तहसील का निरीक्षण कर डीएम ने दिए सख्त निर्देश, सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जनता की शिकायतें
![]()
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील महोली में विधायक शशांक त्रिवेदी, जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना गया एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण करें।
वित्त मंत्रालय एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ अभियान के अंतर्गत लीड बैंक, इंडियन बैंक के समन्वय में चयनित 7 लाभार्थियों को विधायक शशांक त्रिवेदी एवं जिलाधिकारी के कर-कमलों से अनक्लेम्ड डिपॉज़िट के पुनर्जीवन प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी महोली देवेन्द्र कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
तहसील महोली में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 88 शिकायतों में से 05 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिश्रिख में प्राप्त 62 प्रार्थना पत्रों में से 06, लहरपुर में प्राप्त 45 प्रार्थना पत्रों में से 15, सदर में प्राप्त 12 प्रार्थना पत्रों में से 03, महमूदाबाद में प्राप्त 72 प्रार्थना पत्रों में से 07, बिसवां में प्राप्त 27 प्रार्थना पत्रों में से 06 व सिधौली में प्राप्त 75 प्रार्थना-पत्रों में से 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
डीएम किया तहसील का निरीक्षण
इसके पूर्व जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने तहसील महोली के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि न्यायालयों का संचालन नियमित रूप से किया जाये तथा लम्बित वादों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। चकमार्गों के अवैध कब्जों को हटवाये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये तथा तालाब के पट्टों के आवंटन की स्थिति की समीक्षा भी की। इसके साथ ही अभिलेखों का गहनतापूर्वक अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी कर्मचारियों की सेवापुस्तिकाएं अद्यतन रखी जायें एवं उसमें अवकाश आदि की प्रविष्टियां समय से दर्ज की जाये। उपजिलाधिकारी महोली को निर्देश दिये कि वह संबंधित पटलों एवं अभिलेखों का नियमित रूप से अनुश्रवण कर अद्यतन कराना सुनिश्चित करें। शिकायतों के गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु शासन की मंशानुरूप प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से निर्धारित समयावधि में जनसुनवाई अवश्य करें।























Nov 02 2025, 10:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
125.6k