जिला व महिला अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण, तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने की दी नसीहत, लापरवाही बरतने पर होगी कठोर कार्रवाई
![]()
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने जिला अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। ड्यूटी पर तैनात सभी चिकित्सकों एवं कार्मिकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि कोई चिकित्सक अथवा कार्मिक ड्यूटी में लापरवाही करता पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कठोर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। सभी स्टॉफ निर्धारित यूनीफार्म में रहे एवं पहचान पत्र भी साथ रखें। सभी वार्डों में ड्यूटी रजिस्टर रखा जाये एवं इसे नियमित रूप से अद्यतन किया जाये। इमरजेंसी वार्ड सहित सभी वार्डों में ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों का विवरण प्रदर्शित रखा जाये।
भर्ती मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच करते हुये जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन मरीजों को उपलब्ध कराया जाये तथा मेन्यू प्रदर्शित भी किया जाये। शौचालय की नियमित रूप से साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि सभी बेडशीट प्रतिदिन मानकों के अनुसार अवश्य बदली जायें। चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाएं जैसे डिजिटल एक्सरे, पैथॉलाजी, सीटीस्कैन आदि का लाभ मरीजों को समय से मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। निर्धारित ड्यूटी के अनुसार चिकित्सक वार्डों में नियमित रूप से राउण्ड अवश्य लें। जिला अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिये कि वह चिकित्सालय में उपलब्ध सेवाओं का नियमित रूप से पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें तथा भ्रमणशील रहकर मरीजों से भी नियमित रूप से फीडबैक अवश्य लें। पर्चा काउण्टर के पास हेल्पडेस्क नियमित रूप से संचालित रखी जाये।
रेफर किये गये मरीजों की नियमित रूप से ट्रैकिंग किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि इसके लिये रजिस्टर बनाते हुये ड्यूटी पर कर्मचारी तैनात किये जायें, जो रेफर किये गये मरीज के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर में दर्ज करें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 इन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 सुनीता कश्यप सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


























Nov 03 2025, 15:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
114.8k