मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर स्थित आइकॉन कॉलेज आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के आई जी लोक शिकायत रवि शंकर छवि ने नर्सिंग कॉलेज के वार्षिकोत्सव में कहा कि नर्स मां का रूप होती है और वह अपने मरीजों का ख्याल व उसकी देखभाल एक मां की तरह ही करती है, उन्होंने बताया कि मैं बिहार के छोटे से गांव सासाराम से निकलकर आज यहां तक पहुंचा हूं, दुनिया में कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है बस दृढ़ निश्चय लगन और इच्छा शक्ति होनी चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ला मार्टीनियर कॉलेज लखनऊ के प्रिंसिपल गैरी डोमिनिक एवरिट ने कहा कि आज नर्सिंग कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेरे लिए एक उत्सव जैसा है क्योंकि मेरी अपनी मां भी एक नर्स थी, मेरी सभी बच्चों से अपील है कि अपना काम पूरी मेहनत लगन और ईमानदारी के साथ करें। कार्यक्रम को रीजेंसी स्कूल एंड कॉलेजेज के फाउंडर चेयरमैन एम एफ जैदी ने भी संबोधित किया । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र पुरी ने भी उपस्थित छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी व शाकेबा खान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशरफ बिलाल, सुधाकर मिश्रा, हंस राज, मोहम्मद खालिद, शामिन अब्बास, बीलू शुक्ला सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।कार्यक्रम में नर्सिंग कोर्स में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 35 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया।




















6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
64.9k