वजीरगंज विधानसभा में परिवर्तन की लहर: विभिन्न राजनीतिक पृष्ठभूमि के वरिष्ठ नेताओं ने चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भइया पर विश्वास जताया
गया: वजीरगंज विधानसभा में परिवर्तन की लहर को आज और भी गति मिली है। क्षेत्र की राजनीति में महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आए, जब विभिन्न राजनीतिक पृष्ठभूमि के वरिष्ठ नेताओं ने चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भइया पर अपना विश्वास जताया।
वजीरगंज विधानसभा के वरिष्ठ बीजेपी नेता अवधेश सिंह जी एवं प्रतिष्ठित बीजेपी नेता जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ फन्नू बाबू जी ने चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भइया के नेतृत्व में अपना समर्थन घोषित किया। यह समर्थन बताता है कि वजीरगंज की जनता परंपरागत सीमाओं से ऊपर उठकर, विकास और एकता के पक्ष में खड़ी हो रही है।
इसके अलावा, अबगिला में आयोजित एक अन्य बैठक में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भइया को समर्थन देने का एलान किया। इस समर्थन से यह स्पष्ट है कि सामाजिक, जातीय या राजनीतिक भेदभाव से इतर, आज वजीरगंज के लोग एक ही राह चुन रहे हैं — बदलाव की राह।
इसी क्रम में, आज मानपुर प्रखंड के कुशवाहा समाज के प्रतिष्ठित नेता श्री कमलेश वर्मा जी ने भी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भइया को समर्थन देने की घोषणा की। उनके शामिल होने से यह भी साफ हो गया है कि वजीरगंज के सामाजिक ताने-बाने के हर वर्ग का झुकाव अब बदलाव के पक्ष में है।
इन समर्थन के बाद, चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भइया ने अपने विश्वास को और अधिक मजबूत करते हुए कहा,
“आज वजीरगंज की जनता का जो प्यार और विश्वास मुझे मिल रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि हमारी जीत अब सुनिश्चित है। यह जीत सिर्फ एक उम्मीदवार की नहीं, बल्कि वजीरगंज के हर आम नागरिक की होगी — जो सपने देखता है, जो बदलाव चाहता है, और जो अपने हक की आवाज़ बुलंद करना चाहता है।”
उन्होंने आगे कहा,
“मैं सबका आभार व्यक्त करता हूं। हम सब मिलकर वजीरगंज को विकास, सम्मान और स्वाभिमान की राह पर आगे बढ़ाएंगे। अब हम मज़बूत हैं, क्योंकि हम एकजुट हैं।”






Nov 03 2025, 17:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k