मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर स्थित आइकॉन कॉलेज आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के आई जी लोक शिकायत रवि शंकर छवि ने नर्सिंग कॉलेज के वार्षिकोत्सव में कहा कि नर्स मां का रूप होती है और वह अपने मरीजों का ख्याल व उसकी देखभाल एक मां की तरह ही करती है, उन्होंने बताया कि मैं बिहार के छोटे से गांव सासाराम से निकलकर आज यहां तक पहुंचा हूं, दुनिया में कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है बस दृढ़ निश्चय लगन और इच्छा शक्ति होनी चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ला मार्टीनियर कॉलेज लखनऊ के प्रिंसिपल गैरी डोमिनिक एवरिट ने कहा कि आज नर्सिंग कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेरे लिए एक उत्सव जैसा है क्योंकि मेरी अपनी मां भी एक नर्स थी, मेरी सभी बच्चों से अपील है कि अपना काम पूरी मेहनत लगन और ईमानदारी के साथ करें। कार्यक्रम को रीजेंसी स्कूल एंड कॉलेजेज के फाउंडर चेयरमैन एम एफ जैदी ने भी संबोधित किया । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र पुरी ने भी उपस्थित छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी व शाकेबा खान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशरफ बिलाल, सुधाकर मिश्रा, हंस राज, मोहम्मद खालिद, शामिन अब्बास, बीलू शुक्ला सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।कार्यक्रम में नर्सिंग कोर्स में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 35 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया।

स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को एक समीक्षा बैठक का आयोजन, अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेयी की अध्यक्षता में किया गया, बैठक में अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने बिंदवार स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

बैठक में डा0 अरविंद बाजपेयी ने बताया कि क्षेत्र में हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत चिन्हांकन किया जाय,व प्रत्येक गर्भवती महिला की हीमोग्लोबिन जांच व एनीमिया वाली गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग की जाए तथा ए कवच पोर्टल पर समस्त जांच रिपोर्ट अंकित की जाए उन्होंने उपस्थित सभी एएनएम को, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत समस्त हाई रिस्क महिलाओं की जांच, टीवी के मरीजों को जांच व चिन्हांकन एवं मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की घटाने हेतु निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख रूप से अनिल श्रीवास्तव,गौरव सक्सेना,मनोज वर्मा,अखिलेश प्रताप सिंह,अखिलेश पाण्डेय, अन्विता बाजपेई, सोनम, नेहा, शालिनी, रुबी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

लेखपाल और कानूनगो की कार्य प्रणाली पर एसडीएम रखें विशेष ध्यान : डीएम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जहां पर 1200 से अधिक वोटर है, उन क्षेत्रों में नए बूथों का चयन किया जाना है। साथ ही नए बूथों के चयन तथा क्षेत्रों में बूथों का परिवर्तन हुआ है, उसकी भी सूचना कारण सहित समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत करायें। उन्होंने सभी से अपील की है कि यदि कोई बूथ संबंधी कोई भी समस्या एवं शिकायत हो तो निर्धारित तक अवगत करा दें।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसीलों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण तहसील स्तर पर गुणवत्तापरक ढंग से किया जाये। लेखपाल एवं कानूनगो की कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान रखते हुये स्वयं भी निगरानी करते रहें। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य हों, वह मैरिट के अनुसार ही किया जाये। सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण करते रहें तथा आमजनमानस से वार्ता मधुरता के साथ करें।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी, सभी उपजिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम ने किया सीएचसी का निरीक्षण, अधीक्षक सहित चार का काटा वेतन, दो को जारी की कारण बताओ नोटिस, भोजन का टेंडर निरस्त करने के दिये आदेश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने ओ0पी0डी0, आई0पी0डी0, के0एम0सी0, महिला वार्ड, लेबर रूम, पैथॉलोजी, आक्सीजन प्लांट, किचेन, काउंसलिंग कक्ष, एन0बी0एस0यू0 आदि का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि शासन की मंशानुरूप क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। चिकित्सालय में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा अवस्थापना सुविधाओं में सुधार किया जाये। शौचालय सहित अन्य सभी स्थलों पर सफाई का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 प्रखर श्रीवास्तव के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नोटिस जारी करते हुये आज का वेतन काटा जाये। कार्यों में लापरवाही मिलनें पर ब्लॉक एकाउंट्स मैनेजर (बी0ए0एम0) बालक राम, फार्मासिस्ट रवी यादव, स्टॉफ नर्स सीता के विरूद्ध डी0एच0एस0 में प्रस्ताव लाते हुये 15 दिन का वेतन काटनें के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। मरीजों को आपूर्ति किये जा रहे भोजन एवं नाश्ते की गुणवत्ता व मात्रा मानकों के अनुरूप न मिलनें पर कार्यरत सखी स्वयं सहायता समूह का टेण्डर रद्द किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। बी0पी0एम0, बी0सी0पी0एम0 एवं बैम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।

जिलाधिकारी ने आक्सीजन प्लांट तत्काल ठीक कराते हुये संचालित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बेडशीट नियमित रूप से बदलवायी जाये। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक निरन्तर भ्रमणशील रहें और भर्ती मरीजों को दी गयी दवाओं एवं इंजेक्शन का विवरण उनके पर्चे पर अवश्य दर्ज किया जाये। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित यूनीफार्म में रहें। डिलीवरी रजिस्टर का पूरा विवरण दर्ज कराया जाये तथा जन्म पंजीकरण प्रमाण-पत्र डिस्चार्ज के समय ही उनके परिवारजन को दे दिया जाये। फैमिली प्लानिंग हेतु समुचित काउंसलिंग व्यवस्था किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित उपस्थित रहे।

आगामी शुक्रवार से प्रारंभ होने वाली श्री राम कथा की तैयारी को लेकर श्रद्धालु भक्त जनों की एक बैठक का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित श्री राम जानकी मंदिर में बुधवार को श्रद्धालु भक्त जनों की एक बैठक का आयोजन आगामी शुक्रवार से प्रारंभ होने वाली श्री राम कथा की तैयारी को लेकर आयोजक कन्हैया मेहरोत्रा के नेतृत्व में आहूत की गई, बैठक में कथा व्यास श्री राम वल्लभा कुंज पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित पंडित राम शंकर दास महाराज वेदांती के द्वारा श्री राम कथा की अमृत वर्षा व उनके स्वागत की तैयारीयों पर विचार विमर्श किया गया, आयोजक कन्हैया मेहरोत्रा ने बताया कि संत शिरोमणि वेदांती महाराज का आगामी शुक्रवार को लहरपुर गेट पर श्रद्धालु जनों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा एवं शुक्रवार से मंगलवार तक श्री राम कथा की अमृत वर्षा उनके द्वारा श्री राम जानकी मंदिर में की जाएगी उन्होंने बताया कि वेदांती महाराज का रात्रि विश्राम घनश्याम लाल शुक्ल के आवास पर होगा, उन्होंने सभी श्रद्धालु भक्तजनों से श्री राम कथा के रस पान करने की अपील की। इस मौके पर प्रमुख रूप से कन्हैया मल्होत्रा, शीलू शुक्ला, विजेंद्र शुक्ला, अनमोल पुरी, विरेंद्र पुरी, पंकज पुरी, श्री राम कपूर, हरीश रस्तोगी, रामशरण पुरी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे।

डीएम ने पूजन-अर्चन कर सभी के कल्याण की कामना की

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने मिश्रिख स्थित दधीचि कुंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने पूजन अर्चन कर सभी के कल्याण की कामना भी की। साथ ही दधीचि कुंड पर धर्मगुरुओं से वार्ता कर समस्याओं की जानकारी भी ली एवं समस्याओं के समुचित निस्तारण के निर्देंश संबंधित अधिकारियों को दिये।

‎जिलाधिकारी ने नैमिषारण्य में रुद्रावर्त का निरीक्षण किया एवं पूजन अर्चन भी किया। जिलाधिकारी ने संपर्क मार्गाे के दुरुस्तीकरण एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु समुचित कार्यवाही की जाये।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रीमा सोनकर, सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

योजनाएं धरातल पर संचालित हों, ब्लाक कार्यालय के निरीक्षण में डीएम ने दिए निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। ‎जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी खैराबाद में विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। जिलाधिकारी ने सेक्रेटरी सर्विस रिकार्ड, सेवापुस्तिका, सी0एम0 डैशबोर्ड, आई0जी0आर0, सामुदायिक शौचालय, क्षेत्र पंचायत के आवंटित बजट, स्वयं सहायता समूह, आर0एफ0 सेंटर, प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा के कार्यों की जानकारी संबंधित से प्राप्त की। उन्होंने सभी ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों का निरन्तर भ्रमण करते रहें। सामुदायिक शौचालयों की स्थिति एवं उनके भुगतान संबंधी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारी से 05 लाख से होने वाले कार्यों की जानकारी लेते हुये समस्त अभिलेखों का अवलोकन भी किया।

जिलाधिकारी ने क्षेत्र पंचायत के बजट एवं टैण्डरों की जानकारी ली। उन्होंने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर शिकायत की स्थिति की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि ससमय सभी शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, जिससे कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में न आये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से संचालित स्वयं सहायता समूह की भी जानकारी ली। वर्तमान में संचालित योजनाओं की जानकारी करते हुये निर्देशित किया कि सभी योजनाएं धरातल पर संचालित रहें, जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी लेते हुये 02 लाभार्थियों से फोन के माध्यम से वार्ता कर आवास के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। मनरेगा के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों के अभिलेखों का अवलोकन कर निर्देश दिये कि मनरेगा में लगे कार्मिकों का भुगतान समय से किया जाये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वह स्वयं भी कार्यों में रूचि लेते हुये निरन्तर निगरानी रखें। जिलाधिकारी ने कार्यालय व कार्यालय परिसर में साफ-सफाई निरन्तर कराने के निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी नीरज दुबे, ए0डी0ओ0 पंचायत ओम प्रकाश सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विभिन्न केंद्रों का किया निरीक्षण

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न क्रेंद्रो का निरीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई के द्वारा किया गया उन्होंने निरीक्षण के दौरान अभिलेख और दवाओं की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई, हेल्थ एजुकेशन आॅफीसर अनिल कुमार श्रीवास्तव, बीपीएम गौरव सक्सेना, बीएमसी यूनिसेफ अखिलेश पांडेय की टीम ने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता अभियान एवं पोषण दिवस के सफल संचालन को सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्र के नगई मल्लापुर,अकबरपुर , पतवारा, छावनी, वनकट सहित कुल पांच सत्र भ्रमण किए .सभी सत्रों पर फउऌ रजिस्टर ,आवश्यक औषधियां तथा उपकरणों की जांच की गई व ए एन एम को टीकाकरण कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए निर्देशित किया गया इसके साथ ही ए ई एफ आई रजिस्टर और अनीमिया फॉलोअप रजिस्टर बनाने के लिए भी कहा गया उन्होंने बताया कि आगे के सत्रों पर इन बिंदुओं को अवश्य देखा जाएगा उन्होंने .सभी स्टाफ को अपनी निर्धारित वेशभूषा में ही सत्र पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया।

कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में शिक्षा संस्थान सीतापुर के सौजन्य से “वर्कशॉप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग” का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मंगलवार को स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में शिक्षा संस्थान सीतापुर के सौजन्य से “वर्कशॉप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग” का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं में डॉ. अभिषेक सिंह पूर्व डायरेक्टर, शिक्षा संस्थान, संदीप शुक्ला, मनुज वर्मा मुख्य वक्ता, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र सिंह, अरुण तिवारी व शादाब अंसारी ने एआई व मशीन लर्निंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी के द्वारा अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

मुख्य वक्ता मनुज वर्मा ने विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) की मूलभूत अवधारणाओं से अवगत कराया और बताया कि आने वाले समय में यह तकनीकें शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, उद्योग एवं दैनिक जीवन के हर क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाली हैं।

डॉ. अभिषेक सिंह ने छात्रों को तकनीकी शिक्षा को गंभीरता से अपनाने और डिजिटल स्किल्स विकसित करने की प्रेरणा दी, उन्होंने कहा कि “भविष्य उन्हीं का है जो तकनीक को समझकर उसका सही उपयोग करना जानते हैं।”

कार्यशाला में उपस्थित विशेषज्ञों ने छात्रों को वास्तविक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से मशीन लर्निंग के उपयोग, डेटा एनालिसिस तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यावहारिक प्रयोगों की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर दिया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

नवागन्तुक डीएम आधी रात पहुंचे शुगर मिल, सुबह-सुबह किया ऐलिया ब्लाक का तूफानी दौरा, अधिकारियों, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। नवागन्तुक डीएम डॉ राजागणपति आर. ने सोमवार की आधी रात को हरगांव शुगर मिल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने मिल प्रबन्धन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंगलवार की सुबह डीएम ने अपने काफिले के साथ ऐलिया ब्लाक क्षेत्र में दस्तक दिया। जिससे ब्लाक स्तरीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

डीएम की आमद ऐलिया ब्लाक में बम्हौरा गांव से हुई यहां सीचसी के सामने डीएम के काफिले की स्पीड कम हुई उसके बाद अचानक सभी गाड़ियां गोड़वा साहबगंज की तरफ बढ़ गयी। उसके बाद डीएम का काफिला सीधे टिकरा पहुंचा। यहां पर स्वास्थ्य उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम व प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।

यहां मिली कमियों में सुधार करने के निर्देश जिम्मेदारों को दिए। इसके बाद डीएम का काफिला काजीकमालपुर, इमलिया सुल्तानपुर व कचनार होते हुए जिला मुख्यालय रवाना हो गया। लगभग ब्लाक क्षेत्र के आधे इलाके में हुए डीएम के तूफानी दौरे से जहां जनता में खुशी के साथ न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों के पसीना छूटता नजर आया।

शुगर मिल के निरीक्षण में क्या हुआ

डा0 राजागणपति आर0 ने हरगांव स्थित चीनी मिल ‘‘द अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड‘‘ का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने गन्ने की तौल कराने हेतु आए कृषकों से भी वार्ता कर फीडबैक लिया। उन्होंने चीनी मिल का निरीक्षण कर कार्यप्रक्रिया, कार्यक्षमता, सुरक्षा और उत्पादन की गुणवत्ता आदि की भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली।

‎‎जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गन्ना तौल का कार्य मानकों के अनुसार पूरी शुद्धता के साथ किया जाये। तौल कराने हेतु आए किसानों को मानकों के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। किसानों के लिए रैन बसेरा, अलाव, पेयजल आदि सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाये। गन्ना मूल्य का भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाये।

‎‎जिलाधिकारी ने मिल के निरीक्षण के दौरान कार्यपद्धति का अवलोकन किया। मिल में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने मानकों के अनुसार उत्पादन प्रक्रिया सुनिश्चित किए जाने के निर्देश देते हुए चीनी की गुणवत्ता और उत्पादन की मात्रा आदि की जानकारी भी ली। मिल में स्वच्छता एवं पर्यावरण संबंधी मानकों का भी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

‎‎निरीक्षण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी रत्नेश्वर त्रिपाठी सहित मिल प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित रहे।

प्राथिक विद्यालय के निरीक्षण में क्या मिली खामियां

‎जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने ऐलिया विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र जार 1 (टिकरा) का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता व्यवस्था, शैक्षणिक कार्यों की गुणवत्ता, मिड-डे-मील, छात्रों एवं अध्यापकों की उपस्थिति आदि की गहनतापूर्वक समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य सुनिश्चित किया जाये। निर्धारित रोस्टर के अनुसार मानकों के अनुरूप मिड-डे-मील बच्चों को उपलब्ध कराया जाये।

जिलाधिकारी ने कक्षा कक्ष में जाकर छात्रों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने छात्रों को प्रेरित किया कि पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी छात्र प्रतिदिन निर्धारित यूनीफार्म में समय से विद्यालय में उपस्थित हों। उन्होंने कहा कि आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। साथ ही शैक्षणिक कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य उपकेंद्र पर खामियां मिलने पर क्या दिए निर्देश

जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने ऐलिया विकास खण्ड के स्वास्थ्य उप केन्द्र टिकरा एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर जार टिकरा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने प्राथमिक उप केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली तथा मौके पर ही गर्भवती महिलाओं की जांच भी करायी। जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली तथा औषधि रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों से वार्ता कर सुविधाओं की गुणवत्ता की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये, आवश्यक दवाओं एवं जांच किटों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य हेतु आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करायी जायें तथा काउंसलिंग भी करायी जाये। ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारी निर्धारित समय से उपस्थित होकर आवंटित कार्यों को किया जाना सुनिश्चित करें। ड्यू लिस्ट समय से तैयार कराते हुये शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये। रेफर किये गये मरीजों का विवरण रजिस्टर में दर्ज कराया जाये तथा इसकी नियमित रूप से निगरानी की जाये। वहीं डीएम ने सीएचओ का एक दिन का वेतन भी रोकने की बात कही है।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।