बाराचट्टी विधायक पर पत्थरबाजी के मामले में जिलाधिकारी का बयान: मेडिकल रिपोर्ट में चोट का जिक्र नहीं, एसआईटी करेगी जांच
![]()
गया: बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी के बीच बाराचट्टी विधायक और हम प्रत्याशी ज्योति मांझी पर हुए कथित पत्थरबाजी हमले के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। जिलाधिकारी ने इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें सामने रखी हैं। जिलाधिकारी के अनुसार, घटना के बाद विधायक ज्योति मांझी की मेडिकल जांच कराई गई, लेकिन डॉक्टर की रिपोर्ट में किसी प्रकार की चोट (इंजरी) का उल्लेख नहीं पाया गया। इसके अलावा, जिस गाड़ी में विधायक सवार थीं, उसकी जांच में भी किसी तरह की क्षति या टक्कर के निशान नहीं मिले। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से कोई पत्थर भी बरामद नहीं हुआ, जिससे घटना की पुष्टि करने वाले ठोस सबूत फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं।
फिर भी प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक का एक्स-रे कराया है और एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित कर दी गई है, जो पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सत्यापन के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना फैलने से रोका जा सके। इधर, ज्योति मांझी ने आरोप लगाया है कि उन पर चुनावी प्रचार के दौरान विरोधी गुटों ने पत्थर फेंककर हमला किया, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। जिलाधिकारी का कहना है कि एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी भ्रामक खबर पर विश्वास न करने की अपील की है।






Nov 06 2025, 12:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k