मरीजों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ने निरीक्षण कर 70 वर्ष आयु पूरी कर चुके लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने व मरीजों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरिया पर प्रथम बार चार महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया। विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 311 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई। ज्ञातव्य है कि शनिवार जिलाधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का देर रात औचक निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, रविवार को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर, ढखेरा, बिलरिया, अकैचनपुर फरीदपुर व खैरुल्लापुर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और साफ सफाई के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबर पुर में डॉक्टर अख्तर हुसैन ने 50 मरीज, अकैचनपुर फरीदपुर मे डॉक्टर प्रज्ञा शरण आनंद ने 57 मरीज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरिया में डॉक्टर आदित्य ने 59 मरीज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढखेरा मे डॉ तलत जहां ने 68 मरीज और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरुल्लापुर मे किसी भी डॉक्टर की नियुक्ति न होने से अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई व फार्मासिस्ट अशोक ने 77 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने बताया कि बदलते मौसम के चलते सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर खांसी जुकाम बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं, स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित डॉक्टरों को बुखार से पीड़ित मरीजों की स्लाइड बनाने के निर्देशित किया गया ।

						
























Nov 02 2025, 16:42
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
158.0k