सिंह हैप्पी, गुरुद्वारा (मेन रोड, रांची) के सचिव श्री गगनदीप सिंह सेठी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

PVUNL की यूनिट नंबर 1 ने वाणिज्यिक संचालन की घोषणा की

पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) ने 05 नवंबर 2025 को अपनी यूनिट नंबर 1 के लिए वाणिज्यिक संचालन तिथि (COD) की सफल घोषणा की है। यह उपलब्धि झारखंड राज्य की बिजली व्यवस्था को मजबूत करने और देश की ऊर्जा सुरक्षा में योगदान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह यूनिट आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है,

जिसमें अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पैरामीटर से उच्च दक्षता, एयर कूल कंडेंसर से कम पानी की खपत और 100% ड्राई ऐश तकनीक से राख का पूरा उपयोग सुनिश्चित किया गया है। यूनिट ने सभी जरूरी परीक्षण और स्थिरीकरण प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की है, जिससे इसकी विश्वसनीयता और कार्यक्षमता सिद्ध हुई है।

इस अवसर पर PVUNL के CEO श्री ए.के. सहगल, CGM प्रोजेक्ट श्री अनुपम मुखर्जी, GM संचालन श्री मनीष क्षेत्रपाल, GM तकनीकी सेवाएं श्रीमती संगीता दाश, GM अनुरक्षण श्री ओ.पी. सोलंकी, GM प्रोजेक्ट श्री विष्णु दत्ता दाश और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इस सफलता के पीछे PVUNL की टीम की मेहनत, लगन और समर्पण रहा है। PVUNL का लक्ष्य है कि यूनिट को सुरक्षित और टिकाऊ तरीके से उच्च प्रदर्शन पर चलाया जाए ताकि राज्य और देश को स्थिर और भरोसेमंद बिजली मिलती रहे।

सनातन धर्म का विशेष पर्व: कार्तिक पूर्णिमा को क्यों मनाते हैं 'देव दीपावली'? जानिए शुभ मुहूर्त, कथाएं और पूजा विधि

धार्मिक महत्व: हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा तिथि को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आते हैं और गंगा घाट पर दीपावली मनाते हैं। इस दिन को 'त्रिपुरारी पूर्णिमा' के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि मान्यता है कि भगवान शिव ने इसी दिन त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था।

शुभ मुहूर्त (पंचांग):

वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा का पर्व 05 नवंबर 2025 को मनाया जाएगा।

तिथि आरंभ समापन

कार्तिक पूर्णिमा 04 नवंबर रात्रि 10:37 बजे 05 नवंबर संध्या 6:49 बजे

देव दीपावली से जुड़ी कथाएं:

त्रिपुरासुर वध की कथा: धार्मिक कथा के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा की तिथि को ही भगवान शिव ने तारकासुर और उसके तीनों पुत्रों (त्रिपुरासुर) का वध किया था। इस विजय की खुशी में देवताओं ने शिवलोक यानी काशी में आकर दीपावली मनाई थी, तभी से 'देव दीपावली' मनाने की परंपरा चली आ रही है। माना जाता है कि इस दिन काशी में गंगा स्नान कर दीप दान करने से पूर्वजों को मुक्ति मिलती है।

कार्तिकेय की कथा: एक अन्य कथा भगवान शिव के बड़े पुत्र कार्तिकेय से जुड़ी है। जब कार्तिकेय ने क्रोध में श्राप दिया था कि जो स्त्री उनके दर्शन करेगी वह सात जन्मों तक विधवा रहेगी और पुरुष नरक में जाएगा, तब भगवान शिव और माता पार्वती ने उनका क्रोध शांत किया। कार्तिकेय ने तब कार्तिक पूर्णिमा को उनके दर्शन करना महा फलदायी बताया।

अन्य महत्वपूर्ण मान्यताएं:

मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा को ही देवी तुलसी ने पृथ्वी पर जन्म ग्रहण किया था।

इस दिन राधिका जी की शुभ प्रतिमा का दर्शन और वंदन करने से जन्म के बंधन से मुक्त होने में सहायता मिलती है।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही गुरु नानक देव जी का भी जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन गुरु नानक जयंती का पर्व भी मनाया जाता है।

कार्तिक पूर्णिमा की पूजा विधि:

कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र नदी में स्नान और दीपदान का विशेष महत्व है। इस दिन दान करने से व्यक्ति पापों से मुक्त होता है।

सुबह जल्दी उठकर पवित्र नदी में स्नान करें या घर पर ही जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करें।

घर की साफ-सफाई कर सूर्य देव को अर्घ्य दें।

भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें और व्रत का संकल्प लें।

भगवान विष्णु को सुगंध, फूल, फल, पुष्प, वस्त्र और तुलसी पत्र अर्पित करें।

देसी गाय के घी का दीपक जलाएं, आरती करें और भगवान विष्णु के मंत्रों का जप करें।

इस दिन कुलदेवता, इष्टदेवता सहित स्थानदेवता, वास्तुदेवता आदि की पूजा कर उनकी रुचि का पकवानों का भोग (महानैवेद्य) चढ़ाया जाता है।