प्रशांत किशोर का गया में बड़ा बयान: "60% जनता बदलाव चाहती है, अब बिहार के पास नया विकल्प"

गया: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार सुबह गया में मीडिया से बात करते हुए बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और सत्ताधारी गठबंधन पर तीखा प्रहार किया।

उन्होंने दावा किया कि बिहार की 60 प्रतिशत से ज्यादा जनता अब बदलाव चाहती है, और जन सुराज आंदोलन के आने से अब जनता के सामने एक नया और सशक्त विकल्प मौजूद है।

डिप्टी सीएम सिन्हा पर तीखा हमला

प्रशांत किशोर ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के हालिया बयान को उद्धृत करते हुए उन पर हमला किया।

"डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपनी ही सरकार के 'चाल, चरित्र और चेहरे' पर मुहर लगा दी है। अगर डिप्टी सीएम खुद कह रहे हैं कि बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है, तो यह साबित करता है कि राज्य में कानून का राज नहीं, बल्कि जिसकी लाठी उसकी भैंस का राज चल रहा है।"

उन्होंने सवाल उठाया कि जब सत्ता में बैठे लोग ही असुरक्षा की बात करें, तो आम जनता किस पर भरोसा करे।

सम्राट चौधरी और एनडीए पर तंज

किशोर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर भी तंज कसते हुए उन्हें पहले अपनी जीत सुनिश्चित करने की सलाह दी। उन्होंने पूछा, "अपनी चिंता कीजिए, अगर आपको भरोसा है कि जनता आपके साथ है तो फिर इतने बड़े-बड़े मुख्यमंत्रियों को बिहार बुलाने की क्या जरूरत है?"

बदलाव की राजनीति पर जोर

प्रशांत किशोर ने जोर देकर कहा कि बिहार में पिछले तीन दशकों से जनता वही चेहरे, वही वादे और वही नतीजे देख रही है।

"जनता अब जाग चुकी है। इस बार लोग जाति या पार्टी देखकर नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के लिए वोट देंगे।"

जन सुराज यात्रा के तहत प्रशांत किशोर लगातार बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। उनका यह बयान मौजूदा सरकार पर सीधा हमला माना जा रहा है और यह संकेत देता है कि वे बिहार की राजनीति में एक नए समीकरण की शुरुआत करना चाहते हैं।


बिहार के विकास के लिए एक बार फिर NDA पर भरोसा जता रही जनता": केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का दावा, बोले- युवाओं को मिल रहे नए अवसर

गया: भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने गया शहर में एनडीए प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर एनडीए की मजबूत स्थिति पर विश्वास व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में जनता का झुकाव स्पष्ट रूप से एनडीए के पक्ष में दिखाई दे रहा है।

"यह संकेत है कि जनता बिहार के विकास के लिए एक बार फिर एनडीए पर भरोसा जता रही है।"

केंद्र की योजनाओं से युवाओं को लाभ

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से बिहार के युवाओं को नए अवसर मिले हैं। उन्होंने विशेष रूप से इन योजनाओं का उल्लेख किया:

कौशल विकास मिशन

स्टार्टअप इंडिया

मेक इन इंडिया

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

उन्होंने ज़ोर दिया कि एनडीए की सरकार ने किसान, युवा, महिला और व्यापारी—हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है।

विपक्ष पर निशाना और विकास का दावा

जयंत चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने वर्षों तक बिहार पर शासन किया, उन्होंने राज्य को पिछड़ेपन की ओर धकेला। उन्होंने दावा किया कि एनडीए की नीतियां केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जमीनी स्तर पर उनका प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं, और गया सहित पूरे बिहार में हुई प्रगति पिछले दशकों में संभव नहीं थी।

मंत्री ने जनता से अपील की कि बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए एनडीए को एक बार फिर मौका दें, ताकि विकास की गति और तेज हो सके।

प्रेस वार्ता के दौरान स्थानीय एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने आगामी चुनावों में भारी बहुमत से विजय प्राप्त करने का विश्वास जताया।

गया में कुम्हार समाज का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन एवं स्वागत समारोह का भव्य आयोजन, चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से

गया शहर के डेल्हा धनिया बगीचा में गुरुवार को बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति, शाखा पश्चिम क्षेत्र के तत्वावधान में कुम्हार विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन एवं स्वागत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले और आसपास के क्षेत्रों से कुम्हार समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर समाज की एकजुटता, संगठन की मजबूती और राजनीतिक भागीदारी को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

सम्मेलन के मुख्य आकर्षण रहे कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव, जिनका समाज की ओर से फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। मंच से समाज के पदाधिकारियों ने घोषणा की कि कुम्हार समाज आगामी चुनाव में मोहन श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से समर्थन देगा। इस दौरान “मोहन श्रीवास्तव जिंदाबाद” और “कुम्हार समाज एकता जिंदाबाद” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति पश्चिम क्षेत्र डेल्हा के अध्यक्ष सुदामा प्रजापति, संयोजक दीपक कुमार प्रजापति, सामाजिक नेता गौतम कुमार बबलू, एआईसीसी ओबीसी राष्ट्रीय संयोजक सह बिहार स्टार प्रचारक एवं कोऑर्डिनेटर राम गणेश प्रजापति, महिला दिया चंपा देवी सहित अन्य लोगों ने कहा कि अब समय आ गया है जब समाज को अपनी राजनीतिक ताकत का एहसास कराना होगा। उन्होंने कहा कि मोहन श्रीवास्तव जैसे जनसेवक ही समाज के विकास और सम्मान के लिए काम कर सकते हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कुम्हार समाज हमारे देश की संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है। उन्होंने वादा किया कि जीत के बाद समाज की हर समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाएगा और युवाओं को रोजगार, शिक्षा एवं प्रशिक्षण के नए अवसर दिए जाएंगे।

समारोह के अंत में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्रीवास्तव को जीत का माला पहनाकर आशीर्वाद दिया और एकजुट होकर उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया। सम्मेलन का संचालन संतोष कुमार प्रजापति ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मनोहर लाल प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में समाज की महिला कार्यकर्ता और युवा भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिससे आयोजन को जनसमर्थन का व्यापक स्वरूप मिला। सम्मेलन ने यह संदेश दिया कि अब कुम्हार समाज अपने अधिकार और सम्मान की लड़ाई एकजुट होकर लड़ेगा। समाज के लोगों ने मोहन श्रीवास्तव को जीत कर आने के बाद प्रजापति भवन और छात्रों के लिए स्कूल निर्माण का कुम्हार समाज ने रखा है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि अगर मैं जीत कर आऊंगा तो कुम्हार समाज का दोनों मांगों को मैं पूरा करूंगा.

बेलागंज में निष्पक्ष चुनाव पर सवाल, राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव का आरोप- सरकार और प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप

गया: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने गुरुवार को गया में अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बेलागंज में चुनावी माहौल पूरी तरह पक्षपात पूर्ण हो गया है, जहां सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर राजद प्रत्याशियों को परेशान किया जा रहा है।

राजद उम्मीदवार विश्वनाथ यादव ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार चुनाव के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों का खुलकर दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने विशेष रूप से बेलागंज के लाइन ऑर्डर डीएसपी रवि प्रकाश पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे एकतरफा कार्रवाई कर रहे हैं और सत्तारूढ़ दल के पक्ष में काम कर रहे हैं। राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग को पुख्ता सबूतों के साथ आवेदन दिया है, जिसमें प्रशासनिक पक्षपात और आचार संहिता उल्लंघन के प्रमाण शामिल हैं। इसके बावजूद अब तक आयोग की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने आगे कहा कि बेलागंज की वर्तमान विधायिका मनोरमा देवी और उनके पुत्र रॉकी यादव खुलेआम पैसे बांटकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। इसके बारे में भी कई बार प्रशासन को सूचित किया गया, लेकिन न तो कोई जांच की गई और न ही कार्रवाई हुई।

राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने यह भी सनसनीखेज आरोप लगाया कि बेलागंज के डीएसपी रवि प्रकाश मनोरमा देवी के आवास पर आयोजित “लिट्टी पार्टी” में शामिल हुए, जो कि चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यह स्पष्ट है कि प्रशासन निष्पक्ष नहीं है और बेलागंज में सरकारी संरक्षण में सत्ता पक्ष का प्रचार हो रहा है। राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने कहा, “जब तक ऐसे अधिकारी चुनाव प्रक्रिया में शामिल रहेंगे, तब तक बेलागंज में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की उम्मीद नहीं की जा सकती।” उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि बेलागंज के डीएसपी सहित सभी विवादित अधिकारियों को तत्काल हटाया जाए, ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने जनता से अपील की कि वे डर और दबाव में आए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने कहा कि राजद गरीबों, किसानों और आम जनता की आवाज है, और जनता इस बार सच को पहचानकर बदलाव का फैसला करेगी। राजद प्रत्याशी की इस प्रेस वार्ता ने बेलागंज के राजनीतिक माहौल में नई हलचल पैदा कर दी है। हालांकि, इस मामले पर अब तक प्रशासन या सत्तारूढ़ दल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

चुनाव आयोग की निष्पक्षता और प्रशासन की भूमिका को लेकर उठे इस सवाल ने एक बार फिर बिहार की चुनावी राजनीति में “पक्षपात बनाम निष्पक्षता” की बहस को गर्म कर दिया है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि आयोग इन गंभीर आरोपों पर क्या कदम उठाता है।

बाराचट्टी विधायक पर पत्थरबाजी के मामले में जिलाधिकारी का बयान: मेडिकल रिपोर्ट में चोट का जिक्र नहीं, एसआईटी करेगी जांच

गया: बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी के बीच बाराचट्टी विधायक और हम प्रत्याशी ज्योति मांझी पर हुए कथित पत्थरबाजी हमले के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। जिलाधिकारी ने इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें सामने रखी हैं। जिलाधिकारी के अनुसार, घटना के बाद विधायक ज्योति मांझी की मेडिकल जांच कराई गई, लेकिन डॉक्टर की रिपोर्ट में किसी प्रकार की चोट (इंजरी) का उल्लेख नहीं पाया गया। इसके अलावा, जिस गाड़ी में विधायक सवार थीं, उसकी जांच में भी किसी तरह की क्षति या टक्कर के निशान नहीं मिले। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से कोई पत्थर भी बरामद नहीं हुआ, जिससे घटना की पुष्टि करने वाले ठोस सबूत फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं।

फिर भी प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक का एक्स-रे कराया है और एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित कर दी गई है, जो पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सत्यापन के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना फैलने से रोका जा सके। इधर, ज्योति मांझी ने आरोप लगाया है कि उन पर चुनावी प्रचार के दौरान विरोधी गुटों ने पत्थर फेंककर हमला किया, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। जिलाधिकारी का कहना है कि एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी भ्रामक खबर पर विश्वास न करने की अपील की है।

रफीगंज में बुधवार को पवन सिंह करेंगे जनसभा को संबोधित

रफीगंज रानी ब्रज राज खेल मैदान में बुधवार को दोपहर में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह एनडीए जदयू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे।

उक्त बात की जानकारी एनडीए जदयू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा दी गई ।उन्होंने कहा कि भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह जदयू NDA प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह का जनसभा करेंगे।

जनसभा के माध्यम से एनडीए के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों से अपील करेंगे।

बेलागंज से निर्दलीय प्रत्याशी राहुल रंजन का गया में बयान- “विधवा महिला का अपमान जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी”

गया: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राहुल रंजन ने गया शहर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि “जेल और अस्पताल के साथी को कभी भुलाया नहीं जा सकता।” रॉकी यादव के साथ हमने एक बेड पर जेल में सोया था. उन्होंने कहा कि राजनीति में मानवता और संवेदना का स्थान सबसे ऊपर होना चाहिए, लेकिन हाल के दिनों में कुछ नेताओं द्वारा की गई बयानबाज़ी से समाज में गलत संदेश जा रहा है।

प्रेस वार्ता के दौरान राहुल रंजन ने जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा वर्तमान विधायक और जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को “विधवा” कहकर संबोधित किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “किसी विधवा महिला का अपमान करना सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे नारी समाज का अपमान है। ऐसे शब्द किसी भी जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देते। जनता इसका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी।”

राहुल रंजन ने कहा कि राजनीति में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन व्यक्तिगत आक्षेप और महिलाओं के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बहुत समझदार है और वो ऐसे बयानों को हल्के में नहीं लेगी।

उन्होंने आगे कहा कि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है और विकास की नई दिशा में आगे बढ़ना चाहती है। “मैं जनता का सच्चा सेवक बनकर काम करना चाहता हूँ। जेल और अस्पताल में जिन लोगों ने मेरा साथ दिया, उन्हें मैं कभी नहीं भूल सकता। आज भी वही लोग मेरे संघर्ष की असली ताकत हैं,” राहुल रंजन ने कहा।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पुराने राजनीतिक दल जनता को भावनाओं में उलझाकर असली मुद्दों से भटका रहे हैं। “बेलागंज की जनता अब जात-पात से ऊपर उठकर विकास, रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर वोट करेगी,” उन्होंने कहा।

प्रेस वार्ता में राहुल रंजन ने मीडिया कर्मियों और समर्थकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि “यह चुनाव मेरे लिए सत्ता की लड़ाई नहीं, सम्मान और सेवा की लड़ाई है। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि बेलागंज की जनता मेरे साथ है और वह हर उस आवाज़ को जवाब देगी जो किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुँचाने का काम करती है।”

गया में प्रशांत किशोर के स्वागत की तैयारी, जन सुराज प्रत्याशी धीरेंद्र अग्रवाल ने की प्रेस वार्ता

गया: जन सुराज के प्रत्याशी धीरेंद्र अग्रवाल ने बुधवार को अपने आवास आशा सिंह निवास पर प्रेस वार्ता कर बताया कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर कल गया आने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर शहर में व्यापक तैयारी की गई है और विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

धीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि प्रशांत किशोर का काफिला सिकरिया मोड़, बाटा मोड़, टेकारी रोड समेत कई प्रमुख स्थानों से गुजरेगा, जहां कार्यकर्ता और समर्थक उनका उत्साहपूर्वक स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि गया और आसपास के इलाकों में जन सुराज के प्रति लोगों का रुझान लगातार बढ़ रहा है और सभी वर्गों से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है।

प्रेस वार्ता में धीरेंद्र अग्रवाल ने कहा, “जन सुराज केवल एक राजनीतिक अभियान नहीं, बल्कि जनता के नेतृत्व में चल रही एक जन आंदोलन की तरह है। लोग अब पारंपरिक राजनीति से ऊब चुके हैं और एक ईमानदार व पारदर्शी व्यवस्था की उम्मीद जन सुराज में देख रहे हैं।”

उन्होंने आगे बताया कि प्रशांत किशोर का यह दौरा संगठन को और मजबूत करेगा और जनता के बीच संवाद का नया अध्याय खोलेगा। गया जिला में कई जगहों पर जन सुराज के स्वयंसेवक लगातार घर-घर जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं।

अग्रवाल ने विश्वास जताया कि गया की जनता इस बार परिवर्तन के पक्ष में मतदान करेगी और जन सुराज को भारी बहुमत से जिताएगी। उन्होंने कहा कि जन सुराज का उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता को शासन के केंद्र में लाना है।

प्रेस वार्ता के दौरान बड़ी संख्या में जन सुराज कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर प्रशांत किशोर के स्वागत को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

गया के शुभकामना हार्ट हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर में डॉ. अमन सिन्हा ने निःशुल्क की हार्ट सर्जरी की: शाहजहांपुर के बाबू लाल को मिला नया जीवन

गया: गया के शुभकामना हार्ट हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन सिन्हा ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी बाबू लाल का निःशुल्क हार्ट ऑपरेशन किया। इस सर्जरी के बाद बाबू लाल को नया जीवन मिला है। यह ऑपरेशन गया शहर के आशा सिंह मोड़ स्थित अस्पताल में हुआ। 

बाबू लाल पिछले कई महीनों से गंभीर हृदय रोग से पीड़ित थे। आर्थिक तंगी के कारण वे बड़े अस्पतालों में इलाज नहीं करा पा रहे थे। वे गया आकर घर-घर कपड़े बेचने का काम करते थे। परिजनों के अनुसार, महंगे इलाज के खर्च के कारण उन्हें कई जगह से निराश लौटना पड़ा था। अंततः उन्हें गया के शुभकामना हॉट हॉस्पिटल में डॉ. अमन सिन्हा के बारे में जानकारी मिली। मरीज की गंभीर स्थिति और उसकी आर्थिक परेशानी जानने के बाद डॉ. सिन्हा ने बिना किसी शुल्क के उसका इलाज करने का निर्णय लिया। डॉ. अमन सिन्हा और उनकी टीम ने मिलकर लगभग चार घंटे तक चली जटिल सर्जरी कोnसफलतापूर्वक अंजाम दिया। ऑपरेशन के बाद बाबू लाल अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और सामान्य जीवन जी पा रहे हैं। ऑपरेशन के बाद बाबू लाल अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और सामान्य जीवन जी रहे हैं। मरीज के परिजनों ने कहा, "डॉ. अमन हमारे लिए भगवान के समान हैं, जिन्होंने बिना कुछ लिए हमारे पिता को दूसरा जीवन दिया। "डॉ. अमन सिन्हा ने इस संबंध में कहा, "एक डॉक्टर होने के नाते हमारा पहला कर्तव्य जीवन बचाना है। अगर किसी की मदद से उसे जीने का अवसर मिले, तो इससे बड़ा संतोष कुछ नहीं।" स्थानीय लोगों ने डॉ. सिन्हा के इस कार्य की सराहना की है।

वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से हाथी छाप से चुनाव लड़ रहे चिंटू भैया भूसंडा मैदान से विशाल रोड शो निकला

बहुजन समाज पार्टी से 234 वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से हाथी छाप से चुनाव लड़ रहे चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया अपने सघन प्रचार अभियान के दौरान मुफस्सिल स्थित भूसंडा मैदान से विशाल रोड शो निकला।

रोड शो में हजारों की संख्या में युवा कार्यकर्ता व समर्थक हाथ में झंडा लहराते हुए छोटी बड़ी वाहनों से साथ चल रहे थे। रोड शो में उनके साथ पूर्व प्रत्याशी कमलेश वर्मा जो अब उनका समर्थन दे रहे हैं साथ चल रहे थे। रोड शो मुफस्सिल व वजीरगंज के प्रमुख सड़क मार्ग से गुजरी।

अबगिला मोहल्ले में उनका समर्थन कर रहे हैं पूर्व प्रत्याशी व जनप्रतिनिधि शारीम अली अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया एवं फूलों का बरसात कर उनका अभिनंदन किया। विदित हो कि प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया के चुनावी मैदान में उतरने से वजीरगंज में चुनावी समीकरण बदल गई है। अब क्षेत्र के जनता चिंटू भैया को चुनाव जीतने का मन बना लिया है.